जाने Boric Acid खाने से क्या होता है, बोरिक एसिड का उपयोग

| | 5 Minutes Read

आज इस पोस्ट में हम जानेंगे Boric Acid Khane Se Kya Hota Hai और Boric Acid Ka Formula साथ ही जानेंगे कि बोरिक एसिड क्या होता है और बोरिक एसिड कैसे बनता है.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे कि बोरिक एसिड का उपयोग, बोरिक एसिड के फायदे और बोरिक एसिड के नुकसान क्या है. इन सब के बारे में इस पोस्ट में हम विस्तार से जानेंगे.

Boric Acid Khane Se Kya Hota Hai

Boric Acid एक Antiseptic दवाई है जो Dermatitis और आंखों की बीमारी एवं संक्रमण में भी फायदेमंद होती है. Boric Acid को कितनी मात्रा में खाना है यह रोगी के स्वास्थ्य, उम्र, शारीरिक क्षमता और रोगी के पूर्व इलाज पर भी निर्भर करता है. इसकी खुराक रोगी की बीमारी के आधार पर दी जाती है.

इसका उपयोग संक्रमण को रोकने में किया जाता है. इसको ज़्यादा खाने से कुछ Side Effects भी हैं जैसे कि पेट में दर्द, जलन, लाल चकत्ते, उल्टी एवं अन्य समस्याएं हो सकती हैं.

Boric Acid Ka Upyog

1. बोरिक एसिड एंटीसेप्टिक के साथ-साथ जीव नाशक और फायर को बुझाने के काम में भी आता है.

2. यह Bacteria और Fungus के संक्रमण को भी रोकता है.

3. यह आंखों के संक्रमण को भी रोकता है और आंखों को आराम पहुंचाता है.

4. इसका उपयोग कई तरह के संक्रमण को रोकने में भी होता है.

5. यह Dermatitis नामक बीमारी में दवाई का काम करता है.

6. चींटी एवं Cockroach को मारने में उपयोगी होता है.

Boric Acid Kaise Banta Hai

सामग्री: Borax, Dilute H2SO4 और Distilled Water

बोरिक एसिड बनाने की विधि:

  1. सबसे पहले आप लिए गए Borax को Clean and Dry कर लीजिए.
  2. अब इस Borax को Beaker में डालकर उसमें 25 Ml Distilled Water मिलाइए.
  3. अब किसी छड़ या Rod की मदद से इन दोनों को अच्छी तरह से Mix कर लीजिए.
  4. अब इस मिश्रण को गर्म प्लेट पर Beaker सहित रखकर कुछ देर गर्म होने के लिए रख देते हैं.
  5. गर्म होने तक बीच-बीच में इस मिश्रण को छड़ की सहायता से हिलाते रहें.
  6. जब यह मिश्रण अच्छे से गर्म हो जाए तो यह बिल्कुल साफ हो जाएगा जिसे आप गर्म प्लेट से उतार सकते हैं.
  7. अब 30 Ml Dilute H2SO4 को Borax और Distilled Water के गरम मिश्रण में धीरे-धीरे डाल कर छड़ की मदद से Mix करते रहें.
  8. अब इस मिश्रण को Filter Paper की मदद से Filter करें.
  9. अब इस Filter Mix को ठंडा होने के लिए रख दीजिए. आप इसे ठंडा करने के लिए Ice Bath भी दे सकते हैं.
  10. जैसे ही यह ठंडा हो जाता है, आप देख सकते हैं Beaker में सफेद Color के Crystal जमना शुरू हो जाएंगे.
  11. यह सफ़ेद Crystal ही Boric Acid या पाउडर होता है.
  12. इसे हम Filter Paper की मदद से अलग कर लेते हैं.
  13. अब इस Boric Acid को कमरे के तापमान पर कुछ देर के लिए रख दें. आपको Boric Acid मिल जाएगा.
Boric Acid Ka Formula

बोरिक एसिड का रासायनिक सूत्र H3BO3 होता है जिसे B(OH)3) इस प्रकार भी लिखा जाता है. एक पाउडर की तरह होता है.

Boric Acid Kya Hota Hai

यह सफ़ेद Crystal की तरह दिखता है, जो पानी में पूर्ण रूप से Solve हो जाता है. Boric Acid को टांकिकाम्ल भी कहते है. यह धरती पर सभी जगह और जीवों के शरीर में पाया जाता है. Boric Acid का सूत्र H3BO3 होता है. जिसे कुछ जगह B(OH)3 भी लिखा जाता है.

Boric Acid Ke Fayde

यह Antiseptic का काम करता है और संक्रमण को फैलने से रोकता है.

Cockroach को मारने में भी फायदेमंद है.

कील मुहासे मिटाने में भी यह कारगर होता है.

आंखों में जलन.

संक्रमण को रोकने में मदद करता है.

खुजली एवं दर्द की समस्या को कम करता है.

Boric Acid Ke Nuksan

1. बोरिक एसिड के अत्यधिक उपयोग से पेट में दर्द एवं जलन हो सकती है.

2. इसका अधिक सेवन Nervous System को प्रभावित करता है.

3. कई बार कुछ लोगों को इसके उपयोग से त्वचा पर Allergies और लाल दाने भी हो जाते हैं.

4. गर्भवती महिला बोरिक एसिड का इस्तेमाल ना करें.

5. यह एक विषैला पदार्थ होता है जिसका विपरीत प्रभाव भी पड़ सकता है.

6. डॉक्टर की सलाह पर इसकी निर्धारित खुराक का सेवन करें.

Boric Acid Kise Kahate Hain

बोरिक अम्ल को टांकिकाम्ल भी कहते है, जो धरती पर सभी जगह और जीवों के शरीर में बहुत काम मात्रा में रहता है.

बोरिक एसिड पाउडर क्या है

यह एक सफ़ेद Color के Crystal की तरह दिखता है, जो पानी में पूर्ण रूप से Solute होता है.

Boric Acid Ka Sutra

बोरिक एसिड का  सूत्र H3BO3 होता है.

बोरिक एसिड पाउडर Price

बोरिक एसिड आपको ₹70 किलो से लेकर ₹100 किलो तक के बीच में मिल जाता है. अलग-अलग जगह के हिसाब से इसकी कीमत अलग हो सकती है. कुछ जगह इसकी कीमत ज्यादा भी हो सकती है.

Boric Acid Kaha Milta Hai

बोरिक एसिड को आप किसी भी मेडिकल से खरीद सकते हैं इसके अलावा आप चाहे तो इसे ऑनलाइन Amazon, IndiaMart आदि से भी मंगा सकते हैं.

बोरिक एसिड पाउडर कैसे बनता है

बोरिक एसिड पाउडर बनाने की पूरी प्रक्रिया हमने ऊपर विस्तार से समझाई है जिसे आप पड़ सकते है.

बोरिक एसिड के फायदे

एंटीसेप्टिक, कॉकरोच को मारने, त्वचा सम्बंधित समस्याएं आदि के निवारण में फायदेमंद है.

उम्मीद करते हैं आपको पोस्ट Boric Acid Khane Se Kya Hota Hai और Boric Acid Ka Upyog पसंद आई होगी.

अगर पोस्ट पसंद आई है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Nisha है. मैं lipibaddh.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Food और Cosmetics Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी अगल-अलग खाने और Cosmetics Products की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *