Zoom App से क्या होता है – ज़ूम एप डाउनलोड कैसे करे, मीटिंग कैसे करें, पैसे कमाए
इस पोस्ट में हम जानेंगे की Zoom App Se Kya Hota Hai और Zoom App Se Meeting Kaise Karen साथ ही जानेंगे ज़ूम एप क्या है और ज़ूम एप कैसे डाउनलोड करे.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की ज़ूम एप किसने बनाया और ज़ूम एप से पैसे कैसे कमाए. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.
Contents
- 1 Zoom App Kya Hai
- 2 Zoom App Kisne Banaya
- 3 Zoom App Kaise Download Kare
- 4 Zoom App Ka Link
- 5 Zoom App Ke Bare Mein Jankari
- 6 Zoom App Se Kya Hota Hai
- 7 Zoom App Ka Password Kaise Banaye
- 8 Zoom App Se Paise Kaise Kamaye
- 9 Zoom App Se Meeting Join Kaise Kare
- 10 Zoom App Par Dp Kaise Lagaye
- 11 Zoom App Se Meeting Kaise Karen
- 12 Zoom App Me Host Kaise Bane
- 13 Zoom App – FAQs
- 14 Zoom App Download Karna Hai
- 15 Zoom App for Google Chrome
- 16 Zoom App Kitne Mb Ka Hai
- 17 Zoom App Me Kya Hota Hai
Zoom App Kya Hai
Zoom App एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा से आप किसी से भी वीडियो कॉल पर बात कर सकते है. इसके अलावा मीटिंग भी कर सकते है, प्रेजेंटेशन दे सकते है.
Zoom App Kisne Banaya
ज़ूम ऐप को चीनी-अमेरिकी व्यवसायी एरिक युआन (Eric Yuan) द्वारा बनाया गया था युआन के पिता चीन में माइन इंजीनियर थे. एरिक युआन बचपन से ही पड़ने और टेक्नोलॉजी में अव्वल थे.
ज़ूम एप एक अमेरिकी रिमोट कॉन्फ्रेंसिंग सेवा प्रदाता कंपनी है, जिसका मुख्यालय अमेरिका के कैलिफोर्निया (सैन जोस) में स्थित है.
Zoom App Kaise Download Kare
Zoom App को डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल कर सकते है. गूगल प्ले स्टोर पर ज़ूम एप उपलब्ध है जो पूरी तरह से फ्री है. इसे आप डाउनलोड कर सकते है. इसके अलावा आप इसे गूगल से भी डाउनलोड कर सकते है, या फिर बिना डाउनलोड किया गूगल की मदद से चला सकते है.
Zoom App Ka Link
Zoom App Ke Bare Mein Jankari
ज़ूम एप एक अमेरिकन एप है जिसे एरिक युआन द्वारा बनाया गया था. एरिक युआन का जन्म चीन में हुआ था उनके पिता चीन में एक माइन इंजीनियर हुआ करते थे. एरिक बचपन से ही टेक्नॉलजी में बहुत आगे थे.
ज़ूम एप एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप है जिसकी मदद से आप किसी भी व्यक्ति के साथ वीडियो कॉल पर बात कर सकते है. आप चाहे तो ग्रुप में भी वीडियो कालिंग कर सकते है और मीटिंग भी कर सकते है.
इसकी मदद से आप किसी भी स्टूडेंट को घर बैठे पढ़ा सकते है, ट्रेनिंग दे सकते है और कमाई भी कर सकते है. ज़ूम ऐप में आप एक बार में 100 से ज्यादा लोग नहीं जुड़ सकते है.
Zoom App Se Kya Hota Hai
Zoom App से आप किसी भी दूर बैठे इंसान से वीडियो कॉल की मदद से बात कर सकते है. ज़ूम ऐप की मदद से आप कई सारे लोग आपस में मिलकर भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर बात कर सकते है. इस ऐप की मदद से वन टू वन मीटिंग और ग्रूप कालिंग भी की जा सकती है.
ज़ूम एप की मदद से आप किसी भी विद्यार्थी को घर से भी पड़ा सकते है. ज़ूम ऐप से ऑफिस में प्रेजेंटेशन देना, या फिर मीटिंग में भाग ले सकते है. ज़ूम ऐप पूरी तरह से फ्री होता है जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
Zoom App Ka Password Kaise Banaye
ज़ूम एप में पासवर्ड लगाने का ऑप्शन नहीं दिया जाता है पर आप इसे खुद से ऐप लॉक की मदद से लगा सकते है. आजकल हर फ़ोन में किसी भी ऐप पर लॉक लगाने के लिए ऐप लॉक का फीचर दिया जाता है जिसकी मदद से आप ज़ूम एप के अलावा अन्य ऐप्स पर भी लॉक लगा सकते है.
Zoom App Se Paise Kaise Kamaye
वैसे तो Zoom App एक वीडियो कॉलिंग का माध्यम होता है पर आप इसकी मदद से पैसे भी कमा सकते है. तो चलिए जानते है आप ज़ूम ऐप की मदद से किस तरह से पैसा कमा सकते है.
ज़ूम एप की मदद से आप ऑनलाइन कोचिंग पढ़ाकर और ट्रेनिंग देकर भी पैसे कमा सकते है. कई तरह के बड़े प्लेटफार्म जैसे Byjus, Vedantu आदि वीडियो के द्वारा बच्चो को पढ़ते है और उन ट्रेनर्स को पैसे भी दिए जाते है.
इसके अलावा आप अपने बिज़नेस को अधिक लोगो तक पहुंचाकर, उसकी ठीक तरह से मार्केटिंग और वेबिनार आदि कर के भी पैसे कमा सकते है.
Zoom App Se Meeting Join Kaise Kare
ज़ूम एप से मीटिंग ज्वाइन करने का बहुत ही आसान तरीका होता है इसमें होस्ट के या मीटिंग करने वाले के द्वारा आपको एक लिंक शेयर की जाती है (आईडी और पासवर्ड भी होता है उससे भी ज्वाइन कर सकते है) जिस पर क्लिक करने के बाद आपकी रिक्वेस्ट होस्ट के पास जाती है अगर वो आपको परमिशन दे देता है तो आप मीटिंग में ज्वाइन हो सकते है.
Zoom App Par Dp Kaise Lagaye
ज़ूम एप पर DP लगाने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे :
- सबसे पहले अपने ज़ूम एप को ऑन करे.
- एप को ऑन करने के बाद एप की सेटिंग में जाए.
- सेटिंग में आने के बाद आपको आपका नाम दिखाई देता है उस पर क्लिक कीजिये.
- अब यहाँ आपको प्रोफाइल फोटो का ऑप्शन दिखाई देता है जिस पर क्लिक करे दे.
- प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Take Photo और Choose Photo का ऑप्शन दिखाई देगा, यहाँ पर क्लिक कर आप अपनी गैलरी से जिस फोटो को लगाना है उसे सेलेक्ट कर लेते है.
- आप चाहे तो फोटो को क्रॉप भी कर सकते है, इसके बाद OK के बटन पर क्लिक कर देते है.
- आपकी प्रोफाइल पिक्चर या डेस्कटॉप पिक्चर (DP) लग जाती है.
Zoom App Se Meeting Kaise Karen
ज़ूम एप से मीटिंग करने का तरीका :
- सबसे पहले अपने डिवाइस पर आप Zoom App को डाउनलोड कर ले.
- अगर कोई मीटिंग किसी दूसरे इंसान के द्वारा की जा रही है जिस्मे आपको ज्वाइन होंना है तब आपको अकाउंट बनाने की जरुरत नहीं पड़ती है.
- अगर आप मीटिंग करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपना अकाउंट बनाना पड़ता है. अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है आप अपनी जीमेल की मदद से इसमें अपना अकाउंट बना सकते है.
- अकाउंट बन जाने के बाद आपको इस एप में Create New Link का ऑप्शन दिखाई देता है जिस पर क्लिक कर आप अपनी मीटिंग के लिए लिंक बना सकते है.
- अब इस लिंक को उन सभी कैंडिडेट्स को भेज दे जिनको आप मीटिंग में लेना चाहते है.
- लिंक के अलावा इसमें मीटिंग की आईडी और पासवर्ड भी होते है जिनकी मदद से भी ज्वाइन किया जा सकता है.
- तय समय में मीटिंग को चालू कर ले नहीं तो इसकी लिंक एक्सपायर हो सकती है. लिंक के एक्सपायर होने के बाद जिन लोगो को आप लिंक शेयर करते है वह कनेक्ट नहीं हो पते है.
इस तरह से आप मीटिंग कर सकते है.
- मिट्टी खाने से क्या होता है, मिट्टी खाने के फायदे नुक्सान, कैसे छोड़े, बीमारी
- Soda पीने से क्या होता है – Soda पीने के फायदे और नुकसान
- Red Bull से क्या होता है – Red Bull पीने के फायदे और नुकसान
Zoom App Me Host Kaise Bane
किसी भी मीटिंग को लेने वाला उसका होस्ट होता है. ज़ूम ऐप में होस्ट बनना मतलब मीटिंग करवाना होता है. यदि आप भी होस्ट बनना चाहते है तो एक नयी मीटिंग कर सकते है और उसका होस्ट बन सकते है. होस्ट बनने के लिए ऊपर दिए गए “Zoom App Se Meeting Kaise Karen” पॉइंट को पड़े.
Zoom App – FAQs
Zoom App Download Karna Hai
Zoom App को डाउनलोड करने के लिए आप गूगल, गूगल प्ले स्टोर, एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.
Zoom App for Google Chrome
ज़ूम एप को आप गूगल क्रोम पर भी बड़ी आसानी के साथ चला सकते है. इसके लिए आपको अपने क्रोम ब्राउज़र में जाना होगा और वहा ज़ूम ऐप सर्च करना होगा. सर्च करते ही सबसे ऊपर आपके सामने ज़ूम ऐप की ऑफिसियल वेबसाइट आ जाती है जिस पर क्लिक करने के बाद आप मीटिंग कर सकते है या वीडियो कॉल आदि भी कर सकते है.
Zoom App Kitne Mb Ka Hai
Zoom App लगभग 50 से 60 mb का होता है जिसे आप प्लेस्टोर, गूगल आदि से डाउनलोड कर सकते है.
Zoom App Me Kya Hota Hai
ज़ूम एप में वीडियो कालिंग के द्वारा किसी भी दूर के इंसान से बात की जा सकती है. ज़ूम एप में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, मीटिंग आदि भी की जाती है.
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Zoom App Se Kya Hota Hai और Zoom App Se Meeting Kaise Karen पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs