Maggi खाने के नुकसान, जाने मैगी खाने के #8 खतरे

| | 2 Minutes Read

इस Article की मदद से हम जानेंगे Maggi Khane Ke Nuksan और Maggi Kaise Banta Hai.

साथ ही इस पोस्ट में जानेंगे मैगी किस चीज से बनती है, उसमें क्या डाला जाता है, मैगी खाने से कैंसर जैसी बीमारी हो सकती है या नहीं, मैगी से किस तरह मोटापा बढ़ता है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Maggi Khane Ke Nuksan

1. मैगी में अधिक मात्रा में सोडियम होता है, जो आपके रक्तचाप को बढ़ाता है.

2. Maggi और ऐसे Instant Noodles में संरक्षक, Artificial Flavor और Coloring Agent होते हैं, जो आपके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होते हैं.

3. मैगी नूडल्स मैदा से बनी होती हैं, जो Refined Carb से भरपूर होता है.

4. मैगी में कम मात्रा में पोषक तत्व होते हैं. अगर आप नियमित रूप से मैगी खाते हैं, तो इससे आपके शरीर के आवश्यक पोषक तत्वों की कमी होती है.

5. रिफाइंड कार्ब्स और अस्वास्थ सामग्री की वजह से, मैगी का अत्यधिक सेवन आपके वजन को बढ़ाता है.

6. कुछ लोगों को मैगी खाने के बाद पाचन समस्याओं का अनुभव होता है.

7. मैगी में एमएसजी होता है, जिससे लोगों को एलर्जी, सिरदर्द इत्यादि हो सकता है.

8. कुछ अध्ययनों में पाया गया है कि इसमें सीसा जैसे भारी धातुओं के अंश होता है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है.

Maggi Kaise Banta Hai

सामग्री:

1. मैगी नूडल्स- 1 पैकेट
2. पानी – लगभाग 2.5 कप
3. मैगी मसाला- 1 पैकेट
4. प्याज़ (कटा हुआ) – 1 बड़ा
5. टमाटर (काटा हुआ) – 1 बड़ा
6. हरी मिर्च (काटा हुआ) – 1
7. अदरक लहसुन पेस्ट – 1 छोटी छम्मच
8. तेल – 1 छोटी चम्मच
9. नमक – स्वाद अनुसार
10. लाल मिर्च पाउडर – 1/4 छोटी चमचम (अगर आपको थोड़ा मसाला चाहिए तो)

बनाने की विधि:

1. एक पैन में तेल गरम करें और उसमें काटा हुआ प्याज़, टमाटर, हरी मिर्च और अदरक-लहसुन पेस्ट दाल कर मिलायें. थोड़ा सा नमक और लाल मिर्च पाउडर भी दाल कर मिलायें. इसमे मसाला को अच्छी तरह से भुनने तक पकाये.

2. जब प्याज और टमाटर गल जाएं और मसाला अच्छी तरह से भुन जाएं, तब इसमें मैगी मसाला दाल कर मिलें.

3. अब 2.5 कप पानी डालें और उसे उबाल आने दें.

4. जब पानी उबलने लगे, तब मैगी नूडल्स को उसमें डाल दें.

5. मैगी नूडल्स को धीरे-धीरे उबालने तक पकाएं, और हमेशा छम्माच या चूल्हा की मदद से उसे हल्का सा हिलाते रहें ताकि नूडल्स एक-दूसरे से अलग ना हो जाएं.

6. जब नूडल्स अच्छी तरह से उबाल कर गल जाएं और पानी सुख जाए, तब आपकी मैगी तैयार है.

7. मैगी को प्लेट में निकाल कर ऊपर से थोड़ा सा हरा धनिया या हरी मिर्च काट कर Garnish कर सकते हैं.

Maggi Khane Se Kya Hota Hai

मैगी में अधिक मात्रा में सोडियम होता है. इससे आपका ब्लड प्रेशर बढ़ता है. मैगी में प्रयुक्त होने वाली सामग्री, जैसे कि मैदा, संरक्षक, कृत्रिम स्वाद, रंग एजेंट इत्यादि स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होती है. मैगी में बहुत कम पोषक तत्व होते हैं और कैलोरी अत्यधिक मात्रा में होती है.

Pregnancy Me Maggi Kha Sakte Hai

मैगी में सोडियम की अधिक मात्रा होती है, जिससे रक्तचाप बढ़ता है. गर्भावस्था के दौरान, उच्च रक्तचाप से बचने के लिए आपको सोडियम की मात्रा पर ध्यान देना चाहिए.

Maggi Khane Ke Fayde

1. मैगी नूडल्स में कार्बोहाइड्रेट होते हैं जो तुरंत ऊर्जा प्रदान करते हैं. लेकिन, इसका अधिक सेवन मोटापे का कारण भी बन सकता है.

2. मैगी नूडल्स में थोड़े प्रोटीन भी होते हैं. प्रोटीन बॉडी बिल्डिंग ब्लॉक होते हैं और मांसपेशियों को रिपेयर करने में मदद करते हैं.

3. मैगी नूडल्स अक्सर विटामिन ए, सी और आयरन के साथ भी आता है. ये पोषक तत्व प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने में मदद करते हैं और खून की कमी दूर करते हैं.

4. मैगी इंस्टेंट नूडल्स एक तेजी से तैयार होने वाला भोजन है, जो जल्दी बन जाता है और ज्यादा समय न लगाकर लोग इसे पसंद करते हैं.

उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट Maggi Khane Ke Nuksan और Maggi Kaise Banta Hai पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Nisha है. मैं lipibaddh.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Food और Cosmetics Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी अगल-अलग खाने और Cosmetics Products की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *