Kurkure खाने से क्या होता है, कुरकुरे खाने के नुकसान, घर पर बनाएं

| | 2 Minutes Read

इस Article की मदद से हम जानेंगे Kurkure Khane Se Kya Hota Hai और Kurkure Khane Ke Nuksan.

साथ ही हम आपको कुरकुरे से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे कि: कुरकुरे कैसे बनाते है, घर पर कुरकुरे कैसे बनाया जाता है, कुरकुरे किस चीज़ से बनता है, कुरकुरे खाने के फायदे इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार से जानेंगे.

Kurkure Khane Se Kya Hota Hai

कुरकुरे खाने से हमें कई तरह के नुकसान हो सकते है. स्वास्थ विभाग द्वारा भी कुरकुरे खाने को खराब बताया गया है. कई लोगों का ऐसा मानना है की कुरकुरे के अन्दर Plastic होता है, परंतु कुरकुरे जैसी चीजें Plastic की तरह जलती हुई जरूर दिखाई देती है पर उनमें Plastic नहीं होता है.

हलांकि कई शोधो के बाद यह पता लगा है की यदि कुरकुरे में Plastic होता है, तो उसकी वजह से बच्चों को कैंसर जैसी बीमारी हो सकती है. और ऐसे कई केस देखने को मिल चुके है की कुरकुरे खाने से किसी की मौत हो गई है. इसलिए हमें भी कुरकुरे खाने से बचना चाहिए.

वर्तमान समय में कुरकुरे बच्चों की पसंदीदा चीजों में से एक है, उनके माता पिता भी उन्हें रोकने की जगह उन्हें कुरकुरे खाने देते है. लेकिन यह उनके बच्चों के लिए कितना हानिकारक हो सकता है इस बात का उन्हें कोई ज्ञान नहीं है. स्वास्थ विभाग के साथ अब केंद्र सरकार भी कुरकुरे खाने को गलत मानती है.

यह बात समझने की जरूरत है की कुरकुरे के पीछे इतना बड़ा शोध होने के बाद भी लोग अब तक यह नही समझ पाए है, की कुरकुरे की वजह से किसी व्यक्ति की मौत भी हो सकती है. इसलिए जितना हो सकता है हमें इससे से दूर ही रहना चाहिए.

Kurkure Khane Ke Nuksan

1. कुरकुरे खाने का सीधा असर हमारे ह्रदय में देखने को मिलता है.

2. इसकी वजह से हमारे शरीर पर मोटापा बढ़ने लगता है

3. कुरकुरे पर अब तक कई शोध हो चुकी है और यही सामने आता है की कुरकुरे हमारे स्वास्थ के लिए हानिकारक होते है.

4. कुरकुरे के सेवन से कैंसर जैसी घातक बीमारी होने की आशंका जताई जाती है.

Kurkure Kaise Bante Hain

कुरकुरे मक्के व चने के आटे से मिलकर बनते है. इसे फैक्टरी में तैयार किया जाता है जहाँ बड़ी मात्रा में मक्के तथा चने का आटा मंगवाया जाता है. इसके बाद फैक्टरी में उस माल की जांच की जाती है, जांच के बाद ही माल कुरकुरे बनाने के लिए आगे भेजा जाता है.

माल की जांच होने के बाद उस माल को मशीन में डालकर अच्छी तरह मिलाया जाता है, मिलाने के बाद उस मिश्रण को कुरकुरे का आकार देकर तेल में तला जाता है. जब कुरकुरे अच्छी तरह से तैयार हो जाते है, तो उन पर चटपटा मसाला डाल दिया जाता है.

अब कुरकुरे को Pack करने से पहले उनकी फिर से जांच की जाती है, यदि जांच के समय कोई भी गलती नज़र आती है, तो उसे दोबारा तैयार करने के लिए भेज दिया जाता है. अगर कोई गलती नहीं मिलती तो उन्हें Pack करके बेचने के लिए भेज देते है.

Jyada Kurkure Khane Se Kya Hota Hai

ज्यादा कुरकुरे खाने से हमारे शरीर को शारीरिक नुकसान होने लगता है. क्योंकि ऐसा देखा जाता है की कोई भी खाद्य पदार्थ जलनशील नहीं होते है, परंतु कुरकुरे को जलाने पर वह Plastic की तरह जलने लगता है. यदि यह हमारे पेट में जाता है तो उसकी वजह से हमारी पाचन प्रक्रिया ख़राब होती है.

डॉक्टर का ऐसा मानना है की कुरकुरे खाने से हमें कई तरह की बीमारियाँ हो सकती है, जिसमें से एक कैंसर भी है. ऐसे कई केस देखने को मिले है जिसमें कुरकुरे खाने की वजह से व्यक्ति की मौत हो गई है या फिर उसे कोई जानलेवा बीमारी का सामना करना पड़ रहा है.

इसका हमारे स्वास्थ पर बहुत बुरा प्रभाव पढ़ता है, इसलिए हमें कुरकुरे खाने से बचना चाहिए.

Kurkure Khane Ke Fayde

कुरकुरे खाने में बहुत स्वादिष्ट और चटपटे होते है. यह हमारे मुंह के स्वाद को एक दम बदल कर रख देते है. परंतु इसका यह मतलब नहीं होता है की यह हमारे लिए फायदेमंद है. कभी-कभी इसका सेवन करना गलत नहीं माना जाएगा, परंतु ज्यादा मात्रा में या नियमित रूप से इसका सेवन करना हमारे लिए जानलेवा साबित हो सकता है.

उम्मीद करते है आपको हमारी पोस्ट Kurkure Khane Se Kya Hota Hai और Kurkure Khane Ke Nuksan पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें. और इस Article से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Nisha है. मैं lipibaddh.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Food और Cosmetics Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी अगल-अलग खाने और Cosmetics Products की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *