Eosinophilia क्या है, जाने इओसिनोफिलिया के #6 लक्षण, इलाज
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Eosinophils Kya Hai और Eosinophilia Ke Lakshan.
साथ ही हम आपको Eosinophilia से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि Eosinophils Ka Ilaj, Eosinophils Kyu Badhta Hai, Eosinophils Kaise Kam Kare, Eosinophilia Ke Gharelu Upay इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
Eosinophilia Kya Hai
शरीर में जब White Blood Cells की संख्या ज्यादा मात्रा में बढ़ने लगती है तो इस स्थिति को Eosinophils कहते है. Eosinophils एक प्रकार का White Blood Cells है जो शरीर के Immunity System का महत्वपूर्ण हिस्सा है.
इसका काम शरीर को Infection से बचाना है. इसकी संख्या एक Millimeter में 500+ से ज्यादा होती है. Eosinophils के बढ़ने पर शरीर पर इसका उलटा असर देखने को मिलता है. जैसे कि मरीज को सांस तथा गले में सूजन की समस्या, मस्तिष्क पर असर इत्यादि.
Eosinophilia Ke Lakshan
1. साँस लेने में तकलीफ.
2. बलगम निगलने में परेशानी.
3. गले के चारों ओर सूजन.
4. शरीर के किसी भी हिस्से में Rashes.
5. थकावट एवं मांसपेशियों में दर्द.
6. पेट दर्द और बुखार की समस्या.
Eosinophils Ka Ilaj
Eosinophils का इलाज इसके कारणों पर निर्भर करता है. सामान्य लक्षणों के दौरान Doctor द्वारा दी गई Medicines से मरीज को ठीक किया जा सकता है. लेकिन गंभीर लक्षणों में मरीज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है.
Eosinophils Kyu Badhta Hai
1. यदि आप गठिया या किसी अन्य बीमारी जैसे Collagen से ग्रसित है, तो इससे Eosinophils बढ़ता हैं.
2. Sulfonamides, Penicillin, Nitrofurantoin जैसे दवाईयों का ज्यादा सेवन करते है, तो ऐसे में Eosinophils Count बढ़ जाता है.
3. यदि Allergy, Asthma, Eczema, Allergic Rhinitis इत्यादि बीमारी है. तो इस कारण Eosinophils काउंट बढ़ता है.
4. आपके पेट में कीड़े है, तो Eosinophils की मात्रा बढ़ सकती है.
5. जरूरत से ज्यादा मीठा, खट्टा, तेल, मिर्च, मसाले वाला खाना, दोपहर में सोना इत्यादि कारणों से भी Eosinophils बढ़ता है.
Eosinophils Kaise Kam Kare
1. एलर्जी की समस्या बढ़ाने वाले पदार्थों का सेवन करने से बचें.
2. बाहर से जब भी घर आएं, तो रोजाना अपने हांथो को साफ करें.
3. शरीर के साथ-साथ अपने घर को साफ रखें.
4. बदलते मौसम में खान-पान का विशेष ध्यान रखें.
5. कच्चे फल एवं सब्जियों को खाने से पहले उन्हें धोना न भूलें.
6. Fast Food एवं कोल्ड ड्रिंक जैसे पदार्थो का सेवन करने से बचें.
Eosinophilia Ke Gharelu Upay
1. हल्के गर्म पानी में नीलगिरी तेल की कुछ बूंदें डालकर भाप ले सकते हैं.
2. अदरक वाली चाय का सेवन करें. ध्यान रहें चाय में अदरक की मात्रा सीमित होनी चाहिए.
3. 2 चम्मच मैथी के बीज को 1 गिलास पानी में उबाल लें. इसके बाद इस पानी से गरारे करें.
4. काली मिर्च पाउडर और शहद को पानी में मिलाकर पिएं. इसका सेवन आप दिन में 2 बार कर सकते हैं.
5. शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिए. शरीर में पानी की कमी से कई बीमारियाँ जन्म लेती है. इसलिए शरीर में पानी की कमी न होने दें
Eosinophils एक प्रकार का Cells है जो शरीर में Bacterial और वायरल Infection से लड़ने में मदद करता है.
अगर आपको Eosinophils Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)