Thermometer का आविष्कार किसने किया, थर्मामीटर से बुखार कैसे देखें

| | 4 Minutes Read

आज इस पोस्ट में हम जानेंगे Thermometer Ka Avishkar Kisne Kiya और Thermometer Se Bukhar Kaise Check Karte Hain.

साथ ही जानेंगे की थर्मामीटर कितने प्रकार के होते है, थर्मामीटर से बुखार कैसे चेक करें, थर्मामीटर कैसा होता है, थर्मामीटर में Normal Temperature कितना होता है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Thermometer Ka Avishkar Kisne Kiya

ऐसा माना जाता है कि Thermometer की खोज 1596 में मशहूर वैज्ञानिक Galileo Galilei द्वारा की गई थी. लेकिन इन्होंने जो उपकरण बनाया था वह किसी व्यक्ति का सटीक माप लेने में असमर्थ था. इसके बाद सन 1612 में Scientist Santorio ने Thermometer की खोज, Temperature Measuring Device के नाम से की थी. 

इसके अलावा सन 1714 में पहला Mercury से तापमान नापने वाले Thermometer का श्रेय Gabriel Fahrenheit को जाता है. इनका बनाया Thermometer सबसे ज्यादा सटीक रीडिंग देता था. यह Thermometer आज भी इस्तेमाल किया जाता है.

Thermometer Se Bukhar Kaise Check Karte Hain

Thermometer से शरीर का तापमान Check करने के लिए आपको इसे रोगी के मुँह में, जीभ के निचे डालना होता है. ध्यान रखें इसे दांत से न दबाएं अन्यथा इसमें उपलब्ध Mercury आपके लिए और घातक साबित होता है. इसके अलावा आप इसका इस्तेमाल Under Arms में भी कर सकते हैं.

Thermometer Kitne Prakar Ke Hote Hain

1. Digital Thermometer: वह Thermometers जो Digital Display के साथ आते हैं उन्हें Digital Thermometer कहा जाता है. डिजिटल Thermometers स्पीड और सटीकता के साथ तापमान मापने का काम करते हैं.

2. Infrared Thermometer: Infrared Thermometer बिना संपर्क के तापमान मापने के लिए उपयोग होते है. यह बाहरी सतह को  इंफ्रारेड रेडिएशन का उपयोग करके मापने में सक्षम होते हैं.

3. Rectal Thermometer: जो Thermometers विशेष रूप से बच्चों के शरीर का तापमान पता करने के लिए Design किए गए हैं, उन्हें  Rectal Thermometer कहा जाता है.

4. Aditya Thermometer: वह Thermometer सूर्य की किरणों का उपयोग करके तापमान मापते हैं, उन्हें आदित्य Thermometer के नाम से जाना जाता है.

5. Galileo Thermometer: इस Thermometer को तरल पदार्थों के Freezing Point और Boiling Point को मापने के लिए उपयोग किया जाता है.

6. Gas Thermometer: इस Thermometer का इस्तेमाल गैस के तापमान को मापने के लिए किया जाता है.

7. Bimetallic Thermometer: इन Thermometers में दो विभिन्न Soils का इस्तेमाल किया जाता है. ये मिट्टी विभिन्न तापमान पर फुलने एवं सिकुड़ने का काम करती हैं जिससे किसी भी वस्तु का तापमान मापा जाता है.

Thermometer से बुखार कैसे चेक करें

Thermometer की मदद से बुखार Check करने के लिए आपको इसे आपके मुंह में जीभ के नीचे लगाना होता है. इसके बाद 3 से 4 Min तक आपको इसके मापने का इंतज़ार करना होता है. इसके इसे मुंह से निकाल कर इसमें बताई गयी पारा की Reading को पढ़ सकते हैं.

Thermometer Kya Hai

Thermometer एक तापमान मापने वाला उपकरण है जिसका इस्तेमाल कर हम किसी भी वास्तु, जीव जंतु इत्यादि का तापमान पता कर सकते हैं.

Thermometer Se Kya Mapa Jata Hai

Thermometer से तापमान मापा जाता है.

Thermometer Ki Definition

ऐसा उपकरण जिसकी मदद से शरीर का तापमान मापा जाता है तापमापी कहलाता है. इसे इंग्लिश में थर्मामीटर भी कहते हैं.

Thermometer Se Kya Hota Hai

थर्मामीटर की मदद से मानव शरीर का तापमान मापा जाता है.

Thermometer Se Kya Napte Hain

थर्मामीटर की मदद से शरीर का तापमान मापा जाता है और बुखार का पता लगाया जाता है.

Mercury Thermometer Ka Avishkar Kisne Kiya Tha

मरकरी थर्मामीटर का आविष्कार डेनियल गेब्रियल फॉरेनहाइट ने 1714 में किया था.

Thermometer Kaisa Hota Hai

थर्मामीटर कांच की एक नली होती है जिसमें पारा भरा रहता है. इस नली में आसपास तापमान देखने के लिए कुछ तापमान रीडिंग्स भी लिखे होते है, जिनकी मदद से तापमान मापा जाता है.

उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट Thermometer Ka Avishkar Kisne Kiya और Thermometer Se Bukhar Kaise Check Karte Hain पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Sameer है. मैं lipibaddh.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Inventions से जुड़ी जानकारी पर Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी नए पुराने Inventions/ आविष्कार की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *