Anjeer से क्या होता है, जाने अंजीर खाने के #12 जबरदस्त फायदे

| | 4 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Anjeer Se Kya Hota Hai और Anjeer Ke Fayde.

साथ ही हम आपको अंजीर खाने से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि Anjeer Kaisa Hota Hai, Anjeer Khane Se Kya Hota Hai, Anjeer Kaise Khaye, Anjeer or Doodh Ke Fayde इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Anjeer Se Kya Hota Hai

अंजीर में Antioxidants, Polyphenols, Fiber इत्यादि भरपूर मात्रा पाया जाता है. जिसके सेवन यह Sales को Damage करने वाले Free Radicals को दूर रखने और Oxidation को Manage करने में मदद करता है. यह वजन कम करने, पाचन क्रिया बेहतर करने, ब्लड शुगर कंट्रोल करने में सहायक होता है.

Blood Pressure के मरीजों को अंजीर का नियमित सेवन करना चाहिए, इससे Blood Pressure नियंत्रित में रहता है. यह शरीर की हड्डियों को मजबूत रखने में मदद करता है. इसका सेवन करने से शरीर को अस्थमा और एनीमिया जैसी बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है.

Anjeer Ke Fayde

1. Heart को Healthy रखता है.

2. Diabetes को नियंत्रित करें.

3. Cholesterol Level कम करता है.

4. कब्ज की समस्या में लाभदायक.

5. एनीमिया के खतरे को कम करता है.

6. अस्थमा मरीजों के लिए लाभदायक.

7. ब्लडप्रेशर को Control करता है.

8. हड्डियों को मजबूती प्रदान करता है.

9. यौन शक्ति को बढ़ाता है.

10. Cancer के लिए लाभदायक.

11. साँस से सम्बंधित बीमारी में असरदार.

12. पाचन क्रिया को बेहतर करें.

Anjeer Kaisa Hota Hai

अंजीर रसीला और गूदेदार फल है जो दिखने में हल्का पीला, गहरा सुनहरा या गहरा बैंगनी रंग का होता है. अंजीर सौंदर्य एवं स्वाद के लिए प्रसिद्ध स्वास्थ्यवर्धक और बहुउपयोगी फल में से एक माना जाता है. यह विश्व के पुराने फलों में से एक है.

जिसकी जानकारी प्राचीन समय में मिस्त्र के फैरोह लोगों को थी. यह दो तरह के होते है. पहले जो उगाए जाते है और दूसरे वह जो जंगलों में पाए जाते हैं. जिन अंजीर के फलों को उगाया जाता है. उनके फल और पत्तियाँ बड़ी होती हैं.

इसके साथ ही जो जंगलों में पैदा होते हैं. उनकी पत्तियाँ और फल बड़े होते है. अंग्रेजी में अंजीर को Fig कहते हैं. जिसकी पैदावार मध्य सागरीय क्षेत्र और दक्षिण पश्चिम एशियाई में होती है. यह शरीर के लिए बहुत ही आवश्यक फलों में से एक माना जाता है.

Anjeer Khane Se Kya Hota Hai

अंजीर में कैल्शियम में पाया जाता है जो हड्डियों और दाँतों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ठण्ड के दिनों में अंजीर दूध का सेवन करने से शरीर को Energy मिलती है. यह कई गंभीर बीमारियों जैसे कि कैंसर, हृदय रोग, अस्थमा, कब्ज, Diabetes इत्यादि से लड़ने में सहायक होता है.

अंजीर में Pectin नामक Fiber मौजूद होता है. जो खून में मौजूद Bad Cholesterol के Level को कम करने में सहायक होता है. इसके अलावा इसमें Dietary Fiber होता है, जो पाचन तंत्र के साथ-साथ पेट को साफ़ रखने में मदद करता है.

इसका जरूरत से ज्यादा सेवन करने से पेट संबंधित समस्या भी उत्पन्न हो सकती हैं.

Anjeer Kaise Khaye

अंजीर को सुबह के समय सुखा चबाकर खा सकते है. आप रात के समय 2 से 3 अंजीर को दूध में भिगोकर रख दें. फिर सुबह इस दूध में भीगे हुए अंजीर का सेवन कर सकते है. आप इसे लड्डू के मिश्रण, मिठाई, हलवा, पुडिंग, लड्डू, जैम इत्यादि में मिलाकर खा सकते हैं.

Anjeer or Doodh Ke Fayde

1. चेहरे से संबंधित समस्या से राहत है.

2. Immune System को मजबूत करता है.

3. कब्ज की समस्या में लाभदायक.

4. ब्लडप्रेशर को नियंत्रित करता है.

5. वजन कम करने में सहायक.

6. यौन शक्ति बढ़ाने में सहायक.

7. शरीर को उर्जा प्रदान करता है.

8. मर्दाना शक्ति को बढ़ाता है.

9. संक्रमण रोगों से लड़ने में सहायक.

Pregnancy Me Anjeer Kha Sakte Hain

प्रेगनेंसी में Morning Sickness को दूर करने के आप Diet में अंजीर को शामिल कर सकते हैं.  इससे सुबह के समय गर्भवती महिलाओं को होने थकान में आराम एवं मितली और चक्कर में राहत मिलती है. इससे माँ और बच्चा दोनों की हड्डियां और मसल्स मजबूत होते हैं.

नोट: अंजीर की तासीर गरम होती है. इसलिए इसका ज्यादा सेवन करने से Pregnancy में कई तरह की समस्या उत्पन्न हो सकती है.

अंजीर क्या होता है

अंजीर एक फल है जो अंजीर वृक्ष (Ficus Carica) से प्राप्त होता है. यह वृक्ष गर्म क्षेत्रों में पाया जाता है जिसके फल मीठे और दिखने गहरे भूरे रंग के होते हैं. इसे ज्यादातर सूखे फल के रूप में खाया जाता है. यह Nutritious से भरपूर फल है जो शरीर के लिए Healthy  होता है.

इसमें मुख्य रूप से Fiber, Vitamins, Minerals, Antioxidants होते हैं.

अंजीर के नुकसान

जरूरत से ज्यादा अंजीर खाने से पेट संबंधित समस्या उत्पन्न होती हैं. जैसे कि आंतों को नुकसान, शरीर में Calcium की कमी, किडनी एवं Gall Bladder की समस्या, पेट फूलना, Allergy, Vagina से खून आना, Blood Sugar, दांतों का सड़ना इत्यादि.

Anjeer Kya Rate Hai

अंजीर की कीमत 900 से 1570 रुपये प्रति किलो है.

Anjeer Garam Hai Ya Thanda

अंजीर की तासीर गरम होती है.

Anjeer Kaise Banta Hai

अंजीर के फल को प्राकृतिक तौर से धूप में सुखाकर बनाया जाता है.

अगर आपको Anjeer Se Kya Hota Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Nisha है. मैं lipibaddh.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Food और Cosmetics Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी अगल-अलग खाने और Cosmetics Products की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *