Mitti खाने का मन क्यों करता है, मिट्टी खाना पड़ सकता है महंगा, नुकसान

| | 3 Minutes Read

इस पोस्ट में हम जानेंगे Mitti Khane Ka Man Kyon Karta Hai और Mitti Khana Kaise Chode साथ ही जानेंगे ज्यादा Mitti आपकी सेहत के लिए कैसा है.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे ज्यादा Mitti खाने की कीमत आपको कितनी भारी पड़ सकती है. इन सब के बारे में Mitti Khane Se Kya Hota Hai पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.

Mitti Khane Ka Man Kyon Karta Hai

1. अगर किसी कारणवश आपके शरीर में पौष्टिकता की कमी होती है, तो आपको मिट्टी खाने का मन करता है.

2. कई बार मानसिक रोगों के कारण भी लोगों को मिट्टी खाने की इच्छा होती है.

3. कुछ लोगों को Picking Disorder की बीमार भी होती है, जिसमें वह किसी भी तरह की विशेष चीज़ को खाने के इच्छुक रहते हैं.

4. इसके अलावा Pagophagia भी एक मानसिक समस्या है जिसमें व्यक्तियों को विशिष्ट खाद्य पदार्थों को खाने की इच्छा होती है. जैसे कि: मिट्टी.

5. कुछ Caste/ Religion में भी कई बार ऐसी परंपराएँ होती हैं, जिनमें मिट्टी खाने की प्रथा होती है.

Mitti Khane Ki Aadat Kaise Chhode

मिटटी खाने की आदत छोड़ने के लिए सर्वप्रथम मिट्टी की मात्रा को कम करें. अगर आप एक-दम से उसे बंद कर देंगे तो आपको मिट्टी खाने की इच्छा और भी ज्यादा होगी. ऐसा लगातार करते रहें और धीरे-धीरे मिट्टी की मात्रा को कम करते जाएं.

इसके बाद कुछ ऐसी चीज खाने की आदत डालें जिसे खाने से कोई नुकसान नहीं है जैसे कि सोफ, इलाइची, काली मिर्च के दाने इत्यादि. अब कुछ दिनों में आप की मिट्टी खाने की आदत काफी कम हो जाएगी.

आप मिट्टी खाने की आदत को किसी अन्य आदत से परिवर्तित कर सकते हैं. आप मिट्टी खाने की मात्रा को जितनी जल्दी कम करते हैं, आपकी आदत उतनी जल्दी खत्म होती जाती है.

Mitti Khane Ke Nuksan

1. मिट्टी खाने की प्रवृत्ति मानसिक स्वास्थ्य के लिए खतरनाक होती है. इसे पागलपन कहते हैं.

2. मिट्टी में कोई भी पौष्टिक तत्व नहीं होते, इसका सेवन करने से आपके शरीर की आवश्यक पौष्टिकता की मात्रा कम हो सकती है.

3. मिट्टी खाने से पेट की समस्याएँ उत्पन्न होती हैं. जैसे कि: डायरिया, उलटी, पेट दर्द, बदहजमी इत्यादि.

4. मिट्टी का सेवन कब्ज़ को बढ़ावा देता है. इससे आपकी त्वचा पर खुजली, लालिमा, विकृतियाँ इत्यादि होती हैं.

5. मिट्टी में आवश्यकता से अधिक कीटाणुओं और Bacterias होते हैं जिनसे संक्रमण होने की सम्भावना कई ज़्यादा है.

Mitti Khane Ke Fayde

मिट्टी खाने का कोई भी वैज्ञानिक या स्वास्थ्यपरक फायदे नहीं है. यह एक inexperienced और हानिकारक प्रवृत्ति है. मिट्टी खाना आपके शारीर के लिए किसी भी प्रकार से पौष्टिक नहीं है. यह आपके स्वास्थ्य को सिर्फ नुकसान पहुँचाता है.

Mitti Khane Se Kya Hota Hai

1. मिट्टी खाने से मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है. जैसे कि: डिप्रेशन, चिंता, उदासी इत्यादि.

2. मिट्टी में विशेष कीटाणु होने संभावित होता है, जिनसे पाचन संबंधित समस्याएँ उत्पन्न होती हैं.

3. मिट्टी में पोषण की कमी होती है, जिससे शरीर का वजन कम होता है.

4. मिट्टी में Viruses का होना और उनसे Viral बीमारियां होना आम है.

5. मिट्टी में में उपलब्ध कीटाणु आपके शारीर में संक्रमण पैदा करते हैं.

6. मिट्टी में virus से आपके शरीर में Cancer का खतरा बढ़ता है.

7. मिट्टी का सेवन करने से त्वचा की समस्याएँ उत्पन्न होती हैं. जैसे कि: खुजली, लालिमा, त्वचा की विकृतियाँ इत्यादि.

8. मिट्टी में कोई भी पोषण तत्व नहीं होता जिससे शरीर में Vitamins और Minerals की कमी होती है.

Mitti Ka Diya Khane Se Kya Hota Hai

मिट्टी का दिया खाने से शरीर में कई प्रकार के नकरात्मक प्रभाव होते हैं. इनसे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य समस्याएँ होती हैं.

मिट्टी खाने से पथरी होती है क्या

जी हां, मिट्टी खाने से पथरी जैसी समस्या होती हैं. मिट्टी में मौजूद कई ऐसे विषैले पदार्थों से किडनी Stone की समस्या बढ़ जाती है. यह अशुद्ध खान-पान और गंदा पानी के सेवन से भी हो सकता है.

खाने वाली मिट्टी कहां मिलती है

खाने वाली मिट्टी अक्सर गहरे जल स्रोतों के किनारे, नदी तटों या खेतों में पाई जाती है. यह मिट्टी आमतौर पर एक प्रकार की Loamy Soil होती है. इस मिश्रण में तत्वों की भरपूरता होती है. इसमें पानी और हवा की सुचारू आपूर्ति होती है.

मिट्टी खाने से पेट में क्या होता है

मिट्टी खाने से पेट में गंदगी होती है और पेट में जहरीले पदार्थ पहुंचते हैं. जिससे कई स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न होती हैं. जैसे कि: पाचन क्षमता में हानि, पोषण की कमी, Bacterial Infection, Paralysis इत्यादि.

मिट्टी खाने की दवा

मिट्टी खाने की समस्या में किसी भी दवा की सलाह नहीं दी जाती है. मिट्टी खाने की आदत खतरनाक होती है. इसलिए इससे तुरंत बंद करने का प्रयास करें और किसी चिकित्सक से सलाह लें.

उम्मीद करते हैं आपको पोस्ट Mitti Khane Ka Man Kyon Karta Hai और Mitti Khana Kaise Chode पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Nisha है. मैं lipibaddh.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Food और Cosmetics Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी अगल-अलग खाने और Cosmetics Products की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *