Phone को Reset करने से क्या होता है – फोन रिसेट करने के बाद आईडी कैसे बनाएं

इस पोस्ट में हम जानेंगे की Phone Ko Reset Karne Se Kya Hota Hai और फोन रिसेट करने के बाद आईडी कैसे बनाएं साथ ही जानेंगे फ़ोन को रिसेट करने के फायदे और नुकसान क्या है.

Phone Ko Reset Karne Se Kya Hota Hai और फोन रिसेट करने के बाद आईडी कैसे बनाएं

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की फोन को रिसेट करने के बाद फोटो वापस कैसे लाये और फ़ोन को रिस्टोर कैसे करे. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.

Phone Ko Reset Karne Se Kya Hota Hai

फोन को रिसेट करने से फोन बिलकुल नए फोन जैसा हो जाता है. कहने का अर्थ है की जब हम फोन को रिसेट करते है तो फोन का सारा डाटा डिलीट हो जाता है, डाटा के साथ साथ फोन में मौजूद एप्स, डाटा,सेटिंग,पासवर्ड सब कुछ डिलीट हो जाता है.

रिसेट के बाद फोन ठीक वैसा हो जाता है जैसे खरीदने के समय पर था. इसके आलावा आदि अपने कोई जरुरी सेटिंग कर राखी है तो वह भी डिलीट हो जाती है. इसलिए जब भी फोन को रिसेट करे तो पहले डाटा का बैकअप ले ले.

फोन रिसेट करने के बाद आईडी कैसे बनाएं

फोन रिसेट करने के बाद आईडी फिर से बनाने की जरुरत नहीं होती है. आप अपनी पुरानी आईडी का उपयोग कर सकते है. रिसेट करने के बाद गूगल अकाउंट डिस्टर्ब हो जाता है, पर उसी आईडी का प्रयोग कर सकते है.

पुरानी आईडी में लॉग इन करने के लिए

  • गूगल के सर्च इंजन पर जाये.
  • लॉग इन पर जाये.
  • अपनी आईडी डाले.
  • पासवर्ड डाले.
  • और पुराना अकाउंट वापस पा ले.

यदि आपको अपनी पुरानी आईडी और पासवर्ड याद नहीं है तो आप नया अकाउंट बना सकते है. नया अकाउंट बनाने के लिए –

  • गूगल सर्च इंजन पर जाए.
  • क्रिएट न्यू अकाउंट के विकल्प पर क्लिक करे.
  • आवश्यक जानकारी डाले.
  • नया आईडी और पासवर्ड डाले.
  •  कांटिनयु और कन्फर्म के विकल्प पर क्लिक करे.

आपका नया अकाउंट बन गया है, अब इस आईडी और पासवर्ड  को याद रखे या कही लिख ले.

Phone Ko Reset Karna Hai Kaise Karen

फोन को रिसेट करे –

फोन को रिसेट करने से पहले फोन के सारे जरुरी डाटा का बैक अप ले ले और कुछ बातो का ध्यान रखे  की अपने गीमेल अकाउंट का आईडी और पासवर्ड  याद कर ले या जाच कर ले.

  1. सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाये
  2. सबसे निचे बैक अप एंड रिसेट का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करे
  3. अब सबसे निचे फैक्ट्री डाटा रिसेट का विकल्प होगा उस पर क्लिक करे
  4. अब रिसेट के विकल्प पर क्लिक कर दे, और आपका फोन रिसेट हो गया.
Phone Ko Reset Karne Ke Baad Photo Wapas Kaise Laye

फोन को रिसेट करने के बाद फोटो वापस पाने के लिए कुछ उपाय कर  सकते है

  1. फोन को रिसेट करने के पहले सारे  फोटो एस डी कार्ड में सेव कर ले और रिसेट करने के बाद उन्हें फिर से फोन में डाले.
  2. फोन को रिसेट करने के पहले सारे  फोटो पि डी में ट्रान्सफर कर ले और रिसेट करने के बाद उन्हें फिर से फोन में डाले.
  3. फोन को रिसेट करने के पहले सारे  फोटो को  गीमेल में सेव कर ले और रिसेट करने के बाद जब जीमेल में लॉग इन करे तो फिर से फोटो दुबारा फोन में सेव कर ले.
  4. फोन को रिसेट करने के पहले सारे  फोटो को गूगल डीराइव् में सेव कर ले और  रिसेट करने के बाद लॉग इन करे तो फिर से फोटो दुबारा फोन में सेव कर ले.

Phone Ko Reset Karne Ke Fayde

फोन को रिसेट करने के फायदे

  • फोन की प्रफोमेंस वापस पहले जैसी हो जाती है.
  • फोन धीमा हो जाये, हैंग हो तो रिसेट करने से अच्छा चलता है.
  • फोन में आये वायरस को ख़त्म करता है.
  • अनुपयोगी डाटा डिलीट हो जाता है.
  • फोन बिलकुल नए जैसा चलने लगता है.
Phone Ko Reset Karne Ke Nuksan

फोन को रिसेट करने के नुकसान

  • फोन रिसेट करने से फोन का सारा डाटा डिलीट हो जाता है.
  • रिसेट के बाद डाउनलोड किये गए  सारे  एप्प डिलीट हो जाती है.
  •  फोन के सारे संपर्क डिलीट हो जाते है.
  • अगर आप पुराना  आईडी और पासवर्ड भूल गये है तो आपको नया अकाउंट बनाना होगा.
  • रिसेट के बाद सारी सेटिंग्स दुबारा करनी होती है.
Phone Ko Restore Karne Ka Tarika

फोन को रिस्टोर करने का तरीका – फोन को रेस्टोर करना मतलब पुराना डाटा वापस पाने से होता है, इसके लिए कुछ उपाये किया जा सकते है.

  • फोन को रिसेट करने के पहले जो बैक अप लिया गया है उसका उपयोग कर के फोन को रेस्टोर किया जा सकता है.
  • PC में बैक अप के लेकर भी रेस्टोर किया जा सकता है.
  • अपने गूगल अकाउंट में सारा डाटा सेव कर रेस्टोर कर सकते है.
  • फोन के सेटिंग में भी रेस्टोर का विकल्प होता है, उसका प्रयोग भी कर सकते है.
Phone Ko Reset Karna – FAQs
Mobile Ko Reset Karne Ka Tarika

अलग अलग मोबाएल को रिसेट करने का तरीका भी अलग अलग होता है. पर अधिकांश फोन को इसी प्रकार से रिसेट कर सकते है. रिसेट करने से पहले ध्यान रखे की फोन के डाटा का बैक अप ले ले.

सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाये
सबसे निचे बैक अप एंड रिसेट का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करे
अब सबसे निचे फैक्ट्री डाटा रिसेट का विकल्प होगा उस पर क्लिक करे
अब रिसेट के विकल्प पर क्लिक कर दे, और आपका फोन रिसेट हो गया.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Phone Ko Reset Karne Se Kya Hota Hai और फोन रिसेट करने के बाद आईडी कैसे बनाएं पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
Instagram-Story-Kaise-Download-Kare-With-Music

Instagram से Story कैसे Download करे with Music, Video Downloader

Internet
Sir Dard Ke Gharelu Upay और Sir Dard Ke Lakshan

सिर दर्द के घरेलू उपाय – Sir Dard के लक्षण, कारण, दवाई

Health
Washing Machine Ka Avishkar Kisne Kiya और Washing Machine Kaise Use Karen

Washing Machine का आविष्कार किसने किया – वाशिंग मशीन कैसे यूज़ करें

Avishkar
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *