Spinz Bb Cream से क्या होता है – स्पिंज बीबी क्रीम से मेकअप कैसे करे

इस पोस्ट में हम जानेंगे की Spinz Bb Cream Se Kya Hota Hai और Spinz Bb Cream Se Makeup Kaise Kare साथ ही जानेंगे स्पिंज बीबी क्रीम कैसा होता है और स्पिंज बीबी क्रीम के बारे में बताइए.

Spinz Bb Cream Se Kya Hota Hai और Spinz Bb Cream Se Makeup Kaise Kare

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की स्पिंज बीबी क्रीम के फायदे, नुकसान और स्पिंज बीबी क्रीम कैसे यूज़ करे. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.

Spinz Bb Cream Kaisa Hota Hai

स्पिंज बीबी क्रीम मैट और लिक्विड दोनों रूपों में मिलता है. आप अपनी त्वचा के अनुसार इसका चयन कर सकते है.  स्पिंज बीबी क्रीम बहुत ही क्रीमी होता है और तवचा में जाकर मिल जाता है. यह चहरे के दाग धाब्बे छुपाकर, चहरे को बेदाग और सुन्दर दिखता है.

Spinz Bb Cream Ke Bare Mein Bataiye

स्पिंज बीबी क्रीम लोगो को मेकअप के झंझट से छुटकारा दिलाता है. इसका नाम ब्लेमिश बाम है. एस क्रीम के उपयोग से अच्छी कवरेज मिलती है.

इसका उपयोग कर के रोज मेकअप जैसा प्रभाव पा सकते है. यह क्रीम चहरे के दाग धब्बो को छुपकर अच्छा निखार देती है. इसके उपयोग के बाद अन्य किसी मेकअप उत्पाद की जरुरत नहीं होती है.

Spinz Bb Cream Se Kya Hota Hai

स्पिंज बीबी क्रीम से होता है –

  • स्पिंज बीबी क्रीम  से चहरे की झुरिया काम होती है.
  • स्पिंज बीबी क्रीम में संस क्रीम और विटामिन इ मिला होता है, जिससे चहरा एंटी एजिंट दिखाई देता है.
  • स्पिंज बीबी क्रीम फाउंडेशन, फेस पाउडर, माँइस्चराइजर का काम भी करती है.
  • स्पिंज बीबी क्रीम तुरन्त निखार देती है.
  • स्पिंज बीबी क्रीम चहरे के दाग धाब्बे छुपाती है.

Spinz Bb Cream Kaise Use Kare

स्पिंज बीबी क्रीम का उपयोग –

  • सबसे पहले किसी अच्छे फेस वाश से चेहरा धो ले.
  • फिर चेहरे को हलके हाथो से पोछे.
  • अब अपने चेहरे पर अच्छा सा टोनर लगा ले.
  • फिर माँइस्चराइजर का उपयोग करे.
  • स्पिंज बीबी क्रीम को हाथ पर निकाले और चहरे और गले पर अच्छी तरह से लगाये.

Spinz Bb Cream Se Makeup Kaise Kare

स्पिंज बीबी क्रीम से मेकअप करना –

  • सबसे पहले अपने चेहरे को फेस वाश की मदद से धो ले.
  • फिर तोलिये की मदद से अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ़ करे.
  • इसके बाद चेहरे पर अच्छा सा टोनर लगाकर माँइस्चराइजर से अच्छी तरह से मसाज करे.
  • अब अपने हाथो पर जरुरत के मुताबिक स्पिंज बीबी क्रीम को निकाले और चहरे और गले पर अच्छी तरह से लगा ले.
  • फिर किसी ब्रश या ब्लेंडर से अच्छी तरह मिलाये.
  • ब्रश या ब्लेंडर से तब तक मिलाये जब तक वह पुरे चहरे पर अच्छे से मिल न जाये.
  • फिर फेस पाउडर लगा कर उसे अच्छे से सेट कर ले.
  • अब आँखों को ऑयलाइनर की मदद से अच्छा सा लुक दे.
  • होंठो पर लिपस्टिक लगाये.

Spinz Bb Cream Ke Fayde

स्पिंज बीबी क्रीम  के फायदे –

  • स्पिंज बीबी क्रीम  चहरे से दाग धाब्बे के निसान छुपा देती है. इसके उपयोग से चहरे के सभी तरह के निसान छुप जाते है.
  • स्पिंज बीबी क्रीम चहरे को मीडियम से लेकर फुल कवरेज  देता है.
  • स्पिंज बीबी क्रीम के उपयोग से चहरे पर चमक आती है.
  • स्पिंज बीबी क्रीम  से धुप के हानिकारक किरणों से भी बचा जा सकता है.
  • स्पिंज बीबी क्रीम माँइस्चराइजर का काम भी करती है.
  • स्पिंज बीबी क्रीम के उपयोग के बाद किसी अन्य ब्यूटी उत्पाद की आवश्यकता नहीं होती है.
Spinz Bb Cream Ke Nuksan

स्पिंज बीबी क्रीम के नुकसान –

  • वैसे तो स्पिंज बीबी क्रीम  को लगाने के नुकसान न के बराबर है पर फिर भी कुछ नुकसान संभावित है.
  • अगर स्पिंज बीबी क्रीम  का चुनाव सही तरीके से न किया जाये तो नुकसान हो सकता है.
  • अगर स्पिंज बीबी क्रीम   को चहरे पर सही तरीके से नही लगाया गया तो भी परिणाम अच्छा नहीं मिलेगा.
  • स्पिंज बीबी क्रीम  का उपयोग अति सवेदनशील त्वचा को नुकसान पंहुचा सकती है.
  • यदि चहरे के लिए किसी प्रकार की दवाई चल रही है तो भी स्पिंज बीबी क्रीम  का उपयोग नुकसान पंहुचा सकता है.
  • यदि स्पिंज बीबी क्रीम  में अधिक कैमिकल का प्रयोग हुआ हो तो यह नुकसानदायक है.
Spinz Bb Cream Ka Price

स्पिंज बीबी क्रीम की कीमत त्वचा तथा वजन के अनुसार अलग अलग है –

क्रीम वजन कीमत
स्पिंज बीबी फेअरनेस क्रीम29 ग्राम 2 न का पैक 170 रुपये
स्पिंज बीबी फेअरनेस क्रीम29 ग्राम 2 न का पैक220  रुपये
स्पिंज बीबी  क्रीम100  ग्राम 2 न का पैक390  रुपये
स्पिंज बीबी  क्रीम100  ग्राम 2 न का पैक448 रुपये
स्पिंज बीबी ब्राइटनेस और ब्यूटी क्रीमग्राम 2 न का पैक 220  रुपये
स्पिंज बीबी  क्रीम 15   ग्राम 63 रुपये
स्पिंज बीबी  क्रीम सैस7  ग्राम10  रुपये
स्पिंज बीबी  क्रीम 100  ग्राम 2 न का पैक448 रुपये
स्पिंज बीबी सन प्रोटेक्सन  फेअरनेस क्रीम15  ग्राम61  रुपये
स्पिंज बीबी फेस क्रीम29 ग्राम95 रुपये
Spinz Bb Cream Ka Price

Spinz Bb Cream Ingredients

स्पिंज बीबी क्रीम में उपयोग होने वाली सामग्री –

  • लोसन बेस फेसिअल माँइस्चराइजर
  • जेल बेस फेसिअल माँइस्चराइजर
  • सनस क्रीम, ज्यादा SPF के साथ
  • लेक्टो कैलेमईन
  • फाउंडेशन तवचा के अनुसार
  • लूस पाउडर
Spinz Bb Cream Side Effects

स्पिंज बीबी क्रीम के संभावित नुकसान –

  • स्पिंज बीबी क्रीम  से जिनकी त्वचा अधिक सवेदनशील हो उनको एलर्जी हो सकती है.
  • स्पिंज बीबी क्रीम में यदि अधिक रसायन का उपयोग हो तो त्वचा को नुकसान हो सकता है.
  • अगर स्पिंज बीबी क्रीम  मैट हो तो चहरे को माँइस्चराइजर नहीं दे पायेगी.
  • यदि अपने चहरे के अनुसार स्पिंज बीबी क्रीम  नहीं ख़रीदा जाए तो यह पूरा लुक बिगड़ सकता है.
  • यदि स्पिंज बीबी क्रीम  का चुनाव और लगाने का तरीका सही नहीं हुआ तो नुकसान हो सकता है.

Spinz Bb Cream Review

बीबी क्रीम का पूरा नाम ब्लेमिश बाम है. कुछ लोग इसे आल इन वन ब्यूटी उत्पाद मानते है. स्पिंज बीबी क्रीम एक प्रकार का  माँइस्चराइजर, सन ब्लाक, प्रइमर, और फाउन्डेशन का भी काम करता है. यह उत्पाद महिलाओं में बहुत प्रचलित है. स्पिंज बीबी क्रीम के लिए प्रतिक्रिया अधिकांश लोगो से अच्छी ही मिली है, पर कुछ लोगो की प्रतिक्रिया नकारात्मक भी है. जैसे एक प्रतिक्रिया देखने मिली की यह हर स्किन को सूट नहीं करती है.

कुछ प्रतिक्रिया इस प्रकार है –

  • स्पिंज बीबी क्रीम चमक और सौदर्य वाला क्रीम है.
  • स्पिंज बीबी क्रीम सावली त्वचा में निखार लाता है.
  • स्पिंज बीबी क्रीम गहरे धब्बो और दागो को ढकता है.
  • स्पिंज बीबी क्रीम तुरन्त निखार देता है.
  • स्पिंज बीबी क्रीम धुप से सुरक्षा देता है.
  • स्पिंज बीबी क्रीम लगाने के बाद और कुछ लगाने की जरुरत नहीं होती है.
Spinz Bb Cream – FAQs

Spinz Bb Cream for Oily Skin

स्पिंज बीबी क्रीम का प्रयोग सभी तरह के स्किन वालो के लिए  किया जा सकता है. जिनकी त्वचा तेलिये है वो भी स्पिंज बीबी क्रीम का प्रयोग कर सकते  है.  तेलिये त्वचा वालो को अपने लिए एसे स्पिंज बीबी क्रीम का चुनाव करना चाहिए जिसमे माँइस्चराइजर का उपयोग कम हो.

Spinz Bb Cream Can Use Everyday

स्पिंज बीबी क्रीम का उपयोग रोज किया जा सकता है , यह क्रीम आपके दैनिक मेकअप की जरुरत को पूरा करती है. एक ही क्रिम मेकअप वाला लुक देती है इसके उपयोग के बाद आपको अन्य ब्यूटी उत्पाद की जरुरत नहीं पड़ती. और आपका चहरा सुन्दर और बेदाग दीखता है.

Spinz Bb Cream Flipkart

स्पिंज बीबी क्रीम आनलाइन भी उपलब्ध  है. इसे आप आनलाइन भी मग सकते हैजैसे फ्लिप्कार्ड से. इसमे एस क्रीम की प्रतिक्रिया भी देखने को मिल जाएगी, जो की बहुत अच्छी है. इसमें स्पिंज बीबी क्रीम को 4 .2 की रेटिंग मिली हुइ है. इसमे  87 ग्राम का क्रीम 310 रुए में उपलब्ध है.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Spinz Bb Cream Se Kya Hota Hai और Spinz Bb Cream Se Makeup Kaise Kare पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
Khajur Khane Se Kya Hota Hai - Khajur Khane Ke Fayde Or Nuksan

Khajur खाने से क्या होता है – Khajur खाने के फायदे और नुकसान

Kya Kaise
Papita Khane Se Kya Hota Hai और Papita Khane Ke Fayde Aur Nuksan

Papita खाने से क्या होता है – पपीता की तासीर, उपयोग, फायदे और नुकसान

Kya Kaise
Balon Mein Aloevera Lagane Se Kya Hota Hai और Balon Mein Aloevera Lagane Ke Fayde

Balon में Aloevera लगाने से क्या होता है – बालो में एलोवेरा लगाने के फायदे

Kya Kaise
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *