Pet Dard क्यों होता है – Pet Dard के घरेलु उपाय

आज आप इस पोस्ट में जानेंगे की Pet Dard Kyu Hota Hai और Pet Dard Ke Gharelu Upay, पेट दर्द के कारण, पेट दर्द के लक्षण, पेट दर्द का इलाज, पेट दर्द की दवा, पेट दर्द की टेबलेट एवं यदि आप पेट दर्द से सबंधित किसी भी तरह की जानकारी चाहते है तो इस पोस्ट में पढ़ सकते है.

Pet Dard Kyu Hota Hai - पेट दर्द के कारण

Pet Dard Kyu Hota Hai

पेट दर्द होना एक आम समस्या है आज के आधुनिक युग में लोग अपने काम में इतने व्यस्त रहते है की उन्हें अपना ही ध्यान नहीं रहता है वे अपने खान – पान का सही तरीके से ध्यान नहीं रखने अपनी हेल्थ के पर ध्यान नहीं देते जिससे उन्हें आगे भविष्य में कई गंभीर या छोटी बड़ी बीमारियों का सामना करना पढता है पेट दर्द कई कारणों से होता है जैसे पीरियड्स, गैस, अपच, सीने में जलन, अपेंड़ेक्स आदि एवं यह कई भयानक गंभीर समस्याओ के या ज्यादा खा लेने से भी होता है.

पेट दर्द के कारण

पेट दर्द के कई कारण होते है पेट में दर्द एक धीमे दर्द की तरह महसूस होता है जो बाद में अचानक तेज होने लगता है. इसके कारण कुछ इस तरह है

  • पेट का दर्द पाचन समस्याओ के कारण होता है.
  • उल्टी, दस्त जैसे अन्य लक्षणों के साथ होता है.
  • अप्पेंडिक्स, लीवर समस्या के कारण 
  • ज्यादा भोजन या पानी पी लेने से
  • ज्यादा तीखा मसाले बाला खाना खाने से, गन्दा पानी पिने से 
Pet Dard Ke Karan
  • रोज – रोज बाहर का खाने से  या रात का बचा हुआ खाना खाने से भी पेट में दर्द होता है.  
  • महिलाओ में मासिक स्त्राव के कारण भी होता है. 
  • अंकुरित दालो को अधिक मात्रा में खा लेने से होता है. 
  • गैस समस्या, हार्निया, एसिडिटी, गॉल स्टोन जैसी समस्याओ के कारण होता है. 
  • पेट में दर्द ठंड के कारण भी होता है.
Pet Dard Ka Karan

पेट दर्द के और भी कई कारण हो सकते है 

  • खाने में ज्यादा तैलीय चीजो का सेवन कर लेना 
  • चाय, काफी ज्यादा पीना.
  •  Excercise के बाद ज्यादा मात्रा में पानी पि लेना भी पेट दर्द का कारण है.
  • देर रात को खाना खाने के बाद तुरंत सो जाने से भी पेट में दर्द होता है 
  • ज्यादा मसाले वाला खाना खा लेना. 

पेट दर्द के लक्षण

पेट में दर्द होने के लक्षण 

  • पेट फुला हुआ दिखना 
  • पेट में गैस बनना 
  • रुक – रुक कर पेट में दर्द होना 
  • पेट में गुडगुडाहट होना 
  • बुखार भी पेट दर्द का एक लक्षण है 
  • ज्यादा ब्लीडिंग या कमजोरी 
  • उल्टी या जी मिचलाना 
  • पत में भारी –  लगना या जलन होना 
  • ज्यादा समय तक टॉयलेट नहीं जाना 

Pet Dard Ke Gharelu Upay

पेट दर्द होने पर आप कुछ घरेलु नुस्खो को भी अपना सकते है जो इस प्रकार है.

अजवाईन: यदि किसी भी महिला का पेट पीरियड्स के कारण दुखता है तो उसे गरम पानी पीना या अजवाईन वाली चाये बनाकर पीना चाहिए.

हिंग: बच्चो का पेट उल्टी, दस्त गैस या बुखार से दर्द होता है तो उनकी नाभि के किनारे पर एक छोटा चम्मच हिंग और पानी को मिलाकर उस पेस्ट को लगा देना चाहिए. जिससे उन्हें पेट दर्द में बहुत जल्द ही आराम मिल जायेगा.

जायफल और निम्बू: बच्चे को जायफल और निम्बू के रस को मिलाकर चटाने से पेट दर्द और गैस की समस्या में राहत मिलती है.

काला नमक: सुबह – सुबह नास्ता या खाना खाने के बाद काला नमक, हिंग, सोंठ, यवक्षार और अजवाईन को मिलाकर खाने से पेट में गुड़गुडाहट या एठन जैसी समस्या नहीं होती है.

हरड़: कुछ या 2 नग भीगी हुई हरड़, काला नमक, अजवाईन, पिप्पली इन सभी को पीसकर सुबह नाश्ते या  खाना खाने के बाद गर्म पानी में पीना चाहिए. इसे खाने से पेट में गैस बनना ख़तम हो जाती है और पेट भी साफ हो जाता है.

पुदीना: पुदीना का रस, नुम्बू, शहद, और पानी एक साथ मिलाकर पीने से पेट दर्द में आराम मिलता है.  

Pet Dard Me Kya Kare

एलोबेरा: पेट में कब्ज, डायरिया या गैस होने की बजह से दर्द हो तो एलोवेरा ज्यूस अच्छा होता है. आधा कप एलोवेरा ज्यूस पिने से पेट में हो रही जलन ठीक हो सकती है इससे पेट को मरोड़ जैसी समस्या भी दूर हो जाती है.

नुम्बू: पेट में दर्द होने पर निम्बू के रस में काला नमक मिलाकर आधा कप पानी डालकर उसे गरम करके पिने से फायदा मिलता है. ये पेट में होने वाले जलन को भी दूर कर देता है.

अनार: अनार में कई लाभकारी गुण होते है अगर किसी के पेट में गैस के कारण दर्द हो रहा होतो उसे अनार के दानो को काले नमक साथ देने से पेट में राहत मिलती है.

Pet Dard Ka Ilaj

अदरक: यदि किसी भी स्त्री को पेट में मासिक धर्म के कारण दर्द हो रहा हो तो उसे चाय में अदरक डालकर उसे उबालकर पीना चाहिए इसके सेवन से उस स्त्री को बहुत लाभ मिलेगा. उसे दर्द में राहत मिलेगी.

गरम पानी की बोतल: पेट में हो रही एठन को ठीक करने के लिए व्यक्ति को गर्म पानी कर उस बोतल से मांसपेशियों की सिकाई करना चाहिए.

दही: दही में गुड बैक्टेरिया होते है जो पाचन को सुधारने का काम करते है. और पेट में होने वाली अपच की तकलीफ को कम करते है.

सौंफ: पेट में हो रही सुजन या अपचन की समस्या को सौंफ ठीक कर देती है. इसका सेवन करने से खून भी साफ़ रहता है. खाने के बाद सौंफ खाना अच्छा भी माना जाता है 

Pet Dard Me Kya Khaye

  • पेट दर्द में रोगी को हल्का भोजन ही खाना चाहिए. हल्के भोजन में जैसे दाल, दलिया से बना भोजन खाना चाहिए.
  • पेट दर्द में दही का सेवन करना अच्छा माना जाता है.
  • चाय, काफी, दूध का अधिक मात्रा में सेवन नहीं करना चाहिए 
  • रोगी को खट्टी और बाहर की चीजे जैसे पानी पूरी, समोसा, कचोरी आदि का सेवन नहीं करना चाहिए.
  • घर का बना हुआ भोजन रोटी – सब्जी खाना चाहिए, परन्तु वेसन से बना सामान नहीं खाना चाहिए. 
  • यदि किसी भी व्यक्ति को पेट दर्द की वजह से उल्टी हो रही हो तो उसे कुछ देर तक कुछ नहीं खाना चाहिए परन्तु उसे थोड़ी – थोड़ी मात्रा में चावल का पानी, मुंग दाल का पानी पीना चाहिए.
  • पेट दर्द में व्यक्ति को जल्द ही खाना खा लेना चाहिए ज्यादा रात में नहीं.
Pet Dard Ko Kaise Thik Kare

पेट दर्द के कई कारण होते है जो उपर बताए गए है एवं पेट दर्द को घरेलु उपचार के द्वारा या डॉक्टर के पास जाकर उनसे इलाज कराकर भी दूर किया जा सकता है. 

Pet Dard Ki Dava

पेट दर्द के लिए मारकेट में कई तरह की दवाइया मौजुद है जिनके नाम इस प्रकार है. परन्तु किसी भी दवाई का इस्तेमाल करने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह लेना चाहिए.

  • Tavera M dawai 
  • Ranitidine
  • Simethicone
  • Antacid
  • Meftal Spas Tablet
  • Clomin
  • Loperamide
  • Tramadol
Pet Dard Ki Tablet
  • Clidinium
  • Ranispas
  • Edopen
  • Aztreonam
  • Simethicone
Pet Dard Ke Liye Tablet
  • Famotidine
  • Docusate
  • Bisacodyl
  • Loperamide
  • Bismuth
  • Aleve
पेट दर्द की टेबलेट
  • Promethazine Theolate
  • Dipep
  • Lactaid
  • Ashokarishta
  • Zandu Pancharishta
Pet Dard से सबंधित – FAQ 

Pet Dard Ka Injection

पेट दर्द का Injection Subcutaneous है.

Pet Dard Ki Syrup

Pet Dard की शिरप Haslab Digesto है.

इस पोस्ट में यह जाना कि Pet Dard Kyu Hota Hai और Pet Dard Ke Gharelu Upay अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें. अगर आपके मन में कोई Question है जो आप पूछना चाहते है तो comment करे.

Questions & Answer:
BT 36 Capsule Khane Se Kya Hota Hai और बीटी 36 कैप्सूल के फायदे

BT 36 Capsule खाने से क्या होता है, Uses, Side Effects, फायदे नुकसान

HealthKya Kaise
Whatsapp Par Block Kaise Karte Hain - Whatsapp Par Lock Kaise Lagayen

Whatsapp पर Block/ Unblock कैसे करते हैं – Lock कैसे लगाएं, Unblock Tips

Kya Kaise
Vitamin E Ki Kami Se Kya Hota Hai और विटामिन ई के फायदे और नुकसान

Vitamin E की कमी से क्या होता है – रासायनिक नाम, स्त्रोत, कार्य, फायदे और नुकसान

Health
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *