टमाटर खाने से क्या होता है, खाने की विधि, पौधा, Skin, फायदे नुक्सान

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे की टमाटर खाने से क्या होता है और टमाटर से होने वाले फायदों और नुकसान की जानकारी देंगे.

टमाटर खाने से क्या होता है, खाने की विधि, पौधा, Skin, फायदे नुक्सान

साथ ही टमाटर से जुड़े और भी  सवालों के जवाब जैसे की: आप अपने Garden या फिर गमलों में टमाटर के पौधे कैसे लगा सकते हैं, टमाटर को कैसे खाने में शामिल किया जा सकता है, टमाटर के उपयोग की विधि, क्या टमाटर के अत्यधिक सेवन से पेट में पथरी बन सकती है, टमाटर खाने से वजन बढ़ता है, इत्यादि जैसे तमाम सवालों के जबाव आप इस Article की मदद से जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article टमाटर खाने से क्या होता है पढ़ने से…

Tamatar Khane Se Kya Hota Hai

टमाटर देखने में जितना आकर्षक होता है, भोजन के स्वाद को बढ़ाने में भी उतना ही कारगार साबित होता है. पोषक तत्वों की दृष्टि से टमाटर बेहद खास है.

टमाटर में Fiber के गुण होते है, जो हमारी आँतों को स्वस्थ रखता है साथ ही सलाद में टमाटर खाने से अथवा इसका सूप/ जूस पीने से वजन कम किया जा सकता है.

टमाटर आँखों के लिए भी फायदेमंद है. इसमें पाए जाने वाला Vitamin C शरीर से सम्बंधित समस्यायों और उनकी कमी को पूरा करता है.

Tamatar Khane Ke Fayde

टमाटर किसी भी गंभीर बीमारी को ठीक करने या फिर उस बीमारी को जड़ से ख़त्म करने का काम नही करता बल्कि ये कुछ हद तक उनके लक्षणों को दूर करने में कारगर साबित होता है. तो जानते है टमाटर से जुड़े उन फायदों के बारे में जिनको आप अपनी Daily Life में अपना कर शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं:

  • आँखों के रोग के लिए फायदेमंद होता है.
  • वजन कम करने में सहायक होता है.
  • मधुमेह जैसे बिमारी को ठीक करने के लिए लाभदायक होता है.
  • Blood Pressure को Control करने में मदद करता है.
  • गर्भावस्था में उपयोगी होता है.
  • हृदय रोग को ठीक करने के लिए फायदेमंद होता है.
  • रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है.
  • पाचन संबंधित समस्यों में मदद करता है.

Tamater Khane Ke Nukshan

टमाटर का ज़्यादा सेवन करने से इसके नुक्सान भी होते हैं:

  • टमाटर का अत्यधिक सेवन स्वस्थ के लिए हानिकारक होता है.
  • Gastroesophagel Reflex Disease तथा किडनी सम्बंधित समस्याओं में टमाटर ना खाने की सलाह दी जाती है.
  • हृदय सम्बंधित रोग में अगर आप दवाइयों का सेवन कर रहे हैं, तो ऐसे में टमाटर का सेवन नही करना चाहिए.
  • टमाटर का बहुत अधिक सेवन करने से पेट दर्द और गैस की समस्या शुरू हो सकती है.
  • गैस की समस्या से जूझ रहे लोंगो को टमाटर का सेवन कम करना चाहिए .
  • टमाटर में Carotenoids होते है जो इम्युन-सिस्टम को प्रभावित करते है.
  • कच्चा टमाटर बहुत अधिक खाने से Immune System पर बुरा असर पड़ता है.
  • टमाटर का लंबी अवधि तक लगातार सेवन करने से Body का रंग बदल सकता है.
  • टमाटर का बीज सबसे अधिक नुकसान पहुंचाता है.
  • अगर आप टमाटर सलाद के साथ खा रहे है तो कोशिश करे की कम से कम बीज पेट में जाए.
  • बीज आसानी से पचते नहीं है और अक्सर Kidney में पथरी का कारण बनते है.
Tamatar Khane Ki Vidhi

टमाटर हमारे खाने को सेहतमंद बनाने के साथ ही स्वाद और रंग देने का भी काम करता है. तभी तो बिना टमाटर के हमारी सब्जी, सलाद और चटनी कई बार बेरंग लगती है.

टमाटर का उपयोग हम कई तरीको से अपने रोज के खाने में कर सकते है. टमाटर की सब्जी, दाल, सलाद, सूप और चटनी, सॉस के साथ ही नाना प्रकार के व्यंजनो को बनाने में किया जाता है.

Tamatar Ka Paudha Kaise Banaen

बढ़ती महंगाई के चलते आज हर एक वस्तु के दाम बढ़ रहे है फिर चाहे वो खाने का सामान हो या सब्जी- तरकारी. टमाटर सब्जियों का एक Important Part है जिसके बिना किसी भी सब्जी का स्वाद, बेस्वाद हो जाता है. 

घर के Garden में बहुत आसान और सरल तरीके से  टमाटर को ऊगाया जा सकता है जिसको लगाने की विधि की जानकरी हम ने कुछ Points में दी है .

  • अपने में Garden या फिर घर में रखे गमलों का उपयोग कर सकते है.
  • गमले में जरूरत के अनुसार मिट्टी भरे.
  • गमले में मिट्टी के केन्द्र में एक से आधा इंच गहराई पर टमाटर का बीज लगाए .
  • बीज को मिटटी की सतह से अच्छी तरह ढक दें.
  • गमले में फ़ब्बारे के रूप में या हांथों को मदद से इतना पानी दें की नमी बनी रहे.
  • इसके बाद, इस गमले को ऐसे जगह रख दें जहाँ रोज जरूरत अनुसार पानी और धूप मिलता रहे.

Tamatar Khane Ke Fayde for Skin

टमाटर खाने में सब्जियों के स्वाद को बेहतरीन बनने में मददगार तो है, साथ ही Health और Skin Related Problems को दूर करने का काम भी करता है.

टमाटर Skin की कई Problems में फायदेमंद होता है. जैसे की:

  • टमाटर में पाए जाने वाले Lycopene, Vitamin A और Vitamin C होता है, जो हमारे चेहरे की त्वचा में Glow लाता है.
  • Dead Skins को हटाने में मदद करता है.
  • Face के दाग-धब्बों को ठीक करता है.
  • चेहरों की झुर्रियों को कम करता है.
  • Sunburn को ठीक करता है.
  • Skin-Whiting में Helpful होता है.
Tamatar Khane Se Kya Labh Hai

टमाटर में Fiber के गुण होते है जो हमारी आँतों को Healthy रखता है. टमाटर खाने व सूप और जूस पीने से वजन को कम किया जा सकता है. टमाटर हमारी आँखों के लिए फायदेमंद होता है. इसमें भरपूर मात्रा में Vitamin C पाया जाता है जो आँखों के लिए फयदेमंद है.

Vitamin और Minerals के गुणों के कारण टमाटर के सेवन से आंखे स्वस्थ रहती है. यह बच्चों के मानसिक और शारारिक विकास के लिए बहुत फायदेमंद होता है. सुबह-सुबह बिना पानी पिए पक्का टमाटर खाना स्वस्थ के लिए अच्छा होता है.

Tamatar Khane Se Vajan Badhta Hai

जी नहीं, टमाटर खाने से बजन नहीं बढ़ता है. टमाटर खाने से वजन कम होता है. टमाटर Vitamin C, लाइकोपीन, विटामिन, पोटैशियम से भरपूर होता है. इसे खाने से कोलेस्ट्रोल Level कम होता है, इसलिए टमाटर वजन घटाने में भी मदद करता है.

अगर आप उबले टमाटर का सेवन करते हैं तो इसमें Calorie और Carbohydrates काफी कम होता है. इसमें पानी की मात्रा अधिक पाई जाती है. यह वजन कम करने के लिए एक Best Diet बन सकता है.

100 Gm टमाटर में सिर्फ 18 Calorie होती है, जो आपके वजन को कम करने में काफी फायदेमंद होती है.

Tamatar Khane Wala Chuha

जिस तरह से हम इंसानो को सब्जियों में या फिर टमाटर की अलग अलग Varities में टमाटर को खाने में शामिल करना पसंद है, उसी तरह चूहों को भी टमाटर खाना पसंद है.

कभी-कभी हम अपनी रसोई घर में सब्जियों की टोकनियाँ में टमाटर खुले रख कर भूल जाते है, ऐसे में चूहों के लिए दावत का होना तय है. टमाटर चूहों का एक मनपसंद आहार है, चूहों को टमाटर खाने में आनंद आता है .

Tamatar Khane Ke Fayde Bataen

टमाटर खाने के कई सारे फायदे होते हैं, भारतीय पकवानों में इसका विशेष महत्व है. जैसे की:

  • टमाटर चटनी के रूप में.
  • टमाटर सूप के रूप में.
  • सब्जियों में उपयोग किया जाता है.
  • सबसे खास बात यह है की टमाटर को पका भी दिया जाए तब भी इसके पोषक तत्व नष्ट नहीं होते हैं.
  • टमाटर में Vitamin C प्रचुर मात्रा में होता है जो स्वस्थ के लिए काफी लाभदायक होता है.
  • टमाटर मोटापा दूर करने में असरदार है.
  • यह बच्चों व गर्भवती महिलाओं के लिए भी उत्तम है.
  • इसका इस्तेमाल Beauty Products के रूप में किया जाता है.
  • टमाटर के नियमित सेवन से Sugar की बीमारी से पीड़ित लोंगो को काफी फायदा होता है.
  • टमाटर का सेवन करने से आंखों की रोशनी बढ़ती है.
  • टमाटर Skin से जुड़ी कई समस्याओं में भी असरकारक है.
Tamatar Khane Ke Kya Fayde Hote Hain

टमाटर खाने से हमें कई लाभ होते है. जैसे की:

  • दाँतो और हड्डियों को स्वस्थ रखने के लिए टमाटर लाभकारी सिद्ध होता है.
  • आँखों के रोग में लाभदायक होता है.
  • वजन कम करने में सहायक होता है.
  • मधुमेह को Control करने में मदद करता है.
  • टमाटर कैंसर जैसी बीमारियों को ठीक करने में मदद करता है.
  • टमाटर Blood Pressure को Control करने में मदद करता है.
  • टमाटर Anti-Inflammation गुण पाए जाते हैं.
  • गर्भावस्था में उपयोगी.

Tamatar Khane Se Kya Nuksan Hota Hai

किसी भी वयंजन या सब्जी का अत्यधिक सेवन शरीर को नुकसान पंहुचा सकता है. उसी तरह टमाटर का ज़्यादा सेवन करने के कुछ नुक्सान हैं. जैसे की:

  • टमाटर हमारे शरीर में पाचन से जुड़ी समस्यायों का कारण बन सकता है.
  • टमाटर में अम्लीयता अधिक मात्रा में होती है.
  • इसी वजह से टमाटर ज्यादा खाने से Acidity की Problem हो सकती है.
  • टमाटर से पेट में जलन भी हो सकती है.
  • टमाटर का सेवन करने से पेट में दर्द और गैस की समस्या हो सकती है .
Tamatar Khane Se Kya Labh Hota Hai

टमाटर का इतेमाल हम अपने आहार में कई तरह से करते है.जैसे की:

  • टमाटर की सब्जी, सलाद या फिर सूप के रूप में करते हैं.
  • टमाटर में Vitamin C, Lycopene, Potassium, B-Complex और कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं.
  • इससे Cholesterol लेवल नियंत्रित रहता है.
  • टमाटर के सेवन से आप आसानी से अपना वजन कम कर सकते है.
  • यह हड्डियों को मज़बूत बनाने और डायबिटीज को कम करने में भी मददगार साबित होता है.
Tamatar Khane Se Pathri Hoti Hai Kya

रोज़ाना जरूरत से ज्यादा मात्रा में टमाटर खाने से Kidney में Stone यानि पथरी बन सकती है. दरसअल टमाटर में भरपूर मात्रा में Calcium और Oxalate होते है, जो शरीर में अधिक मात्रा में मौजूद होते हैं.

इन तत्वों को आसानी से पचाया नहीं जा सकता है. ये तत्व शरीर में जमा होने लगते है, जिससे Kidney में Stone बनने लगता है.

Tamatar Khane Ka Sahi Samay

देखा जाए तो अगर आप सुबह खाली  पेट यानी बिना पानी पिए पका हुआ टमाटर खाते है तो ये आप के लिए स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है.

जो बच्चे Dry Skin जैसे रोग से ग्रसित है उन्हें आपको रोज एक गिलास टमाटर का जूस पिलाना चाहिए इससे उन्हें फयदा होता है.

ऐसा भी माना जाता है की अगर बच्चों के पेट में कीड़े हैं, तो सुबह खाली पेट टमाटर खाने से उन्हें इस समस्या से राहत मिल जाती है.

Tamatar Khane Ka Tarika

भारतीय परम्पराओं में सब्जियों के साथ टमाटर खाने के अपने ही महत्व और विशेषताएं हैं. टमाटर को हम अलग अलग तरह अपने खाने में शामिल कर सकते हैं.

जैसे की: टमाटर की चटनी, सूप, सब्जियों के साथ मिला कर, तरह- तरह के व्यंजन, Tomato Sauce, टमाटर की लौंजी, टमाटर का सलाद इत्यादि जैसे ढेरों अन्य आहार बनाकर लाभ ले सकते है.

Tmatar Khane Se Kya Hota Hai – FAQs

Tamatar Khane Se Pathri Hoti Hai

हाँ, टमाटर खाने से पथरी होती है.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट टमाटर खाने से क्या होता है और टमाटर खाने के फायदे और नुक्सान, पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते है.

Questions & Answer:
Chamaro Ka Itihas Kya Hai

चमार का इतिहास क्या है – इनका जनक कौन है – इनके रीती रिवाज क्या है

History
Apple खाने से क्या होता है, खाने के फायदे नुक्सान, सही समय

Apple खाने से क्या होता है, खाने के फायदे नुक्सान, सही समय

Kya Kaise
Shilajit Khane Se Kya Hota Hai - Shilajit Khane Se Kya Fayda Hai

Shilajit खाने से क्या होता है- Shilajit खाने से क्या फायदा है

Kya Kaise
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *