जाने #7 Lux साबुन के फायदे, नुकसान, लक्स साबुन लगाने का तरीका

| | 5 Minutes Read

इस पोस्ट में हम जानेंगे Lux Sabun Ke Fayde और Lux Sabun Se Kya Hota Hai साथ ही जानेंगे लक्स साबुन किस देश का है और लक्स साबुन के बारे में बताइए.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की लक्स साबुन कैसा होता है और लक्स साबुन किस चीज से बनता है. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.

Lux Soap Ke Fayde

1. Lux में Vitamin E पाया जाता है जो त्वचा को Nourish करता है.

2. Lux त्वचा पर उपस्थित Dirt और पसीने को Remove करता है.

3. Lux का उपयोग करने से त्वचा कोमल और चिकनी होती है.

4. यह Economical है इसलिए आसानी से मिल जाता है.

5. Lux से नहाने पर शरीर से हल्की सुगंध आती है.

6. Lux त्वचा को रुखा होने से बचाता है.

7. Lux Skin के Glow को बढ़ाता है.

Lux Sabun Se Kya Hota Hai

Lux साबुन, नहाने के लिए उपयोग की जाने वाली एक मनपसंद साबुन है. यह खुशबू से भरपूर होती है. इसका उपयोग भारत ही नही बल्कि कई देशों में किया जाता है. Lux का उपयोग करने से त्वचा कोमल और चिकनी होती है. यह Skin पर Glow लाता है.

इसी के साथ अगर अति से ज़्यादा इसका इस्तेमाल किया जाए तो यह आपको नुकसान भी देती है. अगर Lux साबुन का अत्यधिक मात्रा में उपयोग किया जाए तो इससे त्वचा रुखी होती है. साथ ही इसका अधिक मात्रा में उपयोग हमारी Skin से जरूरी आवश्यक पोषक तत्वों को खिच लेता है और त्वचा के छिद्रों को बंद कर देता है.

इसके अलावा Lux साबुन त्वचा को Nourish करता है, Dirt और पसीने को Remove करता है, त्वचा को कोमल और चिकनी करता है. यह एक बहुत Economical साबुन है. त्वचा को रुखा होने से बचाता है. Skin के Glow को बढ़ाता है.

Lux Sabun Ke Nuksan

  • अगर Lux या किसी भी अन्य साबुन का नियमित उपयोग करें तो यह त्वचा की सतह पर उपस्थित छिद्रों को Block कर देता है.
  • साबुन का ज्यादा उपयोग करने पर यह साबुन Skin के आवश्यक Vitamins को खिच लेता है.
  • यह Bacteria से सुरक्षा नहीं करता केवल बाहर के Dust को साफ करता है.
  • ज्यादा साबुन उपयोग करने से Skin रुखी हो जाती है.
  • घमोरियों से कोई सुरक्षा प्रदान नहीं करता.
  • त्वचा के संक्रमण से नहीं बचाता.
लक्स साबुन किस चीज से बनता है

Lux साबुन कई चीजों से मिलकर बनता है. Lux साबुन में पाये जाने वाली  चीज़ें: Sodium Palmate, Sodium Palm Kernelate, Water, Talc, Glycerine, Perfume, Sodium Chloride, Titanium Dioxide, Lauric Acid, PEG-8, Polysorbate 20, Tetra Sodium Etidronate, Milk Lipid, Tetra Sodium EDTA, Di Sodium Distyrylbiphenyl Di Sulfonate, Sericin, गुलाब और Jasmine के फूल.

Lux साबुन बनाने की विधि:

सर्वप्रथम कास्टिक सोडे के साथ Natural Fat मिलाया जाता है. काफी समय तक Caustic Soda मिलाने के बाद जब यह एक अच्छे मिश्रण की तरह तैयार हो जाता है. फिर इसमें गरम पानी के साथ खुशबु के लिए Perfumes मिलाए जाते हैं. Boiling Container में इसे लगभग 18-20 मिनट तक गर्म किया जाता है जिससे मिश्रण गाढ़ा हो जाता है.

अब इस गढ़े मिश्रण को एक मशीन से गुजारा जाता है, जिसमें छोटे- छोटे छिद्र होते है. जब मिश्रण इस मशीन के छिद्रों से निकलता है तो वह रिबन जैसा दिखाई देता है. जब यह रिबन कन्वयेर बेल्ट पर गिराये जाते है तो यह गाढ़ा और सख्त हो जाता है.

फिर इसे रोलर से गुजारा जाता है जिससे यह लम्बी-लम्बी  पट्टियों में बदल जाता है. अब इन पट्टियों को ग्राइंडर मशीन से छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ा जाता है. ग्राइंडर मशीन से अच्छी तरह बारीक़ होने के बाद इसे एक Mixture मशीन में डाला जाता है और फिर इसमें Color और खुशबू मिलायी जाती है. इस मिश्रण को 18-20 मिनट तक अच्छी तरह मिलाया जाता है.

अब इसे एक डाई में डाल दिया जाता है तो इस मिश्रण को लम्बी-लम्बी पट्टियों में बदल देता है. इसके बाद एक Automatic Cutter की मदद से इन पट्टियों को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ दिया जाता है. यह टुकड़े कंपनी द्वारा आधारित की जाती है.

अब इन टुकड़ों में कंपनी की Branding Stamp लगा दी जाती है. अंत में Automatic मशीन की सहायता से इन टुकड़ों की पैकिंग कर दी जाती है. इसके बाद Lux साबुन मार्केट में जाने के लिए तैयार है.

Lux Kya Hai

Lux साबुन को एक तरह का Beauty Soap है. यह ब्रिटिश कंपनी Unilever का Product है. भारत में इसे Hindustan Unilever द्वारा उत्पादित किया जाता है. Lux साबुन मुख्य रूप से भारत, ब्राज़ील, थाईलैंड और दक्षिण अफ्रीका में उपयोग किया जाता है.

Lux साबुन का अगर सामान्य तरीके से उपयोग किया जाए तो यह हमारी त्वचा के लिये अच्छा होता है. यह त्वचा को नरम और कोमल बनाता है. साथ ही साथ ये Skin पर Glow भी लाता है. अगर आप अधिक मात्रा में इसका उपयोग करते हैं तो यह हानिकारक भी हो सकता है.

इसका अत्यधिक इस्तेमाल करने से त्वचा रुखी हो जाती है और Skin से जरूरी Vitamins ख़त्म हो जाते हैं. Lux मुख्यतः एक खुशबू देने वाला साबुन है ये Dirt को पूरी तरह साफ नहीं करता, ना ही किसी संक्रमण से बचाने के काम आता है.

भारत के लगभग हर घर में कभी न कभी इस साबुन का उपयोग किया ही गया है. यह साबुन अपनी खुशबु के लिए जाना जाता है. Lux साबुन की महक बहुत आकर्षक मानी जाती है. इसमें खुशबु लिए कई Perfumes का इस्तेमाल किया जाता है. जैसे कि: गुलाब, चमेली इत्यादि.

Lux Sabun Ki Kimat

Lux Soft Touch French Rose and Almond Oil का 100g (3 का Pack) 78 रुपये,
Lux Velvet Touch Soap का 150g (3 का Pack) ₹151 रुपये में आता है.

Lux Sabun Banane Ka Tarika

Lux साबुन बनाने का तरीका हमने इस पोस्ट में विस्तार से बताया है जिसे आप इस पोस्ट की मदद से जान सकते है.

लक्स साबुन का मालिक कौन है

इस Company का मालिक Unilever है जो कि Lever Brothers के द्वारा स्थापित की गई थी.

लक्स साबुन किस देश का है

Lux साबुन United Kingdom की Company है.

उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट Lux Sabun Ke Fayde और Lux Sabun Se Kya Hota Hai पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Nisha है. मैं lipibaddh.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Food और Cosmetics Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी अगल-अलग खाने और Cosmetics Products की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *