Wi Fi से क्या होता है – वाईफाई की रेंज कितनी होती है, वाईफाई की खोज किसने की

आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Wi Fi Se Kya Hota Hai और Wi Fi Ki Range Kitni Hoti Hai साथ ही जानेंगे कि वाईफाई क्या होता है और वाईफाई का फुल फॉर्म क्या है.

Wi Fi Se Kya Hota Hai और Wi Fi Ki Range Kitni Hoti Hai 

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की वाईफाई कैसे कनेक्ट करते है और वाईफाई कितने का आता है. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.

Wi Fi Se Kya Hota Hai और Wi Fi Ki Range Kitni Hoti Hai 
Wi Fi Se Kya Hota Hai और Wi Fi Ki Range Kitni Hoti Hai 

Wi Fi Se Kya Hota Hai

वाईफाई एक ऐसी वायरलेस तकनीक है जिसकी मदद से हम अपने किसी भी डिवाइस जैसे फोन लैपटॉप आदि पर इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं.

वाईफाई की मदद से एक इंसान दूसरे इंसान का इंटरनेट भी चला सकते हैं. वाईफाई की मदद से विडियो कॉल, चैटिंग एवं कई काम किये जा सकते है.

Wi Fi Ki Range Kitni Hoti Hai

वाईफाई की रेंज अलग-अलग हो सकती है यह उसकी आवृत्ति और इंटरनेट की गति पर भी निर्भर करता है. wifi रेंज अलग-अलग हो सकती है.

  • IEEE 802.11a : 1999 विकसित हुई थी जो 5 GHz पर 54 mbps की स्पीड से 110 फीट तक इसकी रेंज होती है.
  • IEEE 802.11b : यह 1999 में ही घरेलू कामों के लिए बना था यहां 5 गीगाहर्टज की आवृत्ति पर 11 एमबीपीएस की स्पीड से 115 फीट तक की रेंज तक काम करता है.
  • IEEE 802.11g : यह 802.11a और 802.11b को आपस में मिलाकर बनाया गया था. यह 2.4 गीगाहर्टज पर 54 एमबीपीएस की स्पीड से 120 फीट तक की दूरी पर काम कर सकता है.
  • IEEE 802.11n : यह 2009 में विकसित हुआ था. 2.4 और 5 गीगाहर्टज आवृत्ति पर काम करने के लिए बना था. 54 एमबीपीएस की स्पीड से 250 फीट की डिस्टेंस तक काम कर सकता है.
  • IEEE 802.11ac : यह 2013 में विकसित हुआ था. इसकी स्पीड 802.11n से काफी ज्यादा थी. यह लगभग 1.3 जीबीपीएस से 5 गीगा हर्ट की आवृत्ति पर काम करता है और इसकी रेंज 115 फीट से ज्यादा हो सकती है. आजकल अधिकतर जगह सभी डिवाइस पर किसी वाईफाई का उपयोग किया जाता है.

Wi Fi Kya Hai | Wi Fi Kya Hota Hai

वाईफाई एक वायरलेस नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी है जिसके द्वारा आप इंटरनेट को अपने किसी भी डिवाइस जैसे लैपटॉप, मोबाइल, कोमुटर आदि पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

Wi Fi Ka Pura Name | Wifi Ka Full Form Kya Hai

वाईफाई का फुल फॉर्म या पूरा नाम वायरलेस फिडेलिटी (Wireless Fidelity)  है.

बिना पासवर्ड के वाई फाई कैसे कनेक्ट करें

आजकल वाईफाई में एक ऑप्शन देखने को मिल सकता है जिसकी मदद से हम बिना पासवर्ड डाले भी इंटरनेट को एक्सेप्ट कर पाएंगे.

इसके लिए आपको उस वाईफाई का क्यूआर कोड स्कैन करना होगा. जैसे ही आप उस क्यूआर कोड को स्कैन कर लेते हैं आप बिना पासवर्ड के भी उस wifi का इंटरनेट आराम से अपने डिवाइस में चला पाएंगे.

वाईफाई कितनी दूरी तक कनेक्ट हो सकता है

आजकल कई तरह के वाईफाई बाजार में उपलब्ध है. हर किसी की दुरी अलग-अलग हो सकती है. फिर भी सामान्यत: एक वाईफाई की दूरी 110 फीट से लेकर 125 फीट तक होती है. इससे कम और ज्यादा दुरी के भी wifi होते है.

Wi Fi Se Call Kaise Kare

वाईफाई कॉलिंग के लिए आपके मोबाइल का वाईफाई कॉलिंग सपोर्ट करना जरूरी होता है. आपका फोन वाईफाई को सपोर्ट नहीं करता तो आप इससे वाईफाई से कॉलिंग नहीं कर पाएंगे.

यहाँ हम आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप वाईफाई कॉलिंग कर सकते हैं:

  • सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाकर सिम सेटिंग में जाएं.
  • अब सिम कार्ड को सेलेक्ट करना है. उसके नीचे आप देख सकते हैं वाईफाई कॉलिंग का ऑप्शन आपको दिखाई देगा उसे चालू कर दीजिए.
  • अब आप अपने फोन को वाईफाई से कनेक्ट कर दीजिए अब आप ऊपर देखेंगे तो आपको वाईफाई कॉलिंग का ऑप्शन दिखाई देगा.
  • अब जिस किसी कांटेक्ट को आप को कॉल करना है आप उसे wifi से कॉल कर सकते हैं.

वाई फाई कैसे कनेक्ट करते हैं

यहां हम आपको बताएंगे कि आप एक फोन से अपने दूसरे फोन में वाई फाई को कनेक्ट कर के दुसरे फ़ोन में भी इंटरनेट कैसे चला सकते हैं.

  • इसके लिए सबसे पहले अपने एक फोन में हॉटस्पॉट चालू कर दीजिएगा.
  • हॉटस्पॉट को चालू करने के लिए आप अपने फोन की सेटिंग में जा सकते हैं.
  • यहाँ आपको पोर्टेबल हॉटस्पॉट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर हॉटस्पॉट को आप चालू कर दीजिए.
  • अब उसके बाद दूसरे फोन में जिसमें आपको इस फोन का डाटा एक्सेस करना है उस फोन में वाईफाई ऑन कीजिएगा.
  • वाईफाई ऑन करने के बाद आप देखेंगे कि आपको उस डिवाइस का नाम या वाईफाई का नाम दिखाई देगा उस वाईफाई के नाम पर क्लिक कीजिए.
  • अगर वह पासवर्ड प्रोटेक्टेड नहीं है तो आप उसे क्लिक करके ही कनेक्ट कर सकते है.
  • अगर वह पासवर्ड से सिक्योर है तो पासवर्ड डालकर कनेक्ट कर लीजिएगा
Wi Fi Kitne Ka Aata Hai | Wi Fi Kitne Ka Lagta Hai

अलग-अलग कंपनी के wifi की कीमत भी अलग-अलग हो सकती है. एक अनुमान के हिसाब से आप 1500 से 2000 में आपके घर पर wifi लगवा सकते है, और इसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से रिचार्ज कर सकते हैं. यह प्राइज कम या ज्यादा भी हो सकती है.

Wi Fi – FAQs

Wi Fi Ki Range Kaise Badhaye

वाई फाई की रेंज बढ़ाने के लिए वाईफाई को थोड़ा ऊंचाई पर रखें ताकि उसकी रेंज दूर तक जा सके. जरूरत से ज्यादा डिवाइस कनेक्ट हो जाने की वजह से भी आपके वाई फाई की रेंज कम हो सकती है इस बात का ध्यान भी ज्यादा लोग आपके पाए.

Wi Fi Ki Khoj Kisne Ki

सन 1991 में O Sullivan और John Deane ने वाईफाई की खोज की थी इन्हीं दोनों को वाईफाई के जनक भी कहा जाता है.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Wi Fi Se Kya Hota Hai और Wi Fi Ki Range Kitni Hoti Hai पसंद आई होगी.

अगर पोस्ट पसंद आई है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ share करे दीजिए और इस पोस्ट से जुड़ा आपका कोई भी सवाल हो तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Questions & Answer:
Melamet Cream लगाने के फायदे नुक्सान, कैसे Use करे, कैसे लगाएं

Melamet Cream से क्या होता है, मेलामेट क्रीम के फायदे, नुक्सान

Kya KaiseHealth
लेफ्ट आंख फड़कने से क्या होता है, आँख का फड़कना कैसे रोके, शुभ अशुभ

बाई आंख फड़कने से क्या होता है, आँख का फड़कना कैसे रोके, शुभ अशुभ

Health
Angur Khane Se Kya Hota Hai और  काले अंगूर खाने के फायदे और नुकसान

Grapes, काले अंगूर खाने से क्या होता है, फायदे नुकसान, समय

Kya Kaise
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *