Olay Cream लगाने से क्या होता है, फायदे नुकसान, तरीका, Price

आज हम आपको इस Post की मदद से बताएँगे की Olay Cream Lagane Se Kya Hota Hai और Olay Cream Ke Fayde Nuksan की पूरी जानकारी.

Olay Cream लगाने से क्या होता है, फायदे नुकसान, तरीका, Price

इसके साथ ही हम आपको Olay Cream से जुड़े ऑफ़ भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Olay Cream लगाने का तरीका, Olay Cream कितने का आता है, Olay Cream कैसे इस्तेमाल करें इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Olay Cream लगाने से क्या होता है पढ़ने से…..

Olay Cream Lagane Se Kya Hota Hai

ओले क्रीम लगाने से यह होता है:

  1. ओले क्रीम लगाने से सूरज की हानिकारक किरणों से बचाव होता है.
  2. ओले क्रीम लगाने से डार्क स्पोर्ट्स हल्का होता है.
  3. ओले क्रीम लगाने से स्किन टोन इम्प्रूव होती है.
  4. ओले क्रीम लगाने से चहरा जवान और खुबसूरत दिखता है.
  5. ओले क्रीम लगाने से बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने में सहायता मिलती है.

Olay Cream Ke Fayde

ओले क्रीम के फायदे:

  1. ओले बहुत पुरानी कम्पनी इसलिए ओले क्रीम पर विश्वास किया जा ससकता है. इसका उपयोग उपयोग करना बेहद आसान है.
  2. ओले क्रीम में बहुत सारे विकल्प मौजूद होते हैं तथा आप अपने स्किन टाइप और आवश्कता अनुसार कोई भी क्रीम का चुनाव कर सकते है.
  3. ओले  क्रीम चहरे के निखार को बढ़ता है.
  4. ओले क्रीम की मदद से आप चहरे से Pigmentation, Pimples, Dark Spots, Fine Lines जैसी समस्याओं से छुटकारा पा सकते है.
  5. ओले एक लोकप्रिय क्रीम है, जो सभी के आवश्कता अनुसार उपलब्ध है.

Olay Natural White Cream Ke Fayde

ओले नैचुरल वाईट क्रिम लोगों द्वारा काफी पसंद की जाती है. यह एक फेयरनेस क्रीम है, जो तुरन्त ग्लो प्रदान करने में सक्षम मानी जाती है. इसके आलावा यह सूरज की हानिकारक किरणों से भी रक्षा देती है.

ओले नैचुरल वाईट क्रिम के फायदे:

  1. ओले नैचुरल वाईट क्रिम त्वचा को तुरन्त ग्लो देती है.
  2. ओले नैचुरल वाईट क्रिम मौश्चरिजर का काम भी करती है.
  3. ओले नैचुरल वाईट क्रिम अन इवन स्किन टोन को ठीक करने में भी मदद करती है.
  4. ओले नैचुरल वाईट क्रिम त्वचा को कोमल और चमकदार बनाने में भी मदद करती है.
  5. ओले नैचुरल वाईट क्रिम डार्क स्पोर्ट्स को कम करती है.
  6.  सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाती है.
ओले क्रीम के नुकसान
  1. ओले क्रीम Sensetive Skin वालों के लिए उतनी असरदार नही है.
  2. ओले क्रीम उनके लिए नहीं है जिनको त्वचा की एलर्जी हो.
  3. ओले क्रीम Sunscreen एस.पी.एफ. के बारे में नही बताता है.
  4. ज्यादा ड्राई स्किन के लिए उतना उपयोगी नही है.
  5. डार्क स्पोर्ट्स को छुपता है, मिटाता नही है.

Olay Cream Kaisa Hota Hai

ओले क्रीम के बहुत सारे विकल्प हैं. यह अलग अलग स्किन टाईप और आवश्कता के अनुसार इस्तेमाल किए जाते हैं. जैसे की:

  1. Olay Total Effect Day Cream: यह ओले कंपनी की एक प्रसिद्ध क्रीम है चूकी यह एक Day क्रीम है तो आप इसका उपयोग सुबह कभी भी कर सकते है. यह चहरे के लिए फायदेमंद होता है. इसमें Vitamin C, B5 , B3, Green Tea इत्यादि के गुण शामिल होते हैं.
  2. Olay Total Effect Night Cream: अगर आप नाईट क्रीम का उपयोग करना चाहते हैं, तो यह अच्छा विकल्प है. यह त्वचा की चमक को बढ़ाते हैं, साथ ही त्वचा को साफ, सुन्दर, जवान बनाने में मदद करते हैं.
  3. Olay Edge Protect Anti-Aging Cream: यह एक एंटी एजिंग क्रीम त्वचा पर बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने में मदद करती है. इसमे Beta Hydroxy होता है जिससे त्वचा की प्राकृतिक नवीन करण होता है. 30 से 35 की उम्र के बाद, बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है.
  4. Olay Natural White Light Glowing Fairness Cream: यह क्रीम लोगों द्वारा काफी पसंद की जाती है. यह Cream इंस्टेंट ग्लो प्रदान करती है और सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाती है.
ओले क्रीम लगाने का तरीका

Olay Cream की कई सारी Varities Market में उपलब्ध हैं. इसे इस्तेमाल करने का तरीका कुछ इस प्रकार हैं:

  • किसी भी तरह का Olay Product इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ़ पानी से धूल लें.
  • इसके बाद Face Towel की मदद से चेहरे को थपथपा कर सूखा लें.
  • इसके बाद अपने हाथ पर मटर के दाने जितना Cream को निकाले.
  • अब इसके छोटे छोटे हिस्सों को चेहरे के कई सारे हिस्सों पर लगाएं.
  • ध्यान रखें इस Cream का इस्तेमाल आँखों से थोड़ा दूर रख कर करें.
  • इसके बाद अपने दोनों हाथों से इसे अच्छी तरह से मिला लें.
  • इसे मिलाते वक़्त चेहरे पर हलके हाथों से मसाज करें.
  • इसके बाद आपके हाथों को धूल कर सूखा लें.
Olay Cream Ke Bare Mein Bataiye

Olay एक कम्पनी है जो स्किन केयर उत्पादों के लिए जानी जाती है. यह कम्पनी 70 साल पुरानी है. इसके उत्पादों में विश्वशनीयता की कोई कमी नहीं है. दुनियाभर में ओले के Products कई सारी महिलाओं द्वारा पसंद किये जाते हैं.

यह Cream भारत में भी यह काफी लोकप्रिय है. बाजार में ओले क्रीम के बहुत से विकल्प मौजूद हैं, जिनमें Day क्रीम, Night क्रीम, मौश्चरिजर क्रीम, एंटी एजिंग क्रीम, ब्राइटनिंग क्रीम शामिल है.

लोग अपनी आवश्कता अनुसार इसका उपयोग करते हैं. इस क्रीम का सही फायदा उठाने के लिए इसका उपयोग सही तरीके से होना चाहिए. आपको अपनी जरुरत और स्किन टाइप के अनुरूप इसका उपयोग करना चाहिए.

ओले क्रीम के फायदे

  1. ओले क्रीम से चहरे को एक ग्लोइंग और आकर्षक Look मिलता है.
  2. ओले क्रीम Fine Lines और Wrinkles को कम करने में सहायता करती है.
  3. ओले क्रीम में मौजूद B5, किल मुहासों से लड़ने में मदद करती है.
  4. ओले क्रीम चहरे को हाईड्रेटड रखने में मदद करती है.
  5. ओले क्रीम चहरे की चमक बढ़ाने और पोर्स को कम करने में मदद करती है.
  6. ओले क्रीम चहरे में जल्दी अवशोषित हो जाती है. यह Cream चिचिपाहट नही देती है.
Olay Cream Kis Kaam Aati Hai

ओले क्रीम चहरे की बहुत सारी समस्याओ से छुटकारा दिलाने के काम आती है. इसका उपयोग आप ज्यादा खुबसूरत और आकर्षक दिखने के लिए कर सकते हैं.

ओले क्रीम के काम:

  • ओले के नाईट क्रीम में Vitamin C, B3, B5, मौजूद होता है, जो Anti-Ageing के काम आता है.
  • ओले क्रीम चहरे की त्वचा को साफ, सुन्दर, चमकदार बनाने का काम करता है.
  • ओले क्रीम त्वचा को हाईड्रेटड रखने का काम करती है.
  • ओले क्रिम बढती हुये उम्र के प्रभाव को कम करने का काम करती है.
  • अन इवन स्किन टोन को इवन करने का काम करती है.
ओले क्रीम Price

ओले क्रीम की कीमत उसके उपयोग और वजन के आधार पर अलग अलग है. आम तौर पर सभी तरह के Olay Cream एवं Face Wash का Price ₹200 से लेकर ₹3,000 तक होता है.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Olay Cream Lagane Se Kya Hota Hai और Olay Cream Ke Fayde Nuksan पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
Fungal Infection Kyu Hota Hai - Fungal Infection Ghaarelu Upay

Fungal Infection क्यों होता है – Fungal Infection के घरेलु उपाये

History
Arandi Ke Tel Se Kya Hota Hai और Arandi Ka Tel Kya Kam Aata Hai

Arandi के तेल से क्या होता है – अरंडी का तेल क्या काम आता है

Health
GB Whatsapp Kya Hai Download Kaise Kare Setting Updates

GB Whatsapp क्या है, GB Whatsapp की Setting कैसे करे,Update

Internet
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *