Safety Razor Blades क्या होता है – आविष्कार किसने किया, फायदे नुक्सान

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Safety Razor Blades क्या होता है और Safety Razor Blades का आविष्कार किसने किया की पूरी जानकारी.

Safety Razor Blades Kya Hota Hai - Safety Razor Ka Avishkar Kisne Kiya

साथ ही हम आपको इस Article में Razor Blades से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Close Shave कैसे करे, Double Edge Razor कैसे इस्तेमाल करे, Safety Razor कितने प्रकार के होते हैं, Safety Razor इस्तेमाल करने के फायदे और नुक्सान इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Safety Razor Blades क्या होता है पढ़ने से….

Safety Razor Blades Kya Hota Hai

Safety Razor Blades का इस्तेमाल Shaving करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह Blades Stainless Steel की बनी होती है. इस Blade के दोनों तरफ तेज धार होती है.

यह Blades इतनी Sharp होती हैं की ये बिना ज़्यादा बल लगाए कई चीजों को काटने में सक्षम होती हैं.

इसका इस्तेमाल सावधानी पूर्वक करना चाहिए. इस Blades से होने वाली दुर्घटना को बचाने के लिए Safety Razor का इस्तेमाल किया जाता है. इस Razor को हम आम तौर पर अपने शरीर के बाल काटने के लिए इस्तेमाल करते हैं.

Safety Razor Ka Avishkar Kisne Kiya

Safety Razor का आविष्कार एक American Businessman King Camp Gillete ने किया था. इन्होने इसका आविष्कार सन 1901 में किया था. Gillete से पहले बाजार में दूसरे कई Models भी उपलब्ध थे पर वह इतने सुरक्षित नहीं थे.

Gillete सबसे अधिक बिकने वाला और इस्तेमाल होने वाला पहला Safety Razor है. इस Razor का इस्तेमाल आज भी किया जाता है.

Safety Razor Close Shave Kaise Kare

Safety Razor से Close Shave करने के लिए आप निचे दिए तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं:

  • Shave करने से पहले अपने बालों को अच्छी तरह से गिला कर लें, इससे बाल नरम हो जाते हैं.
  • इसके बाद आप Shave करने के लिए Oil या Shaving Cream का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • Oil इत्यादि का इस्तेमाल करने से Shaving के दौरान होने वाली जलन कम होती है.
  • इस तरह के तरल पदार्थ का इस्तेमाल करने से Razor भी बड़ी आसानी से बालों पर चलती है और Shaving करना आसान हो जाता है.
  • यदि आप Shaving से पहले Shaving Cream के साथ Pre-Shave Oil को मिलाकर लगाते है, तो इससे आपके Skin में दो Layers का Lubrication बन जाता है.
  • Shaving से पहले आपके शरीर पर जितना ज़्यादा Lublication उपलब्ध होता है, Close Shaving करना आपके लिए उतना ही आसानी हूँ जाता है.
  • ध्यान रखे Skin पर एक ही जगह पर बार-बार Shave करने से या Razor फेरने से, आपकी त्वचा पर कट सकती है. इसके बाद आपको जलन या कटी हुई जगह से खून निकलता दिखने लगेगा.
Safety Razor Double Edge Use Kaise Kare

Safety Razor Double Edge का इस्तेमाल आसान तरीके से Shaving करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह Razor ख़ास तौर से Close Shaving के  लिए बनाया गया है. इस Razor में Skin को Cut से बचाने के लिए Safety Bar का प्रयोग किया गया है.

Safety Razor Double Edge का इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले थोड़ा अभ्यास करने की जरुरत पड़ती है, अन्यथा आप Shaving के वक़्त आप आपके बालों के साथ Skin को भी काट लेते हैं.

Safety Razor Double Edge का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले Shaving वाली जगह पर Shaving Cream लगा लें.  इससे आपके बाल नरम हो जाते है और काटना आसान हो जाता है. इसके बाद Safety Razor की मदद से धीरे-धीरे एक दिशा से दूसरी दिशा में अपने बालों को काटना शुरू कर दें.

Safety Razor Types

Safety Razor कई प्रकार के होते हैं और शरीर के अलग अलग हिस्सों में अलग तरह से इस्तेमाल करने के लिए बनाए गए हैं:

  • Close Comb Safety Razors.
  • Twist To Open Safety Razors.
  • Two Piece Safety Razors.
  • Slant Heads Safety Razors.
  • Single Edge Heads Safety Razors.
  • Safety Bar Safety Razors.
  • Scalloped Safety Bar Safety Razors.
  • Cobbled Safety Bar Safety Razors.
  • Open Comb Safety Razors.
  • Double Open Comb Safety Razors.

Safety Razor Ke Bare Mei Puri Jankari

Safety Razor Shaving के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला एक उपकरण है. 20वीं शताब्दी तक पूरी दुनिया में Shaving के लिए केवल Start Razor का ही इस्तेमाल व्यापक रूप से होता था.

इस Razor में Sainless Steel का Blade लगा हुआ करता था जिसमें केवल एक ओर ही धार होती थी.

साल 1880 में Market में पहला Safety Razor आया था. Staright Razor की तुलना में इसका इस्तेमाल अधिक सुरक्षित था, लेकिन इसका उपयोग करने के लिए अनुभव और अभ्यास की जरुरत होती थी अन्यथा लोग खुद को क्षतिग्रस्त कर लेते थे.

इसके बाद साल 1903 में, एक American Businessman Camp King Gillete ने पहला Double Edge Safety Razor बनाकर Market में Launch किया था. इस Blade में दोनों ही ओर तेज धार होते थे और बालों को काटने के साथ साथ स्किन को बचाने के लिए इसमें Safety बार भी लगाया गया था, जिसकी वजह से Shaving करना आसान हो गया था.

साल 1960 में सबसे पहले Disposable Safety Razor का  निर्माण हुआ था. यह Razor केवल एक बार ही इस्तेमाल, किया जा सकता था, इसके बाद इसे फेंक दिया जाता था.

इसके बाद Shaving की तकनीकी में और कई तरह के बदलाव देखने को मिले. अब Razor में Disposable Blades का उपयोग किया जाने लगा है, जिसे Cartridge Razor के साथ उपयोग में लाया गया.

Market में लोग अब Electric Razor का इस्तेमाल Shaving और Trimming के लिए करने लगे हैं.

Safety Razor Price

Safety Razor के Price की बात की जाए तो इसकी कीमत भिन्न-भिन्न हो सकती है. इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही दुकानों से खरीद सकते है.

यह आपको मात्र 10/- रूपए की कीमत से लेकर 1000/- रुपये तक की कीमत पर भी मिल जाता है.

Safety Razor Ke Fayde or Nuksaan

Safety Razor के फायदे और नुकसान निचे विस्तार से बताए गए है जो इस प्रकार है :

Safety Razor Ke Fayde

  • Safety Razor से आप बढ़ी ही आसानी से Shaving कर सकते है.
  • इसकी मदद से आप अपने शरीर के बालों को हटा सकते है.
  • Safety Razor से आप न केवल Shaving कर सकते है बल्कि अन्य चीजों जैसे किसी कपड़े काटने, किसी जगह पर Cut आदि लगाने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • Safety Razor से आप Clean  Shave कर पाते है. Shaving के बाद आपकी त्वचा पहले से ज़्यादा मुलायम दिखती है.
  • Shave करने की वजह से आपकी Skin से Black Heads भी निकल जाते हैं.
Safety Razor Ke Nuksan
  • Safety Razor आम तौर पर बहुत ज़्यादा धार वाली होती है. इसका सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करना चाहिए नहीं तो आपकी त्वचा को काटने में सक्षम होती है.
  • यदि आपके चेहरे पर कील मुहांसे है तो कई बार Safety Razor से Shave करने से इन पर Cut लग सकता है और खून आने की संभावनाएं होती हैं.
  • Safety Razor का ज़्यादा इस्तेमाल करने से शरीर के बाल घने होते हैं.
  • Safety Razor का इस्तेमाल जानलेवा भी हो सकता है, क्यूंकि यह आपके शरीर के किसी भी हिस्से को काटने में सक्षम होता है.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Safety Razor Blades क्या होता है और Safety Razor Blades का आविष्कार किसने किया, पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते है

Questions & Answer:
Daudne Se Kya Hota Hai - Daudne Ke Fayde or Nuksaan

Running | दौड़ने से क्या होता है – दौड़ने का सही तरीका, फायदे और नुक्सान

Kya Kaise
Drone Kya Hai और Drone Ka Avishkar Kisne Kiya

Drone क्या है – ड्रोन का आविष्कार किसने किया

Avishkar
Pregnancy Me Sidha Sone Se Kya Hota Hai और Pregnancy Me Sidha Sone Ke Nuksan

Pregnancy में सीधा सोने से क्या होता है – सीधा सोने के नुकसान, सही तरीका क्या है

Kya Kaise
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *