Clean and Clear Face Wash के फायदे, क्लीन & क्लियर कैसे Use करें

| | 10 Minutes Read

इस पोस्ट में हम जानेंगे Clean and Clear Face Wash Ke Fayde और Clean and Clear Face Wash Kaise Use Kare साथ ही जानेंगे क्लीन एंड क्लियर फेस वाश कैसा होता है और कितने का आता है.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की क्लीन एंड क्लियर फेस वाश के बारे में बताइये और क्लीन एंड क्लियर फेस वाश के फायदे और नुकसान क्या है. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.

Clean and Clear Face Wash Ke Fayde

1. Clean and Clear Face Wash इस्तेमाल करने के बाद चेहरा साफ-सुथरा और चमकदार लगता है.

2. इससे आपके चेहरे के दाग-धब्बे, किल, मुहासें इत्यादि दूर होते हैं.

3. Clean & Clear Face Wash के इस्तेमाल से त्वचा रुखी नही होती है.

4. इससे चेहरा धोने से चेहरे का Extra Oil साफ हो जाता हैं.

5. Clean & Clear Face Wash के इस्तेमाल से चेहरे पर ताजगी और ठंडक महसूस होती है.

6. यह धूल-मिट्टी, पसीना, प्रदूषण इत्यादि के कारण होने वाली गंदगी को साफ करता है.

Clean and Clear Face Wash Kaise Use Kare

क्लीन एंड क्लियर फेस वाश का उपयोग करने के लिए सर्वप्रथम अपने चेहरे को पानी से गिला करें. फिर Clean & Clear Face Wash कि मटर के दाने भर की मात्रा अपने हाथ पर लें. अब उंगलियों की मदद से इसे अपने गाल पर लगाते हुए धीरे धीरे मालिश करें और झाग बनाएं.

इस दौरान ध्यान रखें कि Facewash आपकी आंखों में न जाए. एक बार झाग बन जाए तो इसे आंख बंद करके पूरे चेहरे पर नरम हाथों से Massage करें. ऐसा 1Minute तक करने के बाद आपके चेहरे को पानी से धो लें.

फिर किसी मुलायम कपड़े की मदद से अपने चेहरे थप्पे देकर सुखाएं. (सर्दियों के मौसम में इसके बाद Moisturizer लगा लें). दिन में लगभग दो बार आप इस फेस वाश को इस्तेमाल कर सकते हैं.

Clean and Clear Face Wash Is Good or Bad

क्लीन एंड क्लियर फेस वाश Gel होता है. इसका उपयोग करने से बहुत सा झाग बनता है. यह कई Flavours में उपलब्ध है. इसकी कीमत भी काफी किफायती है जिसे कोई भी खरीद सकता है. इसका उपयोग करने से ज़्यादा कोई नुकसान नहीं होता, इसलिए यह एक बेहतरीन Facewash है. इसका इस्तेमाल हर वर्ग के लोग कर सकते हैं.

क्लीन एंड क्लियर फेस वाश के नुकसान

Clean & Clear Face Wash में कई रसायनों का उपयोग किया जाता है, जिससे कभी-कभी कुछ लोगों पर इसका गलत Effect हो जाता है. अलग-अलग Skin Type वालों के लिए अलग-अलग Face Wash इस्तेमाल करना आपके लिए फायदेमंद है.

इसलिए अगर Skin Type के अनुसार Face Wash न चुना जाए तो यह कई तरह की Skin सम्बन्धीत परेशानियां खड़ी कर सकता है. Clean & Clear Face Wash के ज्यादा इस्तेमाल से त्वचा रुखी हो जाती है, इसलिए सामान्य रूप से एक दिन में 2 बार ही फेस वाश इस्तेमाल करना चाहिए.

क्लीन एंड क्लियर फेस वाश का सामान्य रूप से कोई दुष्प्रभाव नही है.

Clean and Clear Face Wash Benefits in Hindi

Clean & Clear Face Wash चेहरे के लिए उपयोग किया जाने वाला एक प्रसिद्ध Face Wash है. कई लोगों द्वारा इसका उपयोग किया जाता है और कई लोग इस Face Wash को लगाना पसंद करते हैं.

इसे मुख्य रूप से जिन लोगों की त्वचा तैलीय होती है, उन लोगों के लिए यह बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. क्योंकि यह त्वचा से बहुत ही आसानी से Natural Oil को हटाए बिना ऊपरी Oil को हटा देता है.

क्लीन एंड क्लियर फेस वाश मार्केट में कई रूपों में उपलब्ध हैं. जैसे:

  • Clean & Clear Foaming Face Wash
  • Clean & Clear Daily Pore Cleanser
  • Clean & Clear Exfoliating Daily Wash
  • Clean & Clear Pimple Clearing Face Wash
  • Clean & Clear Morning Burst Hydrating Facial Cleanser
  • Clean & Clear Continuous Control Acne Cleanser Formula
  • Clean & Clear Morning Energy Aqua Splash Face Wash etc.

क्लीन एंड क्लियर फेस वाश का उपयोग करने से चेहरे पर उपस्थित धूल-मिट्टी, तेल और अन्य गंदगी को दूर किया जाता है. Clean & Clear एक Foaming Face Wash है. इस Face Wash में जो Ingredients होते हैं वह चेहरे के पिंपल्स को दूर करने में मदद करते हैं और इसके अतिरिक्त Blackouts और Blackheads से भी चेहरे को सुरक्षित रखता है.

Clean and Clear Face Wash Kaisa Hai

क्लीन एंड क्लियर फेस वाश एक जेल के रूप में होता है. जिसका उपयोग करने से बहुत ही आसानी से झाग बन जाता है. यह कई रूपों में मार्केट में उपलब्ध है. जिनमें से कुछ मुख्य रूप से पिंपल्स के लिए है तो कुछ मुख्य रूप से त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए आदि.

क्लीन एंड क्लियर फेस वाश की कीमत काफी किफायती होती है जिसे कोई भी खरीद सकता है. इसका उपयोग करने से कई तरह से फायदे होते हैं. जैसे Clean & Clear Face Wash चेहरे पर आने वाले ऊपरी तेल, धूल-मिट्टी और गंदगी को बहुत ही आसानी से साफ कर देता है जिससे चेहरा साफ एवं चमकदार नजर आता है.

साथ ही साथ इसमें जो ingredients उपयोग किये जाते है वह चेहरे को Pimples से बचाते है और Blackheads से भी चेहरे को सुरक्षित रखता है.

क्लीन एंड क्लियर फेस वाश के नुकसान

  • Clean & Clear Face Wash में कई रसायनों का उपयोग किया जाता है, जिससे कभी-कभी कुछ लोगो पर इसका गलत Effect हो जाता है.
  • अलग-अलग Skin Type वालों के लिये अलग-अलग Face Wash इस्तेमाल किया जाता है. इसलिये अगर Skin Type के अनुसार Face Wash न चुना जाये तो यह कई तरह की Skin सम्बन्धी परेशानियां खड़ी कर सकता है.
  • Clean & Clear Face Wash के ज्यादा इस्तेमाल से त्वचा रुखी हो जाती है. इसलिये सामान्य रूप से एक दिन में 2 बार ही फेस वाश इस्तेमाल करना चाहिये.
Clean and Clear Face Wash Ke Fayde
  • चेहरे पर दिखने वाले Oil को कम करता है.
  • चेहरे को लंबे समय तक तरोताजा रखता है.
  • Make-up और गंदगी को साफ करता है.
  • चेहरे के कील-मुहांसों को कम करता है.
  • हर तरह की Skin के लिए उपयुक्त है.
  • यह बहुत आसानी से झाग बनाता है.
  • कीमत किफायती होती है.
  • चेहरे पर Glow लाता है.
Clean and Clear Face Wash Side Effects in Hindi

क्लीन एंड क्लियर फेस वाश का सामान्य रूप से कोई दुष्प्रभाव  नही होता है. लेकिन कुछ लोगों में इसका इस्तेमाल करने से दुष्प्रभाव दिखाई देते है.  यह दुष्प्रभाव निम्न है:-

  • क्लीन एंड क्लियर फेस वाश में कई रसायनों का उपयोग किया जाता है, जिससे कभी-कभी कुछ लोगो पर इसका गलत Effect हो जाता है.
  • अलग-अलग Skin Type वालों के लिये अलग-अलग Face Wash इस्तेमाल किया जाता है. इसलिये अगर Skin Type के अनुसार Face Wash न चुना जाये तो यह कई तरह की Skin सम्बन्धी परेशानियां खड़ी कर सकता है.
  • क्लीन एंड क्लियर फेस वाश के ज्यादा इस्तेमाल से त्वचा रुखी हो जाती है. इसलिये सामान्य रूप से एक दिन में 2 बार ही फेस वाश इस्तेमाल करना चाहिए.
Clean and Clear Face Wash Kitne Ka Aata Hai

Clean & Clear Face Wash की कीमत किफायती होती है, जिसे सामान्य रूप से कोई भी खरीद सकता है. Amazon पर Clean and Clear Face Wash की कीमत:

  • Clean & Clear Foaming Face Wash 100 ml – Rs 149
  • Clean & Clear Morning Energy लेमन फ्रेश Face Wash 150 ml -Rs 180

Clean Clear Face Wash Kaisa Hai

क्लीन एंड क्लियर फेस वाश एक बेहतरीन Face Wash के रूप में जाना जाता है. यह चेहरे के लिए उपयोग किया जाने वाला एक प्रसिद्ध Face Wash है, जिसे कई लोग पसंद करते हैं. इससे कोई नुकसान नहीं होता है, इसलिए कई लोगों द्वारा इसे पसंद किया जाता है.

उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट Clean and Clear Face Wash Ke Fayde और Clean and Clear Face Wash Kaise Use Kare पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Nisha है. मैं lipibaddh.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Food और Cosmetics Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी अगल-अलग खाने और Cosmetics Products की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *