Ponds BB Cream से क्या होता है, लगाने के फायदे नुक्सान, Uses

इस पोस्ट में हम जानेंगे की Ponds Bb Cream Se Kya Hota Hai और Ponds BB Cream Lagane Ke Fayde साथ ही जानेंगे पोंड्स बीबी क्रीम कैसा होता है और पोंड्स बीबी क्रीम के बारे में बताइए.

Ponds BB Cream से क्या होता है, लगाने के फायदे नुक्सान, Uses

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की पोंड्स बीबी क्रीम का प्राइस और पोंड्स बीबी क्रीम कैसे यूज़ करे. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.

Ponds BB Cream Kaisa Hota Hai

Ponds BB चेहरे पर उपयोग की जाने वाली एक प्रकार की क्रीम है. जिसका असर करने से चेहरा मुलायम बनता है तथा उस पर निखार आता है. साथ ही साथ इसका उपयोग करने से सूरज की किरणों से भी बचा जा सकता है क्योंकि यह एक सनस्क्रीन और Moisturizer  दोनों का काम करता है.

Ponds BB Cream कई तरह के घटकों से मिलकर बना होता है. इसके अंदर कई तरह के रसायन उपयोग किए जाते हैं. अगर हम कुछ घटकों की बात करें, तो इस क्रीम को बनाने के लिए पानी, ग्लिसरीन, टाइटेनियम डाइऑक्साइड, पोटेशियम क्लोराइड, मैग्निशियम सल्फेट, Stearic अम्ल, कोलेस्ट्रॉल, एलुमिना, डाइसोडियम EDTA, डायमेथीकॉन आदि का उपयोग किया जाता है.

Ponds BB क्रीम का उपयोग करने पर यह पूरी तरह से मेकअप का Look देता है और इस क्रीम का उपयोग करना बहुत आसान होता है, आप इसका उपयोग आसानी से कर सकते हैं. इसलिए यह कई लोगों का एक पसंदीदा क्रीम माना जाता है.

Ponds BB क्रीम का उपयोग करने से चेहरे पर पिंपल्स और दाग-धब्बों को आसानी से छुपाया जा सकता है. इसके अतिरिक्त इस क्रीम का उपयोग करने से चेहरे पर होने वाली झुर्रियां भी कम दिखाई देती है.

Ponds BB Cream Ke Bare Mein Bataiye

Ponds BB क्रीम एक Beauty Product है. जिसका उपयोग चेहरे पर निखार लाने के लिए किया जाता है. इस क्रीम का उपयोग करने से चेहरा मुलायम एवं खूबसूरत बनता है. Ponds BB क्रीम का उपयोग करके चेहरे पर दिखने वाले दाग धब्बे और पिंपल्स को दूर किया जा सकता है.

Ponds BB क्रीम विटामिन B3 से भरपूर होता है जिससे चेहरे पर Glow आता है. अगर Ponds BB क्रीम को अपने Daily Skin Care Routine में जोड़ लेते हैं तो यह आपको हर दिन मेकअप जैसे Look देगा.

Ponds BB Cream Se Kya Hota Hai

Ponds BB Cream का उपयोग चेहरे की खूबसूरती के लिए किया जाता है. इसका उपयोग करने से चेहरा खूबसूरत तो होता ही है साथ ही साथ इसका उपयोग करने से ओर भी कई फायदे होते हैं, जो नीचे बताए गए हैं:-

  • पिंपल्स एवं दाग-धब्बों को आसानी से छुपाया जा सकता है.
  • सूरज की रोशनी से सुरक्षा मिलती है.
  • चेहरे की झुर्रियां कम हो जाती है.
  • चेहरे की त्वचा मुलायम होती है.
  • चेहरे पर निखार आता है.

Ponds BB Cream Kaise Use Kare

Ponds BB क्रीम को सामान्यतः दिन में एक या दो बार उपयोग किया जाता है. एक बार सुबह और एक बार शाम को लेकिन अगर आप चाहे तो इस क्रीम का उपयोग दिन में एक बार या फिर दो बार कर सकती है.

Ponds BB क्रीम का उपयोग करने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें:-

  • क्रीम लगाने से पहले अपना चेहरा अच्छे से पानी से धो लें.
  • इसके बाद अपने चेहरे को किसी नरम कपड़े या टॉवल से थपथपाते हुए अच्छे से सुखा लें.
  • अब क्रीम की कुछ मात्रा अपने हाथों की उंगलियों पर ले और फिर इस क्रीम को अपने चेहरे पर डॉट-डॉट करके लगा ले.
  • अब Beauty Blender की मदद से और अगर Beauty Blender ना हो तो उंगलियों की मदद से क्रीम को पूरे चेहरे पर एकसमान रूप से फैला ले.

Ponds BB Cream Se Makeup Kaise Kare

Ponds BB क्रीम मेकअप करने के लिए उपयोग की जाती है. इसका उपयोग करना बहुत आसान होता है, इसलिए कई महिलाएं इसका उपयोग करती हैं. Ponds BB क्रीम से मेकअप करने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करना है. इन Steps को Follow करके आप एक Perfect निखार पा सकती हैं.

Steps:

  • सबसे पहले किसी Face Wash की मदद से अपने चेहरे को अच्छे से धो लें.
  • इसके बाद किसी मुलायम कपड़े से अपने चेहरे को थपथपाते हुए पूछ ले.
  • अब क्रीम की कुछ मात्रा अपनी उंगलियों में ले, याद रखें क्रीम की मात्रा उतनी ही होना चाहिए जितनी कि चेहरे पर लगाई जा सकती हैं.
  • इसके बाद उस क्रीम को डॉट-डॉट करते हुए पूरे चेहरे और गले पर लगा ले.
  • अब हाथों की उंगलियों या Beauty Blender की मदद से क्रीम को पूरे चेहरे और गले पर फैला लें. यह फैलाव इस तरीके से होना चाहिए कि क्रीम पूरे चेहरे और गले पर एक समान दिखाई दे.
  • अगर आप चाहें तो इस क्रीम को लगाने के बाद कोई Beauty Powder का उपयोग भी कर सकती है.

अगर आप इन सभी Steps को Follow करते हुए क्रीम का उपयोग करती है तो आपका चेहरा एक Perfect निखार और मेकअप का Look देगा.

Ponds BB Cream Lagane Ke Fayde

Ponds BB क्रीम लगाने के फायदे:-

  • Ponds BB क्रीम का उपयोग करने से चेहरे के पिंपल्स एवं दाग-धब्बों को आसानी से छुपाया जा सकता है.
  • इस क्रीम का उपयोग करने से चेहरे की त्वचा मुलायम हो जाती है.
  • इस क्रीम का उपयोग करने से चेहरे पर निखार आता है.
  • यह सूरज की रोशनी से भी सुरक्षा प्रदान करता है.
  • इसके उपयोग से चेहरे की झुर्रियां कम हो जाती है.
  • यह एक Moisturizer का काम भी करता है.
Ponds BB Cream Full Form

Ponds BB क्रीम में BB का Full Form है- “Beauty Balm” या “Blemish Balm“. Ponds BB क्रीम का उपयोग कर चेहरे की Beauty को बढ़ाया जा सकता है तथा इसका उपयोग करने से चेहरे के Minor Blemishes को आसानी से छुपाया जा सकता है.

Ponds BB Cream Ka Price

Flipcart पर Ponds BB क्रीम का Current Price:-

POND’S BB+ Cream 18g- 229/- रुपए

POND’S BB+ Cream 9g- 155/- रुपए

Amazon पर Ponds BB क्रीम का Current Price:-

POND’S BB+ Cream 18g- 129/- रुपए

POND’S BB+ Cream 9g- 70/- रुपए

Ponds BB Cream Side Effects

Ponds BB क्रीम का उपयोग करने से होने वाले नुकसान निम्नलिखित है:-

  • Ponds BB क्रीम में रसायनों का उपयोग किया जाता है. कभी-कभी यह रसायन किसी की त्वचा को Suit नहीं करते है और ऐसी स्थिति में इस क्रीम की वजह से उनकी त्वचा Damage हो जाती है.
  • सभी का स्किन टोन अलग-अलग होता है. इसलिए अगर अपनी Skin के हिसाब से BB क्रीम नहीं खरीदी जाए तो यह आपका Look बिगाड़ देगी.
  • रूखी त्वचा वालों के लिए Ponds BB क्रीम इतनी उपयोगी नहीं है, इसलिये कभी-कभी यह क्रीम रुखी त्वचा वालों को नुकसान पंहुचा सकती है.
Ponds Bb Cream – FAQs

Ponds BB Cream Flipkart

Flipcart पर Ponds BB क्रीम की अभी कीमत:-
POND’S BB+ Cream 18g- 229/- रुपए
POND’S BB+ Cream 9g- 155/- रुपए

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Ponds Bb Cream Se Kya Hota Hai और Ponds BB Cream Lagane Ke Fayde पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
Daudne Se Kya Hota Hai - Daudne Ke Fayde or Nuksaan

Running | दौड़ने से क्या होता है – दौड़ने का सही तरीका, फायदे और नुक्सान

Kya Kaise
Jyada Mobile Dekhne Se Kya Hota Hai और रात में मोबाइल चलाने से क्या होता है

ज्यादा मोबाइल चलने से क्या होता है – मोबाइल चलाने के नुकसान और फायदे

Kya Kaise
Black Coffee Peene Se Kya Hota Hai और Black Coffee Peene Ke Fayde Aur Nuksan

Black Coffee पीने से क्या होता है – Black Coffee पीने के फायदे और नुकसान

HealthKya Kaise
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *