मुल्तानी मिट्टी खाने से क्या होता है, खाने के फायदे नुक्सान, Side Effects

आज हम आपको बताएंगे मुल्तानी मिट्टी खाने से क्या होता है और मुल्तानी मिटटी खाने के फायदे और नुक्सान की पूरी जानकारी.

Multani Mitti Khane Se Kya Hota Hai, खाने के फायदे नुक्सान, Side Effects

साथ ही हम आपको मुल्तानी मिट्टी से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: मुल्तानी मिट्टी का Face Pack कैसे बनाए, मुल्तानी मिट्टी खराब होती है या नहीं, मुल्तानी मिट्टी के साथ क्या लगाना चाहिए इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article मुल्तानी मिट्टी खाने से क्या होता है पढ़ने से…..

Multani Mitti Khane Se Kya Hota Hai

मुल्तानी मिट्टी में कई तरह के Hard Minerals पाएं जाते है. यदि मुल्तानी मिट्टी का सेवन किया जाता है तो इससे पेट से जुड़ी कई दिक्कतें हो सकती हैं. मुल्तानी मिट्टी चेहरे के लिए फायदेमंद होती है.

मुल्तानी मिट्टी को खाने से लीवर और किडनी से सम्बंधी समस्या हो सकती है. मिट्टी में Magnesium, Aluminum, Silicate आदि पाया जाता है. मुल्तानी मिट्टी का ज्यादा सेवन करने से Acidity की Problem हो सकती है.

यह मिट्टी शरीर की आंतों में जमा होकर लीवर और किडनी को Damage कर सकती है. इससे Blood Circulation के बंद होने की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है. मुल्तानी मिट्टी खाने से मितली और उल्टियाँ हो जाती है.

Multani Mitti Khane Ke Nuksan

मुल्तानी मिट्टी खाने के नुक्सान इस प्रकार हैं-

  • पेट की आंतों को Damage करती हैं.
  • पेट से जुड़ी बीमारी हो सकती है.
  • पथरी का कारण बन सकती है.
  • लीवर और किडनी में दिक्कत.
  • Acidity की समस्या बढ़ सकती है.
  • रक्तचाप में समस्या हो सकती है.
  • पाचन तंत्र की प्रक्रिया बिगड़ सकती है.
  • Immunity Weak हो सकती है.
  • गर्भाशय को नुक्सान हो सकता है.

Multani Mitti Ka Face Pack Kaise Banaen

मुल्तानी मिट्टी का Face Pack बनाने के Steps इस प्रकार हैं-

  1. सबसे पहले एक कटोरी लें.
  2. आप कटोरी या गहरे बर्तन का उपयोग कर सकते हैं.
  3. इस बर्तन में 1 से 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर लें.
  4. इसके बाद इसमें 2 से 3 चम्मच दूध डालें.
  5. इसके बाद सारी सामग्री को मिला लें.
  6. इसे जब तक मिलाएं जब तक ये अच्छे से Mix न हो जाए.
  7. इससे अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना ले.
  8. इसके चेहरे को पानी से अच्छे से धो लें.
  9. चेहरे को कपड़े से पोछकर सुखा लें.
  10. इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें.
  11. इस पेस्ट को 10-12 Mint के लिए छोड़ दें.
  12. इसके बाद चेहरे को धो लें.
Kya Multani Mitti Kharab Hoti Hai

मुल्तानी मिट्टी का सेवन शरीर के लिए ठीक नही होता है. यह शरीर में पथरी का कारण बन सकती है. मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल चेहरे में पेस्ट के रूप में किया जाता है.

मुल्तानी मिट्टी का ज्यादा उपयोग करने से Skin संबंधी समस्या हो सकती है. मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल Oily Skin वालो को करना चाहिए. यदि इसका इस्तेमाल Dry Skin में किया जाता है तो इससे कई सारी Skin से जुड़ी दिक्कतें हो सकती है. 

Dry Skin पर इससे चेहरे में मुहांसे और झुरियाँ हो सकती है.

Multani Mitti Ka Istemal Kaise Karen

मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल Face Pack के रूप में कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने के Steps इस प्रकार है.

  1. सबसे पहले एक कटोरी लें.
  2. आप कटोरी या गहरे बर्तन का उपयोग कर सकते हैं.
  3. इस बर्तन में 1 से 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर लें.
  4. इसके बाद इसमें 2 से 3 चम्मच गुलाब जल डालें.
  5. थोड़ी मात्रा में शहद मिला लें.
  6. इसके बाद सारी सामग्री को मिला लें.
  7. इसे जब तक मिलाएं जब तक ये अच्छे से Mix न हो जाए.
  8. इससे अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना ले.
  9. इसके चेहरे को पानी से अच्छे से धो लें.
  10. चेहरे को कपड़े से पोछकर सुखा लें.
  11. इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें.
  12. इस पेस्ट को 10 से 12 Mint के लिए चेहरे पर लगा छोड़ दें.
  13. इसके बाद मुंह धो लें.
  14. चेहरे को अच्छे से सुखाकर Moisturizer लगा लें.

Multani Mitti Ke Bare Mein Bataen

मुल्तानी मिट्टी एक आयुर्वैदिक मिट्टी है. यह मिट्टी पाकिस्तान में ज्यादा मात्रा में पाई जाती है. इसका इस्तेमाल बाल धोने में किया जाता था. कई ग्रामीण इलाकों में आज भी मुल्तानी मिट्टी का उपयोग किया जाता है.

मुल्तानी मिट्टी का उपयोग चेहरे में Face Pack के रूप में किया जाता है. चरम रोग जैसी बीमारी में मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करते है. इसके पेस्ट को लगने से चेहरे और मुहांसों की समस्या दूर होती है.

इस तेलीय त्वचा में मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट लगाने से तेलीयपन से छुटकारा मिलता है. Skin से जुड़ी बहुत सी समस्याएँ ठीक की जा सकती हैं.लेकिन Dry Skin में मुल्तानी का उपयोग नही करना चाहिए. इस के उपयोग से चेहरे में मुहासे और Skin की Problem हो सकती हैं.

Multani Mitti Ke Sath Kya Lagana Chahie

मुल्तानी मिट्टी के साथ नीचे दिए गए Ingredient मिलाकर लगा सकते है-

  1. मुल्तिनी मिट्टी और नीबूं.
  2. मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल.
  3. मुल्तानी मिट्टी और टमाटर.
  4. मुल्तानी मिट्टी और ऐरोविरा जेल.
  5. मुल्तानी मिट्टी और शहद.
  6. मुल्तानी मिट्टी और दही.
  7. मुल्तानी मिट्टी और दूध.
Multani Mitti Khane Ke Side Effects

मुल्तानी मिट्टी खाने के Side Effect इस प्रकार हैं-

  • मुल्तनी मिट्टी पथरी का कारण.
  • पेट से जुड़ी बीमारी.
  • आंतो को नुक्सान.
  • गर्भवती स्त्री के लिए नुक्सानदेह है.
  • लीवर और किडनी को Damage कर सकता है.
  • Acidity की Problem.
  • Dry Skin के लिए नुक्सानदेह है.
  • रक्तचाप की समस्या.
  • कब्ज और गैस जैसी समस्या.

Multani Mitti Khane Ki Aadat Kaise Chhode

मुल्तानी मिट्टी खाने की आदत छोड़ने के Steps इस प्रकार है-

  • मिट्टी खाने का मन हो तब उसकी जगह कुछ और खा लें.
  • मुल्तानी मिट्टी को अपनी नज़रो से दूर रखें.
  • जब मिट्टी खाने का मन करें तब Long का सेवन करें.
  • मुल्तानी मिट्टी की जगह भुनी हुई अजवाइन खा लें.
  • मुल्तानी मिट्टी को 21 दिनों तक न खाएं.
  • अपनी खाने की आदतों को बदलें.
  • खाली समय में कुछ काम कर लें.
  • मुल्तानी मिट्टी के बारे में न सोचे.
  • खाली समय में मुहं को खाली न रखें.
  • खाली समय में इलायची का सेवन करें.
Multani Mitti Khaane Se Kya Hota Hai – FAQ
Multani Mitti Khane Ka Tarika

मुल्तानी मिट्टी खाने का कोई तरीका नही है. आप इसे स्वाद के रूप में खा सकते हैं.

Kya Multani Mitti Khane Se Pathri Hoti Hai

मुल्तानी मिट्टी खाने से पथरी हो सकती है. मुल्तानी मिट्टी बहुत Heavy होती है. शरीर को इसे पचा पाना आसन नही होता है. जब नियमित इस मिट्टी का सेवन किया जाता है तो इससे पथरी हो सकती है.

Multani Mitti Khane Ke Fayde

मुल्तानी मिट्टी को खाने से शरीर को कोई फायदें नही होते है. इसे चेहरे में लगाया जाता है.

Multani Mitti Khane Se Kya Bimari Hoti Hai

मुल्तानी मिट्टी खाने से कोई बीमारी नही होती लेकिन इससे पथरी का खतरा हो सकता है. मुल्तानी मिट्टी खाने से आँतों को नुक्सान हो सकता हैं.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Multani Mitti Khaane Se Kya Hota Hai और Multaani Mitti Khaane Ke Fayde Or Nuksaan पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
Gudhal Ka Phool Khane Se Kya Hota Hai और Gudhal Ka Phool Khane Ke Fayde

गुड़हल का फूल खाने से क्या होता है, पेड़, प्रकार, फायदे, नुकसान

Health
Vidyut Bulb Ka Avishkar Kisne Kiya और Vidyut Bulb Ki Sanrachna

Vidyut Bulb का आविष्कार किसने किया – विद्युत बल्ब की संरचना

Avishkar
Sim Card Ka Avishkar Kisne Kiya - Sim Kya Hota Hai 

Sim Card का अविष्कार किसने किया – Sim क्या होता है

Avishkar
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *