Paytm में Fixed Deposit कैसे करें Interest Rate और Step by Step

पेटीएम सिर्फ एक पेमेंट का लेनदेन करने वाली app नहीं है इससे आप फिक्स डिपाजिट भी करके बहुत अच्छा इंटरेस्ट कमा सकते हैं.

Paytm Fixed Deposit Kaise Kare

लेकिन लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं है कि पेटीएम में फिक्स डिपॉजिट कैसे करें.

इसलिए आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि पेटीएम में फिक्स डिपॉजिट कैसे करें और पेटीएम में फिक्स डिपॉजिट कर कर अच्छा खासा इंटरेस्ट कैसे कमाए तो चलिए जानते हैं पेटीएम में फिक्स्ड डिपाजिट के बारे में.

Paytm Fixed Deposit Kya Hai?

पेटीएम फिक्स डिपाजिट भी एक फिक्स डिपाजिट की सुविधा है जिस तरह से हमें बैंक डिपॉजिट जमा करने की सुविधा देता है ठीक उसी तरह आप पेटीएम भी आपको फिक्स डिपॉजिट करने की सुविधा देता है.

हाल ही में पेटीएम में सूर्योदय फाइनेंस कंपनी के साथ साझेदारी कर कर ₹100 तक की कीमत से फिक्स डिपाजिट की एक नई शुरुआत की है और आप इस सुविधा का फायदा उठाकर मात्र ₹100 की कीमत से ही फिक्स डिपाजिट स्टार्ट कर सकते हैं.

Paytm Fixed Deposit Kaise Kare

पेटीएम में फिक्स डिपॉजिट करने के लिए आपको सबसे पहले पेटीएम की ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना होगा एक बार पेटीएम की ऐप को मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद आपको पेटीएम पर अपनी केवाईसी को कंप्लीट करना होगा और आधार कार्ड से उसे वेरीफाई कराना हो अगर आपने यह दोनों काम कर लिए हैं तो आप आप बड़ी ही आसानी से पेटीएम के अंदर अपना एक फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट ओपन कर सकते हैं और उसके अंदर फिक्स्ड डिपॉजिट अमाउंट डाल कर एक साल का फिक्स्ड डिपॉजिट प्लान शुरू कर सकते हैं

पेटीएम में आप सबसे कम रखा हूं ₹100 महीने से फिक्स डिपाजिट शुरू कर सकते हैं और पेटीएम में फिक्स डिपॉजिट की निम्नतम समय सीमा 1 वर्ष की है.

Paytm Me FD Kaise Kare

बहुत सारे लोग यह सर्च करते है, पर आपको बता दे की FD – Fixed Deposit का ही शोर्ट फॉर्म होता है, अगर आप इससे कंफ्यूज होते होंगे तो अब आप इससे कंफ्यूज ना हो.

यह दोनों एक ही तरह से होते है, पेटीएम में फिक्स्ड डिपोसिट करने के लिए आपको ऊपर हमने सही एवं सरल शब्दों के बताया हुआ है, आप उसमे यह समझ ही गये होंगे.

paytm fixed deposit interest rate

पेटीएम आपको बाकी सभी बैंकों की तरह अपने फिक्स डिपाजिट के ऊपर एक इंटरेस्ट रेट देता है बाकी सभी बैंक आपको अलग-अलग इंटर लेकिन पेटीएम आपको आज के समय में बहुत ही अच्छी और सबसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट दे रहा है जो कि आपको मेच्योरिटी पर मिलेगी पेटीएम आपको 5.5 % इंटरेस्ट रेट दे रहा है

paytm me fixed deposit kaise kare

आप नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो कर कर पेटीएम में फिक्स डिपॉजिट कर सकते हैं

  • सबसे पहले आपको पेटीएम एप ओपन करना है
  • इसके बाद आपको स्क्रोल डाउन करके ऑल सर्विसेज बटन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आप पेटीएम बैंक ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद आप ओपन अकाउंट पर क्लिक करें
  • पेटीएम के अंदर फिक्स डिपाजिट खोलने के लिए आपको पेटीएम में एक अपना सेविंग अकाउंट ओपन करना होगा
  • अगर आपने पहले से ही एक सेविंग अकाउंट पेटीएम के अंदर ओपन कर रखा है तो आप उसी में ही फिक्स डिपाजिट शुरू कर सकते हैं
  • लेकिन जिन लोगों ने पेटीएम के अंदर सेविंग अकाउंट ओपन नहीं किया वह सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं और उसके बाद फिक्स डिपाजिट जमा कर सकते हैं.

Paytm me saving account kaise khole

पेटीएम में सेविंग अकाउंट खोलने के लिए आपको नीचे दी गई प्रोसेस को फॉलो करना है

  • सबसे पहले आप पेटीएम ऐप को ओपन करें.
  • अब आप पेटीएम बैंक ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • पेटीएम बैंक ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ओपन सेविंग अकाउंट का बटन आएगा.
  • सेविंग अकाउंट बटन पर क्लिक करें.
  • जैसे ही आप बटन पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगी ओटीपी को डालकर बैंक अकाउंट वेरीफाई करें.
  • इसके बाद आपकी केवाईसी पेटीएम बैंक के द्वारा verify की जाएगी.
  • जैसे ही आप की केवाईसी कंप्लीट हो जाएगी आपके पास एक मैसेज आ जाएगा और आपका पेटीएम सेविंग अकाउंट तुरंत खुल जाए.
  • पेटीएम सेविंग अकाउंट के साथ आपको एक डिजिटल डेबिट कार्ड भी मिलेगा जिसके साथ आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं

और फिर इसके बाद आप इसी अकाउंट से जुड़े हुए फिक्स्ड डिपॉजिट के अंदर फिक्स्ड डिपॉजिट के पैसे जमा करके अपना फिक्स डिपाजिट शुरू कर सकते हैं

Paytm Fixed Deposit Customer Care Number

Paytm के Fixed Desposit का Customer Care का Number  0120-4456-456 है.

तो आज आपने जाना की आप Paytm Fixed Deposit Kaise Kare, अगर पोस्ट अच्छी लगी तो इसको शेयर जरुर करे और इसके जुड़े कुछ और प्रश्न है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.

Questions & Answer:
Sabudana Khane Se Kya Hota Hai और खाली पेट साबूदाना खाने के फायदे

Sabudana खाने से क्या होता है – खाली पेट साबूदाना खाने के फायदे, खाने का तरीका

Health
Power Loom Kya Hai और Power Loom Ka Avishkar Kisne Kiya

Power Loom क्या है – पॉवर लूम का आविष्कार किसने किया

Avishkar
Washing Machine Ka Avishkar Kisne Kiya और Washing Machine Kaise Use Karen

Washing Machine का आविष्कार किसने किया – वाशिंग मशीन कैसे यूज़ करें

Avishkar
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *