Ethanol क्या है, इथेनॉल कैसे बनाया जाता है, जाने #4 उपयोग

| | 5 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Ethanol Kya Hai और Ethanol Kaise Banaya Jata Hai.

साथ ही हम आपको Ethanol से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि Ethanol Ka Upyog, Ethanol Ki Kheti, Ethanol Kya Kaam Aata Hai, Ethanol Kahan Milta Hai इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Ethanol Kya Hai

Ethanol एक Alcoholic पदार्थ है जो Chemical C2H5OH के नाम से जाना जाता है. इसका उपयोग शराब, Beer शराबी पेय इत्यादि में किया जाता है. Ethanol कई औषधीय उपयोग, इंजन उपयोग और औद्योगिक उपयोग के लिए भी प्रयोग में लिया जाता है.

इसके उत्पादन का मुख्य Source Sugarcane की फसल से है. इसे चीनी वाली कई अन्य फसलों से भी तैयार किया जाता है. Ethanol को विभिन्न प्रकार के मिश्रण उत्पाद बनाने के लिए Gasoline के साथ मिलाया जाता है. इसका इस्तेमाल करने से 35% कम Carbon Monoxide का उत्सर्जन होता है.

Ethanol Kaise Banaya Jata Hai

Synthesis Method: Ethylene Gas को Sulfuric Acid में लीन कराने से Ethyl Hydrogen Sulphate बनता है. जो पानी के साथ उबालने पर Hydrolysed होकर Ethyl Alcohol देता है. इस विधि का इस्तेमाल ज्यादा नहीं किया जाता है.

Fermentation Method: इसके द्वारा किसी भी चीनी वाले पदार्थ (गन्ने की शक्कर, Glucose, शोरा, महुआ का फूल इत्यादि) या Starchy पदार्थ (आलू, चावल, जौ, मकई आदि) से Alcohol बनाते हैं.

Ethanol Ka Upyog

1. Ethanol का उपयोग वाहनों में Fuel की तरह किया जाता है.

2. Flex Fuel को पेट्रोल-डीजल के लिए उपयोग में लिया जाता है जो गैसोलीन और इथेनॉल को मिलकर तैयार किया जाता है.

3. Varnish, Polish, दवाईंयों के घोल तथा Extract, Ether, Chloroform, Artificial Colour, Transparent Soap, Perfume इत्यादि में इसका उपयोग किया जाता है.

4. पीने के लिए मदिरा, घावों को धोने में, जीवाणुनाशक में, प्रयोगशाला में घोलक इत्यादि में इसका उपयोग किया जाता है.

Ethanol Ki Kheti

Ethanol की खेती को Biomass की खेती कहा जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य शराबी गन्ने या अन्य पौधों जैसे मक्का, Sorghum, सोयाबीन, जूट से Ethanol का उत्पादन करना है

1. उपयुक्त पौधा का चयन करें: Ethanol उत्पादन की खेती के लिए आपको प्रकृतिगत और मौसम को ध्यान में रखकर सही पौधों का चयन करना होगा. जैसे कि, शराबी गन्ना, मक्का, सोरगम, जूट इत्यादि. इसका उपयोग एथेनॉल उत्पादन के लिए किया जाता है.

2. खेती की तकनीक: एथेनॉल की खेती के लिए सही तकनीकों को समझना जरूरी है. इसमें पौधों के बीज का उत्पादन, उन्नत खेती के तरीके, विकास योजनाएं, खरपतवार के नियमित नियंत्रण इत्यादि प्रबंधन शामिल हैं.

3. उत्पादन का प्रबंधन करें: एथेनॉल उत्पादन प्रक्रिया में उपयोग होने वाली मशीनरी एवं उत्पाद के लिए योजनाएं शामिल है.

4. पर्यावरण प्रभाव: एथेनॉल की खेती में पर्यावरणीय प्रभाव पर ध्यान देना जरूरी है. किसानों को सुरक्षित ग्राहक उत्पादों के लिए पर्यावरणीय नीतियों और प्रक्रियाओं का पालन करना चाहिए.

Ethanol Kya Kaam Aata Hai

1. पीने योग्य पदार्थों में: Liquor, Beer, Whiskey, Rum, Wine इत्यादि में एथेनॉल का इस्तेमाल किया जाता है.

2. Industrial उपयोग में: एथेनॉल का उपयोग Industrial क्षेत्रों में होता है, जैसे कि

  • सड़क वाहनों में Flex Fuel या Ethanol Petrol Blend में.
  • प्लास्टिक और Synthesized Products के निर्माण में.
  • Chemical Industries में एथेनॉल का उपयोग Soap, Plastic, Lectures, Colors, Lacquer इत्यादि बनाने में.
  • Pharma Industry में एथेनॉल का उपयोग Products, Drugs, Dry इत्यादि पदार्थों को बनाने में.

3. Energy Production में: Electrical Power उत्पादन में Biomass और Bio-Energy स्रोत के लिए इसका उपयोग किया जाता है. इसके अलावा Horticulture Factories, Biogas Plants, Biodiesel Plants में.

4. सफाई के उपयोग में: एथेनॉल Natural Cleaning उपकरणों में उपयोग होता है. जहां यह एक Solvent के रूप में काम करता है.

Ethanol Ka Matlab Kya Hai

Ethanol रंगहीन Liquid/ Alcohol है. जिसका Boiling Point 48°C होता है. इसे जल में मिलाने पर इसका आयतन कम हो जाता है. इसका इस्तेमाल Petrol मिलाकर वाहनों में Fuel की तरह किया जाता है.

Ethanol Kahan Milta Hai

एथेनॉल का मुख्य Source गन्ना होता है. क्योंकि गन्ने की फसल से इसे तैयार किया जाता है. इसके अलावा कई शर्करा युक्त कई फसलों में भी Ethanol पाया जाता है.

Ethanol Ka Sutra

Ethanol का रासायनिक Formula C2H5OH होता है.

उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट Ethanol Kya Hai पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Rajesh है. मैं lipibaddh.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Education Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक Courses, Exams और Mythological Content की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *