WBC बढ़ने से क्या होता है, बढ़ने के लक्षण, फायदे नुकसान, घटाएं
आज इस पोस्ट में हम जानेंगे की WBC Badhne Se Kya Hota Hai और WBC बढ़ने के लक्षण की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम WBC से जुड़े और भी सवालों के जवाब जानेंगे. जैसे की: वाइट ब्लड सेल्स क्या होता है, शरीर में कितना होना चाहिए कितना होना चाहिए.
साथ ही पोस्ट में जानेंगे की वाइट ब्लड सेल्स क्यों बढ़ता है, बढ़ने के लक्षण औरसफ़ेद रक्त कोशिकाएं कैसे घटाए. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.
Contents
White Blood Cells Kya Hota Hai
WBC मानव शरीर में पाए जाने वाला एक प्रकार का रक्त है, जिससे हमारे शरीर को सुरक्षा मिलती है. इसका पूरा नाम White Blood Cells है. यह शरीर में उपस्थित इम्यून सिस्टम का हिस्सा है. यह Immunity मानव के रक्त कोशिका का एक हिस्सा होती हैं.
इसका मुख्य कार्य शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना और दूसरी प्रकार की होने वाली तमाम बिमारियों से सुरक्षा प्रदान करना होता है. इसमें RBC न होने के कारण इसका रंग सफेद होता है.
यह मानव शरीर के बोनमैरो में उपस्थित होता है. एक मानव शरीर में WBC की संख्या 4000 से 11000 प्रति माइक्रोलीटर होती है, जो हमारे शरीर को बीमारियों के आक्रमण से बचाती हैं. यह कोशिकाएं सुरक्षा के साथ – साथ शरीर में एंटीबॉडी का उत्पादन भी करती हैं. यह Cells संक्रामक Agents के साथ-साथ कैंसर कोशिकाओं को खत्म करने में भी सहायक होती हैं.
WBC Badhne Se Kya Hota H
आम तौर पर मानव शरीर में WBC का काम हमारे शरीर की रक्षा करना होता है. इसका काम हमारे शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना होता है. ऐसे में अगर इसकी मात्रा हमारे शरीर में बढ़ जाती है तो आपको इसके कुछ दुष्प्रभाव भी देखने को मिल जाते हैं. जैसे की: Blood Infection, Blood Cancer, शरीर में Plateles का कम हो जाना इत्यादि जैसी समस्याओं का हो जाना.
इन समस्याओं के Symptoms कुछ इस प्रकार से देखने को मिल जाते हैं. जैसे की: शरीर थका हुआ महसूस होना, जल्दी जल्दी कई सारे रोगों का एक साथ होना, सांस लेने में दिक्कत महसूस होना, गहरी नींद में गर्मी होना, Rashes इत्यादि. अगर आप ऐसी समस्याओं से गुज़र रहे हैं तो जल्द से जल्द आपके नज़दीकी डॉक्टर से संपर्क करें.
वाइट ब्लड सेल्स बढ़ने से क्या होता है
एक स्वस्थ मानव के शरीर में White Blood Cells की संख्या 4000-11000 प्रति Micro लीटर होनी चाहिए. इस WBC का निर्माण हमारे शरीर के Bone Marrow में होता है. अगर किसी व्यक्ति के शरीर में ये बढ़ जाए तो खतरनाक बिमारियां और ब्लड कैंसर जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है.
WBC बढ़ने के लक्षण
मानव शरीर में WBC का निर्माण बैनमैरो से होता है. जब ये शरीर में अत्यधिक मात्रा बढ़ जाते हैं तो कुछ इस प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं:
- बुखार आना.
- बिना किसी कारण के खून बहना.
- मानव शरीर पर रैशेज़, Red स्पॉट पड़ना.
- नींद में पसीना आना.
- बिना किसी कारण थकावट होना.
- सीने में दर्द.
- पैरों में सूजन आना.
- इंफेक्शन का बार-बार होना.
- सांस लेने में दिक्कत आना, इत्यादि.
- Echo Test से क्या होता है – फुल फॉर्म, इको टेस्ट कैसे होता है और क्या पता चलता है
- DNA Test से क्या होता है – डीएनए टेस्ट घर पर कैसे करे, DNA टेस्ट का खर्च
WBC बढ़ने के नुकसान
शरीर में श्वेत रक्त कोशिकाएं बढ़ने से मानव को कई समस्याओं से गुज़रना पड़ सकता है. इनके बढ़ जाने से शरीर में बीमारियों से लड़ने की शक्ति बढ़ जाती है.
इससे किसी भी बीमारी के प्राणघाती होने की संभावना बढ़ जाती है. इसके बाद किसी भी इंसान की आसानी से एड्स, कैंसर और हेपेटाइटिस जैसी बिमारियां हो सकती हैं.
एक स्वस्थ मानव के शरीर में White Blood Cells की मात्रा 4 से 10 हज़ार Micro Liter के बीच होनी चाहिए, परंतु वहीं अगर इसकी संख्या बढ़ जाए तो यह एक जान लेवा बिमारी का कारण बन सकती है.
- हंसने से क्या होता है – हंसने के फायदे और नुकसान
- Sanitizer पीने से क्या होता है – Sanitizer के फायदे और नुकसान
- Tarbuj खाने से क्या होता है – Tarbuj खाने के फायदे
- कच्चा लहसुन खाने से क्या होता है – फायदे और नुकसान
- कुत्ते के नाख़ून लगने से क्या होता है – नाख़ून कैसे कांटे
सफेद रक्त कोशिकाएं कैसे घटाएं
- जब भी कोई मनुष्य तनाव मह्सूस करे, तो उसे मेडीटेशन करने की सलाह दें.
- उसे शांत म्यूज़िक या फिर 20-30 मिनट तक धीरे-धीरे सांस लेने की सलाह दें.
- किसी भी काम को लेकर ज़्यादा वक़्त तक परेशान न हो, मन को शांत बनाए रखें.
- चीनी, वसा और नमक से युक्त खाद्य पदार्थों से दूर रहें.
- गाजर, टमाटर, मिर्च, जैतून तैल, बादाम, संतरा आदि का इस्तेमाल करें, जिसमें विटामिन A & C उपयुक्त मात्रा में पाए जाते हैं.
- अपनी जीवन शैली और खान-पान का विशेष ध्यान दें तथा उनमें बदलाव लाने की कोशिश करें.
- मोटापा कम करने की कोशिश करें, क्योंकि मोटापे के कारण शरीर में इन्फ्लेक्शन होने का खतरा ज़्यादा रहता है.
- हेल्दी डाइट खाएं और रोजाना 30 मिनट तक एक्सरसाइज करने की आदत बनाएं.
- किसी भी प्रकार की दवा लेने से पहले डाक्टर से सलाह अवश्य लें.
- विटामिन C WBC को कम करने में अह्म भूमिका निभाता है.
- नींबू, पपीता, संतरा, जामुन, अनानास, फूलगोभी, ब्रोकली, गाजर हरी मिर्च जैसी सब्ज़ियों में विटामिन C प्रचुर मात्रा में पाये जाते हैं. इनका सेवन भी नियमित रुप से करना चाहिए.
- ज्यादा सोने से क्या होता है – ज्यादा सोने के फायदे और नुकसान
- White Blood Cells क्या है – वाइट ब्लड सेल्स कम होने के कारण
- Mishri खाने से क्या होता है – Mishri खाने के फायदे, नुकसान, तरीका
WBC कम होने के लक्षण
WBC कम हो या जरुरत से ज़्यादा हो दोनों ही Condition में हमारे शरीर को नुक्सान ही झेलने को मिलता है.
WBC Badhne Se Kya Hota Hai – FAQs
सामान्यतः White Blood Cells की संख्या लगभग 4 हज़ार से 11 हज़ार माइक्रो लीटर तक होती है परंतु इसके बढ़ने से इसकी संख्या एक लाख से भी ज़्यादा हो सकती है.
- Estrogen Hormone की कमी से क्या होता है – एस्ट्रोजन हॉर्मोन को कैसे बढ़ाये
- Iodine क्या होता है – Iodine की कमी से क्या होता है
- Urine Infection से क्या होता है – यूरिन इन्फेक्शन के कारण, लक्षण, नुकसान और उपाय
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट WBC Badhne Se Kya Hota Hai और WBC बढ़ने के लक्षण पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs