पैर में कला धागा बंधने से क्या होता है – Pair Mein Kala Dhaaga पहनना चाहिए या नहीं
इस Article की मदद से हम जानेंगे की Pair Mein Kala Dhaaga Bandhne Se Kya Hota Hai और Pair Mein Kala Dhaaga Pahnana Chahie Ya Nahin तथा पैर में काला धागा बांधने के फायदे और नुकसान, पैर में काला धागा बांधने की पूरी जानकारी इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.

Contents
Pair Mein Kala Dhaaga Bandhne Se Kya Hota Hai
पैर में काला धागा बांधने से नेगेटिव एनर्जी और बुरी नजर नहीं लगती है . इसको बांधने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है महापुरुष के अनुसार किसी को हाथ या पैर कही भी चोट लग जाने पर उस स्थान के पास काला धागा बांधने से नजर नहीं लगती है
इसको बांधने से व्यक्ति को स्वास्थिय समस्या नहीं होती है खासकर जिन लोगो को पेट में दर्द की समस्या होती है उनके पैर के अंगूठे में काला धागा बांधना चाहिए इसके साथ पैर में काला धागा बांधने से पैर के दर्द से छुटकारा मिलता है छोटे बाचे को बुरी नजर से बचाने के लिए भी बांधा जाता है
इसके कई धार्मिक महत्व होते है ज्योतिष के अनुसार आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए भी बांधा जाता है.
पैर में काला धागा बांधने के फायदे
काला धागा बाँधने का प्रथम फायदा ये है कि इस से कुंडली में शनि गृह मजबूत होता है साथ हि साथ शनिदोष से मुक्ति मिलती है काला धागा बाँधने से नकारात्मक शक्तिया दूर रहती है पेट दर्द से पीड़ित व्यक्ति अगर
अपने पेरो के अंगूठे में काला धागा बांधले तो पेट दर्द कम हो जाता है यदि किसी के हाथ या पैर पर चोट लगी है तो काला धागा बाँधने से चोटे ठीक हो जाती है ये आपको कई कष्टों से भी बचाता है .
पैर में काला धागा बांधने के नुकसान
ज्योतिष के अनुसार काला धागा सही तरीके से न बांधने पर नुक्सान होता है इनके अनुसार काला धागा सिर्फ शनिवार को हि बांधना चाहिए किसी और वार पर बांधने से नुक्सान हो सकता है इसके
अलावा काला धागा हमेशा अभिमंत्रित करने के बाद हि धारण करना चाहिए साथ हि साथ मेष एवं वर्श्चिक राशी वालो को काला धागा नहीं पहनना चाहिए.
पैर में काला धागा क्यों नहीं पहनना चाहिए
ज्योतिष के अनुसार दो राशी वाले व्यक्ति को पैर में काला धागा नहीं पहनना चाहिए पहली वर्श्चिक राशि पर मंगल गृह का अधिपत्य होता है मंगल गृह का काले रंग सी बेर माना जाता है साथ हि साथ मेष राशी वाले व्यक्ति को भी पैर में काला धागा न बांधने की सहला दी जाती है
पैर में काला धागा कैसे बांधे
काले धागे को पैर में बांधने से पहले उसमे कुछ गठान बांधना चाहिए एवं काले धागे को मंत्रो का उत्चारण कर हि धारण करना चाहिए कोशिश करनी चाहिए की काले धागे किसी शुभ मोहरत जैसे अभिजीत या ब्रह्मा मुहूर्त में हि पहनना चाहिए
बेहतर होगा की किसी अच्छे ज्योतिष की सहला लेकर हि पहनना चाहिए काला धागा जिस हाथ में पहनो उस हाथ में लाला या पीले रंग का धागा नहीं बंधा होना चाहिए काले धागे को हमेशा भैरव मंदिर में जा कर हि पहनना चाहिए
- Scrub करने से क्या होता है – Scrub के फायदे और नुकसान
- चुना खाने से क्या होता है – चूना से आयुर्वेदिक इलाज
- सीताफल खाने से क्या होता है – सीताफल खाने के फायदे और नुकसान
पैर में काला धागा क्यों पहना जाता है
पैर में काला धागा शनि दोष को दूर करने के लिए पहना जाता है आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए भी पैर में काला धागा बांधा जाता है इसको पैर में बांधने से राहू और केतु गृह मजबूत होते है पेट दर्द की
समस्या को दूर करने के लिए हि बांधा जाता है ज्योतिष के अनुसार महिलाओ को हमेशा बाएं पैर में काला धागा बांधना चाहिए एवं पुरुषो को दाहिने पैर में बांधना चाहिए .
- ज्यादा सोने से क्या होता है – ज्यादा सोने के फायदे और नुकसान
- खरगोश पालने से क्या होता है – कहाँ रहते है – खरगोश पालना शुभ है या अशुभ
- सुपारी खाने से क्या होता है – महिलाओं को सुपारी खाने के फायदे
- ज्यादा मोबाइल चलने से क्या होता है – मोबाइल चलाने के नुकसान और फायदे
पैर में काला धागा किस दिन बांधना चाहिए
काले धागे को शनिवार के दिन हि बांधना शुभ बताया गया है क्योकि काला रंग शनि गृह का प्रतिक होता है ज्योतिष कहते है की शनिवार को हनुमान जी के पेरो में रख कर धारण करने से व्यक्ति को रोगों से लड़ने की शक्ति आती है
एवं अगर कोई व्यक्ति मंगलवार को अपने दाहिने पैर में काला धागा बंधता है तो उसके घर में लक्ष्मी के आने का आगमन होता है मान्यता के अनुसार शनिवार एवं मंगलवार को पहनना शुभ बताया गया है.
- झूठ बोलने से क्या होता है – इससे कैसे बचें और इसकी सजा क्या होती है
- Olay Cream लगाने से क्या होता है, फायदे नुकसान, तरीका, Price
- गोजर काटने से क्या होता है – कनखजूरा घर में निकलने से क्या होता है
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Pair Mein Kala Dhaaga Bandhne Se Kya Hota Hai और Pair Mein Kala Dhaaga Pahnana Chahie Ya Nahin पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते है.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs