Tulsi खाने से क्या होता है- तुलसी के पत्ते को कैसे खाएं, फायदे और नुकसान

इस पोस्ट में हम जानेंगे की Tulsi Khane Se Kya Hota Hai और तुलसी के पत्ते को कैसे खाएं साथ ही जानेंगे तुलसी आपकी सेहत के लिए कैसा है.

Tulsi Khane Se Kya Hota Hai और तुलसी के पत्ते को कैसे खाएं

साथ ही पोस्ट में जानेंगे ज्यादा तुलसी खाने के क्या फायदे और नुकसान है. इन सब के बारे में हम इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे

Tulsi Ka Botanical Name

तुलसी भारतीय संस्कृति का सबसे धार्मिक पौधा है, जिसे हिन्दू धर्म के लोग अपने घर या घर के छत पर लगाते है और इसका व्दीपद नाम आंसीमम सेक्टम होता है इसकी दो प्रजातियाँ होती है 1. श्री तुलसी 2. कृष्ण तुलसी  | यह पौधा हिन्दू धर्म में पूज्यनीय माना जाता है.

तुलसी खाने के फायदे और नुकसान

तुलसी से कई बीमारियों होती है दूर और इसके अन्य फायदे है

  • पाचन के लिए फायदेमंद होती है
  • कैंसर को रोकने में मददगार
  • सर्दी-खांसी के लिए कारगर
  • तनाव को कम करने में मददगार
  • त्वचा में निखार लाने में कारगर
  • दिल के लिए फायदे मंद
  • मुंह में बदबू को दूर करने में सहयता देती है
  • इम्युनिटी बढाने के लिए कारगर
  • सेहत के लिए फायदे मंद है
  • तुलसी का उपयोग आयुर्वेद में काफी दवाई के लिए उपयोग किया जाता है

नुकसान

  • दांतों में हो सकती है समस्या
  • खून को कर सकती है पतला
  • गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान न करें सेवन
  • स्पर्म काउंट कर सकता है कम
  • दायविटीज दवा ले रहें रोगी इसका सेवन न करें

Tulsi Ke Bij Ke Fayde

तुलसी के बीज, जिसे सब्जा व अंगे्रजी में बेसिल सीड्स भी कहते हैं

  • तुलसी के बीज से दर्द से छुटकारा मिलता है
  • सब्जा बीज से शरीर में ठंडक महसूस होती है
  • तुलसी बीज का प्रयोग ब्लड शुगर नियंत्रित रखने के लिए करते है
  • ह्रदय रोग को जोखिम कम करने के लिए करते है
  • ओमेगा 3 फैटी का सम्रध्द स्त्रोत
  • तुलसी  के बीज से वजन कम करने के लिए करते है
  • तुलसी के बीज के गुण तनाव से राहत दिलाते है
  • तुलसी के बीज आँखों की रोशनी मर सुधार करता है
  • तुलसी के बीज का महत्त्व बालो के लिए
  • रेसिपी को गाडा करे तुलसी के बीज
  • तुलसी बीज का लाभ कोलेस्ट्रोल का स्तर कम करता है इसी अन्य कई समस्यों के लिए फायदे मंद होता है तुलसी के बीज जिससे कई बीमारियों से बचाया जा सकता है .
  • अनियमित पीरियड्स में
  • यौन रोग में आराम

Tulsi Ke Gun

  • दस्त में आराम  –  जो लोग दस्त से परेशान है बो लोग इसका उपयोग जरुर करे |जीरे के साथ तुलसी के पत्तों को पीस लें और दिन में 3 से 4 बार खाए इससे दस्त रुक जायेगे |
  • तनाव से मुक्ति  –  तुलसी में एंटीस्ट्रेस गुण पाए  जाते है शरीर में पाया जाने वाला कोर्टिसोल हार्मोन जिसे स्ट्रेस हार्मोन कहते है उसे नियंत्रित करने में तुलसी सहयक होती है
  • कान दर्द और सूजन में राहत  –  यह कान के दर्द और सूजन को कम करने का काम करती है तुलसी पत्र स्वरस को हल्का गर्म करके इसकी 2-2 बूँद कान में डालने पर दर्द से मुक्ति मिलती है और सूजन में भी आराम मिलता है .
  • रतौंधी में लाभ –  तुलसी रस के फायदे रतौंधी में भी होते है 2 से 3 बूँद तुलसी पत्र स्वरस को आँखों में डालने से फायदा होता है
  • चहरे की आभा  –  तुलसी की पत्तियों को पीस कर इसका लेप या रस चेहरे पर लगाने की चमक बढती है और कील मुहांसे भी ठीक होते है.
  • सांप काटने पर –  अगर सांप ने काट लिया है तो तुलसी का रस पिलाना चाहिए और इसकी जड़ और मंजूरी को पीस कर सांप के काटे हुए स्थान पर लगाना चाहिए | इसका रस नाक में टपकाने से बेहोश रोगी को आराम मिलता है
  • सिर दर्द में आराम   –  सिर दर्द होने चाय में तुलसी के पट्टी डाल कर पीने से फायदा होता है

Tulsi Ke Prakar

तुलसी के दो प्रकार होते है

  • श्री तुलसी
  • कृष्ण तुलसी

Tulsi Ke Upyog

तुलसी का उपयोग हम लोग कई दवाई अथवा अन्य प्रकार की समस्यों के लिए करते है तुलसी में कोर्टिसोल हार्मोन की मात्रा को नियंत्रित कर  सकते है जो की चाय में तुलसी के पत्ते को दल कर पीने से कुछ हद तक कम हो जाती है और इससे अन्य मानसिक फायदे भी है जैसे एंटीडिप्रेसेंट गुण और याददाश्त बेहतर करने में भी सहायक हो सकती है.

Tulsi Khane Ke Fayde

  • पाचन के लिए फायदेमंद होती है
  • कैंसर को रोकने में मददगार
  • सर्दी-खांसी के लिए कारगर
  • तनाव को कम करने में मददगार
  • त्वचा में निखार लाने में कारगर
  • दिल के लिए फायदे मंद
  • मुंह में बदबू को दूर करने में सहयता देती है
  • इम्युनिटी बढाने के लिए कारगर
  • सेहत के लिए फायदे मंद है

Tulsi Khane Se Kya Hota Hai

तुलसी एक औषधीय गुणों से भरपूर ,आयुर्वेद में कई तरह से इस्तेमाल की जाती है तुलसी एंटी वैक्टीरियल प्रोपर्टीज होती है जो पेट से संबंधित परेशानियां  जैसे  पाचन में परेशानी, पेट में जलन व् एसिडिटी टाइप की दिक्कतों को दूर करने में मदद करती हैं वहीँ शरीर के पी एच लेवल को भी मेंटेन करने में भी काफी कारगर हैं.

तुलसी के पत्ते के टोटके

शनिवार के दिन गेंहू में 100 ग्राम काले चने, 11 तुलसी के पत्ते और दो दाने केसर के मिला लें और इसको पिसवाने  के लिए दे आये | एसा करने से आर्थिक सम्रद्धि बढ़ेगी, साथ ही साथ सुबह- शाम दीपक जलाने से सभी इच्छाए पूरी होती हैं.

तुलसी के पत्ते को कैसे खाएं

रात में तुलसी के चार से पांच पत्तों  को अच्छी तरह दो लें फिर एक कटोरी पानी में डालकर भिगो लें| इन पत्तो को खाली पेट पानी से निगल जाये और साथ ही साथ कटोरी का पानी भी पी लें .

तुलसी के पत्ते खाने के नुकसान

  • दांतों में हो सकती है समस्या
  • खून को कर सकती है पतला
  • गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान न करें सेवन
  • स्पर्म काउंट कर सकता है कम
  • दायविटीज दवा ले रहें रोगी इसका सेवन न करें

Tulsi Khane Ka Tarika

रात में तुलसी के चार से पांच पत्तों  को अच्छी तरह दो लें फिर एक कटोरी पानी में डालकर भिगो लें| इन पत्तो को खाली पेट पानी से निगल जाये और साथ ही साथ कटोरी का पानी भी पी लें | अगर आप पत्ते निगल नही सकते तो आप पानी को उबाल कर चाय की तरह छानकर  भी पी सकते है|

Tulsi Kya Kaam Aati Hai

तुलसी हमारे शरीर के लिए बहुत कामयाब  होती है  इम्युनिटी बढाती है जो कि कई बिमारियों से लड़ने में सहायक होती है

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Tulsi Khane Se Kya Hota Hai और तुलसी के पत्ते को कैसे खाएं पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
Red Bull Se Kya Hota Hai - Red Bull Peene Ke Fayde Or Nuksan

Red Bull से क्या होता है – Red Bull पीने के फायदे और नुकसान

Kya Kaise
सुबह खाली पेट लहसुन खाने से क्या होता है - खाने के फायदे और नुक्सान

सुबह खाली पेट लहसुन खाने से क्या होता है – खाने के फायदे और नुक्सान

Kya Kaise
Fair Lovely लगाने से क्या होता है, Uses, तरीका, फायदे नुक्सान

Fair Lovely लगाने से क्या होता है, Uses, तरीका, फायदे नुक्सान

Health
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *