Migraine से क्या होता है – माइग्रेन कितने प्रकार के होते हैं, लक्षण और उपाय
इस पोस्ट में हम जानेंगे की Migraine Se Kya Hota Hai और माइग्रेन कितने प्रकार के होते हैं साथ ही जानेंगे माइग्रेन में क्या होता है और माइग्रेन किस विटामिन की कमी से होता है.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की माइग्रेन के नुकसान, लक्षण, उपाय और माइग्रेन की टेबलेट कौन सी है. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Migraine Se Kya Hota Hai Article विस्तार में पढने से….
Contents
- 1 Migraine Kya Hota Hai
- 2 माइग्रेन कितने प्रकार के होते हैं
- 3 माइग्रेन किस विटामिन की कमी से होता है
- 4 Migraine Me Kya Hota Hai
- 5 Migraine Se Kya Hota Hai
- 6 माइग्रेन का टेस्ट कैसे होता है
- 7 Migraine Se Hone Wale Nuksan
- 8 माइग्रेन के लक्षण और उपाय
- 9 Migraine Me Kya Khana Chahiye
- 10 Migraine Me Kya Nahi Khana Chahiye
- 11 Migraine Ka Ilaj Kya Hai
- 12 Migraine Kaise Thik Hota Hai
- 13 Migraine Ke Liye Tablet
- 14 Migraine Ke Liye Yoga
- 15 Migraine – FAQs
- 16 Migraine Bimari Ke Lakshan
- 17 Migraine Mein Kya Hota Hai
- 18 माइग्रेन में क्या खाना चाहिए
- 19 Migraine Se Kaise Bache
- 20 Migraine Se Kya Khatra Hai
- 21 Migraine Ki Tablet
Migraine Kya Hota Hai
माइग्रेन एक तरह की समस्यां होती है जिसमे इंसान को अत्यधिक सर दर्द का अनुभव होता है. इसमें सर दर्द कम ज्यादा होता रहता है.
माइग्रेन कितने प्रकार के होते हैं
माइग्रेन कई तरह के हो सकते है जिनमे से कुछ यहाँ बताये गए है :
- क्रोनिक माइग्रेन : तनाव पूर्ण सिरदर्द होता है. ये उन लोगो को होता है जो अत्यधिक मात्रा में दवाइयों का सेवन करते है.
- मासिक धर्म माइग्रेन : यह केवल महिलाओ में होता है जो केवल मासिक धर्म के समय में होता है. लगभग 60 फीसदी महिलाओ को यह समस्यां होती है.
- एब्डोमिनल माइग्रेन : इस तरह के माइग्रेन में आंत और पेट में समस्यां हो सकती है.
- दृष्टि संबंधी माइग्रेन : यह क्लासिक माइग्रेन होता है इसमें नेत्र सम्बन्धी परेशानी जैसे ठीक से ना दिखना, रौशनी में आँखे चकाचोंध होना आदि.
- दृष्टि रहित माइग्रेन : यह माइग्रेन का सामन्य प्रकार होता है. इसमें उलटी, मूड स्विंग के लक्षण देखने को मिलते है.
- ऑप्टिकल माइग्रेन : ऑप्टिकल मिग्रने भी कहते है जिसमे केवल एक आँख पर असर पड़ता है.
माइग्रेन किस विटामिन की कमी से होता है
माइग्रेन की समस्यां किसी खास विटामिन की कमी से हो सकती है. माइग्रेन की समस्यां विटामिन बी 12 की कमी होने के कारण हो सकती है.
Migraine Me Kya Hota Hai
माइग्रेन में कई तरह की समस्यां हो सकती है. माइग्रेन में अत्यधिक सिरदर्द, मतली, उलटी, प्रकाश से संवेदनशीलता, पसीना आना, मूड स्विंग, एकाग्रता में कमी, पेट में दर्द आदि चीजे भी देखने को मिलती है.
Migraine Se Kya Hota Hai
माइग्रेन एक ऐसी समस्या होती है जिसमें अत्यधिक सिर दर्द का एहसास होता है. माइग्रेन की समस्यां एक तरह की सिरदर्द की समस्या होती है. माइग्रेन की समस्या में कई बार लोगों को सिर में झनझनाहट सा महसूस होता है. माइग्रेन की समस्या में एक बात खास होती है इसमें सिर के आधे हिस्से में दर्द होता हैं.
जिन लोगों को माइग्रेन की समस्या होती है उन लोगों को उल्टी मतली आवाज और प्रकाश से संवेदनशीलता हो जाती है. मैडम के मरीज को 4 घंटे से लेकर कई दिनों तक सर में तेज दर्द हो सकता है.
माइग्रेन की समस्या को सामान्यता अनुवांशिकी माना जाता है परंतु इस बीमारी का सही कारण क्या है इस बात का अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है. दुनिया की लगभग 20 फीसदी आबादी माइग्रेन की समस्यां से ग्रसित है.
- Echo Test से क्या होता है – फुल फॉर्म, इको टेस्ट कैसे होता है और क्या पता चलता है
- WBC बढ़ने से क्या होता है, बढ़ने के लक्षण, फायदे नुकसान, घटाएं
- White Blood Cells क्या है – वाइट ब्लड सेल्स कम होने के कारण
माइग्रेन का टेस्ट कैसे होता है
माइग्रेन की समस्यां के लिए किसी भी विशिष्ट प्रकार की जाँच नहीं होती है बल्कि आपको होने वाले लक्षणों के बारे में डॉक्टर को बताना होता है, फिर डॉक्टर लक्षणों के मुताबिक दवाई देते है. कभी-कभी इस समस्यां को ठीक होने में थोड़ा ज्यादा समय भी लग सकता है.
Migraine Se Hone Wale Nuksan
माइग्रेन से कई तरह के नुकसान भी हो सकते है जो इस प्रकार है :
- नींद ना आ पाना.
- पेट में दर्द होना.
- ब्रेन स्ट्रोक का खतरा.
- स्वास्थ्य से जुडी परेशानियां.
- Tambe के बर्तन में पानी पीने से क्या होता है – Copper में पानी पीने के फायदे, नुकसान
- Iodine क्या होता है – Iodine की कमी से क्या होता है
- सुबह खाली पेट गरम पानी पीने से क्या होता है – Hot Water पीने के फायदे व नुकसान
- TV देखने से क्या होता है – TV देखने का टाइम, फायदे और नुक्सान
माइग्रेन के लक्षण और उपाय
माइग्रेन के लक्षण और उपाय कुछ इस प्रकार है :
माइग्रेन के लक्षण :
माइग्रेन के मुख्य लक्षण अत्यधिक सिर दर्द होता है. माइग्रेन का दर्द अत्यधिक कष्टदायक होता है जिससे आप सामान्य नहीं रह पाते है. माइग्रेन में आपको सिर दर्द सिर के दोनों ओर हो सकता है. इसके अलावा चेहरे और गर्दन में भी दर्द का एहसास हो सकता है.
इसके अलावा ओर भी कई लक्षण देखने को मिलते है :
- चक्कर आना
- कब्ज
- बार-बार भूख लगना
- आँखों की रौशनी कम होना
- तनाव
- चिड़चिड़ापन
- मूड स्विंग आदि.
माइग्रेन के उपाय :
- खानपान पर विशेष ध्यान दें
- अधिक देर तक AC में ना रहे
- तेज गर्मी में से आकर सीधे ठंडा पानी ना पिए
- चाय, काफी के अधिक सेवन से बचे
- हरी घास पर नंगे पांव चले
- योग एवं कसरत करें
- डॉक्टर की सहायता ले
- सिर दर्द के घरेलू उपाय – Sir Dard के लक्षण, कारण, दवाई
- जुकाम खासी के घरेलु उपाय – Jukam में क्या करना चाहिए, Teblet, दवा
Migraine Me Kya Khana Chahiye
माइग्रेन में आप कई तरह के फल और सब्जी का सेवन कर सकते है जो हेल्थी होने के साथ-साथ माइग्रेन के लक्षणों को कम करने में मदद करते हैं :
- हरी पत्तेदार सब्जियां
- गाजर
- फूलगोभी
- सोयाबीन
- फैटी फिश सैल्मन, ट्राउट्स, सर्डिन आदि
- अदरक
- बीन्स
- ताजा फल
- नमकीन
- पालक
- पर्याप्त मात्रा में पानी पीना
Migraine Me Kya Nahi Khana Chahiye
- बीफ और चिकन
- प्याज
- खट्टे फल
- खट्टी गोभी
- पिज्जा
- फ्लेवर्ड क्रैकल
- चॉकलेट
- ठंडा या बासी खाना
- नूडल्स, पास्ता आदि
- Mushroom खाने से क्या होता है – इसके प्रकार, वेज है या नॉनवेज, फायदे और नुकसान
- Sabudana खाने से क्या होता है – खाली पेट साबूदाना खाने के फायदे, खाने का तरीका
Migraine Ka Ilaj Kya Hai
माइग्रेन का इलाज पूरी तरह से मुमकिन नहीं है परन्तु इस समस्यां और इससे होने वाले लक्षणों को कम किया जा सकता है :
माइग्रेन का घरेलु इलाज :
- दूध और गुड़ का सेवन करे.
- अदरक का सेवन करे.
- दालचीनी का सेवन करे.
- लौंग का सेवन करे.
- बर्फ से सिकाई करे.
- सिर की मसाज एवं मालिश कर के.
- पर्याप्त नींद लें.
- अत्यधिक तेज रौशनी में जाने से बचे.
- खान-पान में परिवर्तन कर के.
- एक्यूप्रेशर
- योग एवं कसरत कर के.
- पर्याप्त मात्रा में पानी पिए.
- हंसने से क्या होता है – हंसने के फायदे और नुकसान
- Sanitizer पीने से क्या होता है – Sanitizer के फायदे और नुकसान
माइग्रेन का इलाज :
- दर्द निवारक औषधि जैसे पैरासिटामोल, इबुप्रोफेन आदि दवाएं माइग्रेन की समस्यां को कुछ हद तक कम कर देती है.
- ट्रिपटाँस दवाएं
- एंटी-एमेटिक्स आदि.
- Junk Food खाने से क्या होता है – जंक फ़ूड कौन कौन से है, खाने के फायदे /नुकसान
- Hydrocele से क्या होता है – Hydrocele का पानी कैसे निकाले
- Karela खाने से क्या होता है – गरम होता है या ठंडा, सही समय, फायदे नुकसान
- काजू बादाम खाने से क्या होता है – तरीका, फायदे और नुकसान, दूध, सही समय
Migraine Kaise Thik Hota Hai
माइग्रेन की समस्यां का पूरी तरह से इलाज या ठीक होना मुमकिन नहीं है पर इस समस्यां को काफी हद तक कम किया जा सकता है. माइग्रेन की समस्यां को कम करने के लिए आप कुछ तरीके अपना सकते है :
- खान-पान में बदलाव : हरी पत्तेदार सब्जिया, फल, बीन्स, नट्स, फलियां आदि को डाइट में शामिल करे.
- दैनिक दिनचर्या में बदलाव कर
- नियमित योग एवं कसरत के द्वारा
- पर्याप्त नींद लेना
- गुड़ और दूध का सेवन करना
- पर्याप्त मात्रा में पानी पीना
- मालिश करना
- तेज धुप में जाने से बचना आदि.
Migraine Ke Liye Tablet
माइग्रेन के इलाज के लिए कई तरह की दवाये आती है. माइग्रेनेक्स 10 माइग्रेन की परेशानी के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं में से एक है.
इसके अलावा एर्गोटेमाइन, डीहाईड्रोएरगोटामाइन, सुमाट्रिप्टान, रिज़ाट्रिपटन, फ्रोवाट्रिपटन, मेटोक्लोपरामाईड, डिफेनहाईड्रामाइन, डोमपेरीडॉन, प्रोपैनलोल, ऐमिट्रिप्टिलाइन आदि भी माइग्रेन के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाती है.
- Vitamin E की कमी से क्या होता है – रासायनिक नाम, स्त्रोत, कार्य, फायदे और नुकसान
- Vitamin C से क्या होता है – विटामिन सी की कमी से रोग, विटामिन सी के कार्य
- Vitamin B12 की कमी से क्या होता है – कमी के लक्षण, होने वाले रोग, कार्य और स्त्रोत
Migraine Ke Liye Yoga
माइग्रेन की समस्यां से बचने और दूर करने के लिए आप कई तरह के योग और प्राणायाम कर सकते है :
- कटी परिवर्त्तनासन
- विपरीत करनी आसन
- सेतु बंध सर्वांगासन
- ध्यान
- मार्जर्यासन
- पश्चिमोत्तानासन
- अधो मुख श्वानासन
- मकरासन आदि.
- Period क्या होता है – पीरियड आने की सही उम्र, लक्षण और ज्यादा आये तो क्या करें
- Period से क्या होता है – पीरियड में हलकी ब्लीडिंग होना, उपाय और जानकारी
- Period कैसा होता है – क्या खाना चाहिए क्या नहीं, लक्षण और घरेलु उपाय
Migraine – FAQs
Migraine Bimari Ke Lakshan
सिरदर्द, उलटी, पेट दर्द, मूड स्विंग, पसीना आना, भूख न लगना, आँखों से कम दिखना आदि.
Migraine Mein Kya Hota Hai
गर्दन दर्द, पेट दर्द, आँखों के निचे काले धब्बे होना, आँखों से ठीक से ना दिखना, चिड़चिड़ापन, नींद ना आ पाना, भूख में कमी, अत्यधिक तेज सिरदर्द आदि.
माइग्रेन में क्या खाना चाहिए
माइग्रेन में हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, मैथी, भिंडी, गिलकी, करेला आदि, कई तरह के फल जैसे अनार, केला, लीची, गाजर, सेवफल आदि, सोयाबीन, बीन्स, फलिया, फूल गोभी आदि चीजों का सेवन माइग्रेन की समस्यां में किया जा सकता है.
Migraine Se Kaise Bache
पर्याप्त मात्रा में पानी पीना, भरपूर नींद लेना, तनाव न लेना, खान-पान और रोजमर्रा की दिनचर्या में बदलाव करना, नियमित योग और कसरत करना, फल एवं हरी पत्तेदार सब्जियां खाना आदि.
Migraine Se Kya Khatra Hai
माइग्रेन की समस्यां से ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है, इसके अलावा स्वास्थ्य से जुडी परेशानिया होना,आँखों की रौशनी कम होना या खराब होना जैसी गंभीर और घातक समस्यां होने का खतरा भी बढ़ जाता है.
Migraine Ki Tablet
माइग्रेन की कई तरह की दवाई होती है. जिनमे से एमोविग (aimovig) एक है. साथ ही एर्गोटेमाइन, डीहाईड्रोएरगोटामाइन, सुमाट्रिप्टान, माइग्रेनेक्स 10 आदि भी माइग्रेन की समस्यां की दवाएं है.
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Migraine Se Kya Hota Hai और माइग्रेन कितने प्रकार के होते हैं पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs