जाने Kidney में दर्द होने के 10 गंभीर कारण, किडनी में दर्द के उपचार
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Kidney Me Dard Ke Kon Kon Se Karan Hain और Kidney Me Dard Hone Par Kya Karen.
साथ ही हम आपको Kidney में दर्द से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि Kidney Me Dard Kaise Hota Hai, Kidney Stone Hone Par Kya Karen, Kidney Me Dard Ke Gharelu Upchar Kya Hain इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
Kidney Me Dard Kaise Hota Hai
किडनी में दर्द के कई कारण होते हैं जैसे कि किडनी में पथरी, किडनी में गंभीर संक्रमण, किडनी रोग, किडनी में खून का थक्का, किडनी में घाव या जख्म इत्यादि. यह दर्द पसलियों के पिंजरे के नीचे एवं रीढ़ की हड्डी के दोनों ओर हो सकता है.
Kidney Me Dard Ke Kon Kon Se Karan Hain
1. किडनी या मूत्र पथ में पथरी होना.
2. Kidney में गंभीर संक्रमण का होना.
3. Polycystic किडनी रोग होना.
4. किडनी में खून का थक्का जमा होना.
5. किडनी में Bleeding होना.
6. किडनी की (Blood Vessels) में रुकावट आना.
7. किडनी में घाव या जख्म का हो जाना.
8. Hydronephrosis या गुर्दे में सूजन होना.
Kidney Me Dard Hone Par Kya Karen
1. Green Tea का सेवन कर सकते हैं.
2. तुलसी की पत्तियों के जूस को पानी में मिलाकर पिएं.
3. नींबू पानी पीने से दर्द में आराम मिलता है.
4. पेट या कमर के निचले हिस्से में दर्द होने पर Hot Water Bag से सिकाई कर सकते हैं.
5. खट्टे फलों को खाने में शामिल करें.
6. Parsley और Cranberries जूस का सेवन करें.
7. प्रतिदिन 7 से 8 Glass पानी पिएं.
नोट: किडनी में दर्द ज्यादा होने पर डॉक्टर को दिखाएँ. क्योंकि इसका इलाज आप लम्बे समय तक घर पर नहीं कर सकते है.
Kidney Me Dard Ke Gharelu Upchar Kya Hain
1. अनार रस का सेवन करें
अनार रस गुर्दे की पथरी और होने वाले दर्द को दूर करने सहायक होता है. क्योंकि अनार Potassium अच्छा स्रोत है. इसमें मौजूद Minerals गुर्दे की पथरी के कारण को कम करने में सहायक होते है.
2. नींबू का रस पिएं
नींबू के रस में Citric Acid की भरपूर मात्रा होती है. इसके सेवन से धीरे-धीरे Oxalate और Sodium तत्वों के जमाव को कम करता है. तत्वों का जमाव कम होने पर पथरी के कण Urine के जरिए बाहर निकल जाते है.
3. तरबूज का रस पिएं
तरबूज में Potassium के भरपूर गुण होते है जो मूत्र में Acidic Level को कम करने का काम करते है. आप एक चौथाई चम्मच धनिया पाउडर में 1 कप तरबूज का रस मिलकर इसका सेवन करें. इससे किडनी के दर्द में राहत मिल सकती है.
4. ग्रीन टी का सेवन करें
1 कप पानी में 1 चम्मच Green Tea मिलाकर उबाल लें. इसके बाद इसे छानकर इसका सेवन करें. इसमें Diuretic Properties होती है जो किडनी में पथरी को कम करने एवं पथरी के दर्द में राहत देता है. आप दिन में 2 कप green tea का सेवन कर सकते है.
5. भरपूर मात्रा में पानी पिएं
पथरी के उपचार में राहत के लिए पानी सबसे ज्यादा असरदार इलाज है. इसकी मदद से किडनी में पथरी जल्दी घुल जाती है. इसलिए रोजाना 8 से 10 गिलास पानी जरूर पिएं.
6. गर्म सेकाई करें
यदि आपको कमर के नीचे हिस्से में दर्द हो रहा है, तो आप उस जगह पर गर्म सिकाई कर सकते है. लेकिन गरम सेकाई Doctor की सलाह से ही करें. इसके अलावा आप दर्द कम करने के लिए गरम पानी से नहा भी सकते है.
7. तुलसी का सेवन करें
किडनी में पथरी की वजह से होने वाले दर्द में राहत के लिए आप तुलसी का सेवन कर सकते हैं. आप एक गिलास पानी में 1 बड़ा चम्मच तुलसी का जूस और शहद मिलाकर इसका सेवन करें. इससे दर्द में आराम मिलता है.
Kidney Stone Hone Par Kya Karen
1. किडनी स्टोन होने पर ज्यादा चाय, Coffee, Cold Drinks इत्यादि पीना बंद करें.
2. Non-Veg जैसे पदार्थों में प्रोटीन ज्यादा होता है. इसके सेवन से किडनी में स्टोन की समस्या बढ़ती है.
3. Kidney Stone होने पर नमक का सेवन कम से कम करें.
4. पथरी की शिकायत होने पर Oxalate और Vitamin-C युक्त पदार्थों के सेवन से बचे.
5. विटामिन-सी के सेवन से स्टोन की समस्या बढ़ती है इसलिए विटामिन-सी का सेवन कम करें जैसे कि, टमाटर के बीज, बैंगन के बीज, चलाई, आंवला, सोयाबीन, अजमोद, चीकू, कद्दू इत्यादि.
6. High Phosphorus युक्त पदार्थ के सेवन से बचे जैसे कि Chocolate, Nuts, Carbonated Drinks, दूध से बने पदार्थ दही, पनीर, मक्खन, सोया पनीर इत्यादि.
Kidney Me Dard Hone Par Kon Se Ayurvedik Upchar Karen
आप रोजाना 5 से 7 तुलसी के पत्तों को सुबह चबाकर खाएं. इससे दर्द में आराम मिलता है. साथ ही इसके सेवन से पथरी को बाहर निकालने में भी मदद मिलती है.
इसके अलावा आप आवश्यकता अनुसार पानी में 1 चम्मच इलायची और खरबूजे के बीज के साथ 2 चम्मच मिश्री मिलाकर उबाल लें. इसके बाद इसे ठंडा होने के लिए रख दें. अब आप इसका सेवन सुबह- शाम करें. इससे पथरी के इलाज में फायदा मिल सकता है.
उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट Kidney Me Dard Kaise Hota Hai पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)