जाने #9 Complan पीने के फायदे, क्या कॉम्प्लान Height बढ़ता है ?

| | 3 Minutes Read

इस पोस्ट में हम जानेंगे Complan Ke Fayde और Complan Se Height Badhti Hai.

साथ ही जानेंगे Complan आपकी सेहत के लिए कैसा है, Complan से लम्बाई कैसे बढ़ सकती है, Complan Peene Se Kya Hota Hai इत्यादि के बारे में विस्तार से जानेंगे.

Complan Peene Ke Fayde

1. इससे शरीर को जरूरी पोषण मिलता है, जो शरीर के विकास और स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है.

2. ये उन बच्चों के लिए उपयोगी है जिनका वजन कम है या जिनमें विकास के लिए जरूरी पोषण की कमी है.

3. इससे दिन भर की शारीरिक गतिविधि के लिए ऊर्जा मिलती है.

4. यह आपके इम्यून सिस्टम को मजबूती देता है और आपको बीमारियों से बचाता है.

5. कैल्शियम और विटामिन डी जैसा पोषक तत्व हड्डियों के लिए महत्त्वपूर्ण है. इससे हड्डियां को मजबूत रहती है.

6. ये एथलीट और सक्रिय व्यक्तियों के लिए फ़ायदेमंद होता है.

7. यह अच्छे पाचन के लिए मददगार होता है.

8. गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए कॉम्प्लान एक अच्छा पोषण अनुपूरक होता है.

9. कॉम्प्लान ज्यादा बीमार लोगों के लिए उपयुक्त होता है.

Complan Se Height Badhti Hai

नहीं, इसे पीने से लंबाई नहीं बढ़ती है. इसके साथ ही बाज़ार में ऐसा कोई भी प्रोडक्ट नहीं है, जो आपकी लंबाई को बढ़ा सके. लंबाई अपने आप 18 से 20 साल की उम्र तक बढ़ती है. इसका बढ़ा आपके Genes पर निर्भर करता है.

Complan Peene Se Kya Hota Hai

1. कॉम्प्लान एक सेहतमंद पेय है जिसमें कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, विटामिन, खनिज, फाइबर इत्यादि होते हैं. इससे आपके शरीर में जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं, जो स्वास्थ्य और विकास के लिए महत्वपूर्ण है.

2. बच्चों के विकास और वृद्धि के लिए कॉम्प्लान का सेवन किया जाता है. इसमें मौजूद पोशक तत्व बच्चों की उमर के अनुकूल विकास में मदद करते हैं.

3. इससे दिन भर की गतिविधियों के लिए तैयार किया जाता है. ये शारीरिक फिटनेस और सहनशक्ति बढ़ाने में मददगार होता है.

4. इसमें मौजूद विटामिन और मिनरल्स आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं, जिससे आप स्वस्थ रहते हैं और आपकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.

5. Complan बीमारियों से बचाव करता है, खास करके उन बीमारियों से जो पोषण की कमी के कारण होते हैं.

6. कुछ लोग कॉम्प्लान का सेवन वजन बढ़ाने के लिए करते हैं.

7. Complan स्वादिष्ट होता है और आसन तरीके से तैयार हो जाता है.

Complan Peene Me Kya Hota Hai

Complan में 18 से 20 ग्राम दूध प्रोटीन 100% के साथ संतुलित अनुपात में 34 महत्त्वपूर्ण पोषक तत्व शामिल होते हैं, Complan में 52% से अधिक दुग्ध प्रदार्थों को शामिल किया गया हैं और यह Dairy उत्पादों में भारतीयों के लिए एक सबसे आगे चलने वाला ब्रांड है.

Complan पोषित बच्चों के लिए पोषण आहार के रूप में वरदान साबित हुआ हैं इसके अंदर Vitamins, Calcium, Iron, Carbohydrate, Phosphorus, Sodium, Fat, Protein, Potassium, Copper, Magnesium, Folic Acid, Iodine, Zinc आदि शामिल है.

Complan पीने से कुपोषण के समस्या समाप्त होने लगती है, Complan से Nutrition और Health Drink का आपको बेहतर पोषण आहार मिलेगा.

Complan Banane Ka Tarika
  • एक पैन में बादाम ले उसे हिलाते हुए सेंके और थोड़ी देर बाद उसे ठंडा होने के लिए रख दें.
  • फिर उसी में काजू को भी ऐसे ही हिलाते हुए सेंके और ठंडा होने रख दें.
  • अब बादाम और काजू को हलका कूट कर दरदरा हर दें.
  • एक सुखा जार ले उसमें बादाम व काजू डाले थोड़ी मिश्री चाहे तो शक्कर भी ले सकते है.
  • स्वाद के लिए चाहें तो इलाइची भी दाल सकते है.
  • इसके बाद उसमें थोड़ा Milk पाउडर डाले और सभी को अच्छी तरह से पिस लें.
  • उसके बाद आपको लगता है तो उसे छलनी से छान भी सकते है.
  • बनने के बाद इसे अच्छी तरह एक डिब्बे में Peck करके रख दें.
Complan Kesar Badam
  • Complan केसर बादाम का उपयोग बच्चों को मानसिक और शारीरिक रूप से बढ़ने में मदद करने के लिए किया जाता है.
  • Complan  केसर बादाम आवश्यक विटामिन और पोषक तत्व विकसित करने में मदद करता है इसमें 100% दूध प्रोटीन शामिल होता है.
  • Complan  केसर बादाम पोषण आहार की कमी को दूर करने में सहायता करता है.
  • Complan  केसर बादाम शरीर की वृद्धि करता है.
  • Complan  केसर बादाम हड्डी को मजबूत बनाता है.
  • Complan  केसर बादाम बच्चों का शारीरिक विकास करता है.

उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट Complan Peene Ke Fayde और Complan Peene Se Kya Hota Hai पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Shalini है. मैं lipibaddh.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Health और Drinks Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी अगल-अलग Drinks और Health से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *