Youtube का आविष्कार किसने किया, यूट्यूब कब Launch हुआ था

| | 5 Minutes Read

आज इस पोस्ट में हम जानेंगे Youtube Ka Avishkar Kisne Kiya और Youtube Kab Launch Hua Tha.

साथ ही जानेंगे की यूट्यूब चैनल Monetization कैसे करें, Youtube Partner प्रोग्राम क्या है, यूट्यूब पर सबसे ज्यादा Subscriber किसके हैं, यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Youtube Ka Avishkar Kisne Kiya

Youtube का आविष्कार Chad Hurley, Steve Chan एवं Jawed Karim ने फरवरी 2005 में बनाया था, यह तीनों ही Pay Pal के तीन Ex कर्मचारियों में से एक हैं. Youtube America का एक वीडियो Streaming Platform है, जिसमें पंजीकृत सदस्य वीडियो Clips देखने के साथ-साथ अपने Videos Record करके Upload कर सकते हैं.

इसे नवम्बर 2006 में गूगल ने 1.65 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया था.

Youtube Kab Launch Hua Tha

YouTube का लॉन्च 14 फरवरी 2005 को हुआ था.

Youtube Paise Kab Deta Hai

YouTube चैनल पर जब आपके Minimum 500 Subscribers और 4,000 घंटे के Views हो जाते हैं, तो आप YouTube पर आपके Videos को Monetize करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.

Youtube Kaise Chalate Hain

YouTube का उपयोग करने के लिए पहले आपको एक Google खाता बनाना होगा. इसके बाद आप Youtube में आपकी Gmail ID से Login करके Youtube चला सकते हैं.

Youtube Paise Kaise Deta Hai

1. Ad Click: जब कोई उपयोगकर्ता आपकी वीडियो में चलने वाले विज्ञापन को क्लिक करता है, तो आपके विज्ञापन पर आने वाले Click से आपकी कमाई होती है.

2. Per-Ad Clicks per Day (CPC): यह तब होता है जब आपके वीडियो पर विज्ञापन क्लिक करने के लिए उपयोगकर्ताओं की संख्या के आधार पर कमाई होती है.

3. Per-Ad View (CPM): यह तब होता है जब विज्ञापन पूरे वीडियो की दृश्यों के आधार पर पैसे कमाते हैं.

4. Pre-Roll Ads: ये विज्ञापन उपयोगकर्ता के वीडियो देखने से पहले प्ले होते हैं और उन्हें वीडियो के प्रारंभ में दिखाया जाता है.

5. Skippable Pre-Roll Ads: ये भी Pre-Roll विज्ञापन होते हैं, लेकिन उपयोगकर्ता को उन्हें देखने का दिया जाता है.

6. Income from Watching Videos: YouTube प्रीमियम सदस्यों से आपकी वीडियो देखने की आय भी मिलती है.

7. Sponsorship and Donation: आपके चैनल के प्रशंसक आपको Sponsor कर सकते हैं और आपके चैनल के लिए Donation भी कर सकते हैं.

Youtube Ke CEO Kaun Hai

Youtube के CEO का नाम Neal Mohan है.

Youtube Kis Desh Ka Hai

यूट्यूब एक अमेरिकन ऐप है. जो आज पूरे विश्व में हर देश में है.

Youtube Kab Launch Hua

यूट्यूब 14 फरवरी 2005 को सबसे पहले अमेरिका में लांच हुआ था.

Youtube India Me Kab Aaya

यूट्यूब इंडिया में 7 मई 2008 को गूगल द्वारा लांच हुआ था.

Youtube Ka Logo Download

यूट्यूब का Logo आप गूगल से डाउनलोड कर सकते है.

Youtube App Download

यूट्यूब ऐप आप प्लेस्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है. आज कल यूट्यूब हर मोबाइल में पहले से ही आता है.

Youtube Subscriber Badhane Wala App

Uchannel-Sub for Sub, Sub4 Sub Pro, YT Love, Usub, YT Social, Ut Promoter Etc.

Youtube Par Sabse Jyada Subscriber Kiske Hai

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा Subscriber T-Series के हैं.

उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट Youtube Ka Avishkar Kisne Kiya और Youtube Kab Launch Hua Tha पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Sameer है. मैं lipibaddh.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Inventions से जुड़ी जानकारी पर Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी नए पुराने Inventions/ आविष्कार की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *