Truecaller क्या है, जाने ट्रूकॉलर बनाने का तरीका, उपयोग

| | 7 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Truecaller Kya Hai और Truecaller Se Kya Hota Hai.

साथ ही हम आपको Truecaller से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि Truecaller Kaise Download Karen, Truecaller Kaise Set Karen, Truecaller Se Location Kaise Pata Kare इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Truecaller Kya Hai

Truecaller एक Mobile Application है जो आपको Caller-Identification, Call-Blocking, Flash-Messaging, Call-Recording, Chat/Voice Call इत्यादि की सुविधा देता है. इसे Swedish कंपनी True Software Scandinavia AB द्वारा Develop किया गया था.

इसका पहला Version 23 सितंबर साल 2009 में Launch किया गया था. यह आपके  Number पर आने वाले Calls की Details बताने के काम करता है. इससे आप Caller का नाम, Location एवं Profession की जानकारी देख सकते है.

इस जानकारी के लिए User का ऐप में रजिस्टर होना जरूरी है.

Truecaller Se Kya Hota Hai

Truecaller की मदद से आप Call करने वाले Users की Caller ID पता कर सकते हैं. जैसे कि उसका नाम, लोकेशन, प्रोफेशन इत्यादि. यदि आप किसी से बात कर रहें हैं, तो यह App On Call की जानकारी भी देता है.

यह जानकारी आपके सभी Contacts से Share की जाती है.  आप Truecaller सेटिंग के जरिए इसपर Privacy भी लगा सकते हैं.  इसके लावा Truecaller में कई Features दिए जाते हैं.

जैसे कि Call Blocking, Spam Mark, Live Location इत्यादि.

Truecaller Kaise Download Karen

1. Truecaller App डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store को Open करें.

2. ऐप के Search Box में Truecaller लिखकर सर्च करें.

3. अब List में दिख रहें Truecaller ऐप पर Click करें.

4. यहाँ ऐप डाउनलोड करने के लिए Install बटन पर Click करें.

5. Install होने के बाद यह Automatically आपके फ़ोन में Download हो जाएगा.

नोट: आप Truecaller को इसकी Official Website वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते है.

Truecaller Kaise Set Karen

1. सबसे पहले अपने फ़ोन में Play Store से Truecaller App को डाउनलोड करें.

2. इसके बाद App को Open करें, अब Get Started पर Click करें.

3. यहाँ पर अपना Mobile Number डालकर Continue पर Click करें.

4. अब Truecaller से एक कॉल आएगा इसके बाद आपका नंबर Automatic Verify हो जाता है.

5. Number Verify होने के बाद First Name, Last Name, Email Address डालकर Continue पर Click करें. इस तरह आपका Truecaller में Account बन जाएगा.

Truecaller Remove My Number

1. Truecaller में नंबर Remove करने के लिए सबसे पहले इसकी Official Website पर जाए.

2. इसके बाद Delisting के लिए Request करें. यहां Country Code के साथ अपना Mobile Number डालें.

3. अब दिए गए Captcha Code >>> Un-List फोन नंबर Button पर Click करें.

4. यहाँ Slide out पेन में Un-List पर Click कर Confirm करें. Confirm होते ही आपके नंबर पर Message आएगा.

5. इसमें 24 घंटे के अंदर कंपनी के Database से आपका नंबर 1 से 2 दिन हट जाएगा.

नोट: आपका नंबर Delisting के बाद भी Searchable है. 

Truecaller Me Name Change Kaise Kare

Truecaller में नाम Change करने के लिए सबसे पहले App को ओपन करें. अब ऊपर बाएं ओर Top Corner में Profile Ion पर Tap करें. इसके बाद Edit Profile पर Click करें. यहाँ आप Truecaller पर अपना नाम Change कर सकते हैं.

Truecaller Se Location Kaise Pata Kare

1. Truecaller से Location पता करने के लिए सबसे पहले App को Open करें.

2. इसके Home Page पर उपलब्ध Search Box पर Click करें.

3. अब Live लोकेशन के लिए Search Box में आप जिसकी Location देखना चाहते है उसका नंबर Type करें.

4. Number Type करते ही आपको नाम Show होगा. उस पर Click करें.

5. यहाँ पर लोकेशन के Logo पर क्लिक करें. ऐसा करते ही आपको Google Map में यह Redirect कर देगा.

नोट: लोकेशन देखने की सुविधा Premium Feature के साथ उपलब्ध होती है. इसके लिए आपको Premium Feature Purchase करना पड़ता है.

Truecaller Toll Free Number

Truecaller का Toll Free Number नहीं है. किसी भी तरह की समस्या होने पर आप इसकी Truecaller Support (Website) सर्विस की मदद ले सकते हैं.

Truecaller Customer Care Number

Truecaller का कस्टमर केयर नंबर नहीं है. आप Customer Care Helpline के लिए इसके ईमेल या support.truecaller.com की मदद ले सकते हैं.

अगर आपको Truecaller Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Rajesh है. मैं lipibaddh.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Education Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक Courses, Exams और Mythological Content की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *