Whatsapp पर Block/ Unblock कैसे करते हैं – Lock कैसे लगाएं, Unblock Tips
Social Media के ज़माने में कई बार ऐसा होता है हम कई लोगों को अपने बारे में ज़्यादा बता देते हैं, और फिर वो हमारी कमजोरी का फायदा उठाते हैं. ऐसे में हमें जल्द से जल्द उन्हें Block कर देना चाहिए.

अगर आप भी आपके किसी दोस्त या Unknown Stranger से परेशान हैं और उससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप सही जगह हैं.
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Whatsapp पर Block/ Unblock कैसे करते हैं और Whatsapp पर Lock कैसे लगते हैं.
साथ ही हम आपको Whatsapp की Privacy Settings से जुड़ी और भी जानकारियां देंगे जैसे की: Whatsapp से Lock कैसे हटाए, Whatsapp पर Finger Print Lock कैसे लगाए, Whatsapp से Unblock होने के तरीके इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article पढ़ने से Whatsapp पर Block कैसे करते हैं….
Contents
- 1 Whatsapp Par Block Kaise Karte Hain
- 2 Whatsapp Par Lock Kaise Lagate Hain
- 3 Whatsapp Par Block Number Kaise Nikale
- 4 Whatsapp Par Unblock Kaise Kiya Jata Hai
- 5 Whatsapp Par Finger Lock Kaise Hataye
- 6 Whatsapp Par Unblock Kaise Hote Hain
- 7 Whatsapp Par Block Kaise Karte Hain – FAQs
- 8 Whatsapp Par Unblock Hone Ka Tarika
- 9 Whatsapp Par Number Unblock Kaise Kare
- 10 Whatsapp Par Chat Lock Kaise Lagaye
Whatsapp Par Block Kaise Karte Hain
अगर आप किसी भी Contact को Block करना चाहते हैं तो इसके लिए आप निचे दिए हुए तरीके Follow कर सकते हैं:
- सबसे पहले अपने फ़ोन में Whatsapp Application खोल लें.
- इसके बाद उस Contact पर जाएँ जिसे आप Block करना चाहते हैं.
- इस Contact की DP पर Click करें.
- इसके बाद About वाले Section में जाकर सबसे निचे तक Scroll करें.
- यहाँ पर आपको Block का Option देखने को मिल जाएगा.
- Block Button पर Click करते ही आपके Whatsapp से वह Contact Block हो जाता है.
Whatsapp Par Lock Kaise Lagate Hain
Whatsapp पर Lock लगाने के लिए आप निचे दिए Steps Follow कर सकते हैं:
- सबसे पहले अपने फ़ोन में Whatsapp Application Open कर लें.
- इसके बाद आपको ऊपर Top में 3 Dots Menu Button दिखेगा.
- वहां पर Click करें और Settings में जाए.
- Settings में आपको Account > Privacy Settings का Option देखने को मिलेगा.
- Privacy Settings पर Click करें, इसके अंदर आपको आखिरी Option, Add Finger Print Lock का मिल जाता है.
- इस Lock को Onn करने के लिए यहाँ पर उपलब्ध Enable Button पर Click करें.
- इस Lock को लगाने के बाद, जब भी आप Whatsapp खोलेंगे तो, आपको आपका Finger Print लगाने की जरुरत पड़ेगी.
- इसके अलावा अगर किसी का Whatsapp Call आता है तो, आप उसे बिना Finger Verification के Attend कर सकते हैं.
Whatsapp Par Block Number Kaise Nikale
Whatsapp पर Block Number की List निकालने के लिए आप निचे दिए Steps Follow कर सकते हैं:
- सबसे पहले आप आपके Smart Phone में Whatsapp App Open कर लें.
- इसके बाद आपको ऊपर Top Right में 3 Dots Menu Button दिखेगा.
- वहां पर Click करें और Settings में जाए.
- Settings में आपको Account > Privacy Settings का Option देखने को मिलेगा.
- Privacy Settings में आपको Blocked Contacts का Option देखने को मिल जाता है.
- Blocked Contacts पर Click करते ही, आपको आपके Whatsapp में जितने भी लोग Blocked हैं, उनकी List देखने को मिल जाती है.
Whatsapp Par Unblock Kaise Kiya Jata Hai
Whatsapp पर Un-Block करने के लिए आप निचे दिए Steps Follow कर सकते हैं:
- सबसे पहले आप आपके Smart Phone में Whatsapp App Open कर लें.
- इसके बाद आपको ऊपर Top Right में 3 Dots Menu Button दिखेगा.
- वहां पर Click करें और Settings में जाए.
- Settings में आपको Account > Privacy Settings का Option देखने को मिलेगा.
- Privacy Settings में आपको Blocked Contacts का Option देखने को मिल जाता है.
- Blocked Contacts में आपको Blocked लोगों की List देखने को मिल जाती है.
- आप यहाँ पर जिसे Un-Block करना चाहते हैं, उसके Contact पर Click करके Unblock कर सकते हैं.
Whatsapp Par Finger Lock Kaise Hataye
Whatsapp पर Finger Lock हटाने के लिए आप निचे दिए Steps Follow कर सकते हैं:
- सबसे पहले अपने फ़ोन में Whatsapp Application Open कर लें.
- इसके बाद आपको ऊपर Top में 3 Dots Menu Button दिखेगा.
- वहां पर Click करें और Settings में जाए.
- Settings में आपको Account > Privacy Settings का Option देखने को मिलेगा.
- Privacy Settings पर Click करें, इसके अंदर आपको आखिरी Option, Finger Print Lock मिल जाता है.
- इस Lock को हटाने के लिए, Onn Button को Off कर दें और Finger Lock Whatsapp से हट जाएगा.
Whatsapp Par Unblock Kaise Hote Hain
Whatsapp पर Unblock होने के लिए आप निचे दिए तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं:
- जिस व्यक्ति ने आपको Block किया है, आप उसके और आपके बिच के Mutual दोस्त से बात कर के, उस व्यक्ति से Unblock कराने को कह सकते हैं.
- जिस व्यक्ति ने आपको जिस कारण से Block किया है, उस कारण को सुधार कर Unblock होने की गुज़ारिश कर सकते हैं.
- आप उस व्यक्ति से सामने से मिलकर कारण जान सकते हैं या उसे Mail भेज कर उस से बात करने की कोशिश कर सकते हैं.
- आप Whatsapp पर एक नए नंबर से अकाउंट बनाकर उस व्यक्ति से बात कर सकते हैं.
- आप आपका Whatsapp Account Delete कर के और फिर से उसी नंबर से अकाउंट बनाकर उस व्यक्ति से बात करने की कोशिश कर सकते हैं. इस तरीके में ध्यान रखे आप आपका अकाउंट दुबारा 6 महीने बाद बनाएंगे तभी आपका नंबर खुद से आपको Unblock मिलेगा.
Whatsapp Par Block Kaise Karte Hain – FAQs
Whatsapp Par Unblock Hone Ka Tarika
अगर आप Whatsapp पर किसी व्यक्ति से Unblock होना चाहते हैं तो, आप उसे वक़्त दें, अपनी बातों को समझने से ज़्यदा उसकी परेशानियां समझे इसबाद अगर उस व्यक्ति की इच्छा होगी तो वो खुद आपको Unblock कर देगा.
Whatsapp Par Number Unblock Kaise Kare
Whatsapp पर Unblock करने का तरीका जानने के लिए यह आर्टिकल विस्तार में पढ़ें.
Whatsapp Par Chat Lock Kaise Lagaye
Whatsapp पर Chat Lock लगाने के लिए ऐसा कोई Official सुविधा लांच नहीं हुई है. पर आप Whatsapp का Mod Application Install करके इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं.
- Credit Card से क्या होता है – Student Apply, Loan, Fayde, Nuksaan
- Whatsapp पर Report करने से क्या होता है – Record, Ringtone, Mute, GIF
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Whatsapp पर Block/ Unblock कैसे करते हैं और Whatsapp पर Lock कैसे लगते हैं. पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते है.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs