#6 Dudh में शहद मिलाकर पीने के फायदे, नुकसान, कब पीना चाहिए
इस पोस्ट में हम जानेंगे Dudh Mein Shehad Milakar Peene Ke Fayde और गर्म दूध में शहद मिलाने के नुकसान.
साथ ही जानेंगे दूध में शहद डालने से क्या होता है, क्या दूध में शहद मिलाकर पी सकते है, दूध और शहद कब पीना चाहिए, दूध में शहद डालकर पीने के फायदे इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
Dudh Mein Shehad Milakar Peene Ke Fayde
शहद और दूध दोनों ही अच्छे पोषक तत्वों का स्रोत हैं. इसका संयोजन आपको विभिन्न पोषण के साथ Protein, Vitamins और Minerals प्रदान करता है. यह रक्त शर्करा को नियंत्रित करके Insulin के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाता है. जिससे मधुमेह नियंत्रण में रहता है.
दूध में पाए जाने वाले प्रोटीन और शहद का संयोजन शारीरिक ताकत को बढ़ावा देते है. यह व्यायाम करने वालों के लिए अच्छा Post-Workout Protein स्रोत होता है. इसमें Antioxidant और Anti-Inflammatory गुण होते हैं, जो Immune System सिस्टम को मजबूती एवं पाचन को सुधारने का काम करते है.
गर्म दूध में शहद मिलाने के नुकसान
1. शहद में एक प्रकार की चीनी होती है, इसलिए अधिक मात्रा में इसका सेवन करने से अतिरिक्त Calories मिलती है, जिससे वजन बढ़ता है.
2. अधिक मात्रा में शहद का सेवन Diabetes खतरे को बढ़ाता है, खासतर जब आपका रक्त शर्करा संयंत्रित नहीं होता है.
3. शहद में चीनी होने के कारण, गर्म दूध में शहद का सेवन करने से दांतों में Cavities और Caries का खतरा होता है.
4. अधिक मात्रा में शहद का सेवन करने से बच्चों में दाहिनी की वृद्धि होती है, जो एक प्रकार का मधुमेह है.
5. ज्यादा मात्रा में गर्म दूध में शहद का सेवन करने से पेट संबंधित समस्याएँ होती हैं.
6. कुछ लोग शहद के प्रति Allergic होते हैं, ऐसे में उन्हें शहद का सेवन करने से बचना चाहिए.
Dudh Mein Shehad Milakar Peene Se Kya Hota Hai
दूध में शहद मिलाकर पीने से विभिन्न स्वास्थ लाभ होते हैं. दूध और शहद दोनों ही पौष्टिकता का अच्छा स्रोत हैं. इसका संयोजन आपको विभिन्न पोषक तत्वों के लिए लाभ प्रदान करता है, जैसे कि Protein, Calcium, Vitamin D, Antioxidants इत्यादि.
दूध शहद में मौजूद गुण, Antioxidants, Immune System को मजबूत करते हैं, जिससे बीमारियों से बचाव में मदद मिलती है. दूध में मौजूद प्रोटीन और शहद का संयोजन व्यायाम करने वालों की शारीरिक ताकत को बढ़ावा देने में मदद करता है.
इसका सेवन रात में करने से नींद आने और अनिद्रा से छुटकारा मिलता है. शहद का सेवन मधुमेह के नियंत्रण में मदद करता है.
दूध और शहद कब पीना चाहिए
1. सुबह के समय : सुबह एक गिलास गर्म दूध में शहद मिलाकर पीना शारीरिक और मानसिक ताजगी और ऊर्जा देने में मदद करता है.
2. रात के समय : गर्म दूध के साथ शहद का सेवन करने से रात को नींद अच्छी आती है. साथ ही यह अनिद्रा को दूर करता है.
3. व्यायाम के बाद : व्यायाम करने के बाद गर्म दूध में शहद मिलाकर पीना शारीरिक ताकत को बढ़ावा देने और थकान को कम करता है.
4. बुखार या सर्दी-जुकाम के समय : गर्म दूध में शहद मिलाकर पीना सर्दी-जुकाम और गले की सूजन में आराम पहुँचाता है. यह इंफेक्शन को दूर करने में मदद करता है.
5. पूर्णिमा और अमावस्या : कुछ लोग पूर्णिमा और अमावस्या के दिन गर्म दूध में शहद पीते हैं, क्योंकि इसे धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व के साथ जोड़ा जाता है.
क्या दूध में शहद मिलाकर पी सकते हैं
हाँ, आप दूध में शहद मिलाकर पी सकते हैं. यह एक पौष्टिक तरीका है जिससे दूध का स्वाद बेहतर और स्वास्थ्यकर बनाता है. इससे दोनों आहार के पौष्टिक लाभ मिलते हैं, जैसे कि protein, Calcium, Vitamin D इत्यादि.
दूध में शहद मिलाने से दूध के पोषक तत्व बड़ जाते है. इसके साथ ही शहद का सेवन पाचन प्रक्रिया को मजबूत करता है.
उम्मीद करते हैं आपको हमारी Dudh Mein Shehad Milakar Peene Ke Fayde पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)