विमान क्या होता है, आविष्कार किसने किया – यात्रा के नियम,

इस Article की मदद से हम जानेंगे की विमान का आविष्कार किसने किया और विमान यात्रा कैसे करें तथा विमान कैसे उड़ता है , विमान यात्रा के नियम , विमान Fuel Price कितनी है , की पूरी जानकारी इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.

विमान का आविष्कार किसने किया और विमान यात्रा कैसे करें

Viman Ka Avishkar Kisne Kiya

विमान का आविष्कार किसने किया: विश्व के सबसे पहले विमान का आविष्कार दो अमेरिकी भाईयों  “विल्बर राइट और ओरविल राइट” ने मिलकर किया था इन दोनों भाइयो को राइट ब्रदर्स या राइट बंधु भी कहा जाता है.

इन दोनों ने इसका आविष्कार 17 दिसंबर 1903 को किया था। 17 दिसंबर, 1903 एक ऐसा ऐतिहासिक दिन था, जब राइट बंधुओं ने हवाई जहाज में बैठकर वायु में सफल उड़ान भरी थी.

Viman Kya Hota Hai

विमान क्या होता है: विमान का अर्थ होता है एक उड़ने वाला रथ, जो आकाश में उड़ता है. हमारे धर्म शास्त्र के अनुसार प्राचीन समय में ऐसे विमान केवल देवी देवताओ के पास थे, जो आकाश मार्ग से आने जाने के लिए इस्तेमाल करते थे.

रावण के पास भी एक उड़ने वाला पुष्पक विमान था. जब रावण ने देवी सीता का हरण किया था तब रावण देवी सीता को इसी पुष्पक विमान से लंका ले गया था.

Viman Ka Avishkar Kab Hua Tha

विमान का आविष्कार कब हुआ था: विमान का आविष्कार 17 दिसंबर 1903 को हुआ था विमान के आविष्कार का श्रेय राइट बंधुओ को जाता है.

Viman Yatra Ke Niyam

विमान यात्रा के नियम:

1. कोरोना काल के बाद से ही हर यात्री के मोबाइल में आरोग्‍य सेतु एप्‍लिकेशन इंस्‍टॉल होना जरुरी कर दिया गया है और उसका स्‍टेटस भी ग्रीन होना चाहिए, नहीं तो आपको एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर नहीं जाने दिया जायेगा.
2. अब आपको एयरपोर्ट पर फ्लाइट के निर्धारित समय से दो घंटे पहले पहुंचना जरुरी है.
3. एयरपोर्ट पर आप केवल डिजिटल मोड में ही पेमेंट कर सकते है.
4. एयरपोर्ट के टर्मिनल में दाखिल होने से पहले देख ले की आपने मास्‍क, शू-कवर आदि पहना है.

5. विमान में दाखिल होने से पहले आपका टेंपरेचर एक बार फिर चेक किया जाएगा। टेंपरेचर निर्धारित मानक से अधिक पाए जाने पर आपको हवाई यात्रा की इजाजत नहीं मिलेगी.
6. यात्रियों को विमान में केवल चेक इन बैगेज ले जाने की ही परमिशन होगी.
7. विमान में एक यात्री केवल 20 किलो वजन तक के ही चेकइन बैगेज को ले जा सकता है.
8. चेकइन के बाद, आपको खुद ही अपना बैग उठाकर बैगेज बेल्‍ट में रखना होगा.
9. टिकट बुकिंग करते समय विमान यात्रियों को एक ऑनलाइन फार्म भी भरना होगा, जिसमें उन्‍हें अपनी कोविड-19 से सम्बंधित जैसे पहले कोरोना हुआ था या नहीं, क्वारिण्टाइन आदि जानकारी देनी होगी.

Viman Yatra Kaise Karen

विमान से यात्रा करने के लिए हम निचे आपको कुछ पॉइंट बता रहे है जिन्हे आपको ध्यान रखना जरुरी होता है:

  • सबसे पहले आपको लोकेशन का चुनाव करना जरुरी है की आप एक जगह से किस जगह पर जाना चाहते है.
  • उसके बाद आपको यह पता करना होता है की जहा आप जाना चाहते है वहा पर विमान यात्रा के लिए विमान सेवाएं है.
  • इसके बाद आपको विमान यात्रा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग करना होता है. बुकिंग करते समय आपको सारी जानकारी देख लेना चाहिए की आपका विमान कोनसा है, सीट कोनसी है और उसका समय क्या है.
  • यात्रा के दौरान अपने पास अपनी इ-टिकट और सारे जरुरी दस्तवेज साथ में रखे.
  • हमेशा विमान के समय से 1 से 2 घंटे पहले ही हवाई अड्डे पर पहुंच जाइए.
  • विमान से यात्रा करने के लिए आपको बोर्डिंग पास लेना भी जरुरी होता है. इसी बोर्डिंग पास से आपको हवाई जहाज में एंट्री मिलती है.
  • बोर्डिंग पास को आप जिस एयरलाइन कंपनी  से आपने टिकट बुक किया है, उसके काउंटर से जाकर कलेक्ट कर सकते है.
  • अब आपको अपनी फ्लाइट, गेट और सीट नंबर का पता कर लेना चाहिए, इसके लिए हवाई अड्डे पर एक बड़ी सी स्क्रीन लगी होती है जिस पर फ्लाइट नंबर, डेस्टिनेशन, टाइम और गेट नंबर लिखा होता है, वहां से आप पता कर सकते है.
  • आप विमान यात्रा में 20 से 30 किलो से ज्यादा का वजन नहीं ले जा सकते है.
  • विमान यात्रा के दौरान आप तेज धार, केमिकल उत्पाद, ज्वलनशील वस्तु, विस्फोटक आदि चीजे अपने साथ नहीं ले जा सकते है.
  • फ्लाइट क्रू द्वारा दी जाने वाली सभी बातो का ध्यान रखना भी जरुरी होता है.

Viman Fuel Price Kitni Hai

विमान ईंधन की कीमत कितनी है: विमान के ईंधन की कीमत आज के समय में 1 लाख  रुपये प्रति किलोलीटर से भी अधिक हो चुकी है. कलकत्ता में इसकी कीमत सबसे अधिक है यह कीमत लगभग 1,14,979 रुपये प्रति किलोलीटर है.

जबकि चेन्नई में अब इसकी कीमत 1,14,133 रुपये, दिल्ली में 1,10,666 रुपये और मुंबई में 109,119 रुपये प्रति किलोलीटर तक पहुंच गई है.

यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में लगातार इजाफा हुआ है.

Viman Kaise Udta Hai

विमान कैसे उड़ता है: जब विमान आगे की ओर बढ़ने लगता है तब उसके Wings के ऊपर का हिस्सा हवा के दबाव को कम कर देता है जिस वजह से विमान ऊपर की और उठता है और उड़ता है.

Airfoil अपने सामने आने वाली हवा को अलग-अलग दिशा में विभाजित कर देता है, जिस वजह से विमान ऊपर बहने वाली हवा के दबाव को कम कर देता है और दोनों एयर स्ट्रीम्स को नीचे की तरफ गति देता है और ऊपर उठने के लिए दबाव बनाता है.

जब हवा नीचे की तरफ बहती है तब जहाज ऊपर की ओर उठता है, और इस तरह विमान ऊपर की ओर उड़ने लगता है.

Viman Ka Shodh Kisne Lagaya

विमान का शोध अमेरिका के रहने वाले दो भाई विल्बर राइट और ओरविल राइट ने किया था इन दोनों को राइट बंधु के नाम से भी जाना जाता है.

Viman Ka Arth

विमान का अर्थ आकाश में उड़ने वाली ऐसी वस्तु से है जिसमे बैठकर मनुष्य हवा में उड़ सकता है.

Viman Ktne Prakar Ke Hote Hai

विमान कई प्रकार के होते है जैसे सैनिक विमान, यात्री विमान, फाइटर विमान आदि.

Viman Kitna Bda Hota Hai

विमान अलग अलग आकार में आते है. किसी विमान की साइज कम तो किसी की ज्यादा हो सकती है. अगर नॉर्मली बात की जाये तो एक विमान 60 फिट तक लम्बा और 6 फिट तक चौड़ा होता है. हलाकि यह साइज कम ज्यादा भी हो सकती है.

Ek Vimaan Mei Kitne Log Baith Sakte Hai

एक विमान में कई सारे लोग बैठ सकते है परन्तु यह इस बात पर भी निर्भर करता है की वह विमान कितना बड़ा है और उसमे कितनी सीट लगी हुई है. पर एक विमान में कम से कम 250 से लेकर 400 लोग तक ही बैठ सकते है.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल विमान का आविष्कार किसने किया और विमान यात्रा कैसे करें पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते है.

Questions & Answer:
Melamet Cream लगाने के फायदे नुक्सान, कैसे Use करे, कैसे लगाएं

Melamet Cream से क्या होता है, मेलामेट क्रीम के फायदे, नुक्सान

Kya KaiseHealth
Serum Lagane Se Kya Hota Hai - Serum Lagane Ke Fayde Aur Nuksan

Serum लगाने से क्या होता है – Serum लगाने के फायदे और नुकसान

Health
Dahi Ka Avishkar Kisne Kiya - Dahi Khane Ke Fayde Or Nuksan

दही का आविष्कार किसने किया – फायदे और नुक्सान, तासीर, सही समय

Avishkar
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *