जाने Aankhon में गुलाब जल डालने के बेहतरीन फायदे, तरीका
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Aankhon Mein Gulab Jal Dalne Se Kya Hota Hai और Aankho Me Gulab Jal Ke Fayde.
साथ ही हम आपको आँखों में Gulab Jal डालने से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि Aankhon Mein Gulab Jal Dalna Chahie Ya Nahin, Gulab Jal Ko Raat Mein Kaise Lagaye, Gulab Jal Aankhon Ke Liye Kaisa Hai इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
Aankhon Mein Gulab Jal Dalne Se Kya Hota Hai
गुलाब जल में Anti Inflammatory गुण होते हैं जो आंखों की सूजन को कम करने का काम करते हैं. अगर आंखों में धूल-मिट्टी या आँख में Allergy की समस्या होती है, तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते है. इससे आंखों को आराम पहुंचाता है.
इसमें मौजूद Anti-Septic और Anti-Bacterial Properties आंखों को Infection से बचाते हैं. यह Pollution और Dust से हमारी आँखों को Safe रखता है. जो लोग लंबे समय तक कंप्यूटर पर काम करते हैं.
वह अपनी आंखों की थकान मिटाने के लिए गुलाब जल को Eye Wash की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.
Aankho Me Gulab Jal Ke Fayde
आँखों में गुलाब जल डालने पर आँखों को राहत और आराम देता है. यह आँखों की Redness दूर करने में मदद करता है. गुलाब जल से आँखों को ठंडक मिलती है. साथ ही आँखों में धूल के कण जाने या एलर्जी की समस्या होने पर इसका इस्तेमाल करने से ऑंखें साफ़ हो जाती है.
Gulab Jal Kaise Banaye
1. सबसे पहले आवश्यकता अनुसार गुलाब की पत्तियों को इकठ्ठा कर लें.
2. अब सभी गुलाब की पंखुड़ियों को साफ करके धो लें.
3. फिर एक बर्तन में 2 से 3 कप साफ पानी डालें.
4. पानी वाले बर्तन में गुलाब की पंखुड़ियों को डालें (ध्यान रखें बर्तन में पानी उतना ही डालें जितने में गुलाब की पंखुडियां डूब जाएं).
5. उसके बाद बर्तन को Medium Flame पर गैस में रख दें.
6. इसे अच्छी तरह से पकाएं. जब तक गुलाब की पंखुड़ियों का रंग पानी में न आ जाएं. (बहुत तेज Flame पर उबालना नहीं है)
7. पंखुड़ियों का अच्छी तरह से रंग आने के बाद गैस बंद करके इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें.
8. ठंडा होने के बाद इसे किसी साफ बोतल में भर दें. इस तरह ये बनकर तैयार हो जाएगा.
Gulab Jal Ghar Mein Kaise Banaen
गुलाब जल घर में बनाने के लिए सबसे पहले 8 से 9 गुलाब के फूल इकठ्ठा करके रखें. उसके बाद गुलाब की पंखुड़ियों को निकलकर अलग कर लें. इसके बाद गुलाब की पंखुड़ियों को गुन-गुने पानी से अच्छे से धोकर साफ करें.
अब गहरा बर्तन या पतिला लें इसमें गुलाब की पंखुड़ियों को डालें. फिर बर्तन में आवश्यकता अनुसार पानी डालकर इसे Medium Flame पर गैस में रख दें.
इसे 25 से 30 मिनट धीमी आंच में छोड़ दें. 30 मिनट के बाद पानी को ठंडा होने के लिए छोड़ दें. ठंडा होने के बाद इसे छानकर अलग कर लें. इसके बाद आप इसे Bottle में डालकर रख सकते हैं.
Aankhon Mein Gulab Jal Dalna Chahie Ya Nahin
गुलाब जल एक Natural Cleanser है जो आंखों में गई गंदगी, धूल और Allergy को दूर करने में मदद करता है. इसका इस्तेमाल आँखों में Eye Wash की तरह किया जा सकता है. यह आंखें साफ़ करने के साथ ही यह आँखों को आराम देता है.
Gulab Jal Ko Raat Mein Kaise Lagaye
गुलाब जल को रात में लगाने के लिए सबसे पहले अपना चेहरा धो लें. इसके बाद कॉटन में थोड़ा सा गुलाब जल लेकर अपने Face पर लगाएं.
इसके अलावा 2 चम्मच गुलाब जल में 1/2 चम्मच ग्लिसरीन और 1/2 चम्मच नींबू का रस मिलाकर Paste तैयार करें. फिर इस पेस्ट को आप चेहरे और गर्दन पर लगाएं.
Ankho Me Gulabjal Dalne Ke Fayde
आँखों में गुलाब जल डालने से आँख में होने वाली जलन को कम किया जा सकता है. यह आँखों को ठंडक, Redness को दूर करने, आँखों में जमे Dust Particles को हटाने में इत्यादि में लाभदायक है. इसमें मौजूद Anti-Septic और Anti-Bacterial Properties आँखों को Pollution और Dust से बचाने का काम करते हैं.
Gulab Jal Kab Aur Kaise Lagaen
गुलाब जल को आप रात को सोने से पहले लगा सकते हैं. आप गुलाब जल को कॉटन बॉल की मदद से चेहरे पर लगा सकते हैं. ध्यान रहें गुलाब जल का इस्तेमाल हमेशा चेहरा धोकर करना चाहिए. इसे रात में लगाने से Face Glow और Screen Ports खुल जाते है.
गुलाब जल आँखों के लिए अच्छा होता है. इसमें Anti Inflammatory मौजूद होता है, जो आँखों में जलन, Allergy इत्यादि की समस्या से राहत देता है.
आँख में गुलाब डालने से आँखों का कचरा साफ़ होता है. इसमें Anti-Inflammatory गुण होते हैं, जो आंखों में Redness और सूजन को कम करने में मदद करते हैं.
गुलाब जल ₹30 रुपये से ₹180 रुपये का आता है.
हाँ, आँखों में गुलाब जल डाल सकते हैं, इसका इस्तेमाल Eyewash की तरह कर सकते हैं. जिससे आँखें साफ होती है.
अगर आपको Aankhon Mein Gulab Jal Dalne Se Kya Hota Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)