Tiger Balm से क्या होता है – टाइगर बाम के फायदे और नुकसान

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Tiger Balm Se Kya Hota Hai और Tiger Balm Ke Fayde क्या है. इसके साथ ही जानेंगे की टाइगर बाम के क्या नुकसान है.

Tiger Balm Se Kya Hota Hai और Tiger Balm Ke Fayde

साथ ही हम पोस्ट में जानेंगे की टाइगर बाम क्या होता है और टाइगर बाम कैसे यूज़ करें. हम इन सबके बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.

Tiger Balm Se Kya Hota Hai

Tiger Balm ऐसे तत्वों से मिलकर बना है जिसे आपका शरीर आसानी से अवशोषित कर सकता है. यह एक दर्दनिवारक बाम होता है. यह बाम मांसपेशियों एवं अन्य दर्द के निवारण के लिए उपयोग किया जाता है.

सर दर्द के अलावा मासिक धर्म (पीरियड्स) के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. Tiger Balm का उपयोग मांसपेशियों में खिंचाव होने पर मालिश करने से राहत मिलती है.

अगर आप के पैर में मोच के कारण बहुत अधिक दर्द हों रहा है तो टाइगर बाम लगाने से आराम मिलता है.

इसके अलावा तनाव होने पर, पैर की ऊँगली के नाखुनो पर होने वाले संक्रमण, कंधे के जोड़ में दर्द, पीठ दर्द होने पर भी इसका इसका इस्तेमाल करने से राहत मिलती है.

Tiger Balm Ke Fayde

Tiger Balm के उपोग करने से कई फायदे होते है :

  1. अगर आपको शरीर में तनाव महसूस होता है तो टाइगर बाम लगाने से राहत मिलती है.
  2. मांसपेशियों में खिंचाव होने पर या मोच से होने वाले दर्द को रोकने के लिए भी आप टाइगर बाम का उपयोग कर सकते हैं, इससे आपको आराम मिलेगा.
  3. अगर आपके मुंह में छाले हो जाते है तो टाइगर बाम के उपयोग से यह भी ठीक हो जाते है.
  4. पीठ दर्द एवं सर दर्द के निवारण में भी Tiger Balm के उपयोग से राहत मिलती है.
  5. टाइगर बाम का इस्तेमाल कंधे के जोड़ में दर्द होने पर भी कर सकते है दर्द में आराम मिलेगा.
  6. कमर दर्द व अन्य शारीरिक दर्द के निवारण के लिए  भी टाइगर बाम उपयोगी है.

Tiger Balm Kaise Use Kiya Jata Hai

Tiger Balm का इस्तेमाल करने से पहले अपने हाथ साबुन से अच्छी तरह से धो ले व हाथ पोंछ ले. इसका प्रयोग करने से पहले यह जान ले की यह आपकी त्वचा पर किस तरह असर करेगी इसके लिए इसे अपने शरीर के किसी अन्य हिस्से पर हलकी सी मात्रा लगाकर देखे. अगर ज्यादा देर तक जलन करें, तो इसे धों लें.

इसके बाद अब अपने हाथ में टाइगर बाम पर्याप्त मात्रा में ले जितना की दर्द पर लगाया जा सके. अब शरीर के जिस भी किसी अंग में दर्द है या खिंचाव है वहाँ पर इसे धीरे धीरे लगाए. दर्द वाली जगह पर तब तक मालिश करें जब तक की यह बाम पूरी तरह अवशोषित ना हो जाये.

कुछ देर तक आपको इसका असर देखने को मिलेगा, मतलब आपके हाथ पर ठंडी या गरम प्रभाव देखने को मिलेगा. यह धीरे धीरे स्वयं ही सामान्य हो जायेगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो आप उस जगह को साबुन व पानी से अच्छी तरह से धो ले.

नोट: Tiger Balm लगाने के पहले और बाद भी अपने हाथ साबुन व पानी से अच्छी तरह से धोए.

टाइगर बाम के नुकसान

अगर आपको एलर्जी या अन्य कोई त्वचा सम्बंधित बीमारी है तो टाइगर बाम का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह लें, अन्यथा इस दवा के उपयोग से कुछ समस्या हो सकती है जैसे:

  • आपको तेज पसीना आ सकता है.
  • घबराहट हो सकती है और घबराहट के कारण उलटी भी हो सकती है.
  • अगर त्वचा सम्बन्धी कुछ बीमरी है तो इस बाम का उपयोग डॉक्टर की सलाह के बिना ना करें.
  • सांस लेने में भी दिक्कत हो सकती है.
  • इस बाम के उपयोग से आपकी ह्रदय गति भी बढ़ सकती है.

नोट:

  • टाइगर बाम को जितना आवश्यक हो उतना ही इस्तेमाल करे, जरुरत से ज्यादा इस्तेमाल आपके शरीर के लिए नुकसानदेह हो सकता है.
  • गर्भावस्थ में टाइगर बाम के इस्तेमाल से पहले इस बारे में डॉक्टर से सलाह लेना बेहतर होगा.
  • Tiger Balm के इस्तेमाल के बीच में गरम पानी ना पीये.
  • टाइगर बाम का उपयोग तब तक करे, जब तक की आपकी समस्या पूरी तरह ख़तम न हो जाए.
Tiger Balm – FAQs
Tiger Balm Ki Jankari

Tiger Balm एक दर्द निवारक बाम है जिसका उपयोग कई तरह के दर्द को रोकने के लिए किया जाता है. इस बाम को थाईलैंड की एक प्राइवेट कंपनी ने बनाया है.

Tiger Balm Kis Kaam Mein Aata Hai

Tiger Balm शरीर में होने वाले दर्द के निवारण में उपयोग किया जाता है. घुटने में दर्द, मांसपेशियों में खिंचाव, सुजन, मोच दर्द आदि में टाइगर बाम का उपयोग किया जाता है.

Tiger Balm Kya Hota Hai

टाइगर बाम एक दर्द निवारक बाम है जो की कई तरह के दर्द जैसे कमर दर्द, पीठ दर्द, तनाव, मांसपेशियों में खिंचाव से होने वाले दर्द के निवारण में उपयोग होता है.

टाइगर बाम के फायदे

टाइगर बाम मुँह के छाले, पीठ दर्द, जोड़ो का दर्द, सूजन एवं अन्य कई तरह के शारीरक दर्द के निवारण में फायदेमंद होता है.

Tiger Balm Kya Hai

टाइगर बाम एक दर्द निवारक होता है जिसका उपयोग शरीर में होने वाले दर्द को दूर करने के लिए किया जाता है.

Tiger Balm Kya Kaam Aata Hai

टाइगर बाम शरीर में होने वाले दर्द के निवारण के काम में आता है.

Tiger Balm Lagane Se Kya Hota Hai

टाइगर बाम लगाने से हड्डियों और मांसपेशियों का दर्द कम होता है. पीठ दर्द, सर दर्द, जोड़ो के दर्द आदि कई तरह के दर्द में आराम पहुँचता है.

टाइगर बाम के नुकसान

पसीना आना, उलटी, घबराहट, एलर्जी, रेसेज, सांस लेने में तकलीफ होना आदि.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Tiger Balm Se Kya Hota Hai और Tiger Balm Ke Fayde पसंद आएगी.

अगर यह पोस्ट आपके लिए helpful रही हो तो इसे अपने परिवार व दोस्तों के साथ share कीजिए. और अगर इससे सम्बंधित कोई भी समस्या हो तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है.

Questions & Answer:
करेला खाने से क्या होता हैऔर करेला गरम होता है या ठंडा

Karela खाने से क्या होता है – गरम होता है या ठंडा, सही समय, फायदे नुकसान

Kya Kaise
Mobile Ka Avishkar Kisne Kiya Tha और मोबाइल फोन के बारे में बताइये

Mobile का आविष्कार किसने किया – मोबाइल फोन के बारे में बताइये, Smartphone

Avishkar
Durga Puja Ke Bare Mein

Durga Puja की विधि- दुर्गा पूजा के बारे में,Time,Date,महत्व

HistoryKya Kaise
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *