Pen का आविष्कार किसने किया, जाने #8 प्रकार के अद्भुत पेन

| | 4 Minutes Read

इस पोस्ट में हम जानेंगे की Pen Ka Avishkar Kisne Kiya और Pen Ke Prakar.

साथ ही जानेंगे पेन कैसे चलता है, Pen Kaise Banta Hai, पेन क्या होता है, पेन की कंपनियाँ कौन सी है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Pen Ka Avishkar Kisne Kiya

पेन का आविष्कार किसी एक व्यक्ति के द्वारा नहीं किया गया है, बल्कि इसका विकास कई सदियों तक कई लोगों द्वारा हुआ है. पेन के विकास की शुरुआत Assyrian और Babylonian सभ्यताओं में देखी जाती है. जहाँ Reed नामक घास की डंडे से बने पेन का प्रयोग होता था.

इसके बाद इंडियन, ग्रीक और अरब सभ्यताओं में भी विभिन्न प्रकार के लेखन उपकरण उपयोग में लाए गए थे. समय के साथ पेन के डिज़ाइन और मैकेनिज़्म में सुधार हुआ. इग्नेतिउस एक्यूली ने 18वीं सदी में एक लेखन उपकरण का डिज़ाइन किया जिसमें एक स्वांसपूल प्रणाली थी जो लेखन बूटल में इंक खींचने का काम करती थी.

उसके बाद में जॉन जॉर्ज और लादिस्लाव राजिच ने 20वीं सदी के आस-पास बॉल पेन को विकसित किया था. जिसमें एक गोल प्वाइंट था जिससे इंक बेहतर तरीके से बहता था. इस प्रकार पेन के विकास में कई व्यक्तियों का योगदान रहा है. 

Pen Ke Prakar

1. Fountain Pen: यह पेन एक फाउंटेन में से दिन-भर लिखने के लिए इस्तेमाल होते हैं. इसमें एक Nib होता है जो आवश्यकतानुसार Ink जमाता है और लिखने के समय फाउंटेन से निकलता है. फाउंटेन पेन विशेष और अद्वितीय डिज़ाइन में आते हैं. 

2. Ballpoint Pen: यह पेन एक छोटी सी Ball Tip से लिखते समय इंक को निकलता है. बॉल पेन तेजी से सुखाने और बहुत समय तक लिखने के लिए इस्तेमाल होते हैं. इनमें अलग-अलग Ink Colors और Tip Size होते है.

3. Gel Pen: यह पेन Gel इंक का उपयोग करते हैं, जिससे लिखने का अनुभव बहुत ही मुलायम और सुविधाजनक होता है. इनमें विभिन्न रंगों में इंक उपलब्ध होता है. इसका इस्तेमाल लिखने के विभिन्न स्थानों पर होता है. जैसे कि कागज, प्लास्टिक, कैलेंडर्स इत्यादि.

4. Rollerball Pen: ये पेन बॉल पेन की तरह होते हैं, लेकिन ये इंक के रोलिंग सिस्टम से लिखते हैं, जिससे लिखने का अनुभव बहुत ही मुलायम और बाकि पेन से अलग होता है.

5. Calligraphy Pen: इन पेन्स का उपयोग कॉलिग्राफी कला में कैलिग्राफी करने के लिए किया जाता है.इनमें विशेष निब्स होते हैं जो विभिन्न स्टाइल्स की कॉलिग्राफी के लिए डिज़ाइन किए गए होते हैं.

6. Marker: ये पेन ठिक पत्तियों, कागज़ पर या अन्य सतहों पर लिखने के लिए डिज़ाइन किए जाते हैं. इनमें ठिक इंक होता है जो सही ढंग से छपने के लिए उपयोग किया जाता है.

7. Stylus Pen: ये पेन डिजिटल स्क्रीन्स पर लिखने और टच करने के लिए डिज़ाइन किए जाते हैं. जैसे कि टैबलेट्स और स्मार्टफोन्स.

8. Aerosol Pen: ये पेन विभिन्न प्रकार के द्रवों को छिड़कने के लिए उपयोग होते हैं. जैसे कि पेंट स्प्रे कैन.

Pen Kaisa Hota Hai

Cap: अधिकांश पेन के डिज़ाइन में एक कैप होता है जो पेन की टिप को सुरक्षित रखने के लिए होता है. कैप को पेन के सिर पर ढकने के लिए बंद किया जाता है ताकि इंक सूखने से बचा जा सके.

Body: पेन के बॉडी में डिज़ाइन और मटेरियल की Variety होती है. जैसे कि प्लास्टिक, मेटल, या अन्य सामग्री. बॉडी का डिज़ाइन आमतौर पर होल्ड करने के लिए होता है.

Grip: ग्रिप पेन के ऊपरी हिस्से का भाग होता है जिसे आप अपने हाथ में पकड़ते हैं.

Tip: पेन की टिप से इंक बाहर आता है और आपके द्वारा लिखे जाने वाले शब्दों या चित्रों को बनाता है. टिप विभिन्न आकार और मटेरियल्स में होती हैं, जैसे कि मेटल, प्लास्टिक या फाइबर टिप्स.

Ink Cartridge: कुछ पेन में इंक कैरिज होता है, जो इंक को पेन की टिप तक पहुँचाने में मदद करता है. इंक कैरिज को अक्सर बदला जाता है जब इंक खत्म हो जाती है.

Capillary Action: कुछ पेन्स खासकर फाउंटेन पेन्स, कैपिलरी एक्शन का उपयोग करते है. जिससे इंक टिप की ओर  खींचा जाता है, जो लिखने के लिए होता है.

Spring: कुछ पेन्स में स्प्रिंग होता है जो टिप को बाहर और अंदर की ओर लौटाने में मदद करता है.

Clip: अधिकांश पेन्स के Cap पर एक Clip होता है जो पेन को कागज़ या किताब में ज़रूरी स्थान पर लगाने के लिए होता है.

Pen Ke Bare Mein Bataiye

पेन एक सामान्य लिखने और चित्रकला का उपकरण है जो आमतौर पर Tip या Nib के माध्यम से इंक को कागज़ या अन्य सतह पर छोड़ता है. पेन कई प्रकार के होते हैं. जैसे कि Fountain Pen, Ball Pen, Gel Pen, Rollerball Pen, Calligraphy Pen, Marker इत्यादि. प्रत्येक प्रकार का पेन विशेष उपयोग के लिए डिज़ाइन किया जाता है.

पेन के कई भाग होते है. जैसे कि टिप या निब, Ink/ Ink Cartridge, Cap, Grip, Clip, Spring, Design, Style इत्यादि. पेन्स का उपयोग Writing, Painting, Sketching, Marking और अन्य गतिविधियों के लिए किया जाता है. पेन्स के डिज़ाइन और उपयोग का विकास समय के साथ होता रहता है.

Sabse Accha Pen Konsa Hai

सबसे अच्छा Pen आपकी पसंद और आपकी आवश्यकताओं पर निर्भर करता है. एक सबसे अच्छा Pen केवल व्यक्तिगत प्राथमिकताओं और चयन के आधार पर ही माना जाता है. कुछ लोग फाउंटेन पेन को पसंद करते हैं क्योंकि इसके लिखने का अनुभव अद्वितीय और विशेष होता है. यह पेन ग्रेड जैसे कई विविध निब्स और इंक कलर्स में उपलब्ध होता है.

दूसरे लोग बॉल पेन का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं क्योंकि यह पेन आमतौर पर सुखाने के लिए और बहुत समय तक लिखने के लिए अच्छा होता है. इसकी इंक की लास्टिंग डिज़ाइन के साथ आता है.

कुछ लोग गेल पेन का उपयोग करते हैं क्योंकि इसका इंक मुलायम होता है और लिखने में सुविधाजनक होता है. यह विविध रंगों में उपलब्ध होता है.

Pen Ke Bare Mein Bataiye

पेन के बारे में इस पोस्ट में सारी जानकारी दी गयी है. इस पोस्ट को पढ़कर आप पेन से जुडी कई चीजे जान सकते है.

Pen Ki Khoj Kisne Ki

पेन का आविष्कार French Inventor Petrache Poenaru ने किया था.

उम्मीद करते है आपको हमारी पोस्ट Pen Ka Avishkar Kisne Kiya और Pen Kaise Banta Hai पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Sameer है. मैं lipibaddh.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Inventions से जुड़ी जानकारी पर Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी नए पुराने Inventions/ आविष्कार की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *