रात को दूध पीने से क्या होता है, रात में दूध पीने के फायदे नुक्सान, तरीका

आज हम आपको बताएंगे रात को दूध पीने से क्या होता है और रात को दूध पीने के फायदे और नुक्सान की पूरी जानकारी.

Raat Ko Dudh Peene Se Kya Hota Hai, रात में दूध पीने के फायदे नुक्सान, तरीका

साथ ही हम आपको रात को दूध पीने से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: खाली पेट दूध पीने से क्या होता है, औरत का दूध पीने से क्या होता है, बिल्ली का दूध पीने से क्या होता है, हल्दी दूध पीने से क्या होता है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article रात को दूध पीने से क्या होता है पढ़ने से…..

Raat Ko Dudh Peene Se Kya Hota Hai

रात को दूध पीने से शरीर को बहुत से फायदें होते हैं. दूध में Tryptophan Acid पाया जाता है. यह Acid नींद के लिए अच्छा होता है. यदि हम रात के वक्त गुनगुने दूध का सेवन करते हैं तो इससे नींद अच्छी आती है.

इसके अलावा दूध में Calcium भरपूर मात्रा में पाया जाता है. Calcium हमारी हड्डियाँ और दांतों के लिए जरुरी होता है. यदि हम रात को दूध पीते है तो यह दांतों के साथ-साथ हड्डियों को भी मजबूत करता है.

रात को दूध पीने से हमारा Immune System Strong होता है. इसके साथ ही रात वक्त दूध का सेवन करना Skin के लिए अच्छा होता है. शरीर की थकान और Stress को दूर करने के लिए रात को दूध पीना चाहिए. यह थकान और Stress को दूर करने में सहायक होता है.

Rat Me Dudh Pine Ke Fayde

रात में दूध पीने के फायदे इस प्रकार हैं:

  • थकान और Stress को दूर करता है.
  • Skin संबंधी समस्यों को दूर करता है.
  • अच्छी नींद के लिए बेहतर है.
  • सर्दी और खांसी से राहत मिलती है.
  • Viral Infection को दूर रखता है.
  • घाव और चोट के दर्द से राहत मिलती है.
  • Immune System मजबूत होता है.
  • दांतों और हड्डियो को Strong बनाता है.
  • Periods दर्द से राहत मिलती है.
  • घाव और चोट की सूजन को कम करता है.

Dudh Peene Ke Nuksan

दूध पीने के नुक्सान इस प्रकार हैं:

  • मोटापा बढ़ना.
  • गैस और कब्ज की समस्या
  • Lactose Intolerance की समस्या.
  • Fatty लीवर में Problem
  • Skin से जुड़ी समस्या.
  • शरीर का वजन बढ़ना.
  • बवासीर की समस्या.
  • Allergy की समस्या.
Khali Pet Doodh Peene Se Kya Hota Hai

खाली पेट दूध पीने से शरीर के पाचन तंत्र को नुकसान हो सकता है. दूध अपने आप में सम्पूर्ण पोषक तत्वों का आहार होता है. यदि खाली पेट दूध का सेवन करते हैं तो इससे मितली और गैस की समस्या हो सकती है.

कब्ज और गैस के मरीजों को खाली पेट दूध का सेवन नही करना चाहिए. खाली पेट में दूध जाने से यह पेट में Acidic Level को बढ़ा देता है.

Acidic Level बढ़ने से Acidity की समस्या बढ़ सकती है. इससे पाचन तंत्र की प्रकिया को नुक्सान हो सकता है. जिससे पेट से जुड़ी बीमारी भी हो सकती है.

Haldi Doodh Peene Se Kya Hota Hai

हल्दी में Antiseptic और Antibiotic गुण पाएं जाते है. हल्दी दूध शरीर के Immune System के लिए फायदेमंद होता है. सर्दी, जुकाम, खांसी होने पर हल्दी दूध से शरीर को राहत मिलती है.

ठण्ड के दिनो में हल्दी दूध का सेवन करना चाहिए. हल्दी दूध शरीर के खून को साफ़ करने में मदद करता है. जोड़ों के दर्द में यदि हल्दी दूध का सेवन किया जाता है तो इससे जोड़े के दर्द में आराम मिलता है. Periods के दर्द से राहत के लिए हल्दी दूध का सेवन करना चाहिए.

हल्दी दूध शरीर को अंदर से गरम रखने के काम करता है जिससे जुकाम जैसी समस्या ज्यादा नही होती है. शरीर में यदि कोई घाव और सूजन है तब हल्दी दूध लेना चाहिए यह घाव और सूजन को कम करने में मदद करता है.

Bakri Ke Dudh Peene Se Kya Hota Hai

बकरी का दूध Blood Platelets को बढ़ाने में मदद करता है. बकरी के दूध में Selenium पाया जाता है जो Blood Platelets को बढ़ाने का काम करता है. डेंगू की बीमारी में Blood Platelets कम हो जाती है. तब डेंगू मरीजों को बकरी का दूध देना चाहिए.

बकरी का दूध Low Fated होता है. शरीर के वजन को कम करने के लिए बकरी के दूध का सेवन करना फायदेमंद होता है. Heart मरीजो को बकरी के दूध का सेवन करना इससे Heart को Healthy रखने में मदद मिलती है.

बकरी के दूध में Antibacterial गुण पाए जाते हैं. इसके सेवन से जलन और सूजन को कम किया जा सकता है. बकरी के दूध के नियमित सेवन करने से Immune System स्वस्थ रहता है और यह शरीर की हड्डियों को भी मजबूत रखता है.

Billi Ka Jhutha Dudh Peene Se Kya Hota Hai

बिल्ली की लार में वायरस पाया जाता है. यह वायरस Ancylostoma और Toxoplasmosis होते है. बिल्ली यदि दूध झूठा करती है तो इस दूध का सेवन नही करना चाहिए. इस दूध से सेवन से व्यक्ति की आँखों की रोशनी कम हो सकती है.

इसके अलावा जब यह दूध व्यक्ति की आंतों में जाता है तो यह आंतों में घाव कर सकता है. घाव होने से खून में कमी आ सकती है. Toxoplasmosis यह एक खतरनाक वायरस है जो बिल्ली की लार में पाया जाता है. यह मानव शरीर के लिए Poison का काम करता है.

Roj Doodh Peene Ke Fayde

रोज दूध पीने के फायदें इस प्रकार हैं-

  • शरीर को उर्जा देता है.
  • शरीर को Healthy रखता है.
  • Immune System को मजबूत करता है.
  • दांतों और हड्डियों को Strong बनाता है.
  • Skin Problem को दूर रखता है.
  • शरीर में Protein की कमी दूर करता है.
  • Stress और थकान को दूर करता है.
  • गैस और कब्ज की समस्या में सहायक है.
  • Immunity को Boost करता है.
  • वजन को बढ़ाने में मदद करता है.
  • बालों की Growth में सहायक है.
  • Heart को Healthy रखता है.
  • Sugar Level को Control करता है.
  • बेहतर नीदं के लिए सहायक है.
Haldi Doodh Peene Se Kya Fayda Hota Hai

हल्दी दूध पीने के फायदें इस प्रकार है-

  • हल्दी दूध पीने से रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढती है.
  • Viral Infection को दूर रखता है.
  • Blood Circulation की गति को बढाता है.
  • सर्दी, खासी, जुकाम के लिए फायदेमंद है.
  • Antifungal और Antibacterial गुण संक्रमण से रक्षा करते है.
  • घाव कर भरने में मदद करता है.
  • हड्डियों को मजबूत करता है.
  • पाचन तंत्र के लिए सहायक है.
  • जोड़ो के दर्द में राहत देता है.
  • Blood Sugar Control करता है.
  • थकावट को दूर करता है.
  • Periods दर्द में सहायक है.
Aurat Ka Doodh Peene Se Kya Fayda Hota Hai

नवजात शिशु के लिए माँ का दूध पीना बहुत फायदेमंद होता है. नवाजत शिशु के जन्म लेने के तुरंत बाद बच्चे को माँ का दूध पिलाया जाता है. यह दूध बच्चे के लिए बहुत गुणकारी होता है.

इस दूध में Lactoformin नामक गुण पाया जाता है. यह पोषक तत्त्व नवाजत शिशु के शरीर में लोह तत्व को बांधने के काम करता है. इससे नवजात को किसी संक्रमण का खतरा नही होता है. यह Viral Infection से भी शिशु की रक्षा करता है.

नवजात शिशु को माँ का दूध देने से बच्चा डायरिया जैसे संक्रमक रोग से दूर रहता है. बच्चे की आंत में संक्रमण का खतरा कम हो जाता है. इसके साथ ही शिशु की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है.

शिशु के जन्म के छः माह के बाद तक बच्चे को माँ का दूध देना चाहिए. यह दूध शिशु के सम्पूर्ण आहार को पूरा करता है. माँ के दूध में Protien, Vitamin, Iron, Salt, Fat, Minerals और Antibodies के गुण पाएं जाते है. यह गुण नवजात शिशु के सम्पूर्ण विकास और स्वस्थ के लिए जरुरी है.

Dudh Peene Se Kya Fayda Hai

दूध पीने के फायदे इस प्रकार हैं-

  • Calcium की कमी को दूर करता है.
  • Immunity Boost करता है.
  • Heart को Healthy रखता है.
  • Sugar Level को Control
  • बेहतर नीदं के लिए सहायक है.
  • दांतों और हड्डियों को मजबूत बनाता है.
  • Stress और थकान को दूर करता है.
  • गैस और कब्ज की समस्या में सहायक है.
  • वजन को बढ़ाने में मदद करता है.
  • बालों की Growth में सहायक है.
  • आँखों के लिए फायदेमंद है.
  • Cholesterol Level को Control करता है.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Raat Ko Dudh Peene Se Kya Hota Hai और Raat Ko Dudh Peene Ke Fayde Or Nuksaan पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
BSc Karne Se Kya Hota Hai और BSc Karne Ke Baad Kya Kare

BSc करने से क्या होता है – बीएससी करने के बाद क्या करे

Education
10th Ke Baad Konsa Subject Konsa Lena Chahiye

10th के बाद कौनसा सब्जेक्ट लेना चाहिए – Science, Commerce, Arts

Education
BPSC Karne Se Kya Hota Hai और BPSC Posts and Salary

BPSC करने से क्या होता है – बीपीएससी पोस्ट्स एंड सैलरी, बीपीएससी का फुल फॉर्म

Education
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *