Koyla कैसे बनता है, कोयला खाने से क्या होता है, Coal के फायदे नुकसान
आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Koyla Kaise Banta Hai और Koyla Khane Se Kya Hota Hai इसके साथ ही जानेंगे की Koyla कैसे निकलता है और Koyla कितने प्रकार का होता है.

साथ ही हम पोस्ट में जानेंगे की Koyla खाने से कौन सी बीमारी होती है एवं Koyla खाने से क्या फायदा और नुकसान होता है हम इन सबके बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.
Contents
Koyla Khane Se Kya Hota Hai
कोयला खाने से कई प्रकार के रोग एवं बिमारिया होने का खतरा रहता है. अगर आपको भी कोयला खाने की आदत है तो आपको पेट एवं लीवर सम्बंधित कई तरह की बीमारियाँ हो सकती है जैसे कृमि, हिपेटाइटिस बी इत्यादि.
कई बार हमारा पेट भी दर्द करता है पर हम समझ नहीं पाते की ऐसा क्यों हो रहा है. इसलिए अगर आपको कोयला खाने के कुछ समय बाद या कभी भी ऐसा लगे तो आप तुरंत अपना इलाज करवाएं.
इसके साथ साथ अन्य कई तरह की बीमारी होने का खतरा रहता है, इसलिए अगर आप भी कोयला खाते है, तो सावधान हो जाए और आज ही इसे खाना बंद कर दें.
Koyla Kaise Banta Hai
आज से करोडो साल पहले पृथ्वी पर कई प्रकार की प्राकृतिक आपदाएं जैसे भूकंप, बिजली गिरना, ज्वालामुखी विस्फोट, बाड़ आदि के कारण पृथ्वी पर मोजूद पेड़-पोधे जमीन में दब गए.
धीरे धीरे लगातार यह पेड़ पोधे एवं वनस्पतीया ज़मीन के निचे और गहराई में दबते गए, और उनका तापमान भी बड़ने लग गया. अधिक तापमान और अधिक दबाव के कारण जमीन में दबे पेड़ पोधे एवं वनस्पतिया कोयले के रूप में परिवर्तित हो गए.
- Mobile का अविष्कार किसने किया था – Smartphone क्या है
- Tiger Balm से क्या होता है – टाइगर बाम के फायदे और नुकसान
Koyla Ke Fayde
कोयला का उपयोग हम कई वजह से करते है. क्या आप लोग जानते है कोयला आपके दांतों को तो चमका ही सकता है साथ ही यह आपका hangover भी उतार सकता है. इसके लिए आप लकड़ी के कोयले की जगह नारियल के खोल या उसकी लकड़ी से बने कोयले का इस्तेमाल कर सकते हैं.
कोयले का उपयोग किल मुहासों को मिटाने में भी किया जाता है. बाजार में चारकोल युक्त Facewash उपलब्ध है जो किल मुहासों को मिटाने के लिए बनाए गए है.
अगर आपको किसी कीड़े या किट ने काट लिया है तो आप चारकोल पाउडर के साथ नारियल का तेल मिलाकर उस जगह लगाये जहा कीड़े ने काटा हो, आपको इसका फायदा मिलेगा.
- Machhali के बारे में जानकारी – मछली का सपना देखने से क्या होता है
- शरीर पर Chipkali गिरने से क्या होता है – छिपकली गिरने के बाद क्या करना चाहिए
- Ews Certificate से क्या होता है – Ews सर्टिफिकेट बनाने के लिए डॉक्यूमेंट
Koyla Khane Se Kya Nuksan Hota Hai
कोयला खाने से ना केवल आपके पेट को, बल्कि आपके स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुच सकता है. कोयला खाना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है.
इससे पेट सम्बंधित रोग होने का खतरा भी बना रहता है साथ ही यह आपके लीवर को भी काफी नुकसान पंहुचा सकता है.
- Zinc की कमी से क्या होता है – सबसे ज्यादा जिंक किसमें पाया जाता है
- Estrogen Hormone की कमी से क्या होता है – एस्ट्रोजन हॉर्मोन को कैसे बढ़ाये
- बाएं हाथ पर छिपकली गिरने से क्या होता है- गिरने के बाद क्या करें, शुभ-अशुभ
Koyla Kitne Prakar Ka Hota Hai
कोयला 4 प्रकार का होता है-
- एंथ्रेसाइट कोयला
- बिटुमिनस कोयला
- लिग्नाइट कोयला
- पीट कोयला
1. एंथ्रेसाइट कोयला: एंथ्रेसाइट कोयले को हार्ड कोयला भी कहा जाता है. यह सबसे उच्च कोटि का कोयला माना जाता है. इस प्रकार के कोयले में कार्बन की मात्रा 85% से 96% तक होती है. एंथ्रेसाइट कोयला को कई ग्रेड में विभाजित किया गया है.
इस कोयले को एंथ्रेसाइट कोयले के अलावा अन्य नामो जैसे कठोर कोयला, पत्थर का कोयला, किलकेनी कोयला, काला हीरा, blue coal आदि नामो से भी जाना जाता है.
2. बिटुमिनस कोयला: बिटुमिनस कोयला को नरम कोयला और मुलायम कोयला भी कहा जाता है. एंथ्रेसाइट कोयले के मुकाबले यह थोडा कम quality का होता है. इसका रंग हल्का काला या भूरा हो सकता है.
इस प्रकार के कोयले में कार्बन की मात्रा 70% से 85% तक होती है. इसके प्रकार के कोयले का उपयोग घरेलु कामो में भी किया जाता है.
3. लिग्नाइट कोयला: लिग्नाइट कोयला भूरे रंग का होता है. यह कोयला भाप उर्जा को बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. यह बिटुमिनस कोयले से कम quality वाला होता है.
लिग्नाइट कोयले में 65% से 70% तक कार्बन पाया जाता है.
4. पीट कोयला: यह सबसे निम्न कोटि का कोयला माना जाता है. इसका प्रयोग घर में जलाने वाली लकडियों के स्थान पर किया जाता है. इस प्रकार के कोयले में 50% से 60% तक कार्बन पाया जाता है.
इसे जलाने पर यह अन्य कोयलों के स्थान पर ज्यादा धुआ और राख उत्पन्न करता है.
- Rudraksh पहनने से क्या होता है – रुद्राक्ष पहनने के फायदे और नुकसान
- देसी घी खाने से क्या होता है – Desi Ghee के फायदे और नुकसान
- Khajur खाने से क्या होता है – Khajur खाने के फायदे और नुकसान
Koyla – FAQs
कोयला एक ठोस कार्बनिक पदार्थ है जिसका उपयोग इंधन के रूप में भी किया जाता है. यह एक प्रकार का fossil fuel होता है.
कोयला एक खनिज पदार्थ है जो जमीन से खुदाई करके निकाला जाता है. यह एक प्रकार से इंधन का भी काम करता है.
सफ़ेद कोयला को श्वेत कोयला भी कहते है. जब डैम से पानी छोड़ा जाता है तो वह टरबाइन पर जाकर गिरता है और तभी श्वेत या सफ़ेद कोयला बनता है.
कोयला 4 प्रकार का होता है: 1. एंथ्रेसाइट कोयला 2. बिटुमिनस कोयला 3. लिग्नाइट कोयला 4. पीट कोयला
कोयला प्राकृतिक और कृत्रिम दोनों तरीको से बनता है. प्रकृति द्वारा प्राप्त कोयला प्राकृतिक एवं मानव द्वारा लकड़ी एवं अन्य साधनों को जलाकर बनने वाला कोयला कृत्रिम कोयला होता है.
भारत के कई राज्यों जैसे झारखण्ड, छतीसगढ़, ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल में हीरे की खदाने मोजूद है. भारत की सबसे बड़ी कोयले की खदान झारखण्ड के झरिया में है. झारखण्ड कोयला आरक्षित राज्यों की सूची में सबसे ऊपर आता है.
कोयले को खदानों में से खुदाई करके निकाला जाता है.
कोयला खाने से पेट एवं लीवर से जुडी कई बिमारिया जैसे कृमि, हिपेटाइटिस बी आदि हो सकती है.
कोयला खाने से पेट और लीवर से जुड़ी समस्या हो सकती है, और पेट दर्द भी हो सकता है.
कोयला एक जीवाश्म इंधन है और यह ऊर्जा खनिज होता है.
लकड़ी का कोयला खाने से दांत चमकने लगते हैं और इसे खाने से हैंगओवर भी उतर जाता है.
प्रेगनेंसी में कोयला खाने से गर्भवती महिला के शरीर में मौजूद आवश्यक पोषक तत्व कम हो जाते हैं जिसकी वजह से मां और संतान दोनों को नुकसान होता है.
कोयला प्राकृतिक संसाधन है जो प्रकृति द्वारा निर्मित होता है.
कोयला नगरी झारखंड राज्य के धनबाद शहर को कहते हैं.
कोयला काले, भूरे रंग का प्राकृतिक खनिज होता है. जो ईंधन के रूप में भी उपयोग किया जाता है.
- बाई आंख फड़कने से क्या होता है, आँख का फड़कना कैसे रोके, शुभ अशुभ
- Jaitun के तेल से क्या होता है, Olive Oil कैसे बनता है, फायदे नुक्सान, तरीका
- Golgappe का आविष्कार किसने किया – Golgappe खाने से क्या होता है
- Pista Badam खाने से क्या होता है – खाने के फायदे और नुकसान
इस पोस्ट में यह जाना कि Koyla Kaise Banta Hai और Koyla Khane Se Kya Hota Hai अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें. अगर आपके मन में कोई Question है जो आप पूछना चाहते है तो comment करे.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs