Serum लगाने से क्या होता है – Serum लगाने के फायदे और नुकसान
इस पोस्ट में हम जानेंगे की Serum लगाने से क्या होता है और Serum लगाने के फायदे और नुक्सान साथ ही जानेंगे ज्यादा Serum आपकी सेहत के लिए कैसा है.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे ज्यादा Serum का इस्तेमाल करने की कीमत आपको कितनी भारी पड़ सकती है. इन सब के बारे में Serum लगाने से क्या होता है पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.
Contents
- 1 Serum Kya Hota Hai
- 2 Face Serum Lagane Ke Fayde
- 3 Hair Serum Lagane Ke Fayde
- 4 Serum Kaise Use Karte Hai
- 5 सीरम क्या है
- 6 Serum Lagane Ke Fayde
- 7 Serum Se Kya Hota Hai
- 8 फेस सीरम कैसे यूज़ करें
- 9 Face Par Serum Lagane Ka Tarika
- 10 Face Serum Lagane Ke Nuksan
- 11 Hair Serum Lagane Ka Tarika
- 12 Hair Serum Lagane Ke Nuksan
- 13 Serum Kab Lagana Chahiye
- 14 Serum Kis Kaam Mein Aata Hai
- 15 Serum Kitne Ka Milta Hai
- 16 Serum Lagane Ke Fayde Aur Nuksan
Serum Kya Hota Hai
Serum त्वचा की देखभाल के लिए बनाया गया एक Beauty Product है. यह Moisturizer की तरह होता है लेकिन Moisturizer से बेहतर होता है. सीरम त्वचा में आसानी से एवं जल्दी अवशोषित हो जाता है और Skin को अन्दर से नमी प्रदान करता है.
सीरम चेहरा धोने के बाद और Moisturizer लगाने से पहले Face पर लगाया जाता है. जो नियमित रूप से सीरम का इस्तेमाल करती हैं, उनकी त्वचा में अपेक्षाकृत अधिक कसाव, चमक और नमी होती है.
Face Serum Lagane Ke Fayde
Face Serum लगाने के फायदे:-
- कोमल एवं Fresh त्वचा देता है.
- Skin की नीरसता को दूर करता है.
- झुर्रियों को दूर करने में मदद करता है.
- खुबसूरत एवं Glowing त्वचा मिलती है.
- उम्र के साथ दिखने वाली रेखाओं को कम करता है.
- Dead Cells को नई Cells के साथ Replace कर देता है.
- त्वचा को Pollution और अन्य अशुद्ध कारकों से भी बचाता है.
- सीरम लगाने के बाद किया जाने वाला मेकअप आसानी से त्वचा पर फैल जाता है, जिससे कम मेकअप लगता है.
Hair Serum Lagane Ke Fayde
Hair Serum लगाने के फायदे:-
- पर्यावरण प्रदूषण से बालों की सुरक्षा करता है.
- बालों को Damage होने से बचाता है.
- रूखे बालों को Smooth करता है.
- बालों को मजबूती प्रदान करता है.
- बालों में चमक आती है.
Serum Kaise Use Karte Hai
Face Serum को उपयोग करने का तरीका:-
- सर्वप्रथम अपने चेहरे को किसी Face Wash से धो ले.
- इसके बाद किसी मुलायम कपड़े से चेहरे को थपथपाते हुए पोंछ ले.
- सीरम लगाने के पहले टोनर से अपना चेहरा साफ कर ले.
- अब चेहरे पर सीरम को Apply करें.
- सीरम को हल्के हाथ से Upward Motion/Circular Motion में मसाज करते हुए लगाएं(रगड़े हुए नहीं).
- लगभग 30-60 सेकंड के लिये रुके. इतने समय में सीरम पूरी तरह Skin में समा जायेगा.
- लगभग 1 मिनट का इंतजार करने के बाद अपने पूरे चेहरे पर Moisturizer लगा ले.
- अगर आप सिरम का प्रतिदिन उपयोग करती है तो एक या दो हफ्ते में आपको नतीजे दिखने लगेंगे.
सीरम क्या है
Serum त्वचा की देखभाल के लिए बनाया गया एक Beauty Product है. यह Moisturizer की तरह होता है लेकिन Moisturizer से बेहतर होता है. सीरम त्वचा में आसानी से एवं जल्दी अवशोषित हो जाता है और Skin को अन्दर से नमी प्रदान करता है.
सीरम में विटामिन A, विटामिन C और विटामिन Eसहित कई और भी एंटीऑक्सीडेंट होते है. सीरम पूर्णतः प्राकृतिक भी होते है और रसायन युक्त भी लेकिन हमे जब तक हो सके कोशिश यही करनी चाहिये की हम प्राकृतिक सीरम का ही उपयोग करे क्योकिं ऐसी स्थिति में इसके Side Effects नहीं होंगें.
Serum Lagane Ke Fayde
सीरम का उपयोग चेहरे के लिए भी किया जाता है और बालों के लिए भी. चेहरे पर उपयोग की जाने वाली सीरम को Face Serum और बालों के लिए उपयोग किए जाने वाले सीरम को Hair Serum कहते हैं.
Hair Serum लगाने के फायदे:-
- पर्यावरण प्रदूषण से बालों की सुरक्षा करता है.
- बालों को Damage होने से बचाता है.
- रूखे बालों को Smooth करता है.
- बालों को मजबूती प्रदान करता है.
- बालों में चमक आती है.
Face Serum लगाने के फायदे:-
- कोमल एवं Fresh त्वचा देता है.
- Skin की नीरसता को दूर करता है.
- झुर्रियों को दूर करने में मदद करता है.
- खुबसूरत एवं Glowing त्वचा मिलती है.
- उम्र के साथ दिखने वाली रेखाओं को कम करता है.
- Dead Cells को नई Cells के साथ Replace कर देता है.
- त्वचा को Pollution और अन्य अशुद्ध कारकों से भी बचाता है.
Serum Se Kya Hota Hai
सीरम का उपयोग करने से कई तरह के फायदे होते हैं. सीरम बालों के लिए भी उपयोग किया जाता है और चेहरे के लिए भी लेकिन बालों के लिए उपयोग किए जाने वाला सीरम और चेहरे के लिए प्रयोग किए जाने वाला सीरम अलग-अलग होता है.
एक और जहां Face सीरम का उपयोग चेहरे की सुरक्षा के लिए किया जाता है वहीं दूसरी ओर Hair सीरम का उपयोग बालों से संबंधित समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है.
Face सिरम का उपयोग करके चेहरे को पर्यावरण प्रदूषण एवं अन्य अशुद्धियों से बचाकर उसे कोमल एवं ताजा रखा जाता है वहीं दूसरी ओर Hair सिरम का उपयोग करके बालों को पर्यावरण प्रदूषण से बचाकर बालों को डैमेज होने से बचाया जाता है.
फेस सीरम कैसे यूज़ करें
- सर्वप्रथम अपने चेहरे को किसी Face Wash से धो ले.
- इसके बाद किसी मुलायम कपड़े से चेहरे को थपथपाते हुए पोंछ ले.
- सीरम लगाने के पहले टोनर से अपना चेहरा साफ कर ले.
- अब चेहरे पर सीरम को Apply करें.
- सीरम को हल्के हाथ से Upward Motion में मसाज करते हुए लगाएं(रगड़े हुए नहीं).
- लगभग 1 मिनट का इंतजार करने के बाद अपने पूरे चेहरे पर Moisturizer लगा ले.
- अगर आप सिरम का प्रतिदिन उपयोग करती है तो एक या दो हफ्ते में आपको नतीजे दिखने लगेंगे.
Face Par Serum Lagane Ka Tarika
- सर्वप्रथम अपने चेहरे को किसी Face Wash से धो ले.
- इसके बाद किसी मुलायम कपड़े से चेहरे को थपथपाते हुए पोंछ ले.
- सीरम लगाने के पहले टोनर से अपना चेहरा साफ कर ले.
- अब चेहरे पर सीरम को Apply करें.
- सीरम को हल्के हाथ से Upward Motion में मसाज करते हुए लगाएं(रगड़े हुए नहीं).
- लगभग 1 मिनट का इंतजार करने के बाद अपने पूरे चेहरे पर Moisturizer लगा ले.
- अगर आप सिरम का प्रतिदिन उपयोग करती है तो एक या दो हफ्ते में आपको नतीजे दिखने लगेंगे.
- कच्चा लहसुन खाने से क्या होता है – फायदे और नुकसान
- कुत्ते के नाख़ून लगने से क्या होता है – नाख़ून कैसे कांटे
Face Serum Lagane Ke Nuksan
Face Serum का इस्तेमाल करने से कई तरह के फायदे होते हैं लेकिन अगर इसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाए तो यह त्वचा को डैमेज कर सकता है. इसके अतिरिक्त जिन व्यक्तियों को Face Serum सूट नहीं करता और अगर गलती से वह इसका इस्तेमाल कर ले तो उन्हें इंफेक्शन हो सकता है और फिर कई तरह की समस्याएं देखने को मिल सकती है जैसे चेहरे पर खुजली आना या चेहरा लाल हो जाना आदि.
Hair Serum Lagane Ka Tarika
Hair Serum लगाने का तरीका:-
- सबसे पहले सीरम को अपनी हथेली पर ले और दोनों हथेलियों से Rub करें.
- फिर सीरम को हाथों की मदद से बालों की Mid Length से लेकर Hair End तक लगाये. यह काम हल्के हाथों से करे. बालों पर सीरम लगाते समय बालों को रगड़े नहीं.
- बालों की जड़ो में सीरम ना लगाये, ऐसा करने पर आपकी Skull चिपचिपी हो जायेगी.
- सीरम लगाने के बाद Comb कर ले, इससे बाल अच्छे से फ़ैल जायेंगे.
Hair Serum Lagane Ke Nuksan
बालों के सीरम में कई रसायनों का उपयोग करता है. जिसके कारण इनका ज्यादा मात्रा में उपयोग बालों को नुकसान पहुंचाता है. इसलिए अगर Hair Serum का उपयोग लंबे समय तक किया जाए तो इससे निम्नलिखित नुकसान हो सकते हैं:-
Hair Serum लगाने के नुकसान:-
- बाल झड़ने लग जाएंगे.
- बालों में रूखापन आ जाएगा.
- बालों की चमक खत्म हो जाएगी.
Serum Kab Lagana Chahiye
Face सीरम इन स्थितियों में लगाना चाहिये:-
- जब चेहरे पर झुर्रियां हो.
- चेहरे की चमक खत्म हो गई हो.
- उम्र के कारण त्वचा पर रेखाएं दिखने लगी हो.
- त्वचा हाइड्रेटेड ना हो अर्थात चेहरे पर रूखापन हो.
- चेहरे के Pores बड़े हो गए हो अर्थात ज्यादा खुल गए हो.
Hair सीरम इन स्थितियों में लगाना चाहिये:-
- बाल झड़ने लग गए हो.
- बाल Damage हो गए हो.
- बालों में रूखापन आ गया हो.
- बालों की चमक खत्म हो गई हो.
Serum Kis Kaam Mein Aata Hai
जो Face सीरम होता है वह चेहरे की देखभाल के लिए और उसे कोमल एवं अशुद्धियों से रहित बनाए रखने के लिए उपयोग किया जाता है. यह सिरम चेहरे की पूर्ण रूप से देखभाल करता है.
उसी तरह, जो Hair सिरम होता है वह बालों की देखभाल के लिए एवं बालों को अशुद्धियों से बचाए रखने के लिए उपयोग किया जाता है. यह सीरम बालों की पूर्ण रूप से देखभाल करता है.
- आँखों में दर्द क्यों होता है – दर्द हो तो क्या करें
- Kidney में दर्द क्यों होता है – दर्द हो तो क्या करें
- Fungal Infection क्यों होता है – Fungal Infection के घरेलु उपाये
Serum Kitne Ka Milta Hai
सीरम का Price at Amazon:-
- Lakme Serum 15 ml – Rs. 599.00 /-(Face Serum)
- Livon Serum 100 ml – Rs. 203,00/-(Hair Serum)
- हंसने से क्या होता है – हंसने के फायदे और नुकसान
- Sanitizer पीने से क्या होता है – Sanitizer के फायदे और नुकसान
Serum Lagane Ke Fayde Aur Nuksan
Hair Serum लगाने के फायदे:-
- पर्यावरण प्रदूषण से बालों की सुरक्षा करता है.
- बालों को Damage होने से बचाता है.
- रूखे बालों को Smooth करता है.
- बालों को मजबूती प्रदान करता है.
- बालों में चमक आती है.
बालों के सीरम में कई रसायनों का उपयोग करता है. जिसके कारण इनका ज्यादा मात्रा में उपयोग बालों को नुकसान पहुंचाता है. इसलिए अगर Hair Serum का उपयोग लंबे समय तक किया जाए तो इससे निम्नलिखित नुकसान हो सकते हैं:-
- Imli खाने से क्या होता है – Imli खाने के फायदे और नुकसान
- Betnovate N लगाने से क्या होता है – लगाने के फायदे और नुक्सान, Price
- Betnovate C से क्या होता है – उपयोग कैसे करे, फायदे, लगाने का तरीका
Hair Serum लगाने के नुकसान:-
- बालों में रूखापन आ जाएगा.
- बालों की चमक खत्म हो जाएगी.
- बाल कमजोर होकर झड़ने लग जाएंगे.
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Serum Lagane Se Kya Hota Hai और Serum Lagane Ke Fayde Aur Nuksan पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs