SGPT बढ़ने से क्या होता है – SGPT बढ़ने के लक्षण, ठीक करने का तरीका
जैसा की हम जानते हैं भगवान ने मनुष्य के शरीर की संरचना बड़ी ही बारीकी से की है और अगर इस शरीर में किसी भी तरह की कोई भी समस्या आती है तो हमारा शरीर उसके प्रति कुछ न कुछ संकेत जरूर देता है.

इसी प्रकार शरीर में SGPT बढ़ना भी एक संकेत होता है, जिससे हमे हमारे शरीर में हों वाले बीमारी के लक्षण दिखने शुरू हो जाते है ऐसे में हमे जल्द से जल्द हमारे करीबी डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
आज हम आपको इस आर्टिकल की मदद से बताएंगे SGPT बढ़ने से क्या होता है और SGPT बढ़ने के लक्षण क्या होते हैं. साथ ही हम आपको बताएंगे की SGPT क्यूँ बढ़ता है, अगर आपके शरीर का SGPT बढ़ जाए तो क्या करें, SGPT/ SGOT कम करने के तरीके इत्यादि की पूरी जानकारी पुरे विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं आर्टिकल पढ़ने से SGPT बढ़ने से क्या होता है……
Contents
SGPT Badhne Se Kya Hota Hai
हमारे शरीर में आम तौर पर SGPT बढ़ने का कारण यह है की हमारे हृदय या हमारे लिवर में किसी तरह की परशानी है और वो ठीक तरह से काम नहीं कर रहा.
आम तौर पर SGPT की Range 7 से 56 per Litre खून में होती है और इसके बढ़ने का साफ़ मतलब ये होता है की हमारे शरीर में पचने वाला खाना पूरी तर से पच नहीं पा रहा साथ ही ये हमारे शरीर में एक रसायन की तरह हमे नुक्सान पहुंचा रहा है.
हमारे शरीर में SGPT के बढ़ने के बाद कई तरह के लक्षण हमे देखने को मिल जाते है जिससे सामने वाला व्यक्ति हमे बीमार दिखने लग जाता है. आपके शरीर में SGPT की मात्रा बढ़ रही है तो आपका शरीर एवं आपकी ऑंखें पीली होना शुरू हो जाते हैं.
आपको ऐसा हो सकता है की आपके शरीर में काफी खुजलियाँ भी होना शुरू हो जाएँ, इसका इलाज़ करना बेहद जरुरी है अन्यथा इसमें इंसान की ज़िन्दगी भी जा सकती है.
अगर आपको ऐसे कुछ लक्षण किसी इंसान में दिख रहे हैं, तो सबसे पहले आपको उसे डॉक्टर से संपर्क करें की सलाह देनी चाहिए और उस व्यक्ति को उसके खाने – पिने में हलके खाने का सेवन करना चाहिए जैसे की खिचड़ी इत्यादि वो भी बिना हल्दी की बनी हुई.
SGPT Badhne Ke Lakshan
अगर किसी व्यक्ति के शरीर में SGPT की मात्रा बढ़ रही है तो आपको उसके शारीर में होने वाले कुछ ऐसे लक्षण एवं बदलाव देखने को मिल जाते हैं जैसे की:
- उसे उपके आना एवं उल्टियां होना.
- उसे समय समय पर कमज़ोरी, थकान महसूस होना.
- उसके पैरों में सूजन होना.
- उसे सांस लेने में दिक्कत होना.
- उसके आँखों में पीला पन दिखना जैसे शरीर में पीलिया हो गया हो, साथ ही हाथ पाँव का फूलना.
- बिना कारण वश पेट में दर्द होना या काफी दिनों से पीले पेशाब का आना.
SGPT Badhne Ke Karan
अगर आपके शरीर में किसी तरह की कोई बिमारी है तो आपका शरीर में SGPT का बढ़ना एक आम संकेत हैं. इसके अलावा भी हमने कुछ समस्याएँ बताई है जिसमें आपके SGPT की मात्रा बढ़ सकती है:
- डर्माटोमायोसिटिस (Dermatomyositis)
- आपके शरीर में उपलब्ध बाथरूम की थैली में सूजन होना.
- आपके शरीर में एप्सटीन बार वायरस (Epstein Barr Virus) का फैलना.
- आपके शरीर में Hepatitis C का होना.
- आपके शरीर में मोटापा बढ़ना.
- आपको दिल का दौरा पड़ना.
- आपको मधुमेह की बिमारी होना.
- सीलिएक रोग का होना.
- आपके शरीर में गंदा पानी पीने से तीव्र वायरल हेपेटाइटिस A या B का होना.
- आपको शराब की लत लगना.
- आपका बुढ़ापा.
- ज़्यादा समय से नशीली दवाओं का दुरुपयोग करना.
How to Lower My SGPT and SGOT
अगर आप आपके शरीर SGPT का Level कम करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको समय समय पर डॉक्टर से जाँच कराते रहना होगा साथ ही आपको उनके द्वारा बताई गयी दवाइयां एवं परहेज़ का बड़ी सख्ती से पालन करना होगा.
इसके अलावा अगर आप और जल्दी ठीक होना चाहते हैं, तो आप निचे दिए हुए तरीकों को अपनाकर आप जल्दी ठीक हो सकते हैं:
- आपको सबसे पहले बाहर का पैकेट में आने वाले सभी खाद्य पदार्थों का सेवन बंद करना होगा.
- आपको सादा खाने का सेवन करना होगा.
- आपके हल्के खाने में आपको ज़्यादा से ज़्यादा हरी सब्ज़ी का प्रयोग करना होगा.
- आपको सुबह प्रतिदिन कोई न कोई एक व्यायाम करना होगा.
- आपको कम से कम मेहनत वाला काम करना होगा आप ऑनलाइन कार्य करने के योग्य होते हैं.
- आपको समय समय पर ठीक तरह से जांच लेते रहने की जरुरत है साथ ही साफ़ सफाई का भी बेहद ध्यान रखना होगा.
SGPT Badhne Par Kya Karna Chahie
SGPT बढ़ने पर आपको बेहद ही सख्ती से कुछ बातों का ध्यान रखना होता है, अगर आप सच में ठीक होना चाहते हैं तो आप इन निर्देशों का जरूर ही पालन करें:
- आपको आपके रोज़ मर्रा की ज़िन्दगी में सादे खाने की आदत डालनी होगी.
- आपको किसी भी तरह का गरिष्ठ भोजन जैसे की: दूध, हल्दी, मसाला, मिर्च इत्यादि का सेवन ठीक होने तक रोकना होगा.
- आपको किसी भी तरह का कोई भी बहार के खाने का सेवन करना बंद करना होगा.
- अगर आप एक विद्यार्थी है और आप घर से दूर रहते है तो कोशिश करें आपके किचन के मेस में आपके लिए अगल से खाना बनवा लें.
- आपकी बीमार को ठीक करने के लिए आपको एक अच्छे डॉक्टर से समय समय पर उचित सलाह लेते रहना होगा.
- आपको ज़्यादा से ज़्यादा फल एवं हरी सब्ज़ियों का सेवन करना होगा.
- कोशिश करें कम से कम शारीरिक मेहनत वाला काम करने की.
- आपको दवाइयों की Routine में किसी तरह की छेड़खानी नई करनी चाहिए, सभी दवाओं का उनके निर्धारित समय पर ही सेवन करें.
SGPT बढ़ने से क्या होता है – FAQs
SGPT का बढ़ना हमारे शरीर में एक तरह का संकेत देता है की हमारा शरीर ठीक नहीं है. यह हमारे शरीर को पीला बनाने लगता है और समय समय पर हमे कमजोरी महसूस होने लगती है.
SGPT बढ़ने पर हमे सादे खाने का सेवन करना चाहिए. जैसे की: खिचड़ी, फल, हरी सब्ज़ियां इत्यादि.
SGPT बढ़ने के कुछ लक्षण : भूख न लगना, तेजी से वजन घटना, पेट में बिना कारण दर्द होना, शरीर पीला पड़ना, खुजलियाँ होना इत्यादि.
- Migraine से क्या होता है – माइग्रेन कितने प्रकार के होते हैं, लक्षण और उपाय
- Fatty Liver से क्या होता है – फैटी लीवर कैसे दूर करें, होने के कारण,क्या खाना चाहिए
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट SGPT Badhne Se Kya Hota Hai और SGPT Badhne Ke Karan पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते है.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs