नशा करने से क्या होता है – छोड़ने के बाद, घरेलु उपाय, नुकसान, शराब का नशा

इस Article की मदद से हम जानेंगे की नशा करने से क्या होता है और नशा छोड़ने के बाद क्या होता है की पूरी जानकारी.

Nasha Karne Se Kya Hota Hai और नशा छोड़ने के बाद क्या होता है

साथ ही इस पोस्ट की मदद से हम यह पता लगायेंगे की ज्यादा नशा किस चीज़ मे होता है और नशे से हमें क्या- क्या नुकसान हो सकते है. इस Article में ये भी बताया है की शराब का नशा कितने समय तक रहता है.

इन सभी बातों को और भी विस्तार से जानने के लिए चलिए शुरू करते है नशा करने से क्या होता है पढने से….

Nasha Karne Se Kya Hota Hai

नशा करने से क्या होता है: नशा करने की वजह से व्यक्ति अपने शरीर में कमजोरी महसूस करने लगता है जिसकी वजह से उसका किसी काम में मन नही लगता. नशा एक बहुत बुरी आदत बन जाती है और वर्तमान समय में युवा पीड़ी इस लत से बहुत ज्यादा प्रभावित हो चुकी है.

नशा हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक है, नशे के सेवन से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक समस्या भी होती है इसकी लत से पुरा विश्व आज लड़ रहा है यह एक बहुत गंभीर समस्या है जो की आगे चलकर हमें विनाश की और ले जाएगी. क्यूंकि आज हर वर्ग का व्यक्ति नशे की लत से परेशान है.

नशा करने के घरेलू उपाय

नशे की लत से आज हर कोई परेशान है ज्यादातर लोग इसका सेवन अपनी मर्जी से करते है परंतु उनमे से बहुत से लोग ऐसे भी है जो चाहते है की उनकी नशे की लत छुट जाये इसलिए हमने निचे नशे की लत को छुटवाने के कुछ घरेलु उपाय बताये है जो आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकते है.

  • नियमित रूप से केला, संतरा, या नीबू के रस का सेवन करें इसकी वजह से शराब से जो जहर हमारे शरीर में जम जाता है वो कम होने लगता है साथ ही शराब की तलब भी कम होने लगती है.
  •  यदि आपको किसी प्रकार के कोई नशे की आदत है तो आपको नियमित रूप से खजूर का सेवन करना चाहिए यह हमारे स्वास्थ के लिए बहुत लाभकारी होता है.
  • यदि आप धुम्रपान करते है तो आपको उसका सेवन बहुत हानिकारक हो सकता है उसकी वजह से आप दुसरे नशों पर काबू नही पा सकेंगे.
  • इसके अलावा आप एक ग्लास पानी में थोड़ी अजवाइन मिलाकर उसका नियमित रूप से सेवन करते है तो आपको नशे की लत से बहुत आराम मिलेगा.

Nasha Karne Ke Nuksan

नशा करने के नुकसान: नशा करने से हमारे शरीर को बहुत से नुकसान होते है और ये सभी नुकसान नशे के प्रकार के ऊपर निर्भर रहते है क्यूंकि नशे कई प्रकार से किये जाते है. अब व्यक्ति कोन- सा नशा करता है यह बात उस पर निर्भर हो जाती है की उसको उस नशे से क्या नुकसान हो सकता है.

नशा किसी भी प्रकार से किया जाए हमारे शरीर को उससे सिर्फ नुकसान ही होता है. नशा करने वाले व्यक्ति को यदि बार- बार पीलिये की बिमारी होती है तो उसका मतलब यह है की उसका लीवर खराब हो चूका है.

यदि कोई व्यक्ति धुम्रपान करता है तो उसको अस्थमा जैसी और भी कई सारी फेफड़ों से संबंधित बीमारियाँ हो सकती है और धीरे- धीरे उनके फेफड़े खत्म हो जाते है.

शराब का नशा कितने समय तक रहता है

शराब का नशा शरीर में 5 से 6 घंटे के लिए रहता है और ब्लाक कोफ़ी या नींबू के रस से यह नशा उतर भी जाता है. वर्तमान समय में व्यक्ति अपने यूरिन टेस्ट की मदद से 80 घंटे के अंतराल के बिच यह पता लगा सकते है की उन्होंने शराब कब पी थी.

शराब का सीधा असर हमारे लीवर पर होता है जो की हमारे स्वास्थ के लिए बहुत हानिकारी है इसलिए हर जगह शराब के नशे से दूर रहने की सलाह दी जाती है.

सबसे अच्छा नशा कौन सा है

सबसे महंगा या अच्छा नशा कोक को कहा जाता है. एक ग्राम कोक की कीमत लगभग 5 से 8 हजार रूपये के बिच होती है हलाकि असली कोक मिलना इतना आसान नही होता है उसमे मिलावट की जाती है. कई बार तो कोक में आधा कोक और आधा talcum पावडर मिलाकर दिया जाता है जो कभी पहचान में नही आता.

कोक की वजह से वजन कम होता है और चहरे की चमक को भी बढ़ाता है इसलिए ज्यादातर लोग इसे इसलिए भी इस्तमाल करते है लेकिन इसकी लत सबसे ख़राब होती है एक बार इसकी लत लग जाती है तो उससे छुटकारा पाना इतना आसन नही होता है.

सबसे ज्यादा नशा किसमें होता है

डाक्टर्स के अनुसार सबसे ज्यादा नशा हिरोइन में होता है 3 में से 2.5 फीसदी नशा हिरोइन में पाया जाता है. जानवरों पर इसका परिक्षण करने पर यह बात सामने आई है की इसकी एक खुराक पाते ही दिमाग में dopamine का स्तर लगभग 200% तक पहुच जाता है. इसलिए हिरोइन को सबसे ज्यादा इस्तमाल किया जाता है.

नशा छोड़ने के बाद क्या होता है

आमतौर पर नशा छोड़ने के बाद रोगी को घबराहट, बेचैनी, निर्णय लेने में दिक्कत होना, नींद न आना, चिड़चिड़ापन, गुस्सा आना, सिरदर्द, शरीर में ऐंठन, तनाव, थकान, भूख न लगना, धड़कन बढ़ना और ज्यादा पसीना आने जैसी परेशानियों का सामना करना पढ़ सकता है.

नशा छोडने पर व्यक्ति का किसी काम में मन नही लगता और वर्तमान समय में देखा जाए तो हमारे देश के लगभग 4 फीसदी लोग नशे की लत से परेशान है यदि समय रहते है उनकी इस लत को नही छुडवाया गया तो आगे चल कर यह हमारे देश के लिए बहुत बड़ा खतरा बन सकता है.

Nasha Karne Se Faq

Bhang Ka Nasha Kam Karne Ka Tarika

भांग का नशा उतारने के लिए खटाई का सेवन करना सबसे बेहतर माना जाता है. इसके लिए आप नींबू, छाछ, दही या फिर इमली का सेवन कर सकते है.

Jyada Nasha Karne Se Kya Hota Hai

ज्यादा शराब पीने से लिवर में खराब हो सकता है. और धूम्रपान के कारण व्यक्ति को फेफड़े से संबंधित बीमारियों का जोखिम बना रहता है.

Nasha Band Karne Ke Upay

अदरक के टुकड़ों में सेंधा नमक मिलाकर उसमे नींबू का एक चम्मच रस मिला दें और उसे धुप में सुखने के लिए रख दें. सुखने के बाद उसको चूसने से आपको नशे की लत से आराम मिल सकता है.

Nasha Band Karne Ki Dawa

Nasha Band एक आयुर्वेदिक दावा है जिसमें प्राकृतिक अर्क शामिल होता हैं जो बिना किसी साइड इफेक्ट के नशे से मुक्ति मिल सकती है.

Nasha Karne Wale Ki Pehchan

नशा करने वाले व्यक्ति की चाल में लडखडाहट, बोलने में तुतलाहट और हकलाहट आ जाती है.

Nasha Karne Wali Tablet Ka Naam

Laprex Trica, Ativan, Lorazepam, Rivotril, Clonazepam आदि नशे की दवाएं है.

ड्रग्स लेने से क्या फायदा होता है

ड्रग्स से कुछ समय के लिए नींद और थकान गायब हो जाती है. ज्यादातर लोग इसका सेवन अपने चहरे की सुंदरता को बढ़ने के लिए करते है.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट नशा करने से क्या होता है और नशा छोड़ने के बाद क्या होता है पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते है

Questions & Answer:
बिल्ली के रोने से क्या होता है, देवता की सवारी, शुभ अशुभ, कारण

बिल्ली के रोने से क्या होता है, देवता की सवारी, शुभ अशुभ, कारण

Kya Kaise
चुना खाने से क्या होता है - चूना से आयुर्वेदिक इलाज

चुना खाने से क्या होता है – चूना से आयुर्वेदिक इलाज

Kya Kaise
Scrub Se Kya Hota Hai और स्क्रब के फायदे और नुकसान

Scrub से क्या होता है – Scrub के फायदे और नुकसान

Kya Kaise
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *