Melamet Cream से क्या होता है, मेलामेट क्रीम के फायदे, नुकसान

| | 4 Minutes Read

इस पोस्ट में हम जानेंगे की Melamet Cream Se Kya Hota Hai और Melamet Cream Ke Fayde.

साथ ही जानेंगे मेलामेट क्रीम कैसे यूज़ करें, मेलामेट क्रीम का उपयोग, मेलामेट क्रीम के फायदे, नुकसान इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Melamet Cream Se Kya Hota Hai

Melamet क्रीम का उपयोग त्वचा संबंधित कुछ समस्याओं के समाधान के लिए किया जाता है. इसका उपयोग करने से हमें निम्न समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है:-

  • त्वचा पर होने वाले दाग धब्बों से.
  • कील-मुहांसों के निशान से.
  • Dead Skin से.
  • बेरंग त्वचा से.

मेलामेट क्रीम किस काम आती है

Melamet Cream केवल बाहरी इस्तेमाल के लिए है। Melamet Cream का उपयोग मेलास्मा के उपचार के लिये किया जाता है. यह क्रीम त्वचा की Dead Skin को पुनर्जिवित करती है. जिससे Skin Damage की समस्या कम हो जाती है. इसका उपयोग त्वचा पर होने वाले दाग-धब्बों, किल-मुहांसों आदि को दूर करने करने के लिये उपयोग की जाती है.

Melamet Cream आँखों के नीचे होने वाले Dark Circles को कम करने का काम भी करता है. साथ ही साथ यह चेहरे के रंग को एकसमान बनाये रखने में मदद भी करता है. Melamet Cream का उपयोग करने से चेहरे पर निखार आता है.

मेलामेट क्रीम के बारे में जानकारी

Melamet Cream एक ऐसा क्रीम है जिसका उपयोग केवल बाहरी त्वचा पर ही किया जा सकता है. Melamet Cream आंखों के नीचे होने वाले काले धब्बों को कम करता है.

इसका उपयोग करने से त्वचा से सम्बंधित कई समस्याओ जैसे दाग, किल-मुहांसे, Scars आदि से छुटकारा पाया जा सकता है. Melamet Cream दाग-धब्बों से सम्बंधित समस्याओं को दूर कर त्वचा के निखार को बढाती है और त्वचा को और भी खुबसूरत बनाती है.

Melamet Cream क्रीम के हमारी त्वचा के लिए कई फायदे हैं. लेकिन अगर बिना चिकित्सा की परामर्श के, और बिना पूरी जानकारी निकाले उसका उपयोग किया जाए तो इसके कुछ नुकसान भी हो सकते है जैसे- त्वचा का लाल होना, खुजली आना, त्वचा का सफेद पड़ जाना आदि. इसलिए इस क्रीम का उपयोग करने से पहले चिकित्सक से परामर्श जरूरी है.

मेलामेट क्रीम के बारे में बताइए

Melamet Cream एक त्वचा सम्बधी क्रीम है. जिसमें मुख्य रूप से  हाइड्रोक्यूनोइन, मोमेटासोन, ट्रेटिनोइन दवाइयां शामिल होती है. हाइड्रोक्यूनोइन त्वचा में जो खालीपन होता हैं उसको खत्म कर देता है, जिससे त्वचा हल्की हो जाती है. मोमेटासोन एक कॉर्टिकोस्टेरॉइड होता है जो त्वचा की कोशिकाओं में आंतरिक रूप से काम करता है.

यह शरीर से कुछ रसायनिक संदेशवाहको को निकलने से रोकता है जो लालिमा, खुजली और सूजन का कारण होते हैं। इसके अतिरिक्त जो ट्रेटिनोइन होता है, वह विटामिन-ए का ही एक रूप है, यह पुरानी त्वचा से नई त्वचा बनाने का काम करता है.

Melamet Cream का उपयोग करने से त्वचा पर चमक आती है. यह त्वचा की Damage कोशिकाओं को सही कर उन्हें प्राकृतिक रूप प्रदान करता है. इस क्रीम का उपयोग करने से Whiteheads और Blackheads कम हो जाते हैं.

Melamet Cream Kaise Use Kare

  • Melamet Cream को रात में सोने से पहले लगाए.
  • क्रीम लगाने के पहले अपना चेहरा अच्छे से धो लें.
  • इसके बाद चेहरे को किसी नरम कपड़े या टॉवेल से थपथपाते हुए पोछ ले.
  • अब अपनी उंगलियों पर थोड़ी क्रीम ले और आपको जहां भी Dark Spot है, वहां पर लगा ले.
  • आँख, नाक और होंठो के आसपास क्रीम ना लगाए।
  • सुबह उठकर साफ पानी या Face Wash से मुँह धो ले.

मेलामेट क्रीम कैसे लगाएं

  • सर्वप्रथम आपको जहां क्रीम लगाने हैं उस जगह को साफ पानी या Face Wash से धो ले.
  • उसके बाद उसे किसी मुलायम कपड़े से पोछ ले.
  • अब उंगलियों पर थोड़ा सा क्रीम ले और उसे दाग वाली जगह पर लगा ले.
  • क्रीम को नाक, आँख और होठों के आस-पास ना लगाये. और इस बात का भी ध्यान रखे की यह एक बाहरी त्वचा पर उपयोग की जाने वाली क्रीम है. अतः इसका उपयोग बाहरी त्वचा पर ही करे.

मेलामेट क्रीम कैसे बंद करें

Melamet Cream का उपयोग चिकित्सक की सलाह लेने के बाद ही करें. पहले इसकी पूरी जानकारी निकालें क्योंकि अगर इस क्रीम का उपयोग गलत तरीके से किया गया तो यह आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाएगा. वैसे इसका उपयोग करने से कई फायदे होते हैं लेकिन गलत तरीके से इस्तेमाल हानि पहुंचा सकता है.

जब आप चिकित्सक की सलाह से Melamet Cream का उपयोग करना शुरू करेंगे, तो चिकित्सक के द्वारा आपको इसे कब बंद करना है, यह बताया जाएगा. उस समय तक ही आप क्रीम का उपयोग करें. इसके अतिरिक्त अगर आप क्रीम का उपयोग कर रहे हैं और आपको कोई परेशानी या समस्या हो रही है, तो ऐसी स्थिति में भी इस क्रीम का उपयोग बंद कर दे.

Melamet Cream Lagane Se Kya Hota Hai

मेलामेट क्रीम लगाने से क्या होता है: Melamet Cream बाहरी त्वचा की समस्याओ को दूर करने के लिये उपयोग की जाने वाली क्रीम है. इसका उपयोग चिकित्सक की परामर्श के साथ ही करना चाहिये. अगर ठीक तरीके से एवं चिकित्सक की सलाह के साथ इस क्रीम का उपयोग किया जाये तो इसे लगाने पर कई फायदे होते है. यह निम्न स्थितियों में सहायता करता है:-

  • Melamet Cream का उपयोग हल्के या मध्यम मेलाज्मा के उपचार में किया जाता है.
  • इसका उपयोग नेत्रों के नीचे होने वाले काले घेरो को कम करने के लिये किया जाता है.
  • किल-मुहांसों और दाग-धब्बो को दूर करने के लिये किया जाता है.
  • मृत कोशिकाओ के नवीनीकरण के लिये.
मेलामेट क्रीम चेहरे पर कैसे लगाएं

सबसे पहले अपने चेहरे को साफ़ पानी से धूल लें. आप आपका चेहरा साफ़ करने के लिए हल्के गुनगुने पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद एक नरम कपड़े से चेहरे को थप थपा कर सूखा लें. इसके बाद इसके tube से एक मटर के दाने जितना क्रीम आपके हाथ पर निकल लें.

फिर कई सारे हिस्से कर चेहरे के अलग-अलग भाग में लगाएं. जैसे की: नाक, गाल, सर इत्यादि. इसके बाद इसे मिलाने के लिए हलके हाथों से आपके चेहरे की पूरी मालिश करें.

मेलामेट क्रीम कब लगाना चाहिए
  • दाग-धब्बे.
  • मुहांसे.
  • झाइयाँ.
  • Scars.
  • Damage Cells.
मेलामेट क्रीम लगाने के फायदे
  • त्वचा के दाग-धब्बे, मुंहासे, दाने, Scars और झाइयां दूर हो जाती है.
  • त्वचा की सामान्य पतली परत हटकर एक नई परत आ जाती है.
  • Melamet Cream का उपयोग करने से चेहरे पर चमक आती है.
  • इससे त्वचा पर जो बहुत गहरा रंग दिखाई देता है वह दूर हो जाता है.
  • इसका उपयोग करने से चेहरे का रंग एक समान एवं Fare लगता है.

मेलामेट क्रीम के नुकसान बताइए

  • त्वचा में दर्द और मुहांसे हो जाते है.
  • कुछ लोगों को त्वचा पर जलन या खुजली होने लगती है.
  • इससे चेहरे पर कुछ दिनों के लिए हल्की सफेद त्वचा नजर आने लगती है.
  • कुछ लोग जब यह क्रीम लगाकर धूप में जाते हैं तो उनकी त्वचा लाल हो जाती है.
  • कभी-कभी इसका उपयोग करने से त्वचा का कुछ हिस्सा गोरा और कुछ हिस्सा Dark नजर आने लगता है.

Melamet Cream Uses in Hindi

Melamet Cream का उपयोग त्वचा संबंधी कुछ समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है.

मेलामेट क्रीम कितने रुपए की है

Melamet Cream की Current Price on Flipkart:-
Melamet क्रीम 75 gm = 339 /-

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Melamet Cream Lagane Se Kya Hota Hai पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Deepa है. मैं lipibaddh.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Medicines से जुड़े Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी अगल-अलग Medicines और Home Remedies की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (3)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *