Yoast SEO Plugin Setup कैसे करें – इस Tool की New Full Setting कैसे करें
आज कल बहुत सारी वेबसाइट वर्डप्रेस और इसी तरह के सॉफ्टवेर से बनायीं जाने लगी है, जो की किसी के लिए भी आसान हो गया है, पर जब इनके SEO करने की बात आती है, तो इसमें भी कोई ज्यादा समस्या नहीं आती है, हम इसके लिए बहुत सारे प्लगइन को इनस्टॉल कर सकते है.

इन्ही प्लगइन में एक प्लगइन Yoast SEO Plugin है, जो की आज कल लोगो में बहुत चर्चित है, क्योंकि यह SEO की प्रोसेस को बहुत आसान बना देता है, पर जब इसके सेटअप करने की बात आती ह, तो लोगो की इसमें काफी समस्या आती है.
तो आज हम जानेंगे की Yoast SEO Plugin Setup Kaise Kare, Yoast SEO Plugin Kya Hai ?, इस आर्टिकल में हम Yoast Plugin के बारे में पूरी जानकारी लेंगे तो आइए बिना देर किए अपने आर्टिकल को शुरू करते हैं.
Contents
Yoast Seo Plugin Kya Hai ?
Yoast Seo Plugin एक बहुत ही पॉपुलर प्लगइन है, जो WordPress ब्लॉग या वेबसाइट के लिए बना हुआ है।
यदि आप SEO Plugin की तलाश में है, तो आपके लिए सबसे बेहतर Plugin में से Yoast Plugin सबसे आगे है, यह Plugin आप के कंटेंट को आसानी से ऑप्टिमाइज करने में मदद करता है.
Yoast Plugin आज के समय का SEO Plugin में सबसे Best Plugin है, यदि हम इसकी रेटिंग की बात करें तो यह फाइव स्टार रेटिंग के साथ आता है, और 5 प्लस मिलियन साइट्स पर एक्टिव है, फाइव स्टार रेटिंग सबसे अच्छी रेटिंग होती है, इसकी रेटिंग ही इसके फीचर्स को दर्शाती है कि यह कितना अच्छा प्लगइन है.
Yoast SEO Plugin में आपको फ्री वर्जन और पेड वर्जन दोनों में मिलता है। फ्री वर्जन किसी भी साइट के लिए पर्याप्त होता है, परंतु यदि आप अपने साइड के लिए कुछ एडवांस फीचर्स भी चाहते हैं, तो आपको Yoast के एडवांस प्रीमियम वर्जन को अपग्रेड करना होगा.
यह भी पढ़े: Computer में हिंदी Typing कैसे करे – Google Tool का कैसे Use करे
Yoast Plugin Kaise Download Kare
यदि आप WordPress चलाते हैं, और अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Yoast Plugin इंस्टॉल करना चाहते हैं, तो यह बहुत ही आसान होता है।
- WordPress के मेन Menu में आपको Plugins option दिखेगा उस Plugins option पर जाकर Add new पर क्लिक करें।
- अब एक न्यू विंडो खुलेगी जिसके राइट साइड पर आपको एक सर्च बार देखेगा उस सर्च बार में सर्च करें Yoast Seo.
- सबसे ऊपर पहले नंबर पर ही आपको Yoast Seo plugin मिल जाएगा।
- अब उस पर जाकर Install Now पर क्लिक करें।
- कुछ सेकंड्स में आपका यह प्लगइन डाउनलोड हो जाएगा।
- अब आप Active पर क्लिक करें।
- Active हो जाने के बाद आप इसका उपयोग अपनी वेबसाइट में SEO के लिए कर सकते है.
Yoast Seo Plugin Ki Setting Kaise Kare
सबसे पहले हम यह जानते हैं, कि Yoast Plugin में हम कौन-कौन सी सेटिंग कर सकते हैं, यानी हमें कौन से फीचर्स Yoast Plugin में मिलते हैं.
- Website name and company personal details.
- Submit & Verify Site to Google, Bing and Yahoo.
- Advance Security.
- Pages Advanced Settings.
- On-Page Integration Daily (New Feature)
- Title, Meta Settings and Title Separtor
- Readability Analysis or keyword analysis.
- Site Home Page Title and Meta Description.
- meta Control like Post Types, Taxonomies, Archives and others.
- Support Facebook Graph and Twitter Card.
- Add Google Authorship for Single Author.
- Submit Your All Social Media Profile with Site.
- Generate XML Sitemap Automatically.
- Manage User Sitemap and Excluded Posts.
- Hide Date form Search Engine Snippets.
- Breadcrumbs Settings.
- Confirm Your Site with Pinterest.
- Advanced Permalink Control.
- RSS Feed Footer Plugin Setting.
- Import Setting form Other SEO Plugin.
- Edite Robots,txt file and .htaccess Folder.
यह सभी सेटिंग हमें Yoast Seo Plugin के फ्री वर्जन में मिलती हैं और यह सारी सेटिंग हमारी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए पर्याप्त होती है, जो की हमें फ्री मिलती हैं.
यह भी पढ़े: Domain क्या है – डोमेन क्या होता है DNS, Authority, Subdomain मतलब क्या है
Yoast Seo Plugin Setup Kaise Kare
इस प्लगइन को सेटअप करना बहुत ही आसान है, आप निचे दी हुए स्टेप को फॉलो करके इसको सेटअप कर सकते है.
- सबसे पहले आपको अपने WordPress के Menu में SEO ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपका इसमें डेशबोर्ड खुल जाएगा.
- Dashboard के राइट साइड में Features ऑप्शन पर क्लिक करें
- यहां आपको नीचे दी गई सेटिंग देखने को मिलेंगी यह जैसी बताई गई हैं वैसी आप कर सकते है.
* SEO Analysis: Enable
* Readability analysis: Disable
* Cornerstone content: Disable
* Text link counter: Disable
* XML sitemap: Enable
* RyTe integration: Disable
* Admin bar menu: Disable
* Security: no advanced setting for authors: Enable
- अब आपको 3 नंबर पर राइट साइट पर Webmaster tool दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है, Webmaster tool से आप बिंग, याहू और गूगल मैं वेरीफाई कोड ऐड करना है, इससे आपकी साइट इन सर्च इंजन में ऐड हो जाएगी.
- अब हम search appearance की setting करेंगे, search appearance मैं आपको सबसे पहले General दिखाई देगा, आइए अब इसकी सेटिंग करते हैं.
*Force rewrite titles: – आप इसको तब Enable करें जब आपकी साइड में डुप्लीकेट साइट नाम की प्रॉब्लम हो, नहीं तो इसे Disable ही रहने दें.
* Title Separator: – इसमें आपको वह आइकन सिलेक्ट करना है जो आप सर्च इंजन में अपनी साइट और टाइटल के बीच लगाना चाहते हैं.
*Title: – यहां आप अपनी साइट का टाइटल जोड़े.
*Meta description: -यहां आप अपनी साइट या ब्लॉग के बारे में दो चार लाइन लिखे.
*Company or Person: – यहां आप आपने ब्लॉग या साइट जिसके लिए डेवलप की है वह सेलेक्ट करें.
*Company name: – यहां अपनी कंपनी या पर्सन का नाम ऐड करें.
*Company logo: – आपने अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए जो अपना लोगों बनाया है, उसको यहां पर अपलोड करें.
- Content-type – Search Appearance आपको दूसरा विकल्प content-type मिलता है, इस पर क्लिक करें. यह विकल्प Yoast SEO का एक इंपॉर्टेंट पार्ट है, इसमें यह बताना होता है, कि हमें अपनी Post, Pages, Media files Search engine में कैसे Show करानी है. आइए अब इसकी सेटिंग करते हैं.
*Show posts in search results: – YES
*Post Title template: – इसमें यह सेट करे %%title%%
इससे सर्च इंजन में आप का बस Post का Title Show होगा.
*Post Meta description template: – इसको आप Empty रहने दे.
*Date in Snippet preview: – यदि आप अपनी पोस्ट में डेट Show कराना चाहते हैं, तो Show सेलेक्ट करें.
*Yoast SEO Meta Box: – यदि आप Yoast analysis देखना चाहते हैं तो इसे Enable करें.
*Show page in search results: – इसको YES ही रेहने दें.
*Page Title template: – पेज Title मे %%title%% ऐड करें.
* Page Meta description template: – इसमें यह %%excerpt%% ऐड करें या फिर खाली छोड़ दें। बाकी सब वैसा ही रहने दे.
- Media: – इसमें आप अपने अनुसार सेटिंग कर सकते हैं, यदि आपको मीडिया रीडायरेक्ट करना है, तो आप इसको इनेबल कर दें, नहीं तो डिसेबल रहने दे।
- Taxonomies: – इसमें आप टैक्स और कैटेगरी को इंडेक्स करते हैं| यदि आप उनको इंडेक्स करना चाहते हैं,कर सकते हैं.
- Categories: – YES
- Tags and Formats: – NO
- Categories URLs: – अगर आप ही URL ऐसा example.com/category/ categoryname/ रखना चाहते हैं तो Keep सेलेक्ट करें, और यदि ऐसा example.com/categoryname/ रखना चाहते हैं तो Remove सेलेक्ट करें.
- Archives : – Author archives और Date archives को Disable ही रहने। इससे Duplicate content की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता.
- Breadcrumbs: – Archives के बाद आपको यह देखने को मिलता है| वैसे यह इतना उपयोगी नहीं है, परंतु यदि आप इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो इसके नीचे ही लिंक दी होती है उस पर क्लिक करके इसके बारे में आप जान सकते हैं.
- RSS: – यह सेटिंग आपको डिफॉल्ट ही रखनी चाहिए इसमें आप कुछ ना करें तो ज्यादा बेहतर होगा इसे डिफॉल्ट ही छोड़ दें.
इस प्रकार हमारी Yoast seo सेटिंग लगभग पूरी हो जाती है और यदि आप इसको सोशल नेटवर्क से भी जोड़ना चाहते हैं, जैसे फेसबुक, टि्वटर, पिंटरेस्ट तो भी आप इसको जोड़ सकते हैं.
उसके लिए आपको सोशल पर जाकर जिस सोशल प्लेटफार्म से जोड़ना है, उसकी लिंक वहां पेस्ट करना होता है, जिससे आपका सोशल प्लेटफॉर्म आपकी साइट या ब्लॉग से कनेक्ट हो जाता है.
- Tools: – अब आपका आखरी ऑप्शन टूल्स बचता है जिस पर क्लिक करके आप अगर दूसरा प्लगइन चलाते थे या चलाते हैं, और Yoast में पलायन कर रहे हैं, तो आप उसकी फाइल इंपोर्ट एक्सपोर्ट कर सकते हैं, इसके अलावा यहां पर आपको और भी ऑप्शन मिलते हैं जिसे आप देखकर आसानी से समझ जाएंगे.
- Hindi किसे कहते है – Hindi का अविष्कार किसने किया
- Control X से क्या होता है, इस्तेमाल कैसे करे, Ctrl X in Word
इस आर्टिकल में हमने जाना कि Yoast Seo Plugin Setup Kaise Kare ? या Yoast Seo Plugin Ki Setting Kaise Kare ? यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें.
यह भी पढ़े: Domain क्या है – डोमेन क्या होता है DNS, Authority, Subdomain मतलब क्या है
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs