सोने का अविष्कार किसने किया – Sona पहनने के फायदे और नुकसान

इस Article की मदद से हम जानेंगे की Sone Ka Avishkar Kisne Kiya और Sona Pehne Ke Fayde  की पूरी जानकारी इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.

Sone Ka Avishkar Kisne Kiya और Sona Pehne Ke Fayde

तो चलिए शुरू करते है sone Ka Avishkar Kisne Kiya पढने से….

Sona Kaise Banta Hai

सोना प्रायः मुक्त तत्व के रूप में उत्पन्न होता है जो छोटे टुकड़ों या अनाज जैसे आकार में होता है यज चट्टानों और बहते पानी से इकठ्ठी हुए मिटटी में पाया जाता है सोना सभी धातुओं में सबसे ठोस धातुओं में से एक है यह हीट और एलेक्टिसिटी का अच्छा सुचालक भी है सोना दिखने में काफी सुन्दर होता है और यह नातो मैला होता है और नहीं किसी केमिकल से कमजोर पड़ता है

सोने के निर्माण की बात की जाये तो वैज्ञानिक के अनुसार सोना जीवाश्म के कारण धरती के अन्दर ही तैयार हुआ है जबकि कुछ वैज्ञानिक का मानना है की करोड़ों- अरबों साल पहले पृथ्वी पर धूमकेतु की वर्षा हुए थी और सभी प्रकार के धातु धरत्री के अन्दर गहराई में समा गए थे.न रसायन विज्ञान या केमिकल रिएक्शन के जरिए सोने का निर्माण संभव नहीं है.

Sone Ka Avishkar Kisne Kiya

सोने का अविष्कार हजारो साल पहले एक बच्चे को एक खाड़ी में एक चमकदार चट्टान मिलती है और पहली बार सोने की दौड़ को सोने के लिए पेश किया जाता है, गोल्ड नगेट्स गोल्ड पहली बार चमकता हुआ,पीला गुंध के रूप में खोजा गया था, गोल्ड वह गजः है जहाँ आप इसे पाते है ठीक कहा जाता है कि सोने की पहली दुनिया में धाराओं में अपनी प्राकृतिक स्थिति में पहली बार खोज की गई तनी, इसमें कोई संदेह नही है कि यह प्रारंभिक होमिनिड्स के लिए जाना जाने वाला पहला धातु था, इस प्रकार सोने की सबसे पहले खोज हुए,

Sona Pehne Ke Fayde

सोने की चैन, अंगूठी, कड़ा पहनने से आपको फायदा होता है तो यह आपको धनवान और सम्मानित व्यक्ति बनाता है

  • यदि आपका लग्न मेष, कर्क, सिंह और धनु है तो आपके लिए सोना पहनना उत्तम होगा,
  • यदि संतान नही हो रही है तो अनामिका अंगुली में सोना धारण करना चाहिए,
  • सोना धारण करने से सम्मान और राज पक्ष से सहयोग मिलता है
  • दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाना चाहते है तो गले में सोने की चैन पहनें,
Sona Ghumna Shubh Ya Ashubh

सोने के गहने का मिलना या गुम होना दोनों ही अपशकुन माना गया है  क्योंकि धर्म ग्रंथों के अनुसार सोने का सम्बन्ध गुरु ग्रह से माना गया है इसलिए सोने के गुम अथवा मिलने पर गुरु ग्रह के अशुभ प्रभाव का सामना करना पड़ता है , जिसकी कुंडली में गुरु ख़राब हो या बुरी स्थिति में हो तो दुर्भाग्य पीछा नही छोड़ता है

Sona Girna Kaisa Hota Hai

सोना गिरना अशुभ होता है धर्म ग्रंथों के अनुसार मना जाता है कि अगर कान का गहना गुम जाये तो बुरी खबर सुनने को मिल सकती है, गले का गहना गुम जाए तो धन संपत्ति में कमी आ सकती है, हां के कंगन या कोई गहना गुम जाए तो मान- सम्मान में कमी आती है पायल का गुम जाना यात्रा में दुर्घटना को ओर संकेत करता है और नाक  की नाथ खो जाए तो बदनामी या अपमान का सामना करना पद सकता है

Sona Lene Ka Shubh Din

सोने की खरीददारी का सही दिन धन तेरस या अक्षय तृतीय होता है इस दिन सोना खरीदने से माँ लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और जो चीज खरीदी जाये उसमे ब्रद्धि होती है इसके आलावा आप अन्य समय में सोना खरीदना चाहते है तो सप्ताह के रविवार और गुरुवार के दिन सोना खरीद सकते है

Sone Par Gst Kitna Hai

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अपनी बजट पूर्व 2022-2023 की सिफारिशों में जीजेसी ने सोने की कीमती धातुओं, रत्नों और एसव सामानों से बने आभूषणों पर 1.25 फ़ीसदी जीएसटी तय करने की मांग की है इस समय रत्न और आभूषण पर जीएसटी की दर 3 फीसदी है.

Sona Ka Paryayvachi Shabd Hindi Mein

सोने के कई पर्यायवाची शब्द हैं जैसे स्वर्ण, कंचन, कनक,हेम, कुंदन, तपनीय और महारजत होते है

Sone Ki Khan Kahan per Hai

भारत में सबसे ज्यादा सोना का सबसे बड़ा उत्पाद  कर्नाटक है लेकिन आंकड़ों के मुताबिक देश में स्वर्ण अयस्क का सबसे बड़ा हिस्सा बिहार के पास है स्वर्ण अयस्क की रिसोर्स कैटेगरी का करीब (44 %) हिस्सा यानि करीब २२.२८ करोड़ तन भंडार बिहार में है इसके बाद राजस्थान (25%), कर्नाटक (21%), पश्चिम बंगाल (3%), आंध्रप्रदेश  (3%), झारखण्ड (2%) हैं.

Sona Dhundhne Wali Machine

इस गैजेट से लोहे से लेकर सोने तक हर तरह के मेटल को खोजा जा सकता है इस मेटल डिटेक्टर की कीमत ४५०० रुपए से शुरू है इसमें दिए गए डिस्क मोड से ये बताया जा सकता है कि किस तरह का मेटल सर्च किया जा रहा है यह 15.5 से 25 इंच की एडजस्टेबल छड़ी के साथ आता है,

Sona Dekhne Wali Machine

सोना या इसके आलावा जमीन के अन्दर छिपी हुए संपदा, धातु (सोना, चांदी,तांबा आदि) वीएलएफ टेक्नोलॉजी के जरिए भी पता लगाया जा सकता है इसके लिए जमीन के भीतर तरंगे भेजी जाती है एक बार इन तरंगों से टकराने के बाद वीएलएफ रिसीबर्स उस वस्तु के चारों ओर इलेक्ट्रो मेग्नेटिक फ़ील्ड बनाता है और खास मेटल से टकराकर एक अनुगूंज पैदा करता है.

Sone Ki Khan Kahan Pai Jaati Hai

भारत में सोने का सबसे बड़ा उत्पादक कर्नाटक है सोने की खदानें कोलार, धारवाड़, हसन और रायचूर जिलों में स्थित हैं कोलार फील्ड दुनिया की सबसे गहरी खदानें में से एक है इस राज्य के पास करीबन 17.5 लाख तंज सोने के अयस्क के भंडार है जिसमे 42,023 किलो धातु, मुख्य रूप से कोलार, धारवाड़, हसन और रायचूर जिलों में स्थिति है,

Sona Ka Paryayvachi

सोने के कई पर्यायवाची शब्द हैं जैसे स्वर्ण, कंचन, कनक,हेम, कुंदन, तपनीय और महारजत होते है

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Sone Ka Avishkar Kisne Kiya और sona Pehne Ke Fayde पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
Oxygen Level Kam Hone Se Kya Hota Hai और Oxygen Badhane Ke Gharelu Upay

Oxygen Level कम होने से क्या होता है – ऑक्सीजन बढ़ाने के घरेलु उपाय

Health
Tarbuj Khane Se Kya Hota Hai - Tarbuj Khane Ke Fayde

तरबूज खाने से क्या होता है – Tarbuj खाने के फायदे

Kya Kaise
Pragaitihasik Kal Kya Hai in Hindi

Pragaitihasik काल क्या है – प्रागैतिहासिक काल किसे कहते हैं,अर्थ,काल का समय

Education
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *