Whatsapp पर Report करने से क्या होता है – Record, Ringtone, Mute, GIF

Social Media Platform का इस्तेमाल करते करते अकसर ऐसा होता है हमसे जुड़ी कई बार कुछ Information Leak हो जाती है और हमारा नंबर कुछ ऐसे Strangers के हाथ लग जाता है जिनका हमे अता पता नहीं होता.

Whatsapp Par Report Karne Se Kya Hota Ha - Whatsapp Pe Report Kaise Kare

ये Strangers हमे इनकी बातों में हमे घूमा कर हमारे Account से पैसे निकलवाने के लिए एक से बढ़कर एक नए नुस्खे एवं Shortcut बताते रहते हैं. ऐसे में इनका Account बिना किसी लालच के हमे Block एवं Report कर देना चाहिए.

आज हम आपको इस आर्टिकल की मदद से बताएँगे की Whatsapp पर Report करने से क्या होता है और Whatsapp पे Report कैसे करते हैं.

साथ ही हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे Whatsapp में Report का मतलब क्या होता है, Whatsapp पर Recording कैसे कर सकते हैं, Whatsapp में Ringtone कैसे लगते हैं, Whatsapp में Mute क्या होता है एवं कैसे करते हैं की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Whatsapp Par Report Karne Se Kya Hota Hai

Whatsapp पर आप जिस भी व्यक्ति का Account, Report करते हैं. Whatsapp Community आपके बिच हुई बातचीत के कुछ Messages Check करती है. अगर उस व्यक्ति ने सच में कुछ गलत कदम लिए है या किसी प्रकार का ऐसा कंटेंट या बात भेजा है जिसका इस्तेमाल करना अपराध है, तो उसका Account कुछ वक़्त के लिए BAN कर दिया जाता है.

अगर वो व्यक्ति फिर भी वो काम नहीं छोड़ता और आपके अलावा और भी अन्य लोगों ने उसका अकाउंट Report किया है, तो वह Account हमेशा के लिए BAN कर दिया जाता है.

Whatsapp Pe Report Kaise Kare

Whatsapp पे किसी को Report करने के लिए आप निचे दिए Steps Follow कर सकते हैं:

  • किसी भी व्यक्ति का Account Report करने के लिए, आप पहले Whatsapp Open कर लें.
  • इसके बाद उस व्यक्ति के Contact पर जाएँ जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं.
  • उसकी Dp पर Click कर के About Section में जाएँ.
  • यहाँ पर Scroll करके निचे जाएँ, आपको यहाँ पर Report Account का Option देखने को मिल जाएगा.
  • Report Button पर Click करते ही उस Account की Report Whatsapp Community तक पहुंचा दी जाती है.
  • अगर उस अकाउंट से वाकई में कुछ अश्लील हरकतें की होंगी जिनका ऑनलाइन Platform पर Share होना एक अपराध है, तो उस व्यक्ति का Account Whatsapp द्वारा Ban कर दिया जाता है.

Whatsapp Par Report Ka Matlab Kya Hota Hai

Whatsapp पर Report का मतलब यह होता है की अगर कोई व्यक्ति खुद को नुक्सान पहुंचा रहा है और उसने आपको इसके बारे में कुछ Hint दिया एवं इसके बाद उसने वह Message Delete कर दिए.

तो उस Deleted Message की जानकारी आपको वापस से दिखा दी जाती है एवं इस कंटेंट की एक Copy Whatsapp Community के पास भी चली जाती है.

अगर यह व्यक्ति सच में कुछ गलत करने वाला तो आप Helpline Number पर Call करके इसकी खबर दे सकते हैं. साथ ही Whatsapp द्वारा भी इसके Against Action लिया जायेगा.

इसके अलावा अगर आपको कोई व्यक्ति कुछ बुरे Content भेजता है और इसके चलते आप उसके Account को Report करने के साथ साथ Block करते हैं तो, उस व्यक्ति की तरफ से आपको Message मिलना बस बंद हो जाते हैं. इस Case में उस व्यक्ति का Account Ban नहीं किया जाता है.

Whatsapp Par Recording Kaise Hota Hai

Whatsapp पर Recording करने के लिए आप निचे दिए हुए Steps Follow कर सकते हैं:

अगर आप बस Voice/ Audio Record करना चाहते हैं:

  • अपने Phone में Whatsapp Open कर लें.
  • इसके बाद आपको वह Contact Select करना होगा जिसे आप यह रिकॉर्डिंग सुनना चाहते हैं.
  • इस Contact को Open करते ही निचे की तरफ आपको Mic का Button दिखेगा, Message Box के बगल में.
  • आपको किसी भी आवाज़ को Record करने के लिए इस Button पर Click किये रहना पड़ता है.
  • अगर आप इस आवाज़ को Auto Record पर करना चाहते हैं तो आपको इस Button को Click किये हुए आपकी ऊँगली से ऊपर की तरफ बने ताले पर Slide करना होगा.
  • यह ताला Lock होते ही आपकी Recording लम्बे समय तक बिना इसे पकड़े/ छुए होने लगती है.

अगर आप Video Record करना चाहते हैं:

  • अपने Phone में Whatsapp खोलें.
  • इसके बाद Left से Right की तरफ Swipe करे.
  • आपके Screen पर Camera Open हो जाएगा.
  • अगर आप यहाँ पर दिए लाल Button को एक बार Touch करते हैं, तो यह आपके Phone में एक तस्वीर ले लेगा.
  • अगर आप इस लाल Button को देर तक पकड़े रहते हैं तो यहाँ पर Video के साथ Recording शुरू हो जाती है.
  • आप जितनी देर इस Button को पकड़े रहेंगे आपकी Recording उतनी लम्बी होती है.
  • इस Button को छोड़ते ही आपको List दिखने लग जाती जिसमें आप इसे Share कर सकते हैं.
  • ध्यान रखे, अगर आप गलती से भी Back Button दबा देते हैं तो यह Recording खो जाती है.
Whatsapp Par Ringtone Kaise Lagti Hai

Whatsapp पर Ringtone लगाने के लिए आप निचे दिए Steps को Follow कर सकते हैं:

  • पहले आप आपके Smart Phone में Whatsapp Application Open कर लें.
  • इसके बाद Top में आपको 3 Dot Menu Button देखने को मिल जाता है.
  • वहां से आप Whatsapp की Settings में जाएँ.
  • यहाँ पर आपको Notification Setting देखने को मिलेगा.
  • Notification Settings में आप Ringtone Option को Select करके, आपकी इच्छा अनुसार Ringtone बदल सकते हैं.

Whatsapp Par Mute Ka Matlab

Whatsapp पर भी Mute का वही मतलब होता है जो अपने बाकी जगहों पर सुना होगा. अगर आपको Whatsapp के किसी Group से या आपके किसी दोस्त से बहुत ज़्यादा Message आते हैं, क्या आप उनके बार बार के Message से परेशान हो जाते हैं ?

अगर हाँ, तो आप उस दोस्त या Group को यहाँ पर Mute कर सकते हैं, जिससे उनके हज़र्रों Message आने पर भी आपको बार बार Notification Bell नहीं सुनाई देगा. आप Mute का Option Group एवं किसी एक व्यक्ति दोनों पर ही Apply कर सकते हैं.

Whatsapp Par Pin Code Kaise Lagaye

Whatsapp पर Pin Code लगाने के लिए आपको आपके Whatsapp में 2 step- Verification की सुविधा चालू करनी होगी। अगर आप आपके whatsapp में यह सुविधा चालू करना चाहते हैं तो निचे दिए steps को follow कर सकते हैं:

  • सबसे पहले अपने Phone में Whatsapp खोल लें.
  • इसके बाद Top में आपको 3 Dot Menu Button देखने को मिल जाता है.
  • वहां से आप Whatsapp की Settings में जाएँ.
  • यहाँ पर आपको Account > 2 Step Verification का Option मिल जाता है.
  • इस सुविधा को जारी करने के लिए आपको इसपर Click करना होगा।
  • इसके बाद आपको 6 Digit का Code डालना होता है जोकि आपका Security Code होगा यह App खोलने के लिए.
  • इसके बाद आपको आपकी Email Id डालनी होती है.
  • इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आता है उसे Verify कराना होता है.
  • इसके बाद आपके Whastaap में यह Pin Code लग जाता है.
Whatsapp Par Purani Chat Kaise Laye

अगर आपने पहले से आपका Gmail Account जोड़ रखा है और Auto Backup सुविधा का लाभ पहले से ले रहे हैं, तो ही आप आपके पुराने Chats को वापस ला पाएंगे।

आपके Whatsapp Message को वापस लाने के लिये नीचे दिए Steps को Follow करें:

  • अपने phone में Whatsapp खोल लें.
  • इसके बाद Top में आपको 3 Dot Menu Button देखने को मिल जाता है.
  • वहां से आप Whatsapp की Settings में जाएँ.
  • यहाँ पर आप Chats Settings में जाएँ.
  • Chats Settings में आपको Chat Backup के Option में जाना होगा।
  • यहाँ पर आपको Restore का Option देखने को मिल जाता है.
  • इसपर Click करते ही अगर आपके Google Account पर पहले का Backup उपलब्ध होगा तो वो Restore होना शुरू हो जाता है और कुछ देर में आपके पुराने Message वापस आ जाते हैं.
Whatsapp Par Report Karne Se Kya Hota Hai – FAQs

Whatsapp Par Green Tick Kaise Lagaye

Whatsapp पर Green Tick/ Green Badge पाने के लिए आपको सबसे पहले Business Account बनाना होता है. इसके बाद आपके Business के लिए API खरीदनी पड़ती है. API का Approval होते ही आपके Account को Green Badge दे दिया जाता है.

Whatsapp Par Gas Booking Kaise Kare

Whatsapp से Gas Book करने के लिए आपको आपके Registered नंबर से Message करना होगा. इसके बाद आपको जो भी जानकारी चाहिए होगी, Gas Booking वाले Number के बताये गए निर्देशों को Follow करके आप आपका Gas Book कर सकते हैं.

Whatsapp Par Message Delete Kaise Kare

Whatsapp पर Message Delete करने के लिए आपको उस Message को देर तक Click किये रहना पड़ता है. इसके बाद आपको Delete Message का Option देखने को मिल जाता है.

Whatsapp Par Group Kaise Delete Kare

Whatsapp पर Group Delete करने के लिए.आपको उसकी Dp पर Click करना होता है. इसके बाद About Section में जा कर, निचे तक Scroll करना होता है. यहाँ पर आपको Leave Group का Button दिखेगा. इसपर Click करते ही आप Group से बाहर निकल जाते हैं.
इसके बाद आप Group को Long Press Karke Delete कर सकते हैं.

Whatsapp Par Notification Kaise Chalu Kare

Whatsapp पर Notification चालू करने के लिए आपको उस Contact/ Group को Long Press करना होगा, इसके बाद आप वहां पर उपलब्ध Mute Button पर Click करके Unmute कर सकते हैं.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Whatsapp पर Report करने से क्या होता है और Whatsapp पे Report कैसे करते हैं. पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते है.

Questions & Answer:
Tulsi Ke Patte Khane Se Kya Hota Hai और Tulsi Ka Patta खाने के फायदे और नुकशान

तुलसी के पत्ते खाने से क्या होता है – Tulsi Ka Patta खाने के फायदे और नुकशान

HealthKya Kaise
Ic Chip Kya Hai और Ic Chip Ka Avishkar Kisne Kiya

IC Chip क्या है – आईसी चिप का आविष्कार किसने किया, IC Chip का Full Form

Avishkar
Youtube Ka Avishkar Kisne Kiya और Youtube Par Channel Kaise Banaye

Youtube का अविष्कार किसने किया – यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाये

Avishkar
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *