Face Serum क्या है, जाने घर पर सीरम बनाने के #6 तरीके, नुकसान

| | 7 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Face Serum Kya Hai और Face Serum Ghar Par Kaise Banaye.

साथ ही हम आपको Face Serum से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि Serum Kab Lagana Chahiye, Face Serum Se Kya Hota Hai, फेस सीरम के नुकसान, फेस सीरम कैसे Use करें इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Face Serum Kya Hai

Face Serum एक Water Based Liquid Product है. जिसमें Skin Repairing के लिए जरूरी Nutrient होते हैं. जो स्किन के Damage Parts को Repair करने का काम करते है. यह चेहरे को Pollution Dust से Protect एवं स्किन से जुड़ी कई Problem को ठीक करने में मदद करता है.

Face Serum के ज्यादा इस्तेमाल से स्किन Damage भी होती है. इसलिए  चेहरे पर जरूरत के हिसाब से इसका उपयोग करना चाहिए.

Face Serum Ghar Par Kaise Banaye

1.  फेस सीरम घर पर बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी लें.

2. अब इसमें Aloe Vera Gel डालें.

3. इसके बाद इसमें आवश्यकता अनुसार गुलाब जल और Vitamin-E के Capsule डालें.

4. फिर एक Teaspoon ग्लीसरीन डालकर सभी चीजों को अच्छे से Mix करें लें.

6. उसके बाद आपका फेस सीरम बनकर तैयार हो जाता है.

Serum Kab Lagana Chahiye

आप Face Serum को दिन में 2 बार लगा सकते है. इसे लगाने का सही समय सुबह नहाने से पहले एवं रात को सोने से पहले का है. ध्यान रहें हर बार सीरम के बाद Face स्किन पर Moisturize का इस्तेमाल जरूरी है.

Face Serum Se Kya Hota Hai

सीरम एक Light Weight Moisturizer है. जो Water Based होने की वजह से स्किन में बेहद आसानी और जल्दी से Absorb हो जाता है. यह त्वचा को गहराई से Nourish करता है. साथ ही Pollution और Chemical युक्त Beauty Products से Damaged Skin को Repair करने का काम करता है.

नियमित इसका से चेहरे पर अधिक कसाव, चमक और नमी बनी रहती है. Face Serum आपकी Skin को Hydrate करता है.

फेस सीरम के नुकसान

फेस सीरम को किसी अन्य Skin Product के बाद लगाने से आपकी त्वचा में खुजली की समस्या हो सकती है. खुजली की वजह से चेहरे पर लाल दाग हो जाते हैं. Face Serum के लगातार इस्तेमाल से Skin Damage होती है.

इसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ख़ासतौर से Oily स्किन वालों को फेस सीरम नहीं लगाना चाहिए.

फेस सीरम कैसे यूज़ करें

Face Serum चेहरे पर लगाने से पहले अपने Face को अच्छी तरह से साफ करना जरूरी है. आप Face Wash या फिर Face Scrub का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद अपने चेहरे को अच्छे से पोंछ लें.

अब अपनी हथेलियों में Face Serum की 3 से 5 बूंदें लें. फिर दोनों हाथों को अच्छे से मलें. ऐसा करने से यह आपके हाथों में अच्छे से फेल जाएगा.

उसके बाद हलके दबाव के साथ सीरम को पूरे चेहरे पर लगाएं (दोनों गाल, माथा, नाक, ठोड़ी आदि). जब तक यह पूरी तरह से Face में समां नहीं जाता, इसके बाद त्वचा को हलके से 30 से 60 सेकंड के लिए दबाएँ या थपथपाए.

60 सेकंड के बाद अपने पूरे चेहरे पर Moisturizer लगाएं. मॉइस्चराइजर सीरम की Nourishment खूबियों को बंद कर देता है.

Face per Lagane Wala Serum

  • Biotique Bio
  • Dandelion Visually Ageless Serum
  • Iram Vitamin C Serum
  • Vitamin C Serum Hyaluronic Acid & Glutathione
  • Neutrogena Fine Fairness Brightening Serum
  • Mamaearth Skin Illuminate Vitamin C Serum
  • Mixify® Unlock Skin Glow Face Serum
Vitamin C Face Serum Se Kya Hota Hai

विटामिन सी Face Serum Collagen की Growth को बढ़ाकर Antiaging का काम करता है. जिससे Wrinkles, Freckles, Acne, त्वचा के दाग धब्बे इत्यादि कम होते है. Vitamin C Face Serum में Anti-Inflammatory के तत्व होते हैं. जो Skin Tone, स्किन को Hydrate करने, Aging Sign को कम करने में मदद करते हैं.

यह Rough Skin, Uneven Skin Tone, Pimple Marks और Dead स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है.

Vitamin C Face Serum Kaise Use Kare

विटामिन C Face Serum का उपयोग करने के लिए सबसे पहले अपने Face को अच्छे से साफ करें. चेहरा धोने के लिए आप किसी भी Face Wash का इस्तेमाल कर सकते हैं. मुंह धोने के बाद चेहरे को अच्छे साफ़ करें.

अब Face पर Vitamin-C Serum लगाएं. सीरम अप्लाई करने के बाद कम से कम 90 Seconds तक इसे चेहरे पर लगे रहने दें. इसके बाद आप Moisturizer का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Moisturizer लगाने के बाद SPF (Sun Protection Factor) या Sunscreen लगा करके अपना स्किन केयर सील करें. इस तरह आप इसका Use कर सकते है. इसका प्रयोग आप रात में सोने से पहले कर सकते हैं.

Face Serum Kis Kaam Aata Hai

फेस सीरम Pollution और Chemical Products से ख़राब Skin को Repair करने का काम करता है. आप इसका इस्तेमाल चेहरे की Dead Skin को Remove करने एवं Skin Hydrate करने के लिए कर सकते हैं.

Face Serum Kitne Ka Aata Hai

Face Serum ₹300 से ₹1,000 रुपये का आता है.

अगर आपको Face Serum Se Kya Hota Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Nisha है. मैं lipibaddh.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Food और Cosmetics Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी अगल-अलग खाने और Cosmetics Products की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *