Boric Acid खाने से क्या होता है – बोरिक एसिड का फार्मूला, बोरिक एसिड क्या होता है
आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Boric Acid Khane Se Kya Hota Hai और Boric Acid Ka Formula साथ ही जानेंगे कि बोरिक एसिड क्या होता है और बोरिक एसिड कैसे बनता है.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे कि बोरिक एसिड का उपयोग, बोरिक एसिड के फायदे और बोरिक एसिड के नुकसान क्या है. इन सब के बारे में इस पोस्ट में हम विस्तार से जानेंगे.

Contents
- 1 Boric Acid Khane Se Kya Hota Hai
- 2 Boric Acid Ka Formula
- 3 Boric Acid Kya Hota Hai
- 4 Boric Acid Kaise Banta Hai
- 5 Boric Acid Ka Upyog
- 6 Boric Acid Ke Fayde
- 7 Boric Acid Ke Nuksan
- 8 Boric Acid – FAQs
- 9 Boric Acid Kise Kahate Hain
- 10 बोरिक एसिड पाउडर क्या है
- 11 Boric Acid Ka Sutra
- 12 बोरिक एसिड पाउडर Price
- 13 Boric Acid Kaha Milta Hai
- 14 बोरिक एसिड पाउडर कैसे बनता है
- 15 बोरिक एसिड के फायदे
Boric Acid Khane Se Kya Hota Hai
बोरिक एसिड एक एंटीसेप्टिक दवाई का काम करता है जो डर्मेटाइटिस नामक बीमारी और आंखों की बीमारी एवं संक्रमण में भी फायदेमंद होती है.
बोरिक एसिड को कितनी मात्रा में खाना है यह रोगी के स्वास्थ्य, उम्र, शारीरिक क्षमता और रोगी के पूर्व इलाज पर भी निर्भर करता है. इसकी खुराक रोगी की बीमारी के आधार पर दी जाती है.
इसका उपयोग संक्रमण को रोकने में किया जाता है. इसको खाने से कुछ साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं जैसे आपको पेट में दर्द, जलन, लाल चकत्ते, उल्टी एवं अन्य समस्याएं हो सकती है.
Boric Acid Ka Formula
बोरिक एसिड का रासायनिक सूत्र H3BO3 होता है जिसे B(OH)3) इस प्रकार भी लिखा जाता है. एक पाउडर की तरह होता है.
- Glucose पीने से क्या होता है – ग्लूकोज की कमी के लक्षण, ग्लूकोस के उपयोग
- Green Tea पीने से क्या होता है – ग्रीन टी पीने के क्या फायदे हैं, ग्रीन टी कैसे बनाए
Boric Acid Kya Hota Hai
यह एक सफ़ेद कलर के क्रिस्टल की तरह दिखता है, जो पानी में पूर्ण रूप से विलेय होता है. बोरिक अम्ल को टांकिकाम्ल भी कहते है, जो धरती पर सभी जगह और जीवो के शरीर में बहुत कम मात्रा में पाया जाता है. बोरिक एसिड का सूत्र H3BO3 होता है. जिसे कुछ जगह B(OH)3) इस रूप में भी लिखा जाता है.
- Arjun Ki Chhal से क्या होता है – अर्जुन की छाल की तासीर गर्म होती है या ठंडी
- Gulab का फूल खाने से क्या होता है – गुलाब के फूल का पाउडर कैसे बनाएं
Boric Acid Kaise Banta Hai
बोरिक एसिड को लैब में कुछ जरूरी तत्वों के साथ कैसे बनाया जाता है हम उसी के बारे में जानेंगे.
सामग्री: Borax, Dilute H2SO4 और Distilled Water
बोरिक एसिड बनाने की विधि:
- सबसे पहले आप लिए गए बोरेक्स को क्लीन एंड ड्राई कर लीजिए.
- अब इस बोरेक्स को बीकर में डालकर उसमें 25 ml डिस्टिल्ड वाटर मिलाइए.
- अब किसी छड़ या रॉड की मदद से इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए.
- अब इस मिश्रण को गर्म प्लेट पर बीकर सहित रखकर कुछ देर गर्म होने के लिए रख देते हैं.
- गर्म होने तक बीच-बीच में इस मिश्रण को छड़ की सहायता से हिलाते रहे.
- जब यह मिश्रण अच्छे से गर्म हो जाए तो यह बिल्कुल साफ हो जाएगा जिसे आप गर्म प्लेट से उतार सकते हैं.
- अब इसके बाद 30 ml Dilute H2SO4 लेकर इसे बोरेक्स और डिस्टिल्ड वाटर के गरम मिश्रण में धीरे-धीरे डाल कर छड़ की मदद से मिक्स करते रहे.
- अब इस मिश्रण को फिल्टर पेपर की मदद से अच्छे-अच्छे फिल्टर कर लीजिए.
- अब इस फिल्टर मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दीजिए। आप अगर चाहे तो इसे ठंडा करने के लिए आइस बाथ भी कर सकते है.
- जैसे ही यह ठंडा हो जाता है आप देख सकते हैं बीकर में सफेद कलर के क्रिस्टल जमना शुरू हो जाएंगे.
- यह सफ़ेद क्रिस्टल ही बोरिक एसिड या पाउडर होता है इसे हम फिल्टर पेपर की मदद से अलग कर लेते हैं.
- अब इस बोरिक एसिड को कमरे के तापमान पर कुछ देर के लिए रख दीजिए आपको बोरिक एसिड मिल जाएगा.
Boric Acid Ka Upyog
बोरिक एसिड के उपयोग निम्नलिखित हैं:
- बोरिक एसिड एंटीसेप्टिक के साथ-साथ जैव नाशक और फायर को बुझाने के काम में भी आता है.
- यह बैक्टीरिया और फंगस के संक्रमण को भी रोकता है.
- यह आंखों के संक्रमण को भी रोकता है और आंखों को आराम पहुंचाता है.
- इसका उपयोग कई तरह के संक्रमण को रोकने में भी होता है.
- यह डर्मेटाइटिस नामक बीमारी में दवाई का काम करता है.
- चींटी एवं कॉकरोच को मारने में भी यह उपयोगी होता है.
- Aanwala खाने से क्या होता है – कच्चा आंवला खाने के फायदे और नुकसान
- Apple Vinegar से क्या होता है – एप्पल साइडर विनेगर कैसे पिए
Boric Acid Ke Fayde
- यह एंटीसेप्टिक का काम करता है और संक्रमण को फैलने से रोकता है.
- कॉकरोच को मारने में भी फायदेमंद है.
- कील मुहासे मिटाने में भी यह कारगर होता है.
- आंखों में जलन
- संक्रमण को रोकने में मदद करता है.
- खुजली एवं दर्द की समस्या को कम करता है.
Boric Acid Ke Nuksan
- बोरिक एसिड के अत्यधिक उपयोग से पेट में दर्द एवं जलन हो सकती है.
- इसका अधिक सेवन तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है.
- कई बार कुछ लोगों को इसके उपयोग से त्वचा पर एलर्जी और लाल दाने भी हो जाते हैं.
- गर्भवती महिला बोरिक एसिड का इस्तेमाल ना करें.
- यह एक विषैला पदार्थ होता है जिसका विपरीत प्रभाव भी पड़ सकता है.
- डॉक्टर की सलाह पर इसकी निर्धारित खुराक का सेवन करें.
- Blood Infection से क्या होता है – ब्लड इंफेक्शन से होने वाले रोग, ब्लड इंफेक्शन लक्षण
- BP High होने से क्या होता है – ब्लड प्रेशर कैसे चेक करते हैं, बीपी बढ़ने के क्या लक्षण है
Boric Acid – FAQs
Boric Acid Kise Kahate Hain
बोरिक अम्ल को टांकिकाम्ल भी कहते है, जो धरती पर सभी जगह और जीवो के शरीर में बहुत काम मात्रा में रहता है.
बोरिक एसिड पाउडर क्या है
यह एक सफ़ेद कलर के क्रिस्टल की तरह दिखता है, जो पानी में पूर्ण रूप से विलेय होता है.
Boric Acid Ka Sutra
बोरिक एसिड का सूत्र H3BO3 होता है.
बोरिक एसिड पाउडर Price
बोरिक एसिड आपको ₹70 किलो से लेकर ₹100 किलो तक के बीच में मिल जाता है. अलग-अलग जगह के हिसाब से इसकी कीमत अलग हो सकती है. कुछ जगह इसकी कीमत ज्यादा भी हो सकती है.
Boric Acid Kaha Milta Hai
बोरिक एसिड को आप किसी भी मेडिकल से खरीद सकते हैं इसके अलावा आप चाहे तो इसे ऑनलाइन Amazon, IndiaMartm आदि से भी मंगा सकते हैं.
बोरिक एसिड पाउडर कैसे बनता है
बोरिक एसिड पाउडर बनाने की पूरी प्रक्रिया हमने ऊपर विस्तार से समझाई है जिसे आप पड़ सकते है.
बोरिक एसिड के फायदे
एंटीसेप्टिक, कॉकरोच को मारने, त्वचा सम्बंधित समस्यां आदि के निवारण में फायदेमंद है.
उम्मीद करते हैं आपको यह पोस्ट Boric Acid Khane Se Kya Hota Hai और Boric Acid Ka Formula पसंद आई होगी.
अगर पोस्ट पसंद आई है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs