Sitafal किसे कहते हैं, सीताफल खाने के फायदे और नुकसान

| | 3 Minutes Read

इस Article की मदद से हम जानेंगे Sitafal Kise Kahate Hain और Sitafal Khane Ke Fayde.

साथ ही इस पोस्ट की मदद से जानेंगे की सीताफल कैसा होता है, उसे कब खाना चाहिए, सीताफल का पौधा कैसा होता है, इसके पत्ते हमारे लिए कितने उपयोगी हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Sitafal Kise Kahate Hain

सीताफल, कुछ देशों का प्राचीन फल है जिसे अंग्रेजी में Custard Apple के नाम से जाना जाता है. ये फल छोटा होता है और एक कठोर छिलके में होता है. इसके अंदर से एक मीठा और स्वादिष्ट लुगदी निकलती है, जो बेहद मीठा होती है. सीताफल एक Tropical फल है जो गर्मी में प्राप्त होता है.

ये फल पोषक तत्त्वों का अच्छा स्रोत है. इसमें भरपूर मात्रा में Vitamins और Minerals हैं. जैसे कि: Vitamin C, Vitamin A, Potassium, Calcium, Magnesium इत्यादि पाए जाते हैं. इसके अलावा सीताफल में पोषक Fiber होते हैं, जो पाचन को सुधारने में मदद करते हैं.

सीताफल का सेवन स्वस्थ के लिए पौष्टिक है. इसके स्वाद की कई लोग प्रशंसा करते हैं. इसका सेवन स्वास्थ्य के लिए फ़ायदे के लिए किया जाता है. इसका रस पेट दर्द, कब्ज इत्यादि के इलाज में किया जाता है.

Sitafal Khane Ke Fayde

1. सीताफल में Vitamin C, Vitamin A, Vitamin B6, Riboflavin जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर के सही स्वास्थ्य के लिए महत्त्वपूर्ण होते है.

2. इसमें उपलब्ध Calcium, Phosphorus Iron इत्यादि हड्डियों और दांतों के लिए फ़ायदेमंद होते हैं.

3. सीताफल में Antioxidant होते हैं, जो शरीर के Free Radicals को नष्ट करता है.

4. ये फल आपके दिल के लिए फ़ायदेमंद है. इसमें उपलब्ध Potassium आपके शरीर के रक्त चाप को नियमित करता है.

5. सीताफल पाचन तंत्र को सुधारने में मदद करता है और कब्ज़ से राहत देता है.

6. ये फल मधुमेह के रोगियों के लिए भी फ़ायदेमंद होता है, क्योंकि इसका सेवन Sugar को नियंत्रण में करने के लिए किया जाता है.

7. सीताफल में विटामिन ए होता है, जो सेवन के लिए फ़ायदेमंद होता है. ये त्वचा में Glow लाता है.

8. इसका सेवन आपको ऊर्जा प्रदान करता है और थकान दूर करता है.

9. इसमें विटामिन सी होता है, जो आपकी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और संक्रमण से लड़ने में मदद करता है.

10. सीताफल में Fiber अधिक होता है, इसलिए ये वजन घटाने में मददगार होता है.

11. इसमें उपलब्ध कैल्शियम और Phosphorus आपकी हड्डियों के लिए फ़ायदेमंद होता है.

12. सीताफल में जीवाणु रोधी गुण भी होते हैं, जो आपको संक्रमण से बचाने में मदद करते है.

सीताफल का नाम कैसे पड़ा

ऐसी मान्यता है की वनवास के दौरान माता सीता ने यह फल प्रभु श्री राम को उपहार के रूप में दिया था. तभी से इसका नाम सीताफल बन गया. यह बहुत ही मीठा फल होता है. सीताफल को शरीफ नाम से भी जाना जाता है. इसकी तासीर ठंडी होती है.

इसका सेवन एक उचित मात्रा में ही करना चाहिए, ताकि यह आपके शरीर को नुकसान ना पहुंचा सके.

Sitafal Khane Se Kya Hota Hai

सीताफल में उपलब्ध विटामिन शरीर के स्वास्थ्य के लिए महत्त्वपूर्ण है. इसमें उपलब्ध Calcium, Phosphorus, Iron इत्यादि आपकी हड्डियाँ और दांतों के लिए फ़ायदेमंद हैं. सीताफल में Antioxidant होते हैं, जो शरीर के Free Radicals को समाप्त करते हैं.

Sitafal Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain

सीताफल को इंग्लिश में Custard Apple या Sugar Apple और हिंदी में सीताफल के नाम से जाना जाता है.

सीताफल कब खाना चाहिए

सीताफल सिर्फ ठंड में सबसे ज्यादा पाया जाता है.

सीताफल का उपयोग

आयुर्वेद और डॉक्टरों के अनुसार सीताफल का उपयोग कफ को मुक्त करने के लिए, शरीर में खून की कमी होने पर, दांतों में दर्द है या उल्टी जैसी समस्याएं होने पर उपयोग कर सकते हैं.

उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट Sitafal Kise Kahate Hain और Sitafal Khane Ke Fayde पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Nisha है. मैं lipibaddh.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Food और Cosmetics Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी अगल-अलग खाने और Cosmetics Products की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *