Instagram की खोज किसने की, इंस्टाग्राम कैसे चलाते हैं, पैसे कैसे कमाए

| | 6 Minutes Read

क्या आप भी Instagram के से सवालों के जवाब ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह हैं. आज में आपको इस Article में बताऊंगा Instagram Ki Khoj Kisne Ki और Instagram Kaise Chalate Hain.

इसके साथ ही मैं आपको Instagram से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि Instagram India में कब आएगा, Instagram में Like कैसे बढ़ाए, Instagram से पैसे कैसे कमाए इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Instagram Ki Khoj Kisne Ki

इंस्टाग्राम का आविष्कार Kevin Systrom ने अपने दोस्त Mike Krieger के साथ 6 अक्टूबर 2010 में किया था. यह शुरुआत में सिर्फ Iphone Users के लिए बना था. बाद में धीरे-धीरे इसमें कई सारे फीचर्स जोड़े गए or Android एवं बाकी अन्य Platforms के लिए भी इसे Free में Launch कर दिया गया.

Instagram India Me Kab Aaya

इंस्टाग्राम 2012 में एंड्राइड फोन के लिए उपलब्ध हो गया था. अर्थात यह माना जा सकता है की इंस्टाग्राम भारत में 2012 में आया था. इंस्टाग्राम ऐप कैसे डाउनलोड करें इंस्टाग्राम एप डाउनलोड करने के लिए आप प्ले स्टोर पर जाकर इंस्टाग्राम सर्च कर सकते हैं. सबसे ऊपर ही आपको इंस्टाग्राम दिखाई देता है जिससे आप इंस्टॉल कर सकते हैं.

Instagram Kaise Chalate Hain

इंस्टाग्राम चलाने के लिए सबसे पहले आपको इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होता है और इस पर अपनी आईडी बनानी होती है. नीचे हम आपको बतायेंगे कि आप इंस्टाग्राम आईडी किस तरह से बना सकते हैं.

इंस्टाग्राम पर आईडी बनने के बाद आप इस पर लोगों को फॉलो कर सकते हैं, उनसे बात कर सकते हैं और पोस्ट भी अपलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आप रील भी बना सकते हैं. जिस पर लोग आपकी पोस्ट और रील्स वीडियो को लाइक, कमेंट और शेयर भी करते है साथ ही फॉलो भी करते है.

Instagram Me Like Kaise Badhaye

  • आप दुसरो की पोस्ट को लाइक कर, उनसे अपनी पोस्ट को लाइक करने के लिए कह सकते है.
  • लाइक्स बढ़वाने के लिए ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • आप आपके Insta Page पर High Quality Image/ Video का प्रयोग कर सकते हैं.
  • आप आपके द्वारा Publish किए गए Content में एक अच्छा और आकर्षक Content Add कर सकते हैं.
  • आप आपके Content से मिलते जुलते Hashtags का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • आप आपके content से मिलते जुलते other Instagram Pages के साथ Collaborate कर सकते हैं.
  • आपको आपके Content का Captions हमेशा Content से मिलता हुआ ही रखना चाहिए.
  • आपको आपके कंटेंट को सभी दूसरे Social Media प्लेटफार्म पर भी share करना चाहिए.
  • आपको आपके Page पर नियमित रूप से पोस्ट Publish करना चाहिए.
  • आपको Engagement बनाए रखने के लिए समय समय पर Live आते रहना चाहिए, साथ ही दूसरों के Live अथवा Shoutout में Participate करते रहना चाहिए.
  • आपको ऐसे कंटेंट बनाना चाहिए जिसे ज़्यादा से ज़्यादा लोग Save करें और दूसरों से Share करे.
  • आपको एक Fixed समय पर आपके Content को प्रतिदिन Publish करना चाहिए.
  • आपको समय समय पर QnA, Yes/ No, Choose the one जैसे सवालों से आपके Page की Engagement बनाए रखना चाहिए.

Instagram Par Paise Kaise Kamaye

  • आप इंस्टाग्राम की मदद से अपने प्रोडक्ट बेच कर पैसे कमा सकते हैं.
  • आप कई लोगों के अकाउंट को प्रमोट करने के पैसे ले सकते हैं.
  • आप आपके पेज पर दूसरे बड़े Brands को Promote करके पैसे कमा सकते हैं.
  • आप Affiliate Marketing कर के पैसे कमा सकते हैं.
  • आप आपके Page की मदद से कोई भी Product बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं.
  • आप आपके द्वारा बनाए गए Craft Work, Mini Toons, इत्यादि जैसे Fancy Products बेचकर पैसे कमा सकते हैं.
  • अगर अपने कई हज़ार Organic Customers आपके Page पर इकट्ठा कर लिया है तो आप आपका Page बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं.
  • आप Instagram में आए नए Monitisation Update की मदद से आपके Reels अथवा Content की मदद से भी पैसे कमा सकते हैं.
  • अगर आप किसी Brand को Sponser कर रहे हैं तो आप इससे भी कुछ पैसे कमा सकते हैं.

Instagram Kise Kahate Hain

Instagram एक Online Photos/ Videos Sharing Platform है, जहाँ हम अपने जान-पहचान के साथ साथ अनजान लोगों के से जुड़ सकते हैं. आप यहाँ पर आपके द्वारा Record किए यादगार Moments को Record कर सकते हैं, उनमें Filters लगाकर उन्हें Edit कर सकते हैं, उसमें Background Music जोड़ सकते हैं एवं आपके दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं.

Instagram Ki Sthapna Kab Hui

इंस्टाग्राम की स्थापना 6 अक्टूबर 2010 में हुई थी.

Instagram Ki Khoj Kisne Ki

Instagram को Kevin Systrom द्वारा बनाया गया था.

Instagram Ka Malik Kaun Hai

इंस्टाग्राम बनाने का पूरा श्रेय केविन सिस्ट्रोम को जाता है. परन्तु फेसबुक में 2012 में इस ऐप को 100 करोड़ डॉलर में खरीद लिया था. अब इसका मालिक फेसबुक यानी Meta है.

IG Kya Hota Hai

IG का फुल फॉर्म इंस्टाग्राम होता है. यह एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म होता है, जिस पर आप पोस्ट डाल सकते है, चैट कर सकते है और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं.

Instagram Par Hashtag Kya Hota Hai

इंस्टाग्राम पर हैशटैग आपकी पोस्ट को उस स्टेट पर सर्चेबल बनाता है जिसके को आपने अपनी पोस्ट में इस्तेमाल किया है. हैशटैग आपकी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में फायदेमंद होता है. इसे # के रूप में दर्शाया जाता है.

Instagram Kis Desh Ka Hai

Instagram Menlo Park, CA अमेरिका देश की कंपनी है.

उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट Instagram Ki Khoj Kisne Ki और Instagram India Me Kab Aaya पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Sameer है. मैं lipibaddh.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Inventions से जुड़ी जानकारी पर Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी नए पुराने Inventions/ आविष्कार की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *