Urine Infection से क्या होता है – यूरिन इन्फेक्शन के कारण, लक्षण, नुकसान और उपाय

इस पोस्ट में हम जानेंगे की Urine Infection Se Kya Hota Hai और Urine Infection Hone Ke Karan साथ ही जानेंगे यूरिन इन्फेक्शन क्या होता है और किस वजह से होता है.

Urine Infection Se Kya Hota Hai और Urine Infection Hone Ke Karan

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की यूरिन इन्फेक्शन के लक्षण, नुकसान, कैसे ठीक करे और घरेलु उपाय क्या है. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.

Urine Infection Kya Hota Hai

Urine Infection जिसे UTI भी कहा जाता है, यह मूत्राशय और उसकी नली के बैक्टीरिया से संक्रमित होने पर होता है. यूरिन इन्फेक्शन का मुख्य कारण ई-कोलाई बैक्टीरिया होता है.

यह बैक्टीरिया Urinary Tract के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है, और प्रवेश करने के दौरान Bladder और किडनी को नुकसान पहुंचाता है. Urine Infection महिलाओं एवं पुरुषों दोनों को होता है लेकिन सामान्य तौर पर महिलाओं में UTI ज्यादा होता है.

Urine Infection के कारण व्यक्ति को Urine से संबंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जैसे कि Urine के दौरान जलन होना, बार-बार Urine आना, कभी-कभी Urine के दौरान रक्त का आना, पेट के निचले हिस्से में दर्द होना आदि.

यूरिन इन्फेक्शन क्यों होता है

यूरिन इन्फेक्शन ई-कोलाई बैक्टेरिया के कारण होता है. यूरिन इन्फेक्शन महिला एवं पुरुष दोनों को हो सकता है. यूरिन इंफेक्शन होने के कई कारण होते हैं, जिनमें से कुछ नीचे प्रदर्शित किए गए हैं-

  • अगर शरीर में पानी की मात्रा कम हो जाए.
  • जब बैक्टीरिया आपके Urethra या Vulva में प्रवेश कर जाए।
  • Public या गंदा टॉयलेट इस्तेमाल करने पर भी इंफेक्शन हो सकता है.
  • कई जगहों पर Toilets नहीं होने के कारण लंबे समय तक Toilet न जाए.

Urine Infection Se Kya Hota Hai

अगर किसी व्यक्ति को Urine Infection हुआ है, तो इस स्थिति में ग्रसित व्यक्ति में निम्न लक्षण दिखाई देंगे:-

  • कभी-कभार मूत्र में रक्त की कुछ मात्रा आना.
  • पेट के निचले हिस्से में दर्द एवं भारीपन होना.
  • पेशाब करने के दौरान बहुत जलन होना.
  • Urine का रंग परिवर्तित हो जाना.
  • Urine में से बदबूदार Smell आना.
  • कभी-कभी कमर में दर्द होना.
  • बार-बार बुखार आना.
  • मूत्र में मवाद आना.

Urine Infection Kis Wajah Se Hota Hai

Urine Infection का मुख्य कारण ई-कोलाई बैक्टीरिया है. यह बैक्टीरिया Urinary Tract के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है, और प्रवेश करने के दौरान Bladder और किडनी को नुकसान पहुंचाता है.

UTI होने की मुख्य कारण:-

  • लंबे समय तक Toilet न जाने पर.
  • Genitals को गंदे हाथों से छूने पर.
  • शरीर में पानी की मात्रा कम होने पर.
  • जब बैक्टीरिया आपके Urethra या Vulva में प्रवेश कर जाए।
  • Public या गंदा टॉयलेट इस्तेमाल करने पर भी इंफेक्शन हो सकता है.

Urine Infection Hone Ke Karan

Urine Infection होने के कारण निम्नलिखित है:-

  • शरीर में पानी की मात्रा कम होना.
  • जब बैक्टीरिया आपके Urethra या Vulva में प्रवेश कर जाए।
  • Public या गंदा टॉयलेट इस्तेमाल करने पर भी इंफेक्शन हो सकता है.
  • कई जगहों पर Toilets नहीं होने के कारण लंबे समय तक Toilet न जाना.

Urine Infection Hone Ke Lakshan

Urine Infection होने के लक्षण:-

  • कभी-कभार मूत्र में रक्त की कुछ मात्रा आना.
  • पेशाब करने के दौरान बहुत जलन होना.
  • Urine का रंग परिवर्तित हो जाना.
  • पेट के निचले हिस्से में दर्द होना.
  • Urine में से गंदी Smell आना.
  • कभी-कभी कमर में दर्द होना.
  • बार-बार बुखार आना.
यूरिन इन्फेक्शन के नुकसान

यूरिन इन्फेक्शन से होने वाले नुकसान:-

  • पेशाब से बदबू आती है.
  • पेट के निचले हिस्से में काफी दर्द होता है.
  • पेशाब के दौरान दर्द और जलन होती है.
  • कभी-कभी पेशाब के दौरान खून आने लगता है.
  • यूरिन इन्फेक्शन के दौरान बार-बार पेशाब लगती है.
  • कुछ लोगों को इसके कारण हल्का बुखार और ठंड भी लगती है.
  • ग्रसित व्यक्ति के मूत्र मार्ग और मूत्राशय की परत पर सूजन आ जाती है.

यूरिन इन्फेक्शन में क्या खाना चाहिए

यूरिन इन्फेक्शन से ग्रसित व्यक्ति को निम्न चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए:-

  • विटामिन-सी से युक्त चीजों जैसे- आंवला, संतरा, मौसंबी, अंगूर आदि का उपयोग करना चाहिए.
  • पानी का अधिक से अधिक मात्रा में प्रयोग करना चाहिए. इसके लिए नारियल पानी का उपयोग भी किया जा सकता है.
  • Cranberry juice का सेवन करें. इसके सेवन से दर्द और जलन में राहत मिलती है.
  • ठंडी तासीर वाले फलों जैसे तरबूज, अनार, सेब आदि का सेवन करना चाहिए.
  • दूध से बनी लस्सी का उपयोग भी कर सकते हैं.
यूरिन इन्फेक्शन में क्या नहीं खाना चाहिए

यूरिन इन्फेक्शन के दौरान हमें इस बात का ज्ञात होना चाहिए कि हमें कौन-सा खाना खाना है और कौन-सा खाना नहीं खाना है, क्योंकि खाना यूरिन इन्फेक्शन को प्रभावित करता है.

  • यूरिन इन्फेक्शन के दौरान ऐसे पदार्थों का प्रयोग ना करें जिनके सेवन से जलन पैदा हो, जैसे कि हमें यूरिन इन्फेक्शन के दौरान तेल और मसाले की ज्यादा मात्रा का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि इन पदार्थों का उपयोग करने से जलन होती है.
  • यूरिन इन्फेक्शन के दौरान हमें ज्यादा खट्टे फलों जैसे- नींबू, संतरा, मौसंबी आदि का उपयोग भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह अम्लीय होते हैं जिसके कारण मूत्राशय में जलन होती है जोकि UTI के लक्षणों को बढ़ा सकती हैं.
  • UTI होने पर हाइड्रेटेड होना जरूरी है, इसलिए इस दौरान कैफीन वाले पेय जैसे- चाय, ग्रीन टी, कोको कोला आदि का उपयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह शरीर को डीहाइड्रेट करते हैं.

Urine Infection Kaise Thik Kare

Urine Infection के लक्षण दिखाई देने पर सबसे पहले Doctor को बताएं और अगर चिकित्सक Urine Test की सलाह दे तो Urine Test जरूर करवाएं क्योंकि इस Test के बाद ही आप Sure हो पाएंगे कि आपको Urine Infection है भी या नहीं.

Urine Infection से बचने के लिए या उसे ठीक करने के लिए कुछ सामान्य उपाय किए जा सकते हैं. जो नीचे दर्शाए गए हैं:-

  • पानी का पर्याप्त मात्रा में सेवन करें.
  • संतुलित आहार का नियमित उपयोग करें.
  • अपने Private Parts की समय पर सफाई कीजिए.
  • जब आपको Urine आए तो उसे रोके ना, जितना जल्दी हो सके Urine Pass कर दीजिए.
  • Intimate Washes का बहुत ज्यादा इस्तेमाल ना करें. क्योंकि ऐसा करने पर शरीर के कुछ जरूरी Bacterias भी मर जाते हैं जिससे Urine Infection की संभावना और अधिक बढ़ जाती है.
Urine Infection Ke Liye Gharelu Upay

Urine Infection से बचाव के लिए किए जाने वाले कुछ घरेलू उपाय:-

  • Urine Infection होने पर प्रतिदिन गर्म पानी की सिकाई करें, क्योंकि सिकाई करने पर मूत्राशय का प्रेशर कम हो जाता है. जिससे संक्रमण के दौरान होने वाले दर्द से राहत मिलती है.
  • Urine Infection से ग्रसित व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए क्योंकि इस संक्रमण के दौरान उसमें पानी की कमी हो सकती है.
  • विटामिन-सी से भरपूर आंवले का उपयोग करें क्योंकि आंवला UTI बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है.

Urine Infection Ki Tablet

यूरिन इन्फेक्शन से ग्रसित व्यक्ति को चिकित्सक के पास जाना चाहिए और अगर आवश्यक हो तो Urine Test के बाद चिकित्सक द्वारा बताई गई Tablets का उपयोग करना चाहिए. बिना जानकारी के ली गई Tablets नुकसान पहुंचा सकती हो

सामान्य तौर पर अगर किसी व्यक्ति को यूरिन इन्फेक्शन के हल्के लक्षण दिखाई देते हैं, तो इस स्थिति में कुछ Common Drugs चिकित्सक द्वारा Recommend किए जाते हैं. जो कि निम्न है-

  • Trimethoprim/sulfamethoxazole (Bactrim, Septra, others)
  • Nitrofurantoin (Macrodantin, Macrobid)
  • Fosfomycin (Monurol)
  • Cephalexin (Keflex)
  • Ceftriaxone
Urine Infection – FAQs

यूरिन इन्फेक्शन कितने दिन में ठीक होता है

यूरिन इन्फेक्शन एक आम समस्या है, इस समस्या को UTI(Urinary Tract Infection) भी कहा जाता है. UTI किसी भी महिला या पुरुष को हो सकती है लेकिन पुरुषों की तुलना में महिलाओं में UTI अधिक होता है.

Urine Infection कितने दिनों में ठीक होगा वह उस Infection के प्रकार पर निर्भर करता है. जिस व्यक्ति को Urine Infection के हल्के लक्षण होते हैं तो वह सामान्यतः इलाज करवाने के 2 या 3 दिनों के अंदर ठीक हो जाते हैं, वहीं कुछ लोगों को 7 से 10 दिनों का वक्त भी लगता है. लेकिन अगर मामला गंभीर है तो मरीज को ठीक होने में और अधिक समय लग सकता है.

यूरिन इन्फेक्शन की अंग्रेजी दवा

Urine Infection होने पर ली जाने वाली कुछ Common दवाइयां-

Trimethoprim/sulfamethoxazole
Nitrofurantoin
Fosfomycin
Cephalexin
Ceftriaxone

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Urine Infection Se Kya Hota Hai और Urine Infection Hone Ke Karan पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
Peanut Butter खाने से क्या होता है और Peanut Butter खाने के फायदे

Peanut Butter खाने से क्या होता है, सही तरीका, वजन, फायदे नुक्सान

Kya Kaise
Chini Kya Hai और Chini Ka Avishkar Kisne Kiya

Chini क्या है – चीनी का आविष्कार किसने किया, चीनी में क्या होता है

Avishkar
Battery Se Kya Hota Hai और Battery Ka Avishkar Kisne Kiya

Battery से क्या होता है – बैटरी का अविष्कार किसने किया, बैटरी के प्रकार

Avishkar
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *