Skin Shine Cream के फायदे नुकसान, Uses, Side Effects, Price

इस Article की मदद से हम जानेंगे की स्किन शाइन क्रीम के फायदे और नुकसान और स्किन शाइन क्रीम लगाने से क्या होता है की पूरी जानकारी.

Skin Shine Cream के फायदे नुकसान, Uses, Side Effects, Price

इसके साथ ही हम Skin Shine से जुड़े और भी सवालों के जवाब जानेंगे. जैसे की: Skin Shine के Benefits, Skin Shine के Uses, Skin Shine कब लगाया जाता है, Skin Shine के Side Effects इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Skin Shine Cream के फायदे नुक्सान पढ़ने से……  

Skin Shine Cream Lagane Se Kya Hota Hai

स्किन शाइन क्रीम लगाने से क्या होता है: स्किनशाइन क्रीम एक ऐसी क्रीम है, जिससे आपको फुंसी, फोड़े, दाग-धब्बे तथा कालेपन की एलर्जी के इलाज के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है.

यह क्रीम त्वचा को साफ सुथरा बना देता है. आप इसका प्रयोग तब तक न करे जब तक आपने नजदीकी डॉक्टर से सलाह न ली हो. इसमें उपलब्ध स्टेरॉयड की मात्रा आपके त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है.

इसीलिए आप इसे Use करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

Skinshine Cream Benefits

स्किन शाइन क्रीम बेनिफिट्स: स्किन शाइन क्रीम त्वचा के नवीनी करण में तेज़ी से मदद करता है. स्किन शाइन क्रीम धब्बे और त्वचा के इंफेक्शन को दूर करने में मददगार है.

Skin Shine Cream Uses in Hindi

स्किन शाइन क्रीम कैसे इस्तेमाल करें: स्किनशाइन क्रीम ऐसी क्रीम है, इसका उपयोग झाइयां, फुंसी, दाग-धब्बे, कालापन और चेहरे की एलर्जी के इलाज के लिए किया जाता है.

इसमें स्टेरॉयड होता है, वो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए आप डॉक्टर से पूछने के बाद ही इस क्रीम का प्रयोग करें. इसका इस्तेमाल चेहरे की और कालेपन की एलर्जी के इलाज के लिए करते हैं.

लोग इस क्रीम का इस्तेमाल गोरा होने के लिए उपयोग करते हैं.

आइए अब जानते हैं इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं:

  • स्किन शाइन क्रीम का इस्तेमाल मध्यम से गंभीर मेलाज्मा (त्वचा पर काले और फीके पड़ चुके धब्बे) के इलाज में किया जाता है.
  • यह दवा केवल बाहरी उपयोग के लिए है.
  • अपने डॉक्टर द्वारा सलाह के अनुसार इसे खुराक की तरह एवं सही अवधि में प्रयोग करें.

Skinshine Cream Ke Fayde

स्किन शाइन क्रीम के फायदे: स्किन शाइन क्रीम के निम्नलिखित फायदे हैं:

  • मेलाज्मा के इलाज का तरीका: यह बिमारी त्वचा पर काले और फीके पड़ चुके धब्बे, झाइयां, फुंसी, कालापन और चेहरे की एलर्जी का कारण होता है. यह महिलाओं की तुलना में पुरूषों में कम देखी जाती है.
  • यह त्वचा में उस प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से रोकता है जो इन सभी समस्याओं का कारण बनती है.
  • स्किनशाइन क्रीम इस स्थिति में दर्द व खुजली को भी कम करता है.

स्किन शाइन क्रीम के फायदे और नुकसान

स्किन शाइन क्रीम के निम्नलिखित फायदे हैं:

  • मेलाज्मा के इलाज के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. 
  • स्किनशीन क्रीम का इस्तेमाल चेहरे के कालेपन की एलर्जी ठीक करने के लिए करते हैं.
  • आमतौर पर गर्भावस्था वा हार्मोन की दवा व स्किन की चोट के कारण होने वाली समस्याओं को ठीक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
  • स्किनशाइन क्रीम केवल बाहरी उपयोग के लिए है.
  • अप्लाई से पहले प्रभाव वाले क्षेत्र को साफ और सूखा कर लें.
  • अपनी प्रभाव वाली जगह पर इसे लगाकर अपने हाथों को धोना न भूलें.

स्किन शाइन क्रीम के नुकसान:

  • लगाने वाली जगह पर जलन या चुभन महसूस होना.
  • खुजली का होना.
  • शुष्क त्वचा पर सूजन होना.
  • त्वचा पर लाल चकत्ते का होना.
  • त्वचा पर लाल धब्बे
  • त्वचा का छिलना
  • फफोला होना

Skin Shine Cream Se Kya Hota Hai

स्किन शाइन क्रीम का उपयोग करते समय धूप में निकलने से बचें, क्योंकि यह त्वचा को धूप के प्रति अधिक संवेदनशील बना सकता है और सनबर्न का कारण बन सकता है.

यदि आप स्किन शाइन क्रीम लगाकर बाहर जा रहे हैं, तो मुंह पर सुरक्षा पहने और सनस्क्रीन का उपयोग करें. यह Cream धब्बे साफ नहीं करता है.

अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो इस क्रीम का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के न करें.

Skin Shine Cream for Face

स्किन शाइन क्रीम चेहरे के लिए: स्किनशाइन क्रीम चेहरे के काले धब्बों, झाईयों, फुंसियों, कालेपन और चेहरे की एलर्जी को दूर करने में मदद करती है. आमतौर पर गर्भावस्था, गर्भनिरोधक गोलियों, हार्मोन की दवा या त्वचा की चोट के कारण ऐसी समस्या होती है.

स्किन शाइन क्रीम को कैसे लगाएं

स्किन शाइन क्रीम को लगाने के लिए निचे दिए Steps को Follow करें:

  • सबसे पहले जहाँ लगाना है उस जगह को धूल लें.
  • अगर हो सके तो लगाने वाली जगह को हल्के गुगुने पानी से साफ़ करें.
  • इसके बाद किसी नरम Towel उस जगह को थप थपा कर सूखा लें.
  • इसके बाद Tube से मटर के दाने भर Cream निकालें.
  • इसके बाद धीरे धरे उस क्रीम के हिस्से को हर जगह लगा लें.
  • इसके बाद बड़े ही नरम हाथों के दबाव से पूरे Cream को अच्छे से फैला लें.
  • ध्यान रखें Cream की मात्रा आपके शरीर के रोग के अनुसार कम ज़्यादा भी लगाईं जा सकती है.

स्किन शाइन क्रीम लगाने की विधि

  • स्किनशाइन क्रीम केवल बाहरी उपयोग के लिए है.
  • इसे लगाने से पहले प्रभाव वाली जगह साफ करके सूखा ले.
  • फिर इसको हाथों की उंगलियों की मदद से प्रभावित जगह पर लगा ले.
  • क्रीम लगाने के बाद धूप में बाहर न जाएं,
  • यह त्वचा धूप के प्रति संवेदनशील होती है.
  • अपनी त्वचा की सुरक्षा के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें.
  • इससे आपकी स्थिति में सुधार तो हो जाएगा लेकिन इसमें कुछ दिन या सप्ताह भी लग सकते हैं.
Skin Shine Cream Side Effects Solution in Hindi

स्किन शाइन क्रीम के साइड इफेक्ट्स से कैसे बचे: स्किनसाहिने क्रीम के Side Effects से वबचने का एक ही उपाय है, आप पहले आपने डॉक्टर से पूछने के बाद ही इसका प्रयोग करें. यह Cream सिर्फ बाहर की स्किन में ही लगता है. इसे सिर्फ प्रभावित जगह पर ही लगाए.

Skin Shine Cream – FAQs

स्किन शाइन क्रीम कितने रुपए की आती है

स्किन शाइन क्रीम की कीमत कितना है: यह क्रीम 150 से 200 रुपये की कीमत में आती है. अलग-अलग कंपनी के अलग-अलग भाव रहते हैं. लेकिन सामान्य तौर पर इसकी कीमत ऐसी ही होती है.

Skin Shine Cream Ke Bare Mein Bataiye

स्किन शाइन क्रीम के बारे में: स्किनशाइन क्रीम का उपयोग लोग अपने मुंहासों, काले धब्बों, की एलर्जी के इलाज के लिए करते है. कई लोग इस क्रीम का इस्तेमाल गोरा होने के लिए उपयोग करते हैं.

स्किन शाइन क्रीम कैसी है

स्किनशाइन क्रीम बहुत अच्छी क्रीम जिस्की मदद से चेहरे की एलर्जी का इलाज होता है. और इससे मुहांसे, दाग धब्बे भी खत्म हो जाते हैं.

स्किन शाइन क्रीम कब लगाया जाता है

स्किन शाइन क्रीम चर्म रोग जैसी समस्या में लगाया जाता है.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट स्किन शाइन क्रीम के फायदे और नुकसान और स्किन शाइन क्रीम लगाने से क्या होता है पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते है.

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Questions & Answer:
Zoom App Se Kya Hota Hai और Zoom App Se Meeting Kaise Karen

Zoom App से क्या होता है – ज़ूम एप डाउनलोड कैसे करे, मीटिंग कैसे करें, पैसे कमाए

Kya KaiseInternet
AC Ka Avishkar Kisne Kiya और AC Me Sone Ke Nuksan

AC का आविष्कार किसने किया – AC में सोने के फायदे/नुकसान

Avishkar
Kismis Khane Se Kya Hota Hai और Kismis Khane Ke Fayde

Kismis खाने से क्या होता है – किसमिस खाने के फायदे और नुकसान, तासीर और भाव

Kya Kaise
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *