Pan Card से क्या होता है – मोबाइल से कैसे बनाए, बनाने के लिए डाक्यूमेंट्स

इस पोस्ट में हम जानेंगे की Pan Card Se Kya Hota Hai और Pan Card Kaise Banaye Mobile Se साथ ही जानेंगे पैन कार्ड क्या होता है और पैन कार्ड का फुल फॉर्म क्या है.

Pan Card Se Kya Hota Hai और Pan Card Kaise Banaye Mobile Se

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की पैन कार्ड कितने में बनता है, बनाने की वेबसाइट, डाक्यूमेंट्स, आधार से कैसे लिंक करे और पैन कार्ड को कैसे डाउनलोड करे. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.

PAN Card Ka Full Form

PAN Card का Full Form होता है- Permanent Account Number. यह एक 10 संख्या का Alphanumeric नंबर होता है जो आयकर विभाग द्वारा मिलता है.

PAN Card Kya Hota Hai

पैन कार्ड का पूरा नाम Permanent Account Number होता है. जिसे हिंदी में स्थायी खाता संख्या कहते हैं. PAN Card आयकर विभाग द्वारा दिया गया एक Unique Number होता है. इसमें 10 Digits होते हैं जो कि Alphanumeric होते हैं.

PAN Card को भारत में Income Tax Department Central Board for Direct Taxes(CBDT) की देखरेख में जारी किया जाता है.

PAN Card में जो नंबर मौजूद होते है उनका उपयोग सभी प्रकार के Financial Transaction करने के लिए जरूरी होता है. पैन कार्ड नंबर का उपयोग बैंक में खाता खोलने, संपत्ति या गहने आदि को खरीदने या बेचने के लिए, Taxable Salary पाने के लिए, Business शुरू करने आदि में किया जाता है.

PAN Card Kaisa Hota Hai

PAN Card का आकार Debit Card या Credit Card की तरह ही होता है. इस Card में आपकी पूरी जानकारी जैसे- नाम, पिता का नाम, जन्म तारीख, हस्ताक्षर और आपका Permanent Account Number, आपकी फोटो के साथ छपे हुए होते हैं.

पैन कार्ड में जो स्थाई संख्या होती है वह 10 Digits की होती है. यह 10 Digits, Alphanumeric Number के Form में होती है. Alphanumeric का मतलब है 10 Digits में Alphabet और Numeric संख्या दोनों होती हैं.

पैन कार्ड के शुरू के 5 अक्षर Alphabets होते हैं, अगले 4 Numeric value मतलब कि नंबर होते हैं और अंत में फिर से 1 Alphabet होता है.

PAN Card Se Kya Hota Hai

PAN Card का उपयोग  finance से सम्बंधित कई कार्यों में किया जाता है. पैन कार्ड का उपयोग बैंक में खाता खुलवाने, पासपोर्ट बनवाने, ट्रेन में e-Ticket करवाने, कोई यात्रा करते समय पहचान पत्र के लिए आदि में किया जाता है। Share Market में कदम रखने के लिये भी पैन कार्ड आवश्यक है, क्योकिं डीमेट Account PAN Card की मदद से ही बनता है।

पैन कार्ड के लिए आवेदन करना आसान होता है क्योंकि PAN Card  के लिये Online और Offline दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अगर किसी का पैन कार्ड खो गया या उसमे कुछ Update करवाना है तो उसके लिये भी Online आवेदन किया जा सकता हैं तथा एनएसडीएल या यूटीआईआईटीएसएल से E-PAN Card प्राप्त कर सकते हैं।

PAN Card Banane Ki Website

पैन कार्ड बनाने के लिये Website-

PAN Card Kaise Banaye Mobile 

मोबाइल नंबर की मदद से E-PAN Card बनाया जाता है. इसे निकालने के लिये नीचे Process दी गई है:-

  1. सर्वप्रथम Income Tax की आधिकारिक Website पर जाएं.
  2. आपको E-PAN Card का Option दिखाई देगा, उस पर Click करें.
  3. इसके बाद आप को PAN Number Fill करने को कहा जाएगा, तो इसे Fill कर दे.
  4. अब जन्म तारीख Fill कर दे.
  5. इसके बाद Terms and Conditions  पर Click करें.
  6. इतना होने के बाद Registered Mobile Number Fill करने को कहा जाएगा, यह कर दे.
  7. Mobile Number भरने के बाद आपके इस मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे Fill कर दे.
  8. इसके बाद Confirmation Option पर Click करें.
  9. Confirm करने के बाद ई-पैन कार्ड Download करने के लिए Payment करें.
  10. इतना करने के बाद आप E-PAN Card Download कर सकेंगे.

पैन कार्ड कितने दिन में बनेगा 2022

अगर आप E-PAN Card प्राप्त करना चाहते है तो यह Card Apply करने के कुछ ही समय में प्राप्त कर सकते है. सामान्य तौर पर जब आप Online PAN Card के लिए Apply करते है तो Apply करने के 7 दिन बाद आपका  PAN Card G-mail के माध्यम से आप तक आ जाता है जिसे आप Download कर उपयोग में ले सकते है. लेकिन Physical रूप में PAN Card लगभग 15 से 45 दिनों के भीतर आता है.

PAN Card Banane Ke Liye Age

Income Tax Act , Section 160 के अनुसार PAN Card बनाने के लिये अर्थात Apply करने के लिये कोई Specific आयु सीमा नही दी गयी है. PAN Card के लिये 5 साल के नीचे आयु वाले भी Apply कर सकते है और उनसे अधिक आयु वाले भी.

PAN Card Banane Ke Liye Documents

पैन कार्ड बनाने के लिये लगने वाले जरुरी Documents:-

  • आधार कार्ड/ वोटर ID कार्ड/Driving License/राशन कार्ड.
  • जन्म प्रमाण पत्र/10 वीं की Marksheet.

PAN Card Kitne Me Banta Hai

सामान्य तोर पर जब कोई भारतीय पैन कार्ड के लिये Online Apply करता है तो इसके लिये उसे Rs. 93(Excluding Goods and Service Tax) लगते है. लेकिन जब आप पैन कार्ड के लिये Offline Apply करते है तो उसमे Apply करने के साथ-साथ उसका Charge भी होता है जो PAN Card बनाता है तो इस स्थिति में आपको अधिक Charge लग जाता है.

PAN Card Kya Kam Aata Hai

पैन कार्ड का उपयोग वित्तीय लेनदेन सम्बंधित कई कामों में किया जाता है. उदाहरण के तोर पर:-

  • बैंक में खाता खुलवाने के लिये.
  • बड़ी कीमत का बीमा कराने के लिये.
  • Share Market में निवेश करने के लिये.
  • Income Tax Return दाखिल करने के लिये.
  • किसी भी तरह का Business शुरू करने के लिये.
  • 5 लाख से ज्यादा की कार या ज्वैलरी खरीदने के लिये.
  • 5 लाख से ज्यादा की संपत्ति जैसे मकान, दुकान आदि खरीदते हैं, तो उसके लिये.
  • अगर आप एक दिन में 50,000 रुपये से ज्यादा का बैंक Transection करने के लिये.
PAN Card to Aadhar Card Link

PAN Card को आधार से Link करने के लिए आप दो तरीके अपना सकते हैं. जिनकी मदद से आप आधार को PAN Card से Link कर सके.

पहला तरीका:-

  • अगर आप मोबाइल फोन से PAN Card को आधार से Link करना चाहते हैं तो इसके लिए आप UIDPAN 12-digit Aadhaar 10-digit PAN लिख के 567678 या 561561 पर मैसेज भेज दे.
  • Message करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर PAN Card और आधार के Link होने का Notification आ जायेगा.

दूसरा तरीका:-

  • आप https://incometaxindiaefiling.gov.in Website पर जाकर भी PAN Card को आधार से Link कर सकते हैं. इसके लिये सर्वप्रथम इस Website पर जाये.
  • Website खुलने के बाद आपको Home Page पर Left Side में Link Aadhar का Option दिखाई देगा, उस पर Click करें.
  • Click होने के बाद वहां आपकी Details मांगी जायेगी जैसे- PAN नंबर, आधार नंबर, मोबाइल नंबर आदि. इन सभी जानकारियों को भर दे.
  • आपकी पूरी जानकारी और दिए गए Captcha को भरने के बाद Submit बटन पर Click कर दे.
  • Submit करने के बाद आपको PAN Card से आधार के Link होने का Notification मिल जायेगा.

PAN Card Kaise Download Karen

अगर आपका PAN Card कहीं गुम हो गया है तो ऐसी स्थिति में आप घर बैठे पैन कार्ड नंबर की मदद से E-PAN Card, आयकर विभाग की आधिकारिक Website से डाउनलोड कर सकते हैं. E-PAN Card Download करने के लिए आयकर विभाग कि आधिकारिक Website पर जाए और नीचे दिए गए Steps को Follow करें.

STEPS:-

  1. सर्वप्रथम Income Tax की आधिकारिक Website पर जाएं.
  2. आपको E-PAN Card का Option दिखाई देगा, उस पर Click करें.
  3. इसके बाद आप को PAN Number Fill करने को कहा जाएगा, तो इसे Fill कर दे.
  4. अब जन्म तारीख Fill कर दे.
  5. इसके बाद Terms and Conditions  पर Click करें.
  6. इतना होने के बाद Registered Mobile Number Fill करने को कहा जाएगा, यह कर दे.
  7. Mobile Number भरने के बाद आपके इस मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे Fill कर दे.
  8. इसके बाद Confirmation Option पर Click करें.
  9. Confirm करने के बाद E-PAN Card Download करने के लिए Payment करें.
  10. इतना करने के बाद आप E-PAN Card Download कर लेंगे.
PAN Card Download by Pan Number

PAN Number की मदद से E-PAN Card Download करने की Procedure:-

  • सर्वप्रथम Income Tax की आधिकारिक Website पर जाएं.
  • यहां आपको E-PAN Card का Option दिखाई देगा, उस पर Click करें.
  • इसके बाद आप को PAN Number Fill करने को कहा जाएगा, तो इसे Fill कर दे.
  • अब जन्म तारीख Fill कर दे.
  • इसके बाद Terms and Conditions  पर Click करें और उन्हें पढ़ ले.
  • इतना होने के बाद Registered Mobile Number Fill करने को कहा जाएगा, यह कर दे.
  • Mobile Number भरने के बाद आपके इस मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे Fill कर दे.
  • इसके बाद Confirmation Option पर Click करें.
  • Confirm करने के बाद E-PAN Card Download करने के लिए Payment करें.
  • इतना करने के बाद आप E-PAN Card Download कर लेंगे.
मोबाइल नंबर से पैन कार्ड कैसे निकाले

मोबाइल नंबर की मदद से PAN Card निकालने का तरीका:-

  1. सर्वप्रथम Income Tax की आधिकारिक Website पर जाएं.
  2. आपको E-PAN Card का Option दिखाई देगा, उस पर Click करें.
  3. इसके बाद आप को PAN Number Fill करने को कहा जाएगा, तो इसे Fill कर दे.
  4. अब जन्म तारीख Fill कर दे.
  5. इसके बाद Terms and Conditions  पर Click करें.
  6. इतना होने के बाद Registered Mobile Number Fill करने को कहा जाएगा, यह कर दे.
  7. Mobile Number भरने के बाद आपके इस मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे Fill कर दे.
  8. इसके बाद Confirmation Option पर Click करें.
  9. Confirm करने के बाद E-PAN Card Download करने के लिए Payment करें.
  10. इतना करने के बाद आप E-PAN Card Download कर लेंगे.

इस तरह से आप PAN Card प्राप्त कर सकते हो.

PAN Card Kitne Din Me Aayega

सामान्य तौर पर जब आप Online PAN Card के लिए Apply करते है तो Apply करने के 7 दिन बाद आपका  PAN Card G-mail के माध्यम से आप तक आ जाता है जिसे आप Download कर उपयोग में ले सकते है. लेकिन Physical रूप में PAN Card लगभग 15 से 45 दिनों के भीतर आपके Address  पर डाक के माध्यम से आ जाता है.

PAN Card Toll Free Number

PAN Card Toll Free Number: 1800 1020 990 / 1800 224 430

PAN Card Ke Fayde

PAN Card के फायदे:-

  • Taxation में Deduction.
  • Business शुरू कर सकते है.
  • बड़ी कीमत का बीमा कर सकते है.
  • Demat Account खोल सकते है.
  • Foreign Currency खरीद सकते है.
  • Immovable Property को खरीद या बेच सकते है.
  • Four Wheeler वाहन खरीद या बेच सकते है.

PAN Card Ke Nuksan

PAN Card का उपयोग करने से कुछ नुकसान संभावित है:-

  • अगर आपका PAN Card हैक हो जाये तो ऐसे में आपकी Financial Details आसानी से जा सकती है.
  • अगर आपका PAN Card आधार से लिंक नहीं है तो, पैन कार्ड को बंद किया जा सकता है. ऐसी स्थिति में आपको आर्थिक रूप से नुकसान हो सकते है.
PAN Card Gum Jaye to Kya Kare

पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. अगर यह घूम गया है तो, इसके गुम हो जाने के बाद निम्नलिखित बातो पर ध्यान दे:-

पैन कार्ड खो जाने के बाद सबसे पहले इसकी शिकायत पुलिस थाने में करे. क्योंकि ऐसी स्थिति में अगर कोई आपके PAN Card का गलत तरीके से उपयोग कर रहा हो तो आपको पुलिस की मदद मिल जायेगी.

पैन कार्ड खो जाने पर E-PAN Card अर्थात PAN Card की Digital Copy घर बैठे Download कर सकते है. इससे आपके काम नही रुकेंगे. पैन कार्ड की Digital Copy पाने के लिये निम्न Steps को Follow करें-

  • सर्वप्रथम Income Tax की आधिकारिक Website पर जाएं.
  • आपको E-PAN Card का Option दिखाई देगा, उस पर Click करें.
  • इसके बाद आप को PAN Number Fill करने को कहा जाएगा, तो इसे Fill कर दे.
  • अब जन्म तारीख Fill कर दे.
  • इसके बाद Terms and Conditions  पर Click करें.
  • इतना होने के बाद Registered Mobile Number Fill करने को कहा जाएगा, यह कर दे.
  • Mobile Number भरने के बाद आपके इस मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे Fill कर दे.
  • इसके बाद Confirmation Option पर Click करें.
  • Confirm करने के बाद E-PAN Card Download करने के लिए Payment करें.
  • इसके बाद आप E-PAN Card Download कर सकेंगे.
PAN Card – FAQs

PAN Card Full Form

PAN Card का Full Form अंग्रेजी में- Permanent Account Number
पैन कार्ड का पूरा नाम हिंदी में- स्थायी खाता संख्या

PAN Card Kis Kaam Aata Hai

आज के समय में PAN Card जरूरी वित्तीय Document में से एक है. PAN(Permanent Account Number) Card का इस्तेमाल कई जगहों पर होता है. बैंक में खाता खोलने के लिए, ज्वेलरी को खरीदने या बेचने के लिए, किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए, प्रॉपर्टी खरीदने के लिए आदि जैसे कई कामों में पैन कार्ड का उपयोग किया जाता है. इसलिए अगर हमारे पास पैन कार्ड नहीं है तो हमारे कई Financial Sector के काम रुक जाएंगे.

PAN Card Banvane Ke Liye Documents

PAN Card बनवाने के लिये लगने वाले जरुरी दस्तावेज-
आधार कार्ड/ वोटर ID कार्ड/Driving License/राशन कार्ड.
जन्म प्रमाण पत्र/10 वीं की Marksheet.

PAN Card Update Kaise Kare

अगर आपके पैन कार्ड में कुछ Update करना है तो इसके लिये आप Online आवेदन कर सकते है तथा एनएसडीएल या यूटीआईआईटीएसएल से E-PAN Card भी प्राप्त कर सकते हैं.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Pan Card Se Kya Hota Hai और Pan Card Kaise Banaye Mobile Se पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
Nupur Mehndi Lagane Se Kya Hota Hai और नूपुर मेहंदी में क्या मिलाकर लगाएं

Nupur Mehndi लगाने से क्या होता है – नूपुर मेहंदी लगाने के फायदे और नुकसान

Kya Kaise
Kachcha Lahsun Khane Se Kya Hota Hai - Kachcha Lahsun Khane Ke Fayde Aur Nuksan

कच्चा लहसुन खाने से क्या होता है – फायदे और नुकसान

Health
खाली पेट नारियल पानी पीने से क्या होता है, फायदे, नुक्सान, तरीका

खाली पेट नारियल पानी पीने से क्या होता है, फायदे, नुक्सान, तरीका

Kya Kaise
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *